Gardening Trends

which vegetables grow in May | May main ugane wali sabziyan || organic Gardening.



which vegetables grow in May | May main ugane wali sabziyan || organic Gardening.
April or May main lagne wali sabziyan.
April main ugane wali sabziyan.
May main Kon si sabziyan lga sktay Hain.
summer vegetables grow on your terrace garden.
pots main lgae janay wali sabziyan.
apnay ghr ki chat pr hm Kon Kon c sabziyan lga sktay Hain.
#april #may #vegetables #summer #summervegetables
#growth #growingseason
#green #organic #containergardening #terracegarden #soil #pots #pesticides #viral #trending #trendingvideo #trends

अस्सलाम वालेकुम क्या हाल चाल हैं प्यारे व्यूवर्स आपके उम्मीद है आप ठीक-ठाक हैं मैं वेलकम करती हूं आपको अपने ऑर्गेनिक गार्डन गार्डन में तो यहां मैं आप लोगों के साथ अपनी ऑर्गेनिक गार्डनिंग जितनी भी करूंगी वह आप लोगों के साथ शेयर करूंगी क्योंकि मैं अपने टेरेस गार्डन पे सब्जियां भी लगाती हूं और फल वगैरह वाले पौधे भी मैंने लगा रखे हैं आज मैं आप लोगों के साथ वीडियो शेयर करने लगी हूं कि हम लोग अप्रैल या मई में कौन सी सब्जियां लगा सकते हैं मैंने फरवरी जो बेस्ट टाइम होता है उसमें सीड्स लगाए थे और मेरे काफी सारे जो हैं वो सब्जियां माशाल्लाह हो भी रही हैं तो मैं चाहती हूं कि थोड़े और भी सीड्स लगा लूं ताकि जो इनकी हार्वेस्टिंग जब मुझे मिल जाए तो उसके बाद जो है नेक्स्ट हम उनसे हार्वेस्टिंग ले ले तो आप लोगों ने परेशान नहीं होना अगर आप लोगों के पास ने अभी तक सीट नहीं लगाए तो आप लोग अभी भी अप्रैल और मई में भी इनके सीड्स लगा सकते हैं कौन-कौन से सीड लगा सकते हैं सारे आज आपको इस वीडियो में बताऊंगी और कौन सी मट्टी में लगा सकते हैं और किस चीज में लगा सकते हैं तो टोटल वीडियो आज आप लोगों के लिए ऑन इंफॉर्मेशन साबित होने वाली है सबसे पहले हमने ले लेनी है इस तरह की बास्केट और उसमें बिछा लिया है मैंने यहां पे शॉपर गार्डनिंग में ऐसे इस तरीके से करती हूं कि अगर आपके पास पॉट नहीं है तो आप लोग परेशान ना हो अगर आप लोग महंगे स्प्रे अफोर्ड नहीं कर सकते बेसिक जो मेरा मकसद है गार्डनिंग करने का वह यही है कि जो हम लोग बाजार से केमिकल वाली सब्जी और फ्रूट लेते हैं उससे अच्छा है हम थोड़ी बहुत अपने छत पर गार्डनिंग करें हार्वेस्टिंग ले और ऑर्गेनिक लगाएं और ऑर्गेनिक ही खाएं तो महंगी गार्डनिंग से मैंने जान छुड़ाई है और महंगे पॉट मैंने नहीं खरीदे कुछ हद तक खरीदे हैं लेकिन ज्यादातर मैं प्रेफर करती हूं इन बास्केट को मट्टी के पॉट भी आजकल जो है साल दो साल चलते हैं और इस तरह यह बास्केट भी चल जाती हैं इसी तरह आप किसी कबाड़ वाले से जो पुरानी बकेट होती है या आपके घर में जो घी वाली बकेट होती है आप लोग उनका भी यूज कर सकते