Vegetable Gardening

vertical vegetable gardening update: 10th April 2024



Website: https://organic.vegroof.com/

Facebook: https://www.facebook.com/VegRoof/
Instagram: https://www.instagram.com/vegroof/
Twitter: https://twitter.com/vegroof
Whatsapp Group: https://bit.ly/vegroof2022

में यहां पर तकरीबन न महीना पहले हमने गार्डन सेटअप किया था वर्टिकल गार्डन और आज मैं आपको बताऊंगा कि उस गार्डन की एग्जैक्ट क्या अपडेट है क्या पॉजिटिव्स है कहां इंप्रूवमेंट है कहां फ्रूटिंग लग रही है कहां पर फ्रूटिंग नहीं लग रही है क्या पॉसिबिलिटीज है क्या पॉसिबिलिटीज हो सकती हैं तो ये सारी चीजें मैं आपको दिखाऊंगा अलग-अलग प्लांट्स को लेके ढेरो प्लांट लगे हुए हैं और थोड़ी देर में प्रतीक्षा कर लेता हूं कुछ मित्र लाइव में आ जाए उसके बाद मैं आपको आगे की अपडेट की ओर ले चलूंगा तब तक यह शिमला मिर्च की फ्रूटिंग देखिए जबरदस्त फ्रूटिंग है और 10थ अप्रैल का यह अपडेट है इस अपडेट को आप लोगों के साथ साझा करते हुए मैं निश्चित रूप से बहुत ही खुश हूं और आप देखेंगे तो कई सारी कई सारे प्लांट्स में जबरदस्त फ्रूटिंग हो रखी है हालांकि कुछ इंप्रूवमेंट एरियाज भी है और वो भी मैं मेंशन करूंगा कि कहां पर हम चूक जाते हैं तो आप सभी का स्वागत है इससे पहले मैं बता दूं कि वर्टिकल गार्डनिंग या वेजिटेबल गार्डनिंग बहुत टफ माना जाता है लेकिन टफ नहीं है थोड़ा सा जो है कृषि को हम लोगों ने समझ लिया है कि नहीं एवे ही है और किसान तो इसी तर से बिना किसी मेहनत के काम करते हैं तो शायद थोड़ा सा हम उसको लाइटली लेते हैं लेकिन चाहे कृषि हो या फिर गार्डनिंग हो या फिर कोई भी अन्य चीज हो निश्चित रूप से एक अच्छा खासा समय लेती है रिसर्च करने के लिए टाइम लेती है अगर हम उसी लेवल का इनपुट आउटपुट आउटपुट स्पेशली चाहते हैं तो तो यह गार्डनिंग हमने सेटअप किया था वर्टिकल गार्डनिंग यहां पर करीब 30 टावर के आसपास हमने सेटअप किया था विकासपुरी नई दिल्ली में और आज मैं आपको अपडेट देता हूं और सबसे पहले यह शिमला मिर्च का देखिए प्लांट है और इसमें से रेगुलर हार्वेस्टिंग हो रही है चूंकि क्लाइंट साइड पे हम है तो यहां पे हम एक-एक चीज की अपडेट हर दिन नहीं ले सकते लेकिन मैं आपको आज की अपडेट दिखाता हूं यहां पे देखिए शिमला मिर्च इसमें कम से कम दर्जनों लगी हुई है छोटी भी बड़ी साइज की भी दर्जनों शिमला मिर्च लगी हुई है जबकि अप्रैल का महीना चल रहा है तो पांच टावर हमने लगभग लगभग डेडिकेट कर दिए थे और मुझे खुशी है कि शायद ही एक भी ऐसा प्लांट हो जिसमें यह चीज फ्रूटिंग की स्टेज में ना हो सभी में फ्रूटिंग हो रही है जबरदस्त अलग-अलग स्टेजेस में फ्रूटिंग है यह देखिए आप लोगों के सामने लाइव छिप छिप के जो है शिमला मिर्च जो है यहां पे लगी हुई है और इसका एक भी स्वाद आपके बच्चे के लिए आपके किड्स के हेल्थ के लिए यह अमृत है बजाय कि बाहर की चीजों को यह देखिए छिपी हुई है पत्तों में ध्यान दीजिएगा हरी मिर्च हरी शिमला मिर्च है तो अपडेट यह है कि आप रेगुलर फ्रूटिंग