Tips

Best Gardening Tips from your Terrace Garden to Society Park! Ft.Bharat Monga #ep12 #realestatea2z



Disclaimer: This video is for educational purposes only and is not financial advice. Please conduct your own research and consult with a qualified financial advisor before making any investment decisions.

Best Gardening Tips from your Terrace Garden to Society Park! Ft.Bharat Monga||Best Plants for your House #ep12 #realestatea2z #TipsandTricks #Gardening #tips

Contact us or visit us for more info!
At our social media platform

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=100089735152613

Instagram – https://www.instagram.com/realestatea2z/

Email – realestatea2z@outlook.com

About Abhimanyu Jadaun:-
Embark on your real estate journey with confidence on RealEstateA2Z, hosted by Abhimanyu Jadaun. From a spirited entrepreneur to a passionate real estate consultant, I’ve channeled my experience into empowering you to build a lucrative Real Estate Portfolio. This channel is your ultimate resource for uncovering investment gems and securing your ideal property. Dive into a world where complex real estate concepts become simple, and expert tips are just a subscription away.
Join me at @RealestateA2Z for a partnership that transforms aspirations into achievements.
Instagram https://www.instagram.com/abhimanyujadaun?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=OGQ5ZDc2ODk2ZA==

LinkedIn – https://www.linkedin.com/in/abhimanyujadaun/

Facebook – https://www.facebook.com/abhimanyu.jadaun

About the Guest:-
Our esteemed guest for the upcoming podcast, Bharat Monga, brings with him a wealth of experience in the field of horticulture. His unwavering passion for plants and gardening has been the driving force behind his remarkable journey to where he stands today. As the founder of The Green Creen, Bharat and his team specialize in providing tailor-made horticulture solutions to both individuals and organizations alike. Their comprehensive range of services includes but is not limited to lawn development, grass carpet and loose grass supply, tree plantation, horticulture services, seasonal flowers, plant nursery, seeds, manures, vermicompost, and more.

What truly sets The Green Creen apart is their meticulous approach to every project they undertake. Before embarking on any site, Bharat and his team conduct thorough research and design a carefully curated plan for development or maintenance, ensuring that each project is executed with precision and excellence. With Bharat’s dedication, expertise, and methodical approach, The Green Creen continues to stand out as a beacon of innovation and excellence in the realm of horticulture solutions. Tune in to our podcast to learn more about Bharat’s inspiring journey and the invaluable insights he has to offer in the world of greenery and landscaping.

LinkedIn-https: https://www.linkedin.com/in/bharat-monga-36b72215b/

Chapter view:-
00:00 – Intro
01:39 – His career transition into horticulture
04:14 – What does horticulture consists of?
05:37 – How horticulture aids the environment and urban growth?
07:01 – Proper methods for cultivating plants on a terrace
10:53 – Tips for maintaining a terrace garden
14:45 – Ways for societies to sustain greenery
20:33 – Guide to select right plants from nurseries
23:31 – 5 Plants for Living Room
24:51 – Plants for Balcony
25:39 – 2 best plants for bedroom
26:35 – Care instructions for plants
34:15 – Impact of technology on horticulture practices
36:33 – How to turn passion for horticulture into a career
38:55 – What distinguishes Mr Bharat’s firm’s selling point from others
42:47 – Outro

Best Gardening Tips from your Terrace Garden to Society Park! Ft.Bharat Monga||Best Plants for your House #ep12 #realestatea2z #TipsandTricks #Gardening #tips

दैट्ची सॉल्यूशन प्रोवाइडर यह हमने दोनों प्रॉब्लम्स कवर कर द हैं टेरेस गार्डन हमारा जो है इस हिसाब से ही बनाया जाता है कि आप टेरेस गार्डन को डिस असेंबल पूरा आराम से तो ना ही वो उनको फुल टाइम मैनेज कर सकते हैं जय भूमि जय भारत आज का पॉडकास्ट का जो

टॉपिक है वोह मेरे दिल के बहुत नजदीक है बिकॉज आज हम बात करेंगे हॉर्टिकल्चर के बारे में हॉर्टिकल्चर में आते हैं आपके प्लांट्स आपकी सोसाइटी में जितना भी ब्यूटिफुल आप घर में जो प्लांट यूज कर रहे हो अपने बेडरूम में अपने लिविंग रूम में वो हॉर्टिकल्चर के अंदर आता है तो जब भी

हम प्लांट्स की बात करते हैं तो एक बहुत बेसिक सा सवाल जो स्पेशली मेरे दिमाग में आता था कि यार पानी ही तो देना है मिट्टी ही तो लगानी है खाद ही तो लगाना है इतनी प्रॉब्लम कहां आती है बट जब मैंने अपने घर में कुछ प्लांट्स लाके रखे तो समझ आया कि

इसमें बहुत केयरिंग की जरूरत होती है हर चीज के पीछे एक बहुत बड़ी साइंस इवॉल्वड है और आजकल टेक्नोलॉजी का एक बहुत बड़ा रोल प्ले होता है व्हेन इट कम्स टू टेकिंग केयर ऑफ प्लांट्स चाहे फिर वोह आप घर में कर रहे हो या फिर अपनी सोसाइटी में कर रहे

हो या फिर आप एज अ कंट्री प्लांट्स का ध्यान रख रहे हो यह एक बहुत बड़ा टॉपिक है इस टॉपिक को और अच्छे से समझाने के लिए आज मैंने इनवाइट किया मिस्टर मरत मोंगा को ही इज अ सीजन प्रोफेशनल व्हेन इट कम्स टू हटी कल्चर एंड ही इज आल्सो रनिंग हिज ओन कंपनी

तो आज हम इनसे डिटेल में समझेंगे कैसे आप अपने घर पर अपनी सोसाइटी में अपने आसपास अपने पेड़ों का ध्यान रख सकते हैं और क्या-क्या चीजें आपको पता होनी चाहिए व्हेन इट कम्स टू टेकिंग केयर ऑफ प्लांट्स तो चलिए शुरू करते हैं हेलो भाई कैसे हो

आप बहुत बढ़िया आप बताइए कैसे हैं मैं बहुत बढ़िया हूं फर्स्ट ऑफ ऑल थैंक यू फॉर कमिंग ऑ यल एट ए टूजी पॉडकास्ट भाई पॉडकास्ट स्टार्ट करने से पहले मैं अपना पहला सवाल पूछने से पहले मैं चाहता हूं कि थोड़ा सा लोगों को आप बताओ क्या आप क्या करते हो आप ओबवियसली आई

नो कि आप हॉर्टिकल्चर में हो तो आपका हॉर्टिकल्चर में आना कैसे हुआ एंड नाउ व्हाट आर यू डूइंग इन हॉर्टिकल्चर ओके अ मेरा नाम भारत मोंगा है और जब हम बात करते हैं हॉर्टिकल्चर की तो हॉर्टिकल्चर में हम पूरे पूरे लैंडस्केप ंग के प्रोजेक्ट्स करते हैं ठीक है जैसे कोई नई कमर्शियल

बिल्डिंग बन रही है या आपका कोई नया होटल बन रहा है रिसॉर्ट बन रहा है हॉस्पिटल है स्कूल है कोई नई फैक्ट्री बन रही है या कोई फार्म हाउसेस बन रहे हैं पूरी बड़ी कॉलनी डेवलप हो रही है तो उसमें जितना भी लैंडस्केप ंग का काम होता है ग्रीनरी का

काम होता है वो सारे प्रोजेक्ट्स हम अंडरटेक करते हैं ओके और आपका इस इंडस्ट्री में आना कैसे हुआ मतलब यू बीन आपने अपना करियर इसी से स्टार्ट किया था इससे पहले आप कुछ और भी करते थे नहीं मैंने अपना करियर इससे शुरू नहीं किया यह बिजनेस मैंने 2016 में फुल टाइम करना शुरू

किया है अच्छा 2010 से लेकर 2016 तक मेरे ये ट्रेनिंग का पार्ट था और 2016 में फाइनली मैंने जो है इसको फुल टाइम करना शुरू कर दिया सो 2010 के आसपास जो है मुझे अपनी मॉम से इंस्पिरेशन मिली थी इस काम को करने की ओके मेरी मॉम जो है उनको प्लांट्स

का बड़ा शौक था अच्छा सो हमारे पास जो है घर पर बहुत सारे पॉट्स थे अच्छे-अच्छे पॉट्स थे मॉम कई-कई सालों से उनकी देखभाल करती आ रही थी सो ऑल ऑफ अ सडन मेरी मॉम जो है वो हॉस्पिटलाइज्ड हो गई उनकी तबीयत खराब हो गई एंड थोड़ा टाइम के बाद शी

पास्ड अवे हम और फिर जो है मैंने वो प्लांट्स जो है उनकी देखभाल करनी खुद शुरू करी और धीरे-धीरे आई स्टार्टेड लर्निंग अबाउट प्लांट्स उससे पहले मुझे प्लांट्स के बारे में कुछ नहीं पता था मुझे अच्छे लगते थे शुरू से क्योंकि क्रिएटिव चीजों में जो है मेरा रुझान बचपन से ही रहा है

