Tips

Dream #gardening #gardeningtips #garden #ytshorts #gardeningideas #plants #agriculture #farm

मेरा हमेशा से एक सपना था कि मैं जमीन में
किचन गार्डन बनाऊं और यह सपना मैंने पूरा
किया जब हम इस बार होली के लिए अपने खेत प
गए तो पहले एक एरिया आइडेंटिफिकेशन
निकाला मिट्टी को न्यूट्रिशन देने के लिए
हमने गाय की गोबर का खाद फैला दिया और खेत
पे ही मुझे गाय की गोबर के उपलों की राग
मिल गई जिसको कैल्शियम पोटेशियम और
फास्फोरस जैसे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स के
लिए मैंने मिट्टी में मिला दिया हैवी
फार्म इ क्यूप मेंट्स ने मेरा काम बहुत ही
आसान कर दिया और यह एरिया तैयार हो गया
गर्मी की सब्जियों की सापलिंग्स लगाने के
लिए जिनको मैं घर से लेके गई थी सब्जियों
में मैंने जुकनी खीरे लौकी और टिंडे लगाए
और इसके अलावा पोलिनेटर्स को अट्रैक्ट
करने के लिए गेंदे की कुछ सापलिंग्स भी
मैंने साथ में ही लगा दी मैंने हमेशा से
गमलों में गार्डनिंग की है और यह मेरा
पहला एक्सपीरियंस है कि मैं खेत में
सब्जियां लगा रही हूं और मैं उम्मीद कर
रही हूं कि गमलों के कंपैरिजन में ये
सब्जियां दुगनी रफ्तार से बढ़ेंगी और अगली
बार जब मैं अपने खेत में जाऊंगी तो आपको
जरूर दिखाऊंगी इनसे हार्वेस्ट करके

Write A Comment

Pin