ले सकते हैं अगर ठीक ढंग से के तो तो शिमला मिर्च के पांच टावर में अगर मैं काउंटिंग करके दिखाऊं चकि हरी पत्तियां है और हरी हरी शिमला मिर्च है तो मैक्सिमम में शिमला मिर्ची लग रखी है यहां पर पांच टावर्स में और सभी में फ्रूट फूटिंग लगभग हो रखी है और ना केवल फ्रूटिंग हो रखी है बल्कि यहां से रेगुलर हार्वेस्टिंग होती है अब इसके बाद दूसरी साइड में मैं आ जाता हूं देखिए चार टावर यहां पे दिख रहे हैं दो पिंक और दो ब्लू तो ब्लू वाले में हमने एक में लगा रखा था सरसों बाद में हमने इसमें टमाटर लगा दिया था सरसों का साक करके एक मैं धनिया लगा रखी थी तो धनिया की भी हार्वेस्टिंग हो रही है आप देख रहे होंगे देखिए यहां से हार्वेस्टिंग हो रखी है थोड़ी कम ग्रोथ है क्योंकि धूप का जो है प्रकोप इस समय धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है तो की कम ग्रोथ है लेकिन अगर पानी दें और थोड़ा सा इसको शेडी एरिया में डाल दें तो धनिया की ग्रोथ भी धनिया भी आपको मिल सकती है रेगुलरली अब हम आते हैं लौकी की तरफ ये देखिए पिंक टावर में हमने लौकी के कई सारे पौधे लगा रखे थे अच्छी ग्रोथ हुई लेकिन लौकी वगैरह के पौधे थोड़े नाजुक होते हैं और देखिए मैं दूसरा साइड भी रखूंगा क्योंकि ऑर्गेनिक चीजों में एक चैलेंज यह होता है कि आपको थोड़ा सा अलर्ट रहना पड़ता है अगर पानी कहीं कम हो गया और इसमें थोड़ा सा वाटरिंग की समस्या थी और वाटरिंग की वजह से कुछ जो है फूल फल मुर्झा गए हैं बट इसको हमने थोड़ा सा गाइड भी किया और गाइड करने के साथ-साथ धीरे-धीरे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और बाकी तो देखिए मिंट हो गया टमाटर हो गया यह तो जबरदस्त फ्रूटिंग है तो ये लगभग लगभग आठ टावर की अपडेट दी मैंने आपको शिमला मिर्च की जबरदस्त फ्रूटिंग है और शिमला मिर्च के अलावा जो है लौकी हो गया और दूसरी चीजें हो गई धनिया हो गया उसकी जबरदस्त अपडेट है अब मैं आपको दूसरी साइड लेके चलता हूं देखिए यह लिफी टावर चार यहां पे ल लगे हुए हैं और चार लिफी टावर में पालक इसमें से जबरदस्त हार्वेस्टिंग होर होती रहती है कुछ जो है इसमें जो होल्स हैं वो खाली हो गए हैं उसमें से ई फ्रूटिंग आई है तो इसमें आज हमने रिप्लेस कर दिया सीड्स लगा दिए भिंडी के और ये देखिए ऊपर जो है बेबी कार्न लगा रखा है और यहां से जो है कुछ समय बाद जो है कई टावर्स में हमने बेबी कार्न लगा रखा है तो नीचे के होल्स में हमने लीफ ी लगा रखा है ऊपर के होल्स में थोड़ा बड़े प्लांट्स आ जाएंगे ली में आप टमाटर वगैरह भी लगा सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है इतना यह पर्याप्त होल है कि यहां पर यह रूट्स चाहे जितनी मोटी हो आराम से यह बर्दाश्त कर ले जाएगा तो सब्जियां अगर छत पे आप उगाना चाहते हैं तो इन टावर्स का आप बेहिचक इस्तेमाल कर सकते हैं कहीं कोई दिक्कत नहीं है बस यह ध्यान रखना है कि इसमें 16 होल्स है फ्रूट सॉरी लिफी टावर में और यहां पर आप 16 के 16 बड़े पौधे ना लगा दें 16 जो है पालक तो लगा सकते हैं अलग-अलग होल्स में धनिया लगा सकते हैं