Garden Design

Texas flowers #terracegardens #gardening #garden #gardendesign #plants #terracegarden

हेलो फ्रेंड इस फ्लावर प्लांट का नाम है
टेक्स और मेरे पास आप देख सकते हैं कि यह
दो कलर है एक है डार्क पिंक और दूसरा है
देखिए फेंड पर्पल तो ये आपको नर्सरी में
बिल्कुल 100 या 50 केर के रेंज में मिल
जाता है और अभी देखिए इसका फ्लावरिंग सीजन
है और इसके बाद फिर से यह जून जुलाई में
इतनी ही क्वांटिटी में फ्लावरिंग करता है
और बस इसके जो फ्लावर होते हैं यह 15-20
दिनों तक एक फ्लावर खिलने के बाद यह
लगातार सिलसिला शुरू होता है जैसे जैसे कि
आप देख रहे हैं फ्लावर झड़ने के बाद इसकी
प्रूनिंग करेंगे और ड्राई फर्टिलाइजर जो
होता है मिक्स वाला वो इसमें डाल देंगे और
फिर से यह जून जुलाई में इतने ही ज्यादा
फ्लावरिंग करते हैं और देखिए बारिश खत्म
हो जाने के बाद इन पे फ्लावर नहीं आते और
यह फ्लावरिंग नहीं करते तो यह परमानेंट
प्लांट है और अभी भी इस पे फ्लावर है तो
आप नर्सरी में जाके इसे परचेस कर सकते हैं
और अपने गार्डन में ऐड कर सकते हैं

4 Comments

Write A Comment

Pin