Vegetable Gardening

Ghar Per lage Vegetable Plants Small size Mei kyun Reh Jate Hai | Plants bare kun nahi hote



Ghar Per lage Vegetable Plants Small size Mei kyun Reh Jate Hai | Plants bare kun nahi hote
Plants k Liye Matti Tyar kaise Ki Jati hai,podhon ko kon si khad bara hone mei help karti hai
Like Share Comments And also Subscribe My Channel
Thanks for Watching….
———————————————————-
My // instagram.com/tanvirahmed.eat/

My // https://www.facebook.com/Homekgo
——————————————————-
Hit the LIKE button, if you enjoy the video, and don’t forget to SHARE so others can also get informed about the new stuff
——————————————————

*Gardening fertilizer videos*
——————————————–
1) Best fertilizer for all plants// https://youtu.be/Fmh_AxzGK4Y

2) Winter season fertilizer https://youtu.be/UVxQmZlGU2M

3) Best Organic fertilizer// https://youtu.be/A8RIcYGniSM

4) Eggshell Organic Fertilizer// https://youtu.be/XqUv39JhpD4
—————————————————————–

“Vegetable seed growing videos”
————————————————-
1) Grow vegetable A to Z// https://youtu.be/L88rQ4neMso

2) How to Grow Peas// https://youtu.be/Zl7ozaUwWaE

3) How to grow Onion seeds// https://youtu.be/j6YlfoYQI2A
———————————————————–
#plantscare #fertilizerforplants #vegetablegarden

आपके घर में जो भी पौधे लगे होते हैं वह बड़े क्यों नहीं होते है ना जबरदस्त टॉपिक तो मुझे उम्मीद है कि यह टॉपिक सब दोस्तों को चाहिए कि हम पौधे लगा तो लेते हैं लेकिन वो बड़े क्यों नहीं होते हमने सब कुछ किया बड़े होने का नाम ही नहीं ले रहे

तो इस वीडियो के अंदर यही रीजन मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं मेरा नाम है तनवीर अहमद एसटी होम किचन गार्डनिंग [संगीत] से अगर सब दोस्तों को वीडियो अच्छी लगे तो वीडियो को जरूर लाइक कीजिएगा और वीडियो को शेयर भी कीजिएगा अच्छा यह वाला

जो मैंने ना इसको सांप के रखा हुआ था आपके लिए यह मेरे पास यहां पर लगे हुए हैं पालक के पौधे और यह जो मैं आपके साथ तफसील शेयर करने वाला हूं यह तमाम पौधों के ऊपर लागू होती है इंशाल्लाह इस वीडियो को देखकर आप

जो भी पौधे आपने घर के अंदर लगाने की ट्राई करेंगे इंशाल्लाह वो सारे ही अच्छी ग्रोथ करेंगे सिर्फ आपने इस वीडियो को फॉलो जरूर करना है सबसे पहले मैं आपको बता दूं यह पालक के पौधे लगे हुए हैं इसके ऊपर और इस पालक के पौधों को लगे हुए कम से कम

एक माह 10 दिन हो चुके हैं मतलब 40 दिन हो चुके हैं और पौधे देखें कितने कितने हैं पिे पिे से ये इस तरह का कंटेंट मुझे बनाने के लिए क्रिएट करना पड़ता है ताकि आप लोगों को गाइड कर सकूं यही मसला सबसे जदा लोगों को आ रहा होता है तो इसका मैं

आपको बता दूं यह बड़े क्यों नहीं हुए इसके अपोजिट दूसरी मट्टी के अंदर पालक के पौधे उगे हैं तो चले पहले दूसरी मट्टी की तरफ चलते हैं फिर मैं आपको रीजन बताता हूं ये यहां पे देखें ये पालक का पौधा होगा हुआ है ये वाला और ये वाला पालक का पौधा होगा

हुआ है और पौधों का साइज देखें माशाल्लाह कितना बड़ा साइज हो चुका है और अभी इनको निकले हुए पता है कितने दिन हुए हैं 12 दिन और 12 दिन में ये देखें कितना अच्छा रिजल्ट हमें मिल गया है क्यों ये वैसे इसके अंदर भीज गिरे थे ये खुद बखुदा

जर्मिनेट हुए हैं तो मैंने सोचा कि कंटेंट बनाने का बेहतरीन मौका आ गया ताकि तमाम दोस्तों को इसकी समझ लग सके वैसे बेसिकली यह 24 इंच का है ग्रोइंग बैग जिसके अंदर मैंने दो तीन करेले के पौधे लगाए हुए हैं यह 12 दिन के पौधों का साइज देखें कितना

है अब जब यह पूरा एक माह के हो जाएंगे तो यह तो पालक खाने के लायक हो जाएगी और वो पाले को 40 दिन हो गए हैं और वो पिदी पिदी सी रह गई है तो चले उनके पास चलते हैं और रीजन मैं बताता हूं ये हुआ क्यों ऐसा

अच्छा जी यह ऐसा इस वजह से हो जाता है कि जब हम बीज लगाते हैं तो मट्टी हमारी हार्ड हो जाती हालांकि यह मट्टी भल मट्टी है रेत मट्टी है लेकिन यह हार्ड हार्ड हुई है इसके अंदर दो से तीन दफा मैंने पौधे लगाए उसके बाद इसको मैंने इसके अंदर कोई खाद

