Vegetable Gardening

5 Pillars of Vegetable Gardening: 1. Seedling 2. More Plants 3. Precautions 4. Ecosystem 5. Harvest



Website: https://organic.vegroof.com/

Facebook: https://www.facebook.com/VegRoof/
Instagram: https://www.instagram.com/vegroof/
Twitter: https://twitter.com/vegroof
Whatsapp Group: https://bit.ly/vegroof2022

कैसे हैं आप सभी मित्र मिथिलेश का आप सभी को नमस्कार कुछ मित्र जुड़ जाते हैं फिर उसके बाद इस लाइव पर आज बहुत ही इंपॉर्टेंट टॉपिक्स में मैं बात करने वाला हूं जी हां टॉपिक्स का मैंने इस्तेमाल किया एक टॉपिक्स नहीं एक टॉपिक नहीं है बल्कि कई इसमें टॉपिक्स है

आज और जो भी वेजिटेबल गार्डनिंग करना चाहते हैं मित्र उनके लिए यकीन मानिए आज की वीडियो काफी अ आई ओपनर तो मैं नहीं कहूंगा लेकिन एक कम से कम अ उनको एक पाथ जरूर प्रोवाइड करेगी कि किस प्रकार से उन्हें वेजिटेबल गार्डनिंग को ना केवल करना चाहिए बल्कि किस प्रकार से उन्हें

वेजिटेबल गार्डन को मेंटेन भी करना चाहिए तो कई सारे फैक्टर्स प बात करेंगे और यह सारे फैक्टर्स क्यों जरूरी हैं यह कहीं ज्यादा इंपॉर्टेंट है जैसा कि आप सबको पता है कि वेजिटेबल गार्डनिंग मैं करता हूं लेकिन साइंटिफिकली वेजिटेबल गार्डनिंग करने में मेरा यकीन है और उस साइंटिफिक

प्रोसेस में मैं कई प्रोसेसेस को आप लोगों के सामने में बताऊंगा जो अ रेगुलर आप प्राप्त कर सकते हो बहुत सारे मित्र वेजिटेबल गार्डनिंग करते हैं एक मित्र अभी जुड़े हुए हैं और अभी धीरे-धीरे धीरे कुछ मित्र और जुड़ जाएंगे तो आज मैं बात करूंगा कई सारे पॉइंट्स पे और यकीन मानिए

एक बार आप इसको पूरा जरूर सुनिए लाइफ को और आपके लिए काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग भी होगा और इंटरेस्टिंग होने के साथ-साथ जो है आप वेजिटेबल गार्डनिंग कंटिन्यू कर पाओगे हार्वेस्ट ले पाओगे रेगुलरली और यह मेरा वादा है तो कुछ मित्र जैसे ही जुड़ जाते हैं उसके बाद इस लाइव को मैं कंटिन्यू करूंगा

और एक बार कमेंट बॉक्स में आप जरूर अपने पॉइंट्स को बताएं और आज टोटली मैं पांच टॉपिक मैं कवर करने वाला हूं वेजिटेबल गार्डनिंग से रिलेटेड और यकीन मानिए इन पाच पांच टॉपिक को अगर आप समझ जाते हैं और उसको फॉलो कर ते हैं तो कोई ऐसा चांस नहीं

है कि आप वेजिटेबल गार्डनिंग कंटिन्यू ना कर पाए रेगुलर आप हार्वेस्ट ना ले पाए तो धीरे-धीरे सभी मित्र जुड़ने लगे हैं बहुत-बहुत स्वागत है आप सबका वेज रूप पे और आज मैंने इंतजार नहीं किया शाम का और पांच इंपॉर्टेंट टॉपिक है जो आप लोगों के

साथ मैं कहने वाला हूं जो आप लोगों के साथ मैं शेयर करने वाला हूं और अगर आप इनको फॉलो करते हैं तो कोई चांस नहीं है कि वेजिटेबल गार्डनिंग आप कंटिन्यू ना कर पाएं और ठीक ठाक प्रोडक्शन ना ले पाए तो इन पांच टॉपिक को मैं बताता हूं क्यों

जरूरी है सबसे पहले देखिए वेजिटेबल गार्डनिंग बहुत सारे मित्र करते हैं लेकिन कभी क्या होता है किसी की शिकायत होती है कि वेजिटेबल गार्डनिंग में उतना प्रोडक्शन नहीं निकल पाता है जितना उनको जरूरत पड़ती है किसी की स्पेस की प्रॉब्लम होती है किसी की सीडलिंग की प्रॉब्लम होती है किसी