लेकिन 16 बड़े पौधे लगाएंगे तो थोड़ी सी दिक्कत होगी और पौधे ग्रो नहीं कर पाएंगे तो यहां पे मैं यह सजेशंस दूंगा अब मैं दूसरे सेक्शन में चलता हूं देखिए ये देख के आपका मन खुश हो जाएगा और यहां पे शायद ऐसा कोई प्लांट हो जो फ्रूटिंग स्टेज में ना हो एक मिनट हां ये छत पे है संगीता जी पूछ रही हैं यह छत पे है लेकिन बालकनी में भी कई सारे क्लाइंट्स हैं हमारे जो शानदार प्रोडक्शन ले रहे हैं अब ये देखिए ऊपर जुकनी लग रखी है और मैं आपको दिखाऊं फ्रूटिंग स्टेज में है अगर आप देखिए पहचानते हैं इस चीज को तो शानदार फ्रूटिंग की अवस्था में है जुकनी ये देखिए अब पानी वगैरह आपको थोड़ा सा टाइमली देना है क्योंकि गर्मी में क्या होता है कि पानी में जरा सा भी डिसबैलेंस हुआ कि आपके लिए चैलेंज आ जाएगा टमाटर के पौधे आप देख ही रहे हैं थोड़ा सा हम कंपेनिया प्लांटिंग पे मैं जोर देता हूं और उसका रीजन यह है कि अगर एक चीज ग्रो नहीं करती है तो दूसरी चीज ग्रो करें तो टॉप पे मैं थोड़ा धनिया भी लगा देता हूं पालक भी लगा देता हूं और कई बार ये दिक्कत होती है कि समस्या अ यह आ जाती है कि हार्वेस्टिंग के लिए भी हमको गाइड करना पड़ता है और हमारी टीम कोशिश कर रही है लगातार अब ये देखिए चेरी टोमेटो है जबरदस्त जबरदस्त जबरदस्त ये फ्रूटिंग हो रखी है और मैं आपको दूसरे पाइप में दिखाऊंगा जो दूसरी साइड में लगा है ये चेरी टोमेट टोमेटो पक भी रहे हैं तो ये देखिए इसकी फ्रूटिंग आप देखेंगे और ये भी देखिए ये भी पकना स्टार्ट हो गया तो चेरी टोमेटो का साइज जो है थोड़ा छोटा रहता है और इसमें अगर मैं काउंटिंग कर दूं तो हर एक प्लांट में 50 से ज्यादा फ्रूट्स लगे हुए हैं और ना केवल टॉप पे कई मित्रों का सवाल होता है देखिए यह चेरी टोमेटो नीचे वाले होल में लगा है लेकिन देखिए इसकी फ्रूटिंग यह चेरी टोमेटो वाले होल में लगा है यह नीचे वाले होल में लगा है और इसकी फ्रूटिंग देखिए तो जबरदस्त फ्रूटिंग हो रखी है कहीं कोई डाउट वाली चीज नहीं है और खास बात यह है कि यह किसी गमले में नहीं लगा हुआ है और बल्कि यह जो है नॉर्मल टावर में लगा हुआ है जो मात्र 6 इंच की जगह ले रहा है देखिए मात्र 6 इंच की जगह ले रहा और इस 6 इंच में ये शानदार ग्रोथ हो रखी है एक दो प्लांट जैसे प्रॉपर धूप नहीं पहुंचे तो वहां पर ग्रोथ भी कम होती है इसमें कोई छिपी हुई बात नहीं है खासकर ऑर्गेनिक की अगर बात करें हम देखिए इसमें आपको लगेगा ग्रोथ नहीं हो रही है लेकिन इसका देखिए इसका नीचे जो है चला गया है और नीचे देखिए कितनी अच्छी ग्रोथ हो रखी है तो आप कहीं किसी लेयर पे आप कहीं कंफ्यूज ना हो एक ही प्लांट है यह प्लांट ग्रो होकर नीचे आया हुआ है और नीचे इसने अपनी ग्रोथ अच्छी दे रखी है बेहद शानदार दे रखी ये देखिए इसको मैं हटा हटा के दिखा रहा हूं आपको तो चेरी टोमेटो बेहद शानदार है अब जानते हैं कि बैंगन की बात है और बैंगन जो है ये गोल वाला बैंगन है और सभी में फ्रूटिंग स्टार्ट हो चुकी है फ्लावरिंग तो ऑलरेडी है ही फ्रूटिंग स्टार्ट हो चुकी है देखिए ये गोल वाला बैंगन है अगर नीचे