मुझे प्लांट्स अच्छे लगते थे बट ऐसा नहीं था कि मुझे ये नहीं पता था कि कौन सा प्लांट कौन सा होता है उसका नाम क्या होता है उसकी देखभाल कैसे की जाती है कहां पर लगाया जाता है धूप में चलता है छाया में चलता है मुझे कुछ नहीं पता था सो उसके बाद

धीरे-धीरे मैंने ये सब चीजें सीखनी शुरू करी सो 2010 से लेकर 2016 तक वो एक लर्निंग कर्व था जिसके अंदर सारी चीजें मैंने सीखी और कुछ पार्ट टाइम काम भी करने शुरू करे छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स मिलते गए वो प्रोजेक्ट्स भी अंडरटेक करें और फाइनली मुझे ऐसा

इनफ इज इनफ अब इसी चीज को फुल टाइम पसू करना चाहिए सो आई क्विट माय जॉब एंड गट इन टू हॉर्टिकल्चर बिजनेस फुल टाइम ओके अब सो फॉर द पीपल हु डोंट नो हॉर्टिकल्चर बेसिकली होता क्या है थोड़ा सा आप समझाओ कि हॉर्टिकल्चर एगजैक्टली होता क्या है

ओके हॉर्टिकल्चर जो है ना ये एक बहुत वास्टली है इसमें काफी सारी चीजें आती हैं इसमें फ्लोरीकल्चर भी आ जाता है तो जैसे आपने देखा होगा कि बुके के लिए जो कट फ्लावर्स वगैरह मिलते हैं तो उनको ग्रो किया जाता है एक पूरा साइंटिफिक प्रोसेस होता है सो उसको फ्लोरीकल्चर बोलते हैं

ओके उसके बाद में इसमें लैंडस्केप ंग वाला पार्ट आ जाता है जिसके अंदर बिल्डिंग्स के अंदर प्लांट्स लगाने हैं उनकी देखभाल करनी है उनको मैनेज करना है मेंटेन करना है सो वो वाला पार्ट हम उसकी देखभाल करते हैं तो क्या बेसिकली ये कहना सही होगा कि जो हम

आजकल आसपास अपने जितना भी ग्रीनरी देख रहे हैं वो सारा आप लोग करते हो बिल्कुल जैसा आपने देखा होगा कि रोड साइड्स के ऊपर डिवाइडर्स है डिवाइडर्स के ऊपर ग्रीनरी है कॉलोनी है कॉलोनी के द रोड्स में जो है ग्रीनरी है साइड्स पर ग्रीन बेल्ट्स बनी

हुई है उनमें ग्रीनरी है लोगों के घरों के अपने अपने लॉन्स हैं टेरेस गार्डेंस हैं रेजिडेंशियल सोसाइटीज है जैसे हाई राइ सोसाइटी है उसके अंदर जितना भी ग्रीनरी का पार्ट है व सारा यह सारा हमारे परव्यू के अंदर अंदर आता है ठीक है अब इसमें जैसे

आजकल आप देख रहे होंगे कि आप भी ओबवियसली देखते हो कि आप इतना सारा काम कर रहे हो जो अभी जो करंट सिनेरियो चल रहा है मार्केट का सब हाई राइज बन रही है राइट एंड हाई राइज में मेजॉरिटी जो ग्रीनरी एलिया है वो नीचे रखा जाता है तो अभी अगर

मैं एनवायरमेंट की बात करूं तो हाउ हॉर्टिकल्चर आपके हिसाब से कैन हेल्प मोर इन सेविंग द एनवायरमेंट व्हेन इट कम्स टू हाई राइज बिल्डिंग्स हम और क्या बेटर कर सकते हैं हां उसमें काफी चीजें हो सकती हैं जैसे कि आपने देखा होगा हाई राइज बिल्डिंग्स है 10 फ्लोर है 15 फ्लोर है 20

फ्लोर है उनकी जो वॉल्स है वो पूरे तरीके से बैरन है खाली खड़ी वॉल्स है एकदम आपको दिखे गए एम्टी वॉल्स राइट तो वो जो एमटी वॉल्स है उन वॉल्स के ऊपर भी हम हम वर्टिकल गार्डन ग्रो कर सकते हैं ओके राइट तो उससे कई चीजों में फायदा मिलता है जैसे

कि वॉल के ऊपर अगर डायरेक्ट सनलाइट आती है गर्मी के अंदर तो आपका जो वॉल है वो पूरे तरीके से अंदर घर के अंदर जो है उसमें गर्मी होने लग जाती है घर में तो जब उसके बाहर प्लांट्स लगे होंगे तो एक आपका वो इंसुलेटिंग लेयर का काम करेगी सिमिलरली

सर्दी के अंदर जो है वो भी इंसुलेटिंग लेयर का काम करेगी अंदर का आपका टेंपरेचर ज्यादा ठंडा नहीं होगा और गर्मी में ज्यादा गर्म नहीं होगा दो से 3 डिग्री का फर्क रहता है इसी तरीके से घर है उसकी छत है अगर छत के ऊपर टेरेस गार्डन बना दिया

जाए तो उसका भी जो है टेंपरेचर का फर्क पड़ता है तो इससे एसी भी कम चलेगा घर के अंदर माहौल भी ठीक ठाक रहेगा बिजली भी बचेगी एनवायरमेंट भी ठीक रहेगा आपका प्लस ऑक्सीजन जनरेट होगी शाम को आप जो अपना टेरेस पर जाकर बैठ सकते हैं आप गार्डन का

एंजॉय कर सकते हैं अगर आपके घर के आसपास दूर दूर तक गार्डन नहीं है आप शहर में रह रहे हैं तो आप अपनी छत पर जाकर ग्रीनरी एंजॉय कर सकते हैं सो ये इसका एक एडेड एडवांटेज है तो भाई इस में ना मतलब मैंने

जैसे देखा भी है जो लोग जैसे आप बात कर रहे हो कि साइड से प्लांट्स लगाए जा सकते हैं मेजोरिटी अभी क्या होता है कि अगर जो लोग करते भी है तो वो जो बेल जो आती है वो लगा देते हैं ठीक है अब वो बेल क्या करती

है कि वो कहीं ना कहीं दीवार में से घुस जाएंगी या फिर वो थोड़ा नसे जो है कि जहां भी जगह मिलती है व लोग वहां बेल्स घुल जाती है तो उसकी वजह से थोड़ा सा घर में और भी प्रॉब्लम्स आने लग जाती है मतलब

सीलन आ जाती है तो ये करना कैसे इसको सही कैसे किया जा सकता है इश मैं इस क्वेश्चन का जवाब जो है ना काफी लेबोरेटरी में आपको दूंगा सो मैं बेल वाला ही आंसर नहीं कवर करूंगा मैं इसमें टेरेस गार्डन वाला भी आंसर कवर करूंगा बिलकुल

बिल्कुल अभी तक भी इस लेवल की अवेयरनेस लोगों के पास नहीं है कि सीलन से कैसे बचा जाए किस तरीके से बचा जाए मेजॉरिटी ऑफ द पीपल व सिर्फ टेरेस गार्डन अवॉइड इसलिए करते हैं कि सीलन आ जाती है हां सो उनके दिमाग में अभी भी यही लगता है कि पुराने

जमाने की तरह हम जो है पहले छत के ऊपर जो है तारकोल डालेंगे वाटर प्रूफिंग करेंगे फिर उसके अंदर मट्टी भर देंगे बहुत सारी स्ट्रक्चर के ऊपर बहुत ज्यादा वेट आ जाएगा यह सब चीजें आ जाएंगी और जब हम बेल भी लगाएंगे तो बेल लगाने के लिए हमको दीवार

का सहारा चाहिए नीचे मिट्टी में हम बेल लगा देंगे वो दीवार के साथ चिपक के चलेगी और वो प्लास्टर खराब कर देगी स्ट्रक्चर के अंदर उसकी चड़े घुस जाती हैं तो इन सारी चीजों को आज की डेट में हम बहुत अच्छे से टैकल कर सकते हैं अगर हम एक साइंटिफिक

अप्रोच के साथ इसके ऊपर काम करें थोड़ा सा इसके बारे में बताओगे कैसे बिल्कुल तो जैसे हम टेरेस गार्डन की अगर बात करें टेरेस गार्डन पर आज की डेट में ग्रास लगाना या प्लांट्स लगाना बहुत ही आसान काम है और बहुत जल्दी हो जाता है एक बेसिक

वाटर प्रूफिंग की आपको जरूरत होती है छत के ऊपर उसके बाद में फिर हमारी एक्सपर्ट टीम जो है वह नेक्स्ट लेवल की वाटर प्रूफिंग करती है सबसे पहले छत पर आपकी स्लोप बिल्कुल ठीक होनी चाहिए ताकि जो पानी उसके अंदर जाए वो स्लोप से अपना