की प्रॉब्लम होती है कि अकेले व बेचारा करता रहता है घर के लोग इकोसिस्टम में हेल्प नहीं करते हैं और इन सभी टॉपिक्स में मैं आज बात करूंगा और सभी प्रॉब्लम्स आपको दिखेंगी कि सॉल्व हो गई और यह आप खुद अकेले कर सकते हो तो आज की वीडियो सच में

बहुत उपयोगी होने वाली है टोटल पांच टॉपिक मैं कवर करूंगा वेजिटेबल गार्डनिंग में और रेगुलर आप प्रोडक्शन ले सकते हो रेगुलर ना केवल प्रोडक्शन ले सकते हो बल्कि जो भी वेजिटेबल गार्डनिंग करने में आपको दिक्कतें आती हैं उन दिक्कतों को आप हल भी कर सकते हो तो टोटल पांच टॉपिक इसमें है

सबसे पहला सीडलिंग है और सीडलिंग के बाद दूसरा टॉपिक है इसमें मोर प्लांट्स अधिक से अधिक प्लांट्स लगाएंगे तभी ऑर्गेनिकली वो चीजें ग्रो करेंगी कम प्लांट्स लगाओगे तो यकीन मानो वेजिटेबल गार्डनिंग में आपको सक्सेस नजर नहीं आएगी उसके बाद तीसरी चीज है प्रिकॉशंस कि आखिर वेजिटेबल गार्डनिंग

हो क्यों नहीं पाती है क्या प्रिकॉशंस आपको रखने की जरूरत है उसके बाद इकोसिस्टम प हम बात करेंगे कहीं ऐसा तो नहीं कि आप अकेले कर कर के परेशान होते हो और घर का या कोई बा घर का मेंबर विशेषकर उसमें कोई हेल्प नहीं कर सकता कोई हेल्प नहीं करता

है हाथ नहीं बटा है तो वहां आपको कहीं ना कहीं चैलेंस आते हैं और इकोसिस्टम के बाद हार्वेस्टिंग तक प बात करेंगे तो टोटल आज पांच टॉपिक में मैं कवर करूंगा मैं कोशिश करूंगा कि मेरे पास जो भी नॉलेज है उसको साइंटिफिक तरीके से आपके पास पहुंचाएं तो

देखिए आप जब वेजिटेबल गार्डनिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहला काम करना है कि सीडलिंग की फौज आपको तैयार रखनी है यह मात्र 50 गज की छत है और 100% वर्टिकल गार्डनिंग करने की ओर हम है कुछ गमले पड़े हुए हैं इसमें कुछ फ्रूटिंग फ्लावरिंग है

इसमें इसको हटा दिया जाएगा और 100% यह पूरा का पूरा स्पेस खाली हो जाएगा तो सबसे जो पहला स्टेप है कि सीडलिंग की फौज तैयार होनी चाहिए आप कुछ मत कीजिए ये क्रेट मिल जाएगा आपको क्रेट लाइए और ये देखिए बींस का है और इन सब में बैंगन टमाटर मिर्च के

बीज ऑलरेडी लग रखे हैं और सीडलिंग मैंने कितनी तैयार की है ये आपको मैं दिखलाता हूं ये नीचे देखिए सीडलिंग ट्रे में मैंने ढेरों सीडलिंग तैयार कर रखी है टमाटर हो गया ये बैंगन हो गया बींस अगेन हो गया उसके बाद सेम हो गया लौकी जुकनी सभी की

सीडलिंग तैयार कर रखी है तो अगर आप वेजिटेबल गार्डनिंग करना चाहते हो तो सीडलिंग आपको खुद से जरूर करनी चाहिए और बेहद आसान है बीज लाइए और यह मौसम इतना शानदार है कि हर एक आप समझ लीजिए कि 100% सीडलिंग आपकी जर्मिनेट होगी तो अगर वेजिटेबल गार्डनिंग आप करना चाहते हो तो