से इसको देखेंगे हम तो यह बैंगन लगना शुरू हो चुका है यह वाला देखिए और सभी में देखिए इसमें देखिए तो फ्रूटिंग हो रखी है स्टार्ट हो रखी है अब इसके बाद मैं दिखाऊंगा आपको सेम फली को देखिए इसी में हमने लगा रखा है सेम फली सेम फली भी अब इसमें क्या होता है कि थोड़ा सा चैलेंस होते हैं कि कम ग्रो होता है अब जैसे सपोज कीजिए कि सेम फली निकल रही है एक दो प्लांट्स में से और सेम फली आपकी चार या पांच निकलती है तो वहां पर आप सोचेंगे कि अच्छा इस चार या पांच सेम फली का क्या करूं ऑर्गेनिक में प्रोडक्शन कम होता है कंपेरटिवली जहर या पेस्टिसाइड कह लीजिए यूरिया कह लीजिए उसके मुकाबले जो खेती होती है तो ऑर्गेनिक में कम प्रोडक्शन होता है और उसके पीछे रीजन यही है यूरिया डालने के पीछे या पेस्टिसाइड डालने के पीछे कि उसमें प्रोडक्शन ज्यादा होती है लेकिन अगर अपने घर पे उगाना है तो शुद्धता की ओर हम सबको बढ़ना चाहिए और हम बढ़ सकते हैं अगर जगह है तो अगली मैं अपडेट देता हूं आपको तोरी की देखिए ये तोरी भी इसमें से ऑलरेडी हार्वेस्टिंग भी हुई है और ये सब पाइप में लगे हैं ये सब टावर में लगे हैं देखिए इसकी अगर आप रूट देखेंगे ये देखिए इसकी रूट यहां से निकल रही है एक ही नहीं है ये देखिए दूसरी रूट यहां से निकली हुई है और आराम से ये फैल गया तो क्रीपर वाली सब्जियां भी अगर आपके पास जगह है तो इन टावर्स में शानदार ग्रो कर सकती है इसमें कहीं कोई डाउट आप किसी प्रकार का नहीं रखिए है तो लगभग लगभग यह अपडेट है और अलग-अलग प्लांट्स को आप कर सकते हैं थोड़ा सा पानी की यहां पर समस्या थी गर्मी ठंडी में हम लोग कहते हैं कि पानी कम दीजिए गर्मियों में थोड़ा सा बैलेंस चेक की जरूरत होती है अदर वाइज एक चैलेंज आ जाता है कि क्या समस्या आ रही है और कहीं पौधे सूख तो नहीं गए हैं तो नॉर्मल क्या है कि जैसे जैसे आप करते जाते हो हम गार्डनिंग में आपकी हेल्प करते हैं हम यह सेटअप करके देते हैं लेकिन अगर गार्डनिंग आप सीखो ग अपनी फैमिली मेंबर्स को अगर आप थोड़ा सा इवॉल्व करोगे इसमें तो आई थिंक कि यह सबसे बड़ी अचीवमेंट आपकी होगी ना केवल आपकी बल्कि आपके बच्चे भी हैं पूरे लाइफ टाइम के लिए सेल्फ सफिशिएंसी की तरफ हेल्थ के प्रति जागरूक होंगे और यह सबसे बड़ा उपहार है किसी भी पेरेंट के लिए तो बच्चों को भी जरूर इवॉल्व कीजिए ये देखिए दूसरे टावर्स भी साइड में लगे हुए हैं और इसमें भी चेरी टोमेटो पक रहा है शानदार ग्रोथ कर रहा है देखिए कहीं इसमें कोई दिक्कत नहीं है कई चीज लेटस वगैरह लगाए थे तो अलग-अलग टाइम पर क्लाइंट से हम लोग इंटरेक्ट तो करते हैं लेकिन हर समय जो है हम वीडियो नहीं बना पाते हैं क्लाइंट साइट प देखिए कंपेनिया प्लांटिंग में यहां पर यह कॉर्न उग रखा है बेबी कॉर्न यहां पर रखा है अब यह क्या है कि रेगुलर आपको हार्वेस्ट करते रहना चाहिए जब हार्वेस्ट नहीं करेंगे तो दिक्कत क्या है कि एक ही पत्ता पालक का य एनर्जी लेगा और अगर आपने इसको हार्वेस्ट कर लिया तो नया पत्ता आ जाएगा देखिए अब यह पत्ता बढ़ता जाएगा नया पत्ता नहीं आएगा लेकिन इसको