हैं आप लोग इनके अंदर शॉपर बिछा दें प्रॉपर करने के बाद लगाने के बाद आप आप लोगों ने क्या करना है सिंपल मट्टी लेनी है अब मट्टी आप किसी भी नर्सरी से जाकर ले या फिर अगर आप लोग किसी विलेज वगैरह में आपका कोई रिश्तेदार है तो आप लोग वहां से जाके मट्टी ला सकते हैं मट्टी लाने के बाद उसके अंदर थोड़ी सी रेत मिला दें आगे जो आने वाली मेरी वीडियो होंगी उनमें मैं आप लोगों को अपने किचन के जो हमारा छिलकों का वेस्ट निकलता है उनके अंदर से हम उसके कैसे खाद बना सकते हैं वो वीडियोस आपके साथ में शेयर करूंगी जैसे-जैसे मैं अपनी गार्डनिंग को आगे बढ़ाऊ क्योंकि मुझे गार्डनिंग करते हुए तकरीबन 10 साल हो चुके हैं और काफी कुछ मैं अपनी गार्डनिंग से सीख चुकी हूं तो इसलिए आप लोगों के साथ भी शेयर करूंगी मैंने लगाने लगी हूं आज तोरई के बीच पहले जो मैंने तोरई मंगवाई थी वो मैंने बाजार से मंगवाई थी तो यह वाले जो सीड है यह मुझे फ्रेश मिले हैं किसी फ्रेंड ने गिफ्ट किए हैं कि जो पकी हुई तोरी होती है ना जो दरख्त प खड़ी-खड़ी जो किसान लोग होते हैं उनके बीज बनाते हैं तो वह मेरी फ्रेंड को मिली थी तो मैंने सिंपल पहले भी मैंने ऐसे ही लगाई थी ऐसे ही मट्टी के ऊपर बीज रख देने हैं कोई उनको हमने मुश्किल नहीं करना कि कैसे लगाएं कौन सा तरीका लगाएं क्या करें क्या ना करें बस इतना लगाना है कि हमारा जो बीज है ना वो हो जाए उगने के काबिल हो जाए कभी भी आपने ना बीच को उल्टा नहीं लगाना मतलब यह बीच का जो ऊपर वाला कोना है एक मिनट हां जी ये वाली जो साइड है यहां से हमेशा इसकी जड़ निकलती है इसको आपने यूं नहीं लगाना या यूं भी नहीं दबाना आप सिंपल इसको इस तरह से लिटा दें और ऊपर मट्टी डाल द और आपके सीड जो है वह लग चुके हैं बारिशों का सीजन है पानी सोच समझ के दीजिएगा मैं भी इसको पानी नहीं दे रही क्योंकि बादिल बने हुए हैं तो हो सकता है बारिश हो जाए और इसके साथ-साथ मैं लगाऊंगी यह देखिए करेले के सीड्स करेले के सीड भी आप लगा सकते हैं तो आप लोग जो है मेरी वीडियोस पे आए और अगर आपको मेरी वीडियो पसंद आए तो मेरी फैमिली का हिस्सा बन जाए मेरी वाइटी फैमिली का हिस्सा बन जाए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें तो इंशाल्लाह मैं मेरी गार्डनिंग का जितना भी तजुर्बा होगा इस चैनल पर आपको टोटल जो है वह ऑर्गेनिक गार्डनिंग ही सिखाई जाएगी क्योंकि मैं ऑर्गेनिक गार्डनिंग करती हूं कोई केमिकल अपने गार्डन में यूज नहीं करती यहां पर मेरी पहले वाली जो वेजिटेबल है इनको डोरियां यह देखें लग चुकी है यह देखें यह तो रही है मेरी और इसलिए इस बकेट में भी मैंने तो ही लगाई है नेक्स्ट मैं करेले के बीच भी इसी तरह लगाऊंगी अगर आप लोगों को वीडियो पसंद आई है तो इसको लाइक शेयर कीजिएगा दोआ में मुझे याद रखिएगा और मेरे ऑर्गेनिक गार्डनिंग को सब्सक्राइब कीजिएगा अल्लाह हाफिज

Write A Comment

Pin