सीडलिंग इज अ वेरी वेरी इंपॉर्टेंट पार्ट और सीडलिंग के लिए सीडलिंग ट्रे भी आप ले सकते हो या ऐसे मिल्क क्रेट मिल जाएंगे दूध वाले के पास आप जाएंगे सामने किसी दुकान पे वहां से यह मिल्क रेट लेके आइए और मिल्क रेट में नॉर्मल मिट्टी भरिए

थोड़ा सा कोको पीट वगैरह मिला मिट्टी की रेशियो अलग है और यकीन मानिए अगर आप सीडलिंग कर ले गए तो आप समझ लीजिए कि 30 40 पर प्रॉब्लम रिजॉल्व कर ले गए सीडलिंग में दिक्कत क्या होती है कि सैंपलिंग आप मार्केट से लेके आते हो एक बार आप लेके

आते हो फिर दोबारा वो क्रम नहीं बन पाता है अब सपोज कीजिए कि मैंने लगाया हुआ है वर्टिकल टावर्स में एक पौधा अगर यह सूख जाता है तो मैं जाऊंगा जाके दूसरी सीडलिंग लाऊंगा तब तक ये इकोसिस्टम डिस्टर्ब हो जाता है अभी क्या हुआ कि मेरे पास सीडलिंग

रेडी है अगर किसी टावर में से कोई प्रॉब्लम आई कोई भी बीज सूखा तो मैं यहां तुरंत रिप्लेस कर दूंगा तो सबसे पहला काम याद रखिए कि अगर वेजिटेबल गार्डनिंग आपको सीरियसली करना है तो सीडलिंग की फौज आपको तैयार रखनी पड़ेगी अगर ठीक-ठाक से चाहते हैं कि रेगुलर हार्वेस्टिंग हो रेगुलर

चीजें हो अब बहुत कम जगह में ये कर सकते हैं आप ये हम भी करते हैं हमसे भी सलाह ले सकते हैं तो कहीं ऐसा ना करिएगा बाकी देख के आप खुद ही समझ जाओगे 9900 8908 मैं बता देता हूं सलाह का कोई चार्ज नहीं है हमारी

कंपनी वेज रूफ जरूर यह काम करती है लेकिन वो सर्विसेस का और प्रोडक्ट का चार्ज करती है सलाह आप फ्री में ले सकते हो तो ये देखिए कितनी खूबसूरती से इसमें हमने सीडलिंग उगाई हुई है कई सारे लिफी वेजिटेबल्स है लेकिन यह एरिया मैं अपने छत का सिर्फ सीडलिंग के लिए इस्तेमाल करता

हूं और आगे भी करूंगा सीडलिंग कई कस्टमर्स के पास भी हम लेकर जाते हैं लेकिन अगर आप खुद भी करना चाहते हो तो सीडलिंग सबसे इंपोर्टेंट पार्ट है प्लीज आप सीडलिंग कीजिए दूसरा प्रॉब्लम आती है दूसरी प्रॉब्लम आती है कि ढेर सारे गमले ग्रो बाइग इत्यादि आदमी लगा देता है और छत

का स्पेस भर जाता है अ ये देखिए मुश्किल से ये 15-20 जो है प्लांट्स है और 15-20 प्लांट्स में ये देखिए बीच का एरिया है कई सारा हम हटा चुके हैं इसको हमने नहीं हटाया क्योंकि फ्रूटिंग फ्लावरिंग इसमें आ रही थी और यही सेम फ्रूटिंग फ्लावरिंग आप

इन टावर्स में देख चुके हैं और इन टावर्स में वैसे ही प्राप्त होता है देखिए ब्रोकली यहां भी उग रही है और कई सारे कस्टमर्स तो ले रहे हैं ब्रोकली यहां भीग रही है लेकिन इसका स्पेस एरिया देख लीजिए ग्रो बैक का और इसका स्पेस एरिया देख

लीजिए इसका मात्र 6 इंच है साइड से खड़ा हुआ है स्पेस क्यों जरूरी है स्पेस इसलिए जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा प्लांट्स लगा सको छत हो गया या बालकनी हो गया अगर आप कम प्लांट लगाओगे तो इकोसिस्टम मेंटेन नहीं हो पाओ पाएगा अगर एक या दो या पांच

या छह ब्रोकली होती है तो उसमें कुछ बहुत ज्यादा मेंटेन नहीं हो पाएगा अगर पांच भिंडी के पौधे हो गए बैंगन के हो गए ग टमाटर के हो गए तो आपके किचन का सर्कल नहीं बनेगा तो पहला मैंने सीडलिंग बताया दूसरा बताया मोर प्लांट्स अधिक से अधिक प्लांट्स आपको लगाने चाहिए और उसमें