ड्रेन के अंदर ऑटोमेटिक ली चला जाए छत के ऊपर कहीं पर भी वाटर एक्यूमेन ना हो ठीक है ठीक है तो जब स्लोप आपकी रेडी हो गई उसके बेसिक वाटर प्रूफिंग हो गई उसके बाद हमारी टीम उसके ऊपर वाटर प्रूफिंग करती है प्रॉपर तरीके से फिर उसके ऊपर रूट

रेपेलेंट ट्रीटमेंट किया जाता है तो जो आपकी प्लांट्स की रूट्स जो है वो स्ट्रक्चर के अंदर ना घुस जाएं एक रूट रेपेलेंट ट्रीटमेंट होता है तो जो रूट्स को कंटेन करके रखता है वहीं पर जितने एरिया के अंदर आपका गार्डन बना हुआ है वो रूट्स इधर-उधर नहीं घुसती हैं फिर फाइनली

हम उसके ऊपर जो है आपका ड्रेन सेल्स बिछाते हैं ड्रेन सेल्स के ऊपर आपका जिओ टेक्सटाइल आता है और जिओ टेक्सटाइल के अंदर हम पॉटिंग मीडिया डालते हैं जिसके अंदर मट्टी यानी कि ना के बराबर ही होती है अच्छा तो जिससे कि आपका पोटिंग मीडिया

हल्का होता है वेट में तो आपकी छत के ऊपर जो है वजन भी ज्यादा नहीं आता है तो जो भी पानी आप उसको देंगे या बारिश का पानी उसको मिलेगा तो वह आपका सीधा-सीधा जो जियोटेक्सटाइल होता है उसमें से फिल्टर होगा और मिट्टी उसमें से नहीं जाएगी नीचे

ड्रेन सेल्स में जाएगा और ड्रेन सेल्स के थ्रू सीधा ड्रेन चैनल के थ्रू आपका ड्रेन में चला जाएगा पानी आपका तो आपकी छत जो है पूरे तरीके से इंटैक्ट रहेगा ना तो आपको पानी की प्रॉब्लम होगी ना ही आपको जो है रूट्स के इधर उधर जाने की प्रॉब्लम होगी

क्योंकि हमने दोनों प्रॉब्लम्स जो है टेरेस गार्डन बनाने में आती है मेजॉरिटी एक सीलन और एक दूसरा रूट्स जो है स्ट्रक्चर को डैमेज करती हैं ये हमने दोनों प्रॉब्लम्स कवर कर ली है सिमिलरली जब हम बेलों की बात करते हैं यह आपका पहले वाला क्वेश्चन उसी पर वापस आते हैं हम

साइड पर अगर बेल चढ़ाना भी चाहे तो बेल चढ़ाने का भी सिस्टम यही है एक स्ट्रक्चर बनता है वो स्ट्रक्चर बनाकर उस स्ट्रक्चर के ऊपर बेल चढ़ाई जाती है वो बेल आपकी दीवार के अंदर कहीं पर भी नहीं जाती है सो बेसिकली दीवार के साइड में एक स्ट्रक्चर

के साइड में चलती है दीवार से लगभग दो से 3 इंच का उसके बीच में गैप रहता है तो पूरा का पूरा वो स्ट्रक्चर ही बेल का लोड लेता है सेल्फ स्टैंडिंग स्ट्रक्चर होगा दीवार को कहीं पर भी डैमेज नहीं करेगा उसको भी लगाने का तरीका यही है अब

भाई जैसे आपने टेरेस गार्डन की बात करी ठीक है तो टेरेस गार्डन किसी ने लगा लिया तो ऐसी कुछ टिप्स आप बता सकते हो जिससे थोड़ा सा उसका जो मेंटेनेंस है वो थोड़ा सा आसान हो जाए बिल्कुल जब हम टेरेस गार्डन बनाते हैं तो पहले से ही पूरी

प्लानिंग करके बनाना चाहिए उसके बाद हमारे लिए मेंटेनेंस बहुत आसान हो जाती है अब सिंस ना तो आपके रूट्स फैलने का गड़बड़ है आपने प्रॉपर प्लानिंग करके बनाया है ना ही आपके पानी के आने जाने की कहीं पर भी प्रॉब्लम है कि आपका कितना पानी उसके अंदर जो है जब

आप उसकी इरिगेशन कर रहे हैं कितना पानी आपकी सोइल होल्ड कर रही है कितना पानी उसमें से निकल रहा है राइट अगर आप ये देखें कि आपका ड्रेन चैनल में जब आप पानी दे रहे हैं तो पानी बिल्कुल निकल ही नहीं रहा है तो आपको

थोड़ा सा वो होना चाहिए कि मेरे इसमें से पानी निकलना क्यों बंद हो गया है कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ प्रॉब्लम हो रही है सो जब आपका टेरेस गार्डन वेल प्लांट होता है तो टेरेस गार्डन आपके लिए डिस असेंबल करना भी उतना ही आसान होता है जैसे कि मैंने

अप्रोच बताई है इट्स लाइक कीपिंग अ पॉट एट योर रूफ ग्रेट आपकी जो ग्रास लगी हुई है सिंपली आप ग्रास को जो है अगर आपको ऐसा करना है कि की प्रॉब्लम आ रही है कहीं पर पानी रुक गया है नीचे किसी ना किसी रीजन

की वजह से तो हम यह देख सकते हैं कि टेरेस गार्डन हमारा जो है इस हिसाब से ही बनाया जाता है कि आप टेरेस गार्डन को डिस असेंबल पूरा आराम से कर सकते हैं बिना किसी दिक्कत के ठीक है लेकिन वो बहुत ड्रास्ट्रिंग टेरेस गार्डन को मेंटेन करने के लिए जो

चैलेंज आते हैं वो यही होते हैं कि छत के ऊपर कई बार हवा तेज जा चती है तो प्लांट्स के लुड़क का डर होता है बड़े प्लांट्स आपने लगा लिए हैं हवा तेज चली तो प्लांट्स टॉपल ओवर हो गए उनकी रूट्स अभी तक प्रॉपर

नहीं फैली है तो वह लगाए ही इसी हिसाब से जाते हैं पहले ही सपोर्ट देके कि आपके वो प्लांट्स टॉपल ओवर ना हो ठीक है तो आपको प्लानिंग इसी हिसाब से करनी होती है टेरेस गार्डन की कि प्लांट्स आप हवा के हिसाब से कितनी ऊपर है बिल्डिंग के ऊपर सिक्स फ्लोर

पर है 10थ फ्लोर पर है 11थ फ्लोर पर है या फर्स्ट फ्लोर पर है प्लांट्स उसी हिसाब से आप उसके ऊपर लगाएं क्योंकि जमीन पर पे लगे प्लांट्स की जो रूट्स होती हैं वो बहुत जमीन के अंदर फैल जाती हैं तो हवा के कारण

वो जो है वो हिलते नहीं है ठीक है राइट लेकिन टेरेस के ऊपर हमारे पास ज्यादा से ज्यादा 1 फुट 2 फुट ही मिट्टी है तो उसके अंदर उनकी रूट्स जो है वो टेक अप करने में टाइम लगता है उनको तो लेकिन उसको भी लगाया इसी तरीके से जाता है कि आपके प्लांट्स

फर्म रहे बहुत बड़े पेड़ टेरेस पर नहीं लगाए जाते हैं ठीक है छोटे ही पेड़ लगाए जाते हैं उसके बाद में उनकी किस पर्टिकुलर सीजन के अंदर कटिंग होनी है वह ध्यान रखा जाता है ठीक है ग्रास की जो है आपकी मोइंग रेगुलर होनी चाहिए आप महीने में तीन बार

ग्रास की कटिंग जरूर करवाएं उसके बाद में उसके जो क्लिप्स हैं ग्रास की क्लिप्स जो हैं कटी हुई उनको प्रॉपर्ली आप डिस्पोज ऑफ करें कंपोस्टिंग करना चाहते हैं आप उनको कंपोस्ट कर लें और आपका जो पॉटिंग मीडिया है दो उसी के अंदर जो है जब टेरेस गार्डन

बनता है तो लगभग लगभग छ महीने के लिए आपको किसी तरीके के फीड देने की जरूरत नहीं पड़ती है ग्रास को और प्लांट्स को क्योंकि उसके अंदर ही बड़ा अच्छा न्यूट्रिशस मटेरियल होता है छ महीने के बाद जब आप उसको खाद या दूसरे किसी तरीके के फर्टिलाइजर देने की आपको जरूरत पड़ती है

तो उस समय जो है उसका एक कैलेंडर बन जाता है कि साल में इस पर्टिकुलर टाइम के ऊपर जो है हमको ये ये न्यूट्रिशस चीजें जो है इसके अंदर ऐड करनी है यह खाद डालनी है ये फर्टिलाइजर डालने हैं इतने टाइम के बाद इसके ऊपर इस तरीके का पेस्टिसाइड डालना है

तो ये सब चीजें डिटेल में प्लान की जाती हैं ओके तो जब आप इस सारी चीजों को सही तरीके से फॉलो करेंगे पानी का अपना जो है शेड्यूल बिल्कुल ठीक रखेंगे ना तो ओवर वाटरिंग करेंगे ना अंडर वाटरिंग करेंगे ना ही आप जो है प्लांट्स को ओवर फीड करेंगे

ना ही प्लांट्स को अंडर फीड करेंगे और जो उनको फीड करने का सही टाइम है उसी पर फीड करेंगे तो आपका टेरेस गार्डन आपको हमेशा लुत्फ देता रहेगा आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी ओके मेरे दो सवाल है लेकिन उससे पहले मैं एक और सवाल आपसे पूछना चाहता हूं कि अब

जैसे सोसाइटी में आजकल हो क्या रहा है मेजोरिटी जब भी मैं किसी सोसाइटी में जाता हूं तो एक चीज जो मैंने देखी है कि अभी प ट् की कदर उस तरीके से हो नहीं पा रही है या तो वह मर जाते हैं या प्रॉब्लम

हो जाती है कुछ ना कुछ तो चल ही रहा होता है जिसकी वजह से जब सोसाइटी डिलीवर होती है और आप उसको साल भर बाद देख लो तो प्रॉब्लम कुछ और ही होती है मतलब इन टर्म्स ऑफ ग्रीनरी तो या क्या यह मेंटेनेंस प्रॉब्लम है या फिर सोसाइटी ढंग

से मेंटेन नहीं कर पा रही है या ढंग के मेंटेनेंस वाले को नहीं दे रहे हैं रीजन क्या है आपको क्या लगता है इसके ना बहुत सारे रीजन है जो प्राइम रीजन है इसका मैं सीधे-सीधे उसको अड्रेस उसके बाद आगे इसकी सारी ब्रांचेस जो है प्रॉब्लम की वो अपने आप सॉर्ट आउट हो

जाएंगी ठीक है सबसे बड़ी प्रॉब्लम जो इसके अंदर आती है वह यह है कि हम पूरा हॉर्टिकल्चर सेट तो कर लेते हैं उसके बाद उसकी जो मेंटेनेंस कॉस्ट होती है प्रॉपर मेंटेनेंस कॉस्ट होती है उसको देना नहीं चाहते हमको लगता है यह बहुत ज्यादा है ठीक है क्योंकि प्लांट्स लाइव है ग्रास लाइव

है राइट यह सब जीवित है हम भी जीवित है सही बात हमें तो खाना दिन में तीन बार चाहिए राइट हमको अपने हिसाब से सारे हमारे अपने खर्चे होते हैं हम वो तो खर्चे पूरे तरीके से अपने ऊपर करते हैं लेकिन जो गार्डन के ऊपर खर्चा

करना चाहिए हम वो करना नहीं चाहते और हमको चाहिए कि पूरी पूरी हरियाली मिले तो वो पॉसिबल नहीं हो सकता है तो जब तक आप कॉस्ट कटिंग के ऊपर लगे रहेंगे तो आपको अच्छा गार्डन नहीं मिल सकता जो उसकी मेंटेनेंस है जो मेंटेनेंस कॉस्ट है वह तो आपको खर्च

करनी ही पड़ेगी लेकिन यह जो गार्डनर्स तो होते ही है सोसाइटी वो गार्डनर तो रखती है गार्डनर तो उनका रोल फिर क्या है इसके ऊपर क्या होता है कि जब आप कॉस्ट कटिंग करते हैं मान लो आपको 10 गार्डनर्स की जरूरत है एक पर्टिकुलर एरिया को मैनेज करने के लिए

ठीक है तो हम वहां पर कॉस्ट कटिंग करते हैं नहीं नहीं 10 गार्डनर्स की जरूरत नहीं है हम तो चार ही लगाएंगे चार से हमारा काम चल जाएगा अच्छा तो जब हम चार गार्डनर्स लगाकर 10 वाले काम को कराना चाहते हैं तो वो काम किस तरीके से पॉसिबल हो जाएगा

दूसरा उसके ऊपर उन गार्डनर्स के ऊपर कोई सुपरवाइजर नहीं होता कोई सुपरविजन नहीं होता वो तो नहीं जो आपका एओ ए है यानी कि अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन हो गई आपकी या आरडब्लू हो गई इसमें क्या किया जाता है कि गार्डनर्स खुद ही डिप्लॉयड कर लो वो उनकी फुल टाइम ड्यूटी

तो है नहीं ठीक है तो वो उनको उनको किस तरीके से उनसे काम करवाएंगे तो ना ही व उनको फुल टाइम मैनेज कर सकते हैं तो यहीं पर जो है एक एक्सपर्ट एजेंसी को हायर करना चाहिए जो ये सब काम कर सके जो उनके सर पर

बैठ के वो काम करवा सके और वो सारी चीजें ट्रैक कर सके बेसिक बिल्कुल जब आप किसी भी एक्सपर्ट एजेंसी को हायर करते हैं तो एक्सपर्ट एजेंसी क्या काम करती है सबसे पहले तो आपका बिल्कुल करेक्ट वर्कफोर्स डिप्लॉयड फर्स की एगजैक्टली जरूरत है वो पूरे एरिया को मेजर करने के बाद पूरे काम

के वॉल्यूम का अंदाजा लगाने के बाद फिर वो सही वर्कफोर्स मैन वहां पर डिप्लॉयड उस वर्कफोर्स के ऊपर आपका सुपरवाइजर साइट इंचार्ज ये सब लोग भी होते हैं जिनके के आरएस डिफाइन होते हैं यानी कि की रिस्पांसिबिलिटी एरियाज ओके और वो प्रॉपर कैलेंडर बनाते हैं कैलेंडर बनाने

के बाद उस कैलेंडर को फॉलो करके काम किया जाता है कि वीक में ती आपका जो है मंथ में तीन बार ग्रास की कटिंग होनी है या मंथ में चार बार ग्रास की कटिंग होनी है या मंथ में दो बार ग्रास की कटिंग होनी है

सीजन के हिसाब से तो वो पर्टिकुलर डेट है उसको फॉलो किया जाता है उसके हिसाब से उसकी कटिंग होती है ग्रास की पेड़ों की जो है माइंडफुल प्रूनिंग की जाती है ऐसा नहीं है कि 6 महीने तक हमने सारे पेड़ छोड़ दिए पूरे तरीके से ग्रो हो गए फिर ऑल ऑफ अ सडन

हम 10 12 जो है लेबर लेके आए अनट्रेंड लेबर लेके आए उसको बोला चलो जी आज ये चॉपिंग कर दो तो वो बेतरतीब चॉपिंग करके चले जाते हैं पेड़ों की उनको पता ही नहीं कि प्रूनिंग किस तरीके से होनी है उसका भी एक साइकिल होता है प्रूनिंग का किस सीजन

में होनी है जो गार्डनिंग की टीम होती है उसको कई बार नहीं पता होता है कि जिस समय पाला पड़ रहा है कोरा पड़ रहा है पाला पड़ रहा है या ओस पड़ रही है उस समय प्लांट्स की कटिंग नहीं करनी चाहिए वो उस समय उठाकर बिना सोचे समझे प्लांट्स की कटिंग करते

चले जाते हैं और हार्ड प्रूनिंग कर देते हैं सॉफ्ट प्रोनिंग भी नहीं करते ओ तो उससे क्या होता है जो ऊपर से पाला पड़ता है वो प्लांट्स की उन कटी हुई ब्रांचेस के ऊपर जाता है और वो प्लांट्स को खराब करने लग जाता है धीरे-धीरे प्लांट में डाई बैक

डिसीज हो जाता है ऊपर से मरता हुआ प्लांट नीचे आ जाता है ओके तो ऐसे-ऐसे बहुत सारे कई फैक्टर्स हैं जिनके बारे में डिटेल में चर्चा करना हमारे लिए पॉसिबल नहीं है तो बहुत छोटी-छोटी टगज है जिनके बारे में हम बात कर सकते हैं तो यह सब फैक्टर्स जो

है जब आप एक एक्सपर्ट एजेंसी को हायर करते हैं तो वो ये सारी चीजों को कंसीडर करके चलती है और डेफिनेटली कॉस्ट इज देयर सो अगर आप एक्सपर्ट एजेंसी को हायर करेंगे तो आपको कॉस्ट तो बेर करनी पड़ेगी और हॉर्टिकल्चर की मेंटेन करने की एक कॉस्ट होती है क्योंकि वो जीवित चीजें हैं

प्लांट जो है वो जीवित है आइडेंटिटी है वो तो उन पर आपको पैसा तो खर्च करना पड़ेगा तो जब आप कॉस्ट कटिंग करेंगे तो आप उस तरीके की मेंटेनेंस नहीं ले पाएंगे अब आप चले जाइए एंबेसी एरिया में चले जाइए राष्ट्रपति भवन जाइए पीएमओ जाइए बड़े-बड़े बिल्डिंग्स में जाइए उस तरफ वहां का

हॉर्टिकल्चर एक अलग लेवल का होता है हा देख के अच्छा लगता है हां सो अब आप चाहेंगे कि वैसा हॉर्टिकल्चर हमको इतनी कम कॉस्ट में मिल जाए तो वो पॉसिबल नहीं है ना तो उसके लिए जो कॉस्ट है व तो आएगी आएगी ठीक है अब ना सो कुछ

मेरे सवाल है मुझ जैसे लोग ऐसे मेरे जैसे बहुत सारे लोग होंगे जो इस पॉडकास्ट को देख रहे उनको हॉर्टिकल्चर प्लांट की केयर कैसे करनी चाहिए या मन बहुत है कि हां जी प्लांटस लगाने घर में हर इंसान चाहता है कि थोड़ी ग्रीनरी हो मेरे घर में भी हो

प्लांट्स बट बहुत सारी चीजें पता नहीं है तो मैं अपने ही सवाल आपसे कुछ पूछना चाहता हूं मुझे आज मैंने डिसाइड किया मुझे घर में प्लांट्स लाने है ठीक है अब मैं सबसे पहले जाऊंगा नर्सरी में और नर्सरी में ही जाकर बात करते हैं कि कौन सा प्लांट मेरे

घर के लिए सही है तो आप थोड़ा सा इसके बारे में बताओ कि जब वन आई गो टू नर्सरी में सबसे पहले क्या देखूं और कौन से प्लांट मुझे चूज करने चाहिए अपने घर के लिए बिल्कुल सबसे पहले तो आपको जो है जब आप प्लांट्स खरीदते हैं तो आप बिल्कुल

आंखें बंद करके किसी भी एक नर्सरी पर जाकर प्लांट मत खरीदिए ओके आप अपने आसपास के एरिया की नर्सरी को स्टडी करिए जब आप नर्सरी पर जाइए ये जानकारी लीजिए कि नर्सरी वाले के पास कितनी जानकारी है प्लांट्स की वो कितनी चीजें आपको रिकमेंड कर सकता है क्या-क्या बता सकता है क्याक

चीजें हैं अगर वह आपके हर सवाल का जवाब हां में दे रहा है तो इसका मतलब वह आपको बेचना चाह रहा है हम सिर्फ अपना टर्नओवर बढ़ाना चाह रहा है राइट कई बार ऐसा होता है कि आप गए यह प्लांट जो है अरिका पाम ही ले लीजिए आपने अरिका पाम देखा वहां पर

आपने पूछा भैया मुझे ना अंदर अपने रूम में प्लांट रखना है यह रख लू मैं बोला हां जी रख लो उसके बगल में ही आपने देखा कि कोई फ्लावर वाला प्लांट पड़ा है जो फुल सन में चलने वाला है आपने पूछा ये मैं अपने

ड्राइंग रूम में रख सकता हूं हां जी आप रख सकते हो हम आपने किसी और प्लांट के के बारे में पूछा हां ये मैं अपने घर में रख सकता हूं हां जी बिल्कुल रख सकते हो तो बिना आपसे यह जाने कि आपके उसमें कितनी धूप आ

रही है कितनी रोशनी है ठीक है कहां पर आप रखना चाहते हैं हर चीज को जो हां बोले तो आप वहां से शॉपिंग कभी मत करिए तो आप थोड़ा सा यह जो है आप पाच सात 10 नर्सरी घूमकर नॉलेज टेस्ट करिए किसी नर्सरी वाले की कि किसके पास जो है थोड़ी ज्यादा नॉलेज

है यदि आपको बिल्कुल भी नहीं पता इस चीज के बारे में और आप खुद भी स्टडी करने की कोशिश करिए youtube1 ग्रीन फ्लावरिंग देने वाले हैं पूरा साल फ्लावरिंग देने फ्लावरिंग देने वाले हैं पेरिनियल फ्लावरिंग मिलेगी कौन से ऐसे प्लांट्स हैं जो जो पूरा साल जो है

पेरिनियल हमेशा हरे रहने वाले हैं राइट तो ये सब आप नॉलेज इकट्ठा कर सकते हो उस नॉलेज के बेस पर आप नर्सरी पर जाकर आप अपने हिसाब से प्लांट सिलेक्ट करें और ये हिट एंड ट्रायल मेथड है ओके ऐसा नहीं है कि आप पहली बार ही सक्सेसफुल हो जाएंगे आप

कुछ प्लांट्स लेके आएंगे देखभाल के अभाव में कुछ मरेंगे कुछ जिंदा रहेंगे ठीक है लेकिन जितना आप अपनी स्टडी करके उनको लेकर आएंगे उतना ही आपके प्लांट्स की सर्वाइवल रेशो बढ़ेगी बढ़ जाएगी तो भाई इसी पे एक सवाल है मेरा कि अगर किसी को अपने इनडोर बेसिकली लिविंग रूम

में अगर प्लांट्स रखने हैं तो ऐसे कौन से पांच प्लांट हैं जो आप लिविंग रूम में रख सकते हो अपने एंड दे आर बेस्ट फॉर लिविंग रूम पांच प्लांट्स जो हैं अ बेसिकली एक नासा ने स्टडी करी थी ओके के कौन से ऐसे प्लांट्स हैं जो टॉप पोल्यूटेंट्स को

रिमूव कर दें एनवायरमेंट में एनवायरमेंट में से और वो जो प्लांट्स हैं ऑक्सीजन भी जनरेट करें ठीक है सो उसके अंदर जो टॉप फाइव प्लांट्स है मैं उनके बारे में बात करता हूं एक है आपका अरिका पाम ठीक है एक है आपका स्नेक प्लांट जिसको हम सनस वरिया

ट्रायफेसियाटा लॉरेंटी भी बोलते हैं ओके और उसके बाद में मैं इसलिए इसका पूरा लंबा नाम आपको मैंने बताया है कि सेंस वरिया की बहुत सारी जीनस अवेलेबल है तो नर्सरी के ऊपर बहुत सारे प्लांट्स हैं एक हरे वाला सेंस वरिया होता है जिसके किनारे पर येलो

वाले जो वो लाइंस होती है ना वो वाला जो है वो प्लांट है लरे तो वो यूज किया जाए अका पाम हमको मिल जाता है ससरिया ट्राफ रेंटी हो गया उसके बाद में हमारा स्पाइडर प्लांट हो गया फिर हमारे पास जो है बैंबू पाम है और एक जो है

गोल्डन पोथो या मनी प्लांट जिसको हम बोलते हैं तो ये पांच प्लांट्स ऐसे हैं जिनको हम बहुत आराम से अपने इनडोर सेटिंग में लगा सकते हैं अब इसी में दूसरा सवाल यह है कि अगर मुझे अपनी बालकनी में प्लांटस रखने ठीक है तो बालकनी के लिए आपके मतलब आपका स

क्या रहेगा कि बालकनी के लिए बेस्ट प्लांट कौन से होते हैं बालकनी के लिए तो मतलब कोई ऐसी लिमिट ही नहीं है बहुत सारे प्लांट्स है अगर आपकी बालकनी सनी बालकनी है जिसमें मतलब चार घंटे से लेकर छ घंटे तक धूप आती है चार से ज्यादा मतलब आप मान

के चलिए तो उसमें तो कोई रेंज मतलब आपकी लिमिटेशन ही नहीं है आप कुछ भी प्लांट नर्सरी से जाइए जो भी आउटडोर प्लांट है सब उठाकर लगा सकते हैं मोरपंखी लगाइए गुलाब लगाइए जपस लगाइए साइप्रस लगाइए टिकोमा लगाइए और एलोवेरा लगा लीजिए कुछ भी लगा लीजिए बहुत सारे प्लांट्स आपके पास अवेलेबल है

बाहर चलने के लिए जो धूप में चलते हैं तो भाई आप लोग ना अपने बेडरूम में भी प्लांट रखना चालू हो गए और ब्लांट रखना चाहते हैं बेडरूम में तो बेडरूम के लिए स्पेसिफिक आप ऐसे कौन से दो प्लांट्स है जो आप सजेस्ट करोगे कि आपको दो प्लांट बेडरूम में रखनी

चाहिए उसके अपने फायदे सबसे सिंपल चीज है बिल्कुल जिनको बहुत ज्यादा केयर की जरूरत नहीं पड़ती कुछ नहीं पड़ती वो दो प्लांट्स है आपके अरिका पाम और स्नेक प्लांट ओके ससरिया ट्रायफेसियाटा लॉरेंटी जिसकी मैंने बात करी है ये दो प्लांट्स आप रखें यू आर कंपलीटली सॉर्टेड बेडरूम के अंदर दो लोग

सो रहे हैं चार लोग सो रहे हैं घर के हिसाब से भी रखा जा सकता है इसको पर पर्सन चार प्लांट आपके शोल्डर हाइट के अरिका पाम के और वेस्ट हाइट के सेंसिव एरिया पर पर्सन चार प्लांट अच्छा इतने प्लांट आप अगर रखते हां जी तो आप दो लोग हैं बेडरूम

के अंदर तो आपके जो है टोटल आठ प्लांट आ गए आपके ओके चार और चार अरिका पाम और वो आठ और आठ वो 16 आप इसको आठ भी कर सकते हैं अगर आपके ब रूम में रखने की जगह नहीं है ठीक है तो वैसे आईडियली जो है पर पर्सन चार प्लांट

ये रेकमेंडेड है ठीक है अ भाई जैसे आपने बताया कि पांच प्लांट जो आप बता रहे थे मैं थोड़ा सा चाहता हूं कि आप उनकी ना केयर इंस्ट्रक्शंस भी एक बार बताओ कि उनकी मेंटेनेंस कैसे करनी चाहिए बिकॉज नॉर्मली प्लांट्स लोग ले तो लेते हैं इवन अगर मैं

अपनी बात भी करूं तो मैं प्लांट्स लेके तो आ गया घर में बट मुझे पता नहीं था उनकी केयर करनी कैसी चाहिए बिकॉज मुझे जो नर्सरी वाले ने बोला मैंने वो किया और वो प्लांट एक डेढ़ महीने दो महीने बाद मरना चालू हो गए तो ऐसी क्या चीज हैं जो अगर

मैं घर पर करता रहूं तो मेरे वो प्लांट जिंदा बने रहेंगे स्पेशली ये पांच प्लांट जो इंडोर वाले हैं देखिए नॉट जस्ट इनडोर प्लांट्स सब आउटडोर प्लांट्स और जितने भी प्लांट्स हम कहीं पर भी लगाते हैं पॉट्स के अंदर उनके लिए तीन चीजें मैटर करती हैं ओके

नंबर वन उनका पॉटिंग मीडिया ठीक है नंबर टू उनको पानी देने का तरीका यानी कि वाटरिंग और नंबर तीन लाइट ठीक है इसको थोड़ा सा डिटेल में बताएंगे आप बिल्कुल सो मैं तीनों पॉइंट्स को जो है वन बाय वन कवर करता हूं ठीक है तो अगर हम पॉटिंग मीडिया

की बात करें तो जैसे हम नर्सरी से पौधा लेक आते हैं हम क्या करते हैं उसके अंदर जो मट्टी खोदी हुई है जमीन से उसके साथ थोड़ी सी गोबर खाद मिलाई और वही गमले के अंदर भर के उसमें प्लांट लगाकर हमको दे दिया गया ठीक है अब उसमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या होती

है कि सोइल जो होती है जमीन वाली आप देखेंगे कि मट्टी की एक जो प्रॉपर्टी है वो होती है कंपैक्ट होना हां मट्टी ओवर अ पीरियड ऑफ टाइम कंपैक्ट होती चली जाती है ठोस होती रहती है यदि मट्टी ठोस नहीं होगी तो हम उस पर घर कैसे बना पाएंगे सड़क कैसे

बना पाएंगे इसीलिए वो मट्टी जो होती है वो गमलों के लिए आइडियल नहीं है ओके राइट तो उसमें क्या यूज करना चा जब वो ठोस होती चली जाएगी तो उसके अंदर पौधे की जड़ें नहीं फैल पाती ढंग से और उसके अंदर पानी जो है वो भी ढंग से नहीं जा पाता है आपने

देखा होगा कि बड़े-बड़े सीमेंट के गमले प्लास्टिक के गमले जो हमने घरों पे लगाए होते हैं उनके अंदर हम पानी डाल के छोड़ देते हैं हम कई घंटों के बाद ऊपर का 1 इंच का 2 इंच का पानी भरा ही रहता है बहुत जमानो के बाद धीरे-धीरे करके नीचे जाता है

तो पौधे की जो पानी अब्जॉर्ब करने वाली न्यूट्रिएंट अब्जॉर्ब करने वाली जो रूट्स होती हैं टाइनी फाइबरसोल सही तरीके से नहीं हो पाती है पॉट के अंदर जो सोइल है वो लोम होनी चाहिए भुरभुरी होनी चाहिए ताकि आपने पानी डाला और वो पानी एकदम नीचे तक पहुंच गया ठीक है

तो मिट्टी में लगाने का उसमें कोई लॉजिक नहीं बनता इसलिए उसके लिए होता है पॉटिंग मीडिया प्रॉपर पॉटिंग मीडिया उसके अंदर आपका कोकोपीट होती है कंपोस्ट होती है वर्म कुलाइट होता है पलाइट होता है चारकोल मिक्स किया होता है नीम खली मिक्स की होती है न्यूट्रिएंट्स के लिए अच्छा जैसे दीमक

लग जाती है चीटी आती है तो उसके लिए जो है नीम खली डाल दी जाती है उसके अंदर तो ये एक लोम सोइल बनाई जाती है जिसके अंदर आपका सोइल नहीं होती है ये पॉटिंग मीडिया जो होता है इसको पॉटिंग सोइल बोलते हैं तो ये आपका जो है पॉटिंग मीडिया होता है इसके

अंदर जो है हम प्लांट्स लगाते हैं ठीक है तो ये तो हमने कवर कर लिया फर्स्ट एस्पेक्ट अब दूसरा है हमारा वाटरिंग जब हम इस स्पॉटिंग मीडिया के अंदर हमने प्लांट लगा रखा है और जब हम इसके अंदर पानी डालेंगे तो ये बड़ी जल्दी से

पानी को सारा एब्जॉर्ब कर लेती है और जो एक्सेस वाटर होता है वो प्लांटर के नीचे से जो छेद होता है गमले में उसमें से निकल जाता है ओके तो पानी देने का तरीका क्या है आप अच्छे तरीके से भर के प्लांट में पानी डालें ठीक है जब उसके नीचे से पानी

निकलने लग जाए तब आप पानी देना बंद कर दें उसके बाद आप इस सोइल के सूखने का वेट करें ओके तो जब आपने प्लांट अगर बाहर बालकनी में रखा है या आपने जो यह प्लांट है अंदर रखा है ठीक है तो प्लांट अगर आपने बाहर

रखा है तो उसकी सोइल जो है वो जल्दी सूखे गी जो अंदर रखा है उसकी सोइल धीरे-धीरे सूखे गी तो बेस्ट तरीका ये होता है कि आप अपना फिंगर से ऐसे फिंगर टेस्ट कर ले सोइल के अंदर आप फिंगर डिप करें अपनी पूरी अगर

आपको लगता है कि उसके अंदर म है तो आप पानी मत डाले ओके जब उसका मॉइश्चर सूख गया हो पूरे तरीके से तब आप उसके अंदर दोबारा वाटरिंग करें और वाटरिंग उसी तरीके से करें जैसे आपने पहले करी है खूब पानी डाला नीचे से पानी निकलने लग गया तब आप रोके

ठीक है तो हर प्रकार के पोटेड प्लांट को पानी देने का यही तरीका होता है ठीक है राइट ओके अब आप जो है कोई पौधा हो सकता है पा दिन में सूखे का किसी गमले को हो सकता है 10 दिन में सूखे कोई गमला हो सकता है

दो दिन के अंदर सूख जाए डिपेंडिंग अपॉन प्लांट की रिक्वायरमेंट और प्लांट को कहां पर रखा गया है ठीक है तो उसी हिसाब से आपको जो है उसकी वाटरिंग करनी है डन तो अब आपका इंटरवल पानी का चेंज हो जाएगा लेकिन पानी डालने का तरीका हमेशा सेम रहेगा ये

हो गया सेकंड एस्पेक्ट अब पानी के अंदर ही हम एक और एस्पेक्ट देख लेते हैं कि हमारे पास पानी का टीडीएस अगर बहुत बड़ा हुआ है बोरिंग का पानी है जिसके अंदर नमक आ रहा है ठीक है तो उस पानी को अवॉइड करें डालना अच्छा अा जोब हमारा आरो का वेस्ट वाटर भी

होता है ना वो भी हम नॉर्मल पानी के साथ मिक्स करके प्लांट्स में डाल सकते हैं ओके नॉर्मली तो वो वाला पानी डाल देते हैं वाला पानी इज ओके कोई प्रॉब्लम नहीं है उसके अंदर लेकिन जो ग्राउंड वाटर आप बोरिंग वाला पानी लेते हैं और आप ऐसी

जगह पर बैठे हुए हैं जहां पर खारा पानी आ रहा है पानी का टीडीएस बहुत बड़ा हुआ है हार्ड वाटर है वो प्लांट्स के लिए जो है नुकसानदायक है ठीक है तो उसको वाटर को आप अवॉइड करें मतलब उस वाटर को जो है ट्रीट करने के भी बहुत अच्छे-अच्छे तरीके हैं

ऑर्गेनिकली भी आप उसको कर सकते हैं वो हम कभी फिर से डिटेल में उसके बारे में चर्चा करेंगे अभी तो हम बेसिक आपको जो है मैं नॉलेज दे रहा हूं इसके बारे में फिर तीसरा एस्पेक्ट आता है हमारा लाइट का ओके तो जब आपने जैसे इनडोर अपने रूम के अंदर प्लांट

रखे हुए हैं वहां पर इनडायरेक्ट सनलाइट आनी बहुत जरूरी है खिड़की के पास प्लांट रखे जहां से इनडायरेक्ट सनलाइट आपके पास ब्राइट लाइट आती रहे और अगर आपके पास ब्राइट लाइट नहीं आती है तो आपको प्लांट्स को रोटेट करना होता है तो अंदर रखे हुए

प्लांट को आप बाहर लेकर जाए लेकिन कभी भी प्लांट को एकदम से धूप में मत लेकर जाए और कभी भी धूप से प्लांट को अंदर मत लेक आए आपने देखा होगा जब हम बाहर धूप में से कार चलाकर बेसमेंट के अंदर जाते हैं तो थोड़ी देर के लिए हमको एकदम सब अंधेरा अंधेरा

दिखने लग जाता है आंखों को अडेप्ट करने में टाइम लगता है सिमिलरली हम बेसमेंट में से बाहर आते हैं तो एकदम से आंखें चंदिया जाती है तेज धूप में तो प्लांट्स के साथ भी वही प्रॉब्लम होती है ओके तो इसीलिए प्लांट को ग्रैजुअली आपको शिफ्ट करना

पड़ता है रोटेट करना पड़ता है दो दिन तीन दिन चार दिन प्लांट को आपने अंदर रखा उसके बाद आप हल्की सी जहां पर बला ब्राइट लाइट आ रही है ऐसी बालकनी में ले गए ठीक धूप नहीं लगी वहां पर तीन चार घंटे आपने वहां

रखा या दो-तीन दिन के लिए चार दिन के लिए आपने वहां छोड़ दिया फिर आप अंदर ले आए तो प्लांट्स हमेशा इस तरीके से दो सेट्स में खरीदें कि एक प्लांट अंदर रहे तो एक प्लांट आपका बाहर रहे ठीक है जब बाहर वाला प्लांट अंदर आ जाएगा तो अंदर वाला प्लांट

बाहर चला जाएगा फिर बाहर वाला फिर अंदर आ जाएगा तो इस तरीके से आपकी रोटेशन चलती रहेगी इन चीजों को आप ध्यान रखेंगे तो आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आने वाली है और जो प्लांट्स आपके बाहर बालकनी में रखे ही हुए हैं तो आप प्लांट उसी हिसाब से सेलेक्ट

करें कि आपकी बालकनी में कितनी धूप आती है ओके अगर आपने फुल सन वाले प्लांट जो है ब्राइट लाइट वाली बालकनी में रख दिए हैं तो उसमें आपको फ्लावरिंग में प्रॉब्लम आएगी फ्लावरिंग भी पूरे तरीके से नहीं मिलेगी जैसी आपको चाहिए ओके तो बालकनी को हमेशा देखें बालकनी में कितनी लाइट आती है

उसी लाइट के हिसाब से बालकनी में प्लांट्स लगाएं सनी बालकनी है तो सन वाले पूरे प्लांट्स लगाएं और अगर आपकी बालकनी में इनडायरेक्ट सनलाइट आती है तो इनडायरेक्ट सनलाइट वाले प्लांट लगाए समझ गया अब ये तो म बहुत ही अच्छा इवन यह सेगमेंट तो मेरे लिए भी बहुत कुछ समझने वाला था अब

मैं इसी में एक और चीज बात करना चाहता हूं आजकल टेक हर चीज में आता जा रहा है टेक्नोलॉजी हर चीज में अपना इंपैक्ट डाल रही है तो इस सेक्टर में टेक्नोलॉजी का क्या इंपैक्ट है और आने वाले टाइम में आप कितना देख रहे हो डाउन द लाइन फव इयर्स 10

इयर्स टेक्नोलॉजी और कितना बड़ा इंपैक्ट रोल प्ले करेगी इन दिस सेक्टर स टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा इंपैक्ट है हॉर्टिकल्चर सेगमेंट के अंदर भी ओके अ पहले क्या होता था कि हम कहीं पर भी कैसे भी प्लांट्स ग्रो कर लिया करते थे आज की डेट में जो है हम प्रॉपर पॉली हाउसेस बना

रहे हैं पॉली हाउसेस के अंदर टेंपरेचर कंट्रोल करके प्लांट्स को उगाए जाते हैं पहले हम जो है कटिंग्स बना बनाकर प्लांट्स को ग्रो कर लिया करते थे ठीक है अगर एक प्लांट की कटिंग बनानी है तो हम एक पौधे को कट करके उसकी वो ड डिया जो है उसके

अंदर कल्चर में लगाकर या आपका पॉटिंग मीडिया में लगाकर 10 प्लांट ग्रो कर लेंगे 20 प्लांट ग्रो कर लेंगे लेकिन टिशू कल्चर जैसे है वोह बहुत बड़ा रोल इसके अंदर प्ले कर रहा है टिश्यू कल्चर के साथ आप हजारों प्लांट्स एक साथ बना सकते हैं बहुत बड़ी-बड़ी लैब्स एस्टेब्लिश हो चुकी है

टिशू कल्चर की तो जो प्लांट ग्रोइंग का जो एक मतलब बिजनेस है या एक इंडस्ट्री है ये टेक्नोलॉजी से बहुत इंस्पायर हुई है और टेक्नोलॉजी को बहुत अच्छे तरीके से यूटिलाइज कर रही है ओके सो हम अगर मेंटेनेंस की बात करें हॉर्टिकल्चर मेंटेनेंस की बात करें तो उसमें भी

टेक्नोलॉजी हम बहुत अच्छे तरीके से यूज कर सकते हैं हमारे स्मार्ट फोनस जो हैं उनको हम यूज कर सकते हैं जैसे आपके पास आज की डेट में आईओटी आ गया है इंटरनेट ऑफ थिंग्स जिसके हम बोले तो कई सिस्टम्स ऐसे हैं हम वो सिस्टम्स को जो है कनेक्ट करके अपनी

बालकनी के अंदर प्लांट्स के साथ इरिगेशन के साथ लगा सकते हैं उस पर टाइमर सेट कर सकते हैं ऑटोमेटिक तो टाइमर के हिसाब से ही एंड आपका जो उस समय का क्लाइमेट है आपका जो वेदर है है उसके हिसाब से ऑटोमेटिक वाटरिंग प्लांट्स में हो जाती है

आपको वाटरिंग भी करने की जरूरत नहीं पड़ती है प्लांट्स को हम तो आपका वो भी एफर्ट रिड्यूस हो जाता है ओके टेक्नोलॉजी का आप यूज करके एप्लीकेशंस अलग-अलग एप्लीकेशंस मार्केट में अवेलेबल है उस पर आप अपने प्लांट की पिक्चर्स डाल सकते हैं उसके डिजीज समझ सकते हैं कि इस प्लांट से

रिलेटेड क्या-क्या डिजीज हो सकते हैं हाउ टू मैनेज दोस डिजीज आपको अगर किसी प्लांट के बारे में नाम नहीं पता आप उसकी फोटो क्लिक करके जो है आप अपलोड कर सकते हैं एप्लीकेशन पर अलग-अलग कुछ हां तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के थ्रू आपको उस प्लांट के बारे में पूरी जानकारी भी मिल

जाएगी अब हमारा जो व्यूअर है उसको गार्डनिंग का अगर शौक है ठीक है वो अपने टेरेस पर गार्डनिंग कर रहे हैं वैसे भी उनको गार्डनिंग का शौक है तो इस इंडस्ट्री में अगर उनको करियर बनाना है उनका अपने पैशन को करियर में कन्वर्ट करना है बिकॉज

आपने किया है तो वो कैसे कर सकते हैं व्हाट आर द बेसिक स्टेप्स और फर्स्ट स्टेप्स उनको लेने चाहिए देखिए इसमें कई अलग-अलग चीजें हैं ठीक है अगर आप बिल्कुल शुरू कर रहे हैं आप स्टूडेंट हैं अभी आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आप इस पर्टिकुलर

फील्ड से रिलेटेड आप जो है अपना स्ट्रीम सिलेक्ट करें उसके अंदर आप पढ़ाई करना शुरू करें तब आप उसके बारे में जाने कि हॉर्टिकल्चर के अंदर फ्लोरीकल्चर के अंदर एग्रीकल्चर के अंदर इस समय क्या-क्या स्ट्रीम्स अवेलेबल है क्या-क्या चैलेंज जो है मार्केट के अंदर हैं फार्मर्स को क्या

चैलेंज आ रहे हैं नर्सरी ओनर्स को क्या चैलेंज आ रहे हैं ग्रोअर्स को क्या चैलेंज आ रहे हैं तो आप उन चैलेंज को टैकल करने से रिलेटेड ये क्वेश्चन आपको खुद से पूछना है कि क्या क्या चैलेंज मार्केट के अंदर अवेलेबल है आप मार्केट स्टडी करिए घूमिए

