Tips

Mosquito Killer Homemade | Keep Mosquitoes Away From Yard – Home Gardening Tips



Mosquito Killer Homemade | Keep Mosquitoes Away From Yard – Home Gardening Tips

Queries:
Mosquito repellent homemade
natural bug spray
how to get rid of mosquitoes
how to keep Mosquitoes away
diy bug spray
mosquito repellent
all natural bug spray
organic
How to repel mosquitoes
keep mosquitoes away
mosquito repellent plants
Keep mosquitoes away from home
backyard mosquito control
kill mosquitoes in yard
diy mosquito repellent
diy bug repellent
kill mosquitoes naturally
mosquitoes natural repellent
homemade mosquito killer

#mosquitoesKiller #homemade #viralvudeo #gardening #growVegetable

Kitchen Gardening Secrets

दोस्तों इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपके गार्डेंस में मच्छर अटैक करते हैं मक्खियां बहुत ज्यादा आ गई हैं गर्मियों का मौसम चल रहा है आपके पौधों को डिस्टर्ब कर रहे हैं मच्छर नहीं जान छोड़ रहे आपके गमलों के इर्दगिर्द मच्छर बैठे हुए हैं तो आप उन मच्छरों को भगाने के लिए यह नुस्खा देसी किस तरीके से तैयार कर सकते हैं बिल्कुल आसान है आपने यह सारी चीजें लेकर इसको आग लगा देनी है और उसके बाद धुएं से दूर-दूर तक मच्छर भाग जाएगा और करीब आने का नाम नहीं लेगा तो इसलिए वीडियो को मुकम्मल देखिएगा अगर वीडियो पसंद आए तो इस चैनल को सब्सक्राइब कर लें तो शुरू करते हैं वीडियो जी अस्सलाम वालेकुम उम्मीद करता हूं आप ठीक होंगे अपने गार्डेंस में और अपने किचन गार्डंस में अपने होम गार्डेंस में इंजॉय कर रहे होंगे तो जनाब आप लोगों की कमेंट सेक्शन में बहुत सारी फरमाइश आ रही थी कि हमारे गार्डेंस में जो है वो मच्छर बहुत अटैक कर रहा है मच्छर मक्खियां जो है यह मौसम भी इस तरह का चल रहा है और सारी गर्मियां ये मक्खियां और मच्छर हमारे गार्डन में बहुत ज्यादा तंग करते हैं तो मैं आज आपके लिए नुस्खा लेके आया हूं जिसके इस्तेमा माल से मच्छर जो है वह दूर भाग जाएंगे और मच्छर और मक्खियों से आपका गार्डन पाक हो जाएगा मैं आपको जल्दी से बता दूं कि मैं आज कौन-कौन सी चीजों से आपको यह मच्छर बगाने का तरीका बताऊंगा आपने यह वीडियो मुकम्मल देखनी है ताकि कोई भी जो है वो इसका स्किप नहीं करना ताकि आपको बकायदा इसका तरीका जिस तरीके से मैं इसको इस्तेमाल करने जा रहा हूं तो मैं सबसे पहले शुरू कर लेता हूं जी मेरे पास पहली चीज कौन सी है जो हम मच्छर बगाने के लिए इस्तेमाल करेंगे यह सारा तरीका मैं आपके साथ शेयर करता हूं यह जी ते तेज पत्ता है ठीक है जी पंसार की दुकान से ये मैंने चीजें ली है और यह तेज पत्ता आपने पंसार की दुकान से जितनी आप मुकदर देख ले देख रहे हैं इतना ले लेना है जी ठीक है ये मैंने तेज पत्ता ले लिया उ जो दूसरी चीज मेरे पास है जी वो भी मैं आपको खोल के दिखा देता हूं यह है जी हमारे पास लौंग लौंग भी आप 1020 के ले लेंगे तो आपका जो है वो सर्कट चल जाएगा तेज पत्ता ले लिया और लौंग ले लिए ये देखें जी मैं इसको तेज पत्ते के ऊपर लौंग को भी फेंक दूंगा यह दो चीजों के बाद तेज पत्ते के बाद लौंग ले लिए और उसके बाद यह आपने मुश्क की टिकिया ले लेनी है इसकी इंग्लिश भी मैं मेंशन कर दूंगा किसी भी पंसार स्टोर से किसी भी सुपर स्टोर से आपको आसानी से मिल जाएगी ठीक है यह एक टिक्की मैंने ली है इसको भी मैं इधर रख लेता हूं और यह वाला जो यह मेडिसन याय गोली आप देख रहे हैं यह इसको पुदीना हरा भी बोलते हैं अगर आप मेडिकल स्टोर पर जाकर बोलेंगे कि पुदीने वाले जो कैप्सूल होते हैं वो दे दें तो आपको मिल जाएंगे मैं इसका नाम भी सब टाइटल में मेंशन कर दूंगा वह स्क्रीनशॉट भी दिखा के आप मेडिकल स्टोर से यह ले सकते हैं ठीक है जनाब यह चीजें आपने देख ली कि मैंने तेज पत्ता लिया लौंग लिया और मुश्कपूर की टिकिया ली एक सुई मैंने रखी हुई है इसकी मदद से मैं ये इसमें सराह करके अब जी ये मेरे पास गोली है पुदीने वाला कैप्सूल है यह देखें जी मैंने इसमें सुराग कर लिया अब मैं इसके ऊपर इसको ऐसे करके इसमें स्प्रे कर दूंगा अब मच्छरों का यहां पर आना बंद हो जाएगा क्योंकि धुए से मच्छर भाग जाते हैं और जो चीजें मैंने इसमें शामिल की हैं यह बिल्कुल सर्टिफाइड चीजें और देसी चीजें आसानी से आपको मिल सकती हैं आपने यह सारी चीजें लेकर इसको आग लगा देनी है और उसके बाद धुए से दूर दूर तक मच्छर भाग जाएगा और करीब आने का नाम नहीं लेगा

Write A Comment

Pin