वर्टिकली आप जा सकते हो अगर बहुत बड़ी छत है या खेत है तो भी आप लगाइए अदर वाइज वर्टिकली आप जाइए अब देखिए इस पर 250 पौधे लगे हुए हैं और छत पूरा का पूरा खाली है तो पहला मैंने बताया कि सीडलिंग की फौज तैयार कीजिए दूसरा मैं आपको सजेस्ट करूंगा

कि मैक्सिमम पौधे लगाएं क्योंकि आ में प्रोडक्शन नेचुरली कम होती है अब इसमें खाद डालेंगे आप बहुत सारी ग्रोइंग एलिमेंट डालेंगे जो खासकर केमिकल आते हैं तो नेचुरल है कि खेत में वो चीज पड़ती है लेकिन उसका फायदा क्या होगा अगर आपको जहर खाना है केमिकल खाना है

तो फिर आपको गार्डनिंग करने का कोई मतलब नहीं बनता अब सवाल यह है कि अगर एक या दो भिंडी होगी एक या दो टमाटर होगा एक या दो टमाटर के प्लांट्स ही लगाएंगे 10 भी लगाएंगे तो कोई फायदा नहीं होगा दूसरा मैं सजेशन दूंगा कि अधिक से अधिक प्लांट्स

लगाएं अगर आप चाहते हैं कि इकोसिस्टम मेंटेन हो और वर्टिकल गार्डन को आप अपना सकते हैं तो पहला मैंने सीडलिंग बताया दूसरा मैं बता रहा हूं कि अधिकतम प्लांट लगाए 200 300 प्लांट्स लगाए सब्जियों के यकीन मानिए इससे इतना भी प्रोडक्शन नहीं होगा कि आप जो है पूरा आपका किचन चल सके

मैनेज हो सके लेकिन चूंकि आप गार्डनिंग करनी है अगर आप सच में चाहते हैं कि आपको कुछ बाहर से खरीदना ना पड़े आलू प्याज के अलावा या वो भी आप उगाना चाहते हैं तो वर्टिकल फॉर्मेट आप अपनाए तीसरा मैं पॉइंट बताऊंगा कि प्रिकॉशंस रखिए देखिए मिट्टी

बनाते समय नीम खली आप जरूर डालिए मिट्टी में जरूर डालिए उसके अलावा इरिगेशन इसके लिए इसमें राइस हस्क वगैरह डालिए मिट्टी डा सॉरी मिट्टी इरिगेट हो जाए और नीम खली डालिए अब उसके बाद भी कुछ समय बाद जो है नीम ऑयल का छिड़काव आप करते रहिए कुछ कुछ

आप बना सकते हैं एंजाइम्स लहसुन के प्याज के छिलकों से होता है तो ऑर्गेनिक में चैलेंज यह है कि आप अगर शुरू में अलर्ट हो गए तो इसमें रोग पकड़ेगा ही नहीं और अगर आप अलर्ट नहीं हुए तो यकीन मानिए आप बाद में परेशान हो

जाएंगे फिर क्या होगा कि पौधा हटा के आपको फेंकना पड़ जाएगा अगर इसमें कोई रोग लग गया तो तो ऑर्गेनिक में चैलेंज यह है कि आपको शुरू में प्रीवेंटिव होना पड़ता है शुरू में आपको ज्यादा तैयार होना पड़ता है जब भी आप ऑर्गेनिक गार्डनिंग करते हैं अब

इसमें क्या है कि नीचे की जो पत्तियां हैं फंगस है उनको आपको चेक करते रहना है और धीरे-धीरे क्या होगा कि इसमें रोग लगेगा ही नहीं अगर किसी पौधे में कोई प्रॉब्लम आ भी गई तो उस पौधे को हटाइए वहां पे दूसरा पौधा लगा दीजिए तो तीसरा पॉइंट ये आप इस

जो मित्र नए जुड़ रहे हैं इस वीडियो को शुरू से जरूर देखें ये गार्डनिंग का बिल्कुल साइंटिफिक मेथड है और यकीन मानिए कि आपके किचन में कभी भी ऑर्गेनिक सब्जियां कम नहीं होंगी तो पहला मैंने सीडलिंग बताया दूसरा मोर मोर मोर प्लांट्स बताया तीसरा मैंने प्रकाशन बताया अब एक

चौथी प्रॉब्लम आती है इकोसिस्टम की कई बार क्या होता है कि घर में कोई गार्डनिंग करता है तो बेचारा अकेले परेशान रहता है पानी देना हो गया और चीजें हो गया इको सिस्टम क्रिएट नहीं हो पाता है अब इस प्रॉब्लम को भी मैंने अपने यहां सॉल्व

किया है देखिए इन सभी टावर्स पे आपको चित्रकारी दिख रही होगी किसी पे हाथी लगा हुआ है किसी पर पत्ता लगा हुआ है किसी पे मोर मैं दिखाऊं आपको आगे और बच्चों को मैंने इवॉल्व किया है देखिए बच्चों को मैंने एंगेज किया है और यकीन मानिए थोड़ा

टाइम जरूर लगता है ट्रेनिंग में लेकिन बच्चे चार घंटे मोबाइल देखें उससे अच्छा है कि बच्चे आपके गार्डन में एंगेज रहे इससे धीरे-धीरे धीरे-धीरे शुरू में आपको थोड़ी तकलीफ होती है लेकिन बाद में आप देखते हैं कि पूरा का पूरा इकोसिस्टम क्रिएट हो जाता है पहले आप अपने गार्डन

में आते हो इंटरेस्ट दिख लाते हो फिर बच्चे आते हैं फिर घर के बाकी सदस्य भी आने लगते हैं और धीरे-धीरे वेजिटेबल गार्डन आपके फैमिली कल्चर में अडॉप्ट हो जाता है जरा सोच के देखिए कि परिवार में इससे ज्यादा इंपॉर्टेंट बात आज के समय में

क्या है कि सभी लोग जहां फोन में बिजी रहते हैं वो गार्डन में समय बिताए साथ में और सबसे पहला काम कीजिए कि बच्चों को जोड़िए इसमें थोड़ा बहुत खराब भी करेंगे कोई प्रॉब्लम नहीं देखिए सारे बच्चों ने पेंटिंग की है ये देखिए फ्लाई बटरफ्लाई तो

स्टेंस के साथ इसका फायदा यह होता है कि धीरे-धीरे कल मेरा बेटा पानी दे रहा था जल्दी-जल्दी तो मैंने बोला कि रुको रुको एक मिनट और पहले चेक करो कि किसम पानी की जरूरत है उसके बाद पानी दो तो शुरू में थोड़ा सा यह सर खपा जरूर होता है आपके लिए

तकलीफ देह हो सकता है है लेकिन आप अपने बच्चों को ट्रेनिंग नहीं दोगे अपने गार्डन में इकोसिस्टम तैयार नहीं करोगे तो दूसरा कौन करेगा तो यह चौथा पॉइंट है और यह सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट है आप यकीन मानिए आएंगे बच्चे खेलेंगे छोटे-छोटे बच्चे हैं खेलेंगे उनके दिमाग में नेचर के प्रति

काफी सेंसिटिविटी आएगी तो इसके बहुत सारे फायदे हैं लेकिन एक फायदा यह भी होगा कि गार्डन आपके ऊपर डिपेंडेंट नहीं रहेगा आप कहीं घूमने जाओगे कहीं बाहर जाओगे तो भी परिवार के मेंबर्स आपके गार्डन को मेंटेन कर लेंगे तो इकोसिस्टम क्रिएट करने की जरूर कोशिश कीजिए अदर वाइज क्या होता है

कि छ दिन सात दिन के लिए आप बाहर जाते हो और समस्या यह आती है कि आपका गार्डन में पौधे सूखने लगते हैं कोई टेक केयर करने वाला नहीं होता है तो यहां एक दिक्कत आती है और एक लास्ट पॉइंट मैं आप लोगों को बताऊंगा कि हार्वेस्टिंग तो नॉर्मली लोग

करते ही हैं लेकिन गार्डन के हिसाब से अपने किचन को मैनेज करें अभी आप मार्केट से सब्जी लेकर आते हैं एक किलो भिंडी हो गया एक किलो पालक हो गया या जो भी आप मार्केट से सब्जियां खरीद के लेकर आते हो लेकिन गार्डन में थोड़ा डिफरेंट है गार्डन