देखिए समझिए उसके बाद आप अपना करियर इसके अंदर चूज करिए कि क्या क्या है तो आप मल्टीपल स्ट्रीम्स आप बना सकते हैं और जो लोग ऑलरेडी पढ़ाई लिखाई कर चुके हैं एस्टेब्लिश हो चुके हैं किसी और करियर को पसू कर रहे हैं वो इस फील्ड के अंदर आना

चाहते हैं तो उनके लिए भी जो है बहुत सारे कंप्लीट कोर्सेस अवेलेबल है मार्केट के अंदर यह सब चीजें सीखने के लिए ओके आप जो है अच्छे तरीके से इन चीजों को संभल सकते हैं हम भी कई बार जो जो है करियर गाइडेंस कर करते हैं इन चीजों के ऊपर तो आप हमारे

से भी कांटेक्ट कर सकते हैं कि हमें अपना करियर किस तरीके से बनाना चाहिए इस फील्ड में तो हम आपको अच्छे तरीके से गाइड कर सकते हैं कि क्या-क्या चीजें हैं आने वाले 10 साल के अंदर क्या होने वाला है आने वाले 20 साल के अंदर क्या होने वाला है

फॉरेन कंट्रीज के अंदर किस तरीके से काम चल रहा है इस समय एक्सपोर्ट की बहुत ज्यादा पॉसिबिलिटीज है हमारे देश से अच्छा हां जी सो सिर्फ और सिर्फ प्लांट से रिलेटेड ही नहीं है प्लांट से रिलेटेड अलग-अलग और भी चीजें हैं ओ आप अपना करियर बना सकते हैं वर्मी कंपोस्टिंग है उसके

अंदर आप अपना करियर बना सकते हैं कट फ्लावर्स के अंदर आप अपना करियर बना सकते हैं टेरेस गार्डन अगर आप बनाना चाहे तो पूरा पूरा आप लैंडस्केप का काम सीख सकते हैं सो मल्टीपल चीजें हैं मल्टीपल स्ट्रीम्स है जिनके ऊपर काम चल रहा है यदि आप खुद के प्लांट्स ग्रो करना चाहते हैं

बजाई बनाना चाहते हैं सो मतलब पॉसिबिलिटीज आर एंडलेस बहुत पॉसिबिलिटीज है एंड आप तो गाइड करने के लिए होई एब्सलूट ग्रेट अब मैं एक आपसे सवाल पूछना चाहता हूं एज अ कंपनी आप ऑलरेडी एक कंपनी चला रहे हो इस सेगमेंट में राइट और आपको इतना एक्सपीरियंस भी हो गया इसमें काम करते हुए

तो आप ऐसा क्या अलग करते हो अभी मार्केट में और आप आगे क्या और करना वाले हो और आप और और आप और क्या आगे करने वाले हो इन दिस इंडस्ट्री व्हिच इज गोइंग टू चेंज और आई वुड से लोगों की जिंदगी थोड़ी आसान हो जाएगी हम देखिए बहुत सारी चीजों के ऊपर

काम कर रहे हैं इस समय राइट सबसे पहले तो हम बात करें कि जो हमारा कोर फील्ड है हॉर्टिकल्चर का ही अगर उसी की अगर हम बात करें तो हम मार्केट में सबसे अलग काम किस तरीके से करते हैं कि हमारा जो है ट्रेडिशनल कांट्रैक्टर जो होता है

हॉर्टिकल्चर वाला अगर आप उसको हायर कर लेते हैं तो वह जिस तरीके से काम करता है हम उस तरीके से काम नहीं करते हम लीक से हटकर काम करते हैं हम क्या करते हैं कि साइट को प्रॉपर साइंटिफिक तरीके से स्टडी करते हैं हम साइट की मेंटेनेंस के कैलेंडर

बनाते हैं हम क्लाइंट को प्रॉपर जानकारी देते हैं कि क्या-क्या यहां पर उग सकता है क्या नहीं उग सकता है उसके बेसिस पर ही हम अपने डिजाइंस प्रपोज करते हैं राइट सो हमारा वैसा वाला सिस्टम नहीं है कि वन शू फिट्स ऑल साइजेस सो हम कस्टमाइज काम करके

देते हैं ट्स व्हाई वी आर कस्टमाइज्ड हॉर्टिकल्चर सोल्यूशन प्रोवाइडर ओके तो हम आपकी नीड को समझेंगे आपकी नीड को समझने के बाद आपके साथ बैठकर रिगस स्टडी करेंगे फिर ही हम अपने प्लान के साथ आएंगे सो ट्स वेयर वी आर कंपलीटली डिफरेंट थोड़ा सा आप

अपनी कंपनी के बारे में बता दू कंपनी का नाम क्या है एंड ऑल दैट सो माय ऑर्गेनाइजेशंस नेम इज द ग्रीन क्रीन ओ अ वी आर बेस्ड आउट ऑफ ग्रेटर नोएडा हम ग्रास फार्म्स हैं हमारे हम ग्रास का काम करते हैं हमारे पास जो है अ लार्ज ट्रीज अवेलेबल होते हैं आप किसी

भी साइज का पेड़ हमें बोलेंगे हम आपको पेड़ उपलब्ध करा देंगे हम ट्री ट्रांसप्लांटेशन का भी काम करते हैं उसके अलावा जैसे मैंने पहले बता दिया है कि हॉर्टिकल्चर मेंटेनेंस इज वन ऑफ द एओ बीज व्हिच वी हैव जिसके ऊपर हम मेजर काम करते हैं वो हमारा कोर एरिया है ओके तो नॉर्मली

भाई मैं इसी क्वेश्चन के बाद अपने पॉडकास्ट में अल्प ब्रम लगाता हूं बट मुझे पता है कि आप लिखते भी हो तो बिफोर मैं इस परे एक अल्प विराम लगाऊ और हम अगले पॉडकास्ट करें मैं चाहता हूं थोड़ा सा ना आप जो लिखते हो एक बार कुछ सुना दो लोगों

को थोड़ा सा कुछ सुना दिया जाए हां सो वो पर्सनालिटी का एक डिफरेंट एस्पेक्ट हो जाएगा हॉर्टिकल्चर पर तो नहीं मैं कुछ लिख के सुना कोई बात नहीं कुछ भी आपने लिखा हो आप कब से लिख रहे हो ऐसे मैं ऑलमोस्ट ऑलमोस्ट बचपन से लिख रहा हूं अच्छा चलिए

कई डिबेट कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया है ओके ओके सो लिखने का शौक शुरू से ही रहा है ओके मुझे भी थोड़ा सा है इतना नहीं है जितना आप लिखते हो थोड़ा बहुत है बट हां शुरू करते हैं सो ये अभी कुछ लिखा था मैंने तुकबंदी छोटी सी ना ही गिला रखता

हूं ना ही शिकवा ना ही गिला रख रखता हूं ना ही शिकवा बस दिल में दुआ रखता हूं कोई तिजोरी भरता है तो कोई गुल्लक मैं तो बस नियत भरा करता हूं अरे वाह यह जमाना तुम्हें समझे ना समझे मैं तुम्हें खूब समझा करता हूं मुझे नहीं आता दिल में

दबाकर रखना कुछ प्यार हो या नफरत मैं चेहरे पर रखा करता हूं कई शायर भरते हैं पन्ने पर मैं अपना अंदाज अलग रखा करता हूं कोई डूबता है शराब में तो कोई शबाब पर फिदा होता है हमें नशा है शायरी का जो मैं सर पर चढ़ा कर रखता हूं वाह वाह वाह वा

वाह मैं अभी इसको यही अल्प विराम देना चाहूंगा ब इससे बेस्ट एक अल्पविराम मैं सोच ही नहीं सकता फॉर द पॉडकास्ट थैंक यू सो मच फॉर कमिंग इट वाज अ वेरी ग्रेट पॉडकास्ट मुझे खुद भी बहुत सारी चीजें सीखने को मिली एंड लास्ट एंडिंग वाज द

बेस्ट थ थैंक यू सो मच वंस अगेन फॉर कमिंग बाई थैंक यूथस अ लॉट इस पॉडकास्ट में मैंने भरत मोगा जी से जानने की ये पूरी कोशिश की कि कैसे आप अपने प्लांट्स का ध्यान रख सकते हो अपने घरों में भी और अपने बाहर भी तब भी अगर आपको लगता है कि

कुछ ऐसे सवाल जो छूट गए हैं जिन सवालों का जवाब मैं भरत मंगा जी से नहीं ले पाया तो आप अपने सवाल नीचे कमेंट्स में डाल सकते हैं एंड वी विल बी डूइंग ए नेक्स्ट पॉडकास्ट विथ भरत महंगा जी वेरी सून तो वो सवालों के जवाब मैं उनसे आपके लिए जरूर

लूंगा हम मिलेंगे नए पॉडकास्ट में नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए जय भूमि जय भारत

16 Comments

  1. Very nice so beautiful 🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Write A Comment

Pin