अगर आपने हार्वेस्ट कर लिया तो हार्वेस्टिंग पे भी काफी एक बड़ा फैक्टर है और इस पर हमारी टीम कोशिश कर रही है कि किस प्रकार से छोटी-छोटी चीजें किचन में इस्तेमाल की जाए हार्वेस्ट करके तो यह एक सुझाव है और इस सुझाव के साथ आप आगे बढ़ सकते हैं अगर आपके पास जगह कम है तो आप यह वर्टिकल गार्डनिंग जरूर इस्तेमाल कीजिए टावर्स में और टावर्स के लिए हम लोग ऑलरेडी बताते भी हैं कि आप लोग खुद डिजाइन कर सकते हैं बना सकते हैं अदर वाइज हमारी टीम इसको रेडी करके रखती है आपके लिए आप इंडिया के किसी भी कोने से यह ऑर्डर कर सकते हैं और ना केवल ऑर्डर कर सकते हैं बल्कि अगर आप दिल्ली एनसीआर में है तो यकीन मानिए हम डोर स्टेप सर्विसेस भी आपको प्रोवाइड करते हैं और हम आपके लिए अगर कोई प्लांट सूख जाता है तो उसको रिप्लेस करते हैं अगर न्यूट्रिशन की जरूरत पड़ती है तो हम उसमें आकर न्यूट्रिशन डाल जाते हैं अगर किसी प्रकार की गाइडेंस की जरूरत पड़ती है तो हम लोग कोशिश करते हैं पानी देने से लेके हर चीज की गाइडेंस दी जाए लेकिन फिर मैं क्लियर कर दूं कि गार्डनिंग आपने करनी है पानी देना भी एक अपने आप में कला है हम आपकी हेल्प के लिए आपको जहां जरूरत पड़ती है हम वहां पे खड़े रहते हैं आपकी हेल्प के लिए लेकिन ऐसा नहीं है कि आप नहीं सीखो ग इसको अगर आप सीखो ग इसको तो आप कर पाओगे आप पौधों के बारे में समझ पाएंगे लेकिन क्या होता है कि अगर आप नहीं समझेंगे कि पानी कब देना है कब उसमें क्या किस प्रकार से अरेंजमेंट करनी है तो थोड़ी दिक्कत होगी अब जैसे ये पौधा गिर रहा है अभी हम इसको टाई कर देंगे अब इसको करना क्या है देखिए शिमला मिर्च लगी हुई है तो ऐसे पौधा नहीं गिरेगा लेकिन अगर आप इसको सुतली के सहायता से इसको बांध दे इसी टावर में तो क्रीपर वाली सब्जियां भी आराम से इसमें जैसे देखिए आपने बांध दिया इसमें फिर क्या होगा आसानी से ये चीजें आगे बढ़ती जाएंगी अदर वाइज ये शिमला मिर्च देखिए छोटी साइज की है अगर ये बड़ी साइज की हो जाएगी तो यह जो है पौधा नीचे की ओर गिर जाएगा तो थोड़ा सा जो है आपको जागरूक होना पड़ता है और थोड़ा इंटरेस्ट रखना पड़ता है आई थिंक कि आप उसके बाद वेजिटेबल गार्डनिंग ना केवल कर सकते हैं बल्कि एक कल्चर डेवलप कर सकते हैं अपनी फैमिली में थैंक यू सो मच बने रहने के लिए 90089 0 99900 8980 यह मेरा नंबर है आप कभी भी टावर हमसे ऑर्डर कर सकते हैं पूरी एक्सेसरीज के साथ हम आपको ऑल इंडिया भेजते हैं कूरियर से ताकि एक कल्चर स्टार्ट हो हर व्यक्ति उगाना शुरू करें चाहे जिस भी तरह से बनाना चाहे अगर आप हमसे आर्डर नहीं करना चाहते हैं तो बहुत सारी वीडियोस अवेलेबल है हमारे द्वारा बताई गई आप अगर डालेंगे पीवीसी पाइप हाउ टू मेक वेजिटेबल टावर्स तो आपको youtube0 0 पर वीडियो भेजेंगे हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इसको बना सकते हैं तो थैंक यू सो मच यह मैं लाइव एंड करता हूं और बहुत ही शानदार रिजल्ट है इस रिजल्ट के सहारे आप जो है इस कल्चर को आगे बढ़ा सकते हैं थैंक यू सो मच थैंक यू

Write A Comment

Pin