में देखिए अगर इस पालक को आप हार्वेस्ट करोगे तो कम निकलेगा तो इसके हिसाब से किचन को मैनेज करो अभी क्या है कि आपका किचन जो है मार्केट के हिसाब से मैनेज है कि मार्केट से आप जो सब्जियां लेके आते हो उस हिसाब से आप रेसिपीज वगैरह बनाते हो

लेकिन गार्डन से जो भी प्रोड्यूस होता है उसके हिसाब से थोड़ा अपने किचन को ढाली अगर ब्रोकली है तो आप कोशिश कीजिए कि ब्रोकली बन जाए आप जो है अग जो हार्वेस्ट हो रहा है गार्डन से क्योंकि गार्डन के आध हार पर अगर आप अपना किचन मैनेज करोगे तो

मुझे लगता है कि ये सबसे बढ़िया है अगर सपोज कीजिए कि नींबू ज्यादा हो रहे हैं तो नींबू के हिसाब से कोई रेसिपी बना दीजिए गर्मी आ रहा है जूसेयो अगर स्प्रिंग ओनियन ज्यादा हो रहा है तो इसके हिसाब से कोई सब्जी बना दीजिए तो थोड़ा सा हार्वेस्टिंग अगर आप गार्डन

के हिसाब से करेंगे तो मुझे लगता है कि ये काफी ज्यादा ऐड वैल्यू होगा और आप गार्डन की चीजों को यूज कर पाएंगे तो टोटल आज पांच चीजों पे मैं ने डिस्कशन की सीडलिंग की फौज तैयार कीजिए अब देखिए हमारे पास ऑलरेडी तैयार है सीडलिंग के बाद दूसरा

पॉइंट मैंने बताया कि मोर मोर मोर प्लांट्स लगाइए तीसरा मैंने बताया कि प्रिकॉशंस रखिए मिट्टी बनाते समय भी नीम खली डालिए और मिट्टी बनाने के बाद भी पौधों पर छिड़काव करते रहिए टेक केयर करते रहिए पौधा अगर खराब होता है तो उसको रिप्लेस करने में झझ किए मत चौथा मैंने

इको सिस्टम पर बात की कि बच्चों को घर के बाकी मेंबर्स को भी खासकर ब बच्चों को जरूर इवॉल्व कीजिए उन्हें ड्राइंग कराइए पौधों के बारे में थोड़ा सा उनको बताइए पानी देने से लेकर हर चीजों के बारे में ट्रेन कीजिए और पांचवा मैंने बताया कि अपने किचन को गार्डन प्रोड्यूस के हिसाब

से थोड़ा मैनेज करने की कोशिश कीजिए ना कि मार्केट के हिसाब से मार्केट से आपने कुछ खरीद के लाया उसके बजाय देखिए कि गार्डन में क्या प्रोड्यूस हो रहा है थोड़ा आपको प्रबंधन करना पड़ेगा अगर पालक बड़ी हो रही है तो अगली बार डिश इसके हिसाब से आप

मैनेज कर लीजिए अगर धनिया है अगर स्प्रिंग ओनियन है अगर ब्रोकली है गोभी है भिंडी है बैंगन है उसके हिसाब से डिशेस आप बनाएंगे तो मुझे लगता है कि ये पूरा चक्र पूरा हो जाएगा यह पांच पॉइंट्स आपको कैसे लगे कमेंट में जरूर बताइएगा कुछ भी आपको अगर

बताना हो तो पूछना हो तो 90089 0 पर आप कभी भी फोन करके मुझसे पूछ सकते हैं मुझसे पूरी सर्विसेस हो तो दिल्ली एनसीआर में हम कंप्लीट सर्विसेस भी प्रोवाइड करते हैं कहीं कोई गंदगी नहीं देखिए नीचे ट्रे से लेके और सभी अगर सारी प्लांटेशन हो गया

सोइल हो गया यह सब सारी सर्विसेस हम प्रोवाइड करते हैं परंतु अगर आप खुद भी करना चाहे तो आप पूछ सकते हैं जान सकते हैं तो चाहे खुद कीजिए चाहे हमसे कराइए लेकिन वेजिटेबल गार्डनिंग जरूर कीजिए थैंक यू सो मच मैं यह वीडियो एंड कर रहा हूं थैंक यू थैंक यू

3 Comments

Write A Comment

Pin