नहीं मिक्स की कोई गाय का गोबर वर्मिन कंपोस्ट या किचन वेस्ट कंपोस्ट कुछ भी नहीं इस्तेमाल किया ऐसे मैंने पौधे लगा दिए मैंने कहा देखो तो सही बनता क्या है इनका तो यह बना है जनाब साहब यह खीर बन गई है बेचारे 40 दिन के हो गए और पौधों का

साइज देखें जरा यह बढ बड़ा होगा और यह पत्ता मोटे साइज का हो गया यही छोटा-छोटा ही पता क्यों मैचोर हो चुके हैं 40 दिन की पालक तो हार्वेस्ट होके मंडी पहुंच जाती है तो ये जनाब साहब अभी अपने वो दूध पीते फीडर के बच्चे से भी नहीं बाहर निकली

मट्टी हो जाती है बिल्कुल हार्ड और ये मट्टी है भी रेत ली लेकिन ये देखिए हार्ड है हार्ड मैंने पानी दिया हुआ है इस वजह से मैं फिंगर से इसको इधर-उधर कर रहा हूं अब इसका एक ही हल है इसका एक हल ये है कि

मैं इसको अगर खाद यूरिया खाद डालूं तो फिर यह थोड़ा सा ऊपर निकलना शुरू हो जाएगी तो वो मैं डालता नहीं हूं तो अब मैं क्या करूं मैं अब यह करने वाला हूं कि इसको मैं घोड़ी भी तो कर नहीं सकता घोड़ी भी नहीं

कर सकता अब मैं इसको क्या कर सकता हूं गाय के गोबर को पानी में भिऊ उसके अंदर गुड डालूंगा उसके अंदर बेसन डालूंगा सात दिन के बाद वह बेहतरीन खाद बनकर तैयार हो जाएगी लिक्विड खाद उसको फिर मैं इसको दे दूंगा उसको देने से क्या होगा कि यह मेरी

मट्टी भुरभुरी टाइप बनना शुरू हो जाएगी और यही पालक के पौधे बड़े होना शुरू हो जाएंगे लेकिन इतनी मेहनत मैं पालक के पौधों को य क्यों करूं मैं तो नए बीज लगाऊंगा मट्टी को पहले तैयार करूंगा आप यह चेक करें कि मैं मट्टी को तैयार कैसे कर

रहा हूं एक हिस्सा गाय का गोबर कंपोस्ट राख और मट्टी यह सारा कुछ मैं मिक्स करूंगा बर्मी कंपोज डालकर यह मेरी मट्टी बनकर तैयार हो चुकी है और इसको अब मैं गमले में डालकर जो भी इसके ऊपर पौधा लगाऊंगा वोह इंतहा जबरदस्त रिजल्ट देगा अब

आ जाए इधर तो यह मट्टी है बिल्कुल हार्ड तो इसके ऊपर जो भी पौधा आप लगाएंगे तो कोई रिजल्ट नहीं देगा हालांकि मट्टी भी ठीक है लेकिन मट्टी के के अंदर कोई खाद अवेलेबल नहीं है इसके अंदर दो दफा पौधे लग चुके हैं सारी खाद का असर वसर खत्म हो चुका है

इस मट्टी के अंदर से इस मट्टी को अंदर जान डालने के लिए हमें ये चीजें मिक्स करना पड़ती हैं अच्छा जो मैंने आपको ऐसा तरीका बताया कि गाय का गोबर पानी के अंदर भिगोकर आपके जो भी पौधे ऑलरेडी गमलों में लगे हुए हैं आप उनको उखाड़ तो सकते नहीं है मैं तो

पालक को उखाड़ के फेंक के नहीं लगा लूंगा क्योंकि ये सीजनल होती है डेढ़ माह बाद ये दोबारा आप लगा सकते हैं तो जो आपके पौधे छछ माह की उम्र के लगे हुए या पूरा लाइफ टाइम के लिए लगे हुए हैं तो उनको तो आप उखाड़ तो नहीं सकते नुकसान होगा तो उसके

लिए आप यही गाय का गोबर का जो मैंने आपको फार्मूला बताया यही आप इस्तेमाल करेंगे दो-तीन दफा आप देंगे तो इंशाल्लाह वही पौधे आपके ग्रोथ पकड़ लेंगे और वोह अच्छी ग्रोथ करना शुरू कर देंगे तो सिर्फ यह एक चीज डालने से सिर्फ यह एक चीज डालने से

आपके पौधे जो रुके हुए थे वो बढ़ना शुरू हो जाएंगे और उन अच्छी खासी ग्रोथ शुरू हो जाएगी आई होप कि आपको अच्छ तरीके से समझ लग गई होगी इस वीडियो की कि मैं बताना क्या चाह रहा था मैंने कोशिश की है आपको डिटेल से बताने की ताकि यह सिंपल सा तरीका

कोई मुश्किल भी नहीं है कोई रोकेट साइंस भी नहीं है तो यह तरीका का आप इस्तेमाल कर सकते हैं तो हम मिलते हैं एक नेक्स्ट वीडियो के साथ तब तक के लिए अल्लाह हाफिज बाय बाय

8 Comments

  1. Sir many bringal ki paniri lgai ha wo ho rhi ha but paty khi khi Sy kar rhy ha bndi KY bi paty btao kia karo

Write A Comment

Pin