Vegetable Gardening

How to start vegetable garden for beginners | Top Tips Home vegetable Gardening By Amber



How to start vegetable garden for beginners | Top Tips Home vegetable Gardening

If you’re new to gardening, this video is for you! Learn the top tips for starting a vegetable garden at home, from choosing the right location to planting and maintaining your garden.

Starting your own vegetable garden is a great way to save money, eat healthier, and connect with nature. In this video, we’ll cover everything you need to know to get started, making it easy for beginners to grow their own fresh and tasty produce at home. Get ready to get your hands dirty and start your very own vegetable garden!

#gardeningtips #vegetablegarden #beginners #organicvegetables #amberkiduniya

अस्सलाम वालेकुम गाइस तो मैं आज नसी आई हूं ये देखिए ये दादू को ये अच्छा लगता है अंकल ने इतनी इतना महंगा दिया है तो दा दादा के पास इतने पैसे नहीं है वो इतना अस्सलाम वालेकुम क्या हाल चाल जी अल की दुनिया ठीक ठाक है तो लो जी दिन की शुरुआत

हो चुकी है तो रशर सेट कर लिया हमने आज संडे का दिन है तो हमने जो रूम सेट किया हम चाह रहे कि उसमें फ्रेश पौधे लाकर लगाए और कुछ और कुछ फ्रेश फूलों वाले पौधे लेकर आए और कुछ जो परमानेंट होते हैं वो लगाएं

और अपने घर को खुशगवार माहौल में रखें तो आप भी कोशिश करें कि अपने घर में फ्रेश पौधे लगाए उससे एयर फ्रेश हो जाती है यानी घर की एयर फ्रेश होती है आपको भी पता तो यह चीजें करते रहना चाहिए मुझे तो बहुत अच्छी लगती है मैंने कुछ बहनों को देखा है

कि मुझे फॉलो कर रही है जजाकल्लाह मुझे बहुत खुशी उनकी सुनके व्यू कि ये आप जो करती है हमें ये बहुत अच्छा लगता है तो मैंने कहा चलो कोई तो संत कारी ननी चीजों को तो ये जोक शौक रखने वाले लोग जो जिंदा दिल लोग है ये वही काम कर सकते हैं

क्योंकि ये लगता है जैसे फजूल कर्ची में शुमार हो रहा है जैसे ये कोई एक्स्ट्रा सेही हमने खर्चा डाल दिया ज बाग दौड़ डाल ली तो येे लगता है ऐसे है मगर हमारी जब येे आदत जब आंखों को सुकून मिलता है देख के और घर में खुश ऐसे लगता है कि जैसे

थोड़ा सा ना फ्रेश माहौल ल रहा है तो ऐसे लगता है किसी पार्क में हम बैठे हैं घर में नहीं जैसे किसी पार्क में बैठे हैं तो मुझे तो यह व्यू बहुत अच्छा लगता है और बाकी मैं जो वेजिटेबल वगैरह लगाती हूं वो मैं अपने शौक के लिए लगाती हूं वो इसलिए

कि घर में कभी छोटी मोटी चीज की जरूरत पड़ती है ना वो हम घर से पूरी करें क्योंकि हर चीज छोटी सी लेने प्याज लेना भागो जी मिर्ची लेनी भागो जी टमाटर लेना भागो जी इस तरह की कोशिश करें कि जो छोटी चीजें आप घर में लगाए और बाकी घर में

फ्रेश फूल जरूर लगाए जैसे छोटे बेबी हमें बहुत अच्छे लगते हैं इसी तरह फ्रेश पौधे भी हमें बहुत दिल को सुकून और आंखों को खुश शरमाई देते हैं तो इससे घर हमारा हरा भरा भी लगता है और देखने वाले प बहुत अच्छा इंप्रेशन पड़ता है और सुबह सो के जब

उठो आप अपने रूम का जायजा लेते हो जब तो यकीन माने आंखों को ऐसे सुकून मिलता है कि आंखें ठंडी ठंडी हो जाती हैं क्योंकि ये आंखों का ठंडे-ठंडे होना जो है ना ये कहते हैं डॉक्टर भी कहता है कि सुबह उठो तो ग्रीन चीजों को देखो ग्रीन सब्जा जाने के

देखो तो अगर आपको बेड पे बैठे ये चीजें मिल जाए तो बारे न्यारे हो जाते क्या ही बात हो जाती फिर तो उस वक्त अंबर याद आनी चाहिए अंबर ने बहुत अच्छी चीज हमें बताई है तो मैं जा रही हूं नर्सरी में अगर अल्लाह करे मुझे नर्सरी में बहुत

अच्छे-अच्छे और मुनासिब रेट पे पौधे मिल जाए तो मैं आके वो भी दिखाऊंगी और मैं अपने रूम में बताऊंगी कि मैं कहां-कहां इनको रख रही हूं क्योंकि मैं इनडोर लेके आऊंगी आउटडोर नहीं लाऊंगी इन आउटडोर का मुझे इतना शौक भी नहीं है पला क्या कहते हैं ये तो अपने अपने शौक होता है

ना आउटडोर का मुझे शौक है कि वेजिटेबल हो फूल वगैरह भी नहीं और इनडोर का मुझे यह है कि सबज पौधे हो तो यह अपनी अपनी चॉइस है तो आप भी मुझे फॉलो करें तो चलते हैं हम नर्सरी में दुआ करें किसी अच्छे इंसान

के मथे लगे ताकि वो रेड मनासा बना ले आजकल तो उनके भी आसमान प रेड चले गए हैं और ये हमें एक्स्ट्रा खर्चा करना पड़ रहा है तो कोई बात नहीं एक दफा करेंगे कुछ साल तो निकलेगा ना एक साल आराम से निकल जाता है

हां तो पानी गडी छी उनकी रखें एक साल आपका बहुत अच्छा निकल जाएगा और आगे ईद भी आ रही है कुछ रमजान भी है जब हम उन चीजों को देखेंगे तो दिल को और भी बा आएगी जी चीजें ठीक है फ्रेश फ्रेशनेस महसूस होती है हर

तरफ ओके फ आ चलते हैं हम भी किसी नर्सरी में जाके वहां भी कोशिश करेंगे कि आपको वो नर्सरी भी दिखाए क्य बाज बहनों को पता नहीं चलता वो कहती है कि ये कौन सी नर्सरी थी ये आप कह रही थी सस्ती न कौन सी नर्सरी

दे तो ये हर इलाके की अपनी नर्सरी होती है तो आपने वहीं पर जाना होता रेट तोके बहुत हाई लगाते हैं वो मगर यही है कि आप थोड़े-थोड़े करके खरीद ले एकदम से ज्यादा ना खरीदे तो वो फिर बर्डन लगता है तो अपने खर्चे में से जो चीजें बचा के लानी होती

है इसके लिए अलग से खर्चा नहीं मिलता ठीक है ओके मिलती हूं फिर यानी कि अभी जाके किसी नर्सरी में अल्लाह हाफिज ये देखो जी हम फूलों की नसरी में पहुंच चुके हैं अब आप देखते जाए कि हम क्या खरीद रहे हैं भी दिखाएंगे साथ साथ ये माशाल्लाह देखिए ना

इसलिए घर में लगाए जाते हैं इधर देखने में इतने भले लग रहे जब घर में लगे होंगे तो कैसे लगेंगे ये दिखाओ सारा कैमरा दिखाए लगाया [संगीत] य इस दफ हम नई वाली नर्सरी में आए हैं पहले परानी में जाते थे तो वहां कुछ रेट

भी नहीं हमारे बनते थे और इतनी वरायटी भी नहीं थी हां पर वरायटी काफी है देखते हैं इनसे क्या सलू करते हमारे साथ अल्ला कर रेट भी बन जाए और हमें चीज भी कोई नई वाली चाहिए पुरानी नहीं वो तो इस दफर हम कुछ हट के [संगीत] चीज उने क्या प्राइस ये

5000 तो ये अच्छा इसकी लाइफ कितनी होती है ये फवर है 12 महीने चलने वाला ये देखो इस हां यह देखि मुझे यह वाले बहुत अच्छे लग रहे हैं मगर इसका रेट भाई ने जो बताया है ना मुझे वो सूटेबल नहीं है तो मैं थोड़ी

सी ऐसे लड़ाई झगड़ा करती हूं सरा कि घर में जो लगाने होते हैं उनको उनको थोड़े सस्ते दिया करें जो ऑफिस वगैरह ज अपने लेते लेके जाते अच्छी जगह प उनको महंगा दे हमें तो सस्ता दे हम तो बचारे बड़ी मुश्किल से थोड़े थोड़े पैसे हांडी में से

बचा के तो चीज हमने पूरी करनी होती है तो हमारे साथ थोड़ा सलूक अच्छा रखे नरम लजा रखे अपना तो चलिए देखते हैं आप लोगों को भी अच्छा लग रहा होगा है अनाया से बात करो ये देख अनाया अलाम अनाया से बात ही नहीं हुई नाया से बातें कर लो पहले

आ अलाम गा तो मैं आज न आई हूं ये देखिए ये दादू को ये अच्छा लगता है अंकल ने इतनी इतना महंगा दिया है तो दा दादू के पास इतने पैसे नहीं है वो इतना वो इतना इतना थोड़ा जगल करेगी वैसे भी ज वो ल लई करना बरी बात होती है अल्ला

हाफिज चलो मैं आप आपको दादू के पास ले जा हूं आ [संगीत] जाए ये देख ये देख हां जी आज नाया भी मेरे साथ आई है आज नाया की पसंद के भी पौधे लेके जाएंगे हम नाया को भी मेरी रती तकरीबन है मेरा ख्याल है याद तो नहीं मुझे

इतना माशाला हे पर तो चार आ गए थे पता नहीं चला किसको कुर्ती मैंने दी है तो नाया के वैसे शौक मेरे जैसे है जैसे मैं शौक रखती है ना वही मेरी नाया के शौक है ठीक है देखते अभी मुझे लगा नहीं है व महंग बहुत हैरी में जाना

प अब हम आ गए दूसरी र्स में रेट नहीं बना तो दुआ करें इ रेट बन जाए अल्लाह ताला इनको थोड़ा सा नरम दिल दे हमारे साथ आमन करें तो ये मैं देख रही हूं इधर भी माशाल्लाह बहुत प्यारे प्यारे पौधे है पूछते रेट भाई साहब

से भाई साहब इसका क्या रेट है ये 4000 4000 का तो बेचना कितना भा वाला रेट करे ना भायो वाला रेट करें भायो वाला इंशाल्लाह हो हा हां बिल्कुल ज्यादा नहीं लेंगे बक [संगीत] आ आगे चलते हैं थोड़ा साया जी बताओ आप भी क्या लेने कौन सा पसंद है आपको बताओ बताओ

कौन सा पसंद है आपको ज्यादा अनाया को तो यह वाला बहुत पस ये ग्रीन बदा है ना मुय भी है ये वाला भी पसंद है इसको हा ये उन्होंने ना ऊपर लगाई [संगीत] हु तो फिर दिखाती हूं कुछ खरीद के ऐसे तो ना आपको समझ आएगी ना मुझे आएगी अभी इनके

साथ काफी बहस करनी पड़ती है ये इतनी आसानी से नहीं मानते क्योंकि इनके पास बड़े बड़े बड़ी बड़ी गाड़ियों म जाते है जिनकी वजह सेनके दिमाग खराब हुए होते हैं तो आप देखते रा ब इसलिए मैंने सारी बातें कर ली आपसे अब हम देते क्या लगाता तो ये देखिए

अंबर की दुनिया में आज जो हम करने आए थे नर्सरी शॉपिंग और इतना जबरदस्त मुझे चीज मिलती है ना मैं इसके लिए सास का बहुत स्ट्रगल किया मैंने तो आज इस न में आई ह ये मुझे चीज मिलती है अल्ला का शुकर है भाई अल्ला ताला ने बहुत अच्छा मिलवा दिया

जिसने रेट भी मनास लगा लिया और चीज भी बहुत अच्छी मेरे रू खुश हो गई जाने के और बाकी के ये पौधे हैं ये तो आपको पता है पहले भी मेरे घर में काफी होते ही है तो आज नाया भी साथ है ये और ये नर्सरी आप

पहचान ले ये कलमा चौक से आगे आते हमती से थोड़ा सा आगे आएंगे तो ये आपको नर्सरी का नाम तो सराज दन न सराज दन नरसरी तो आप कभी मेरा नाम लेके देखें अंबर की दुनिया का ठीक है इंशाल्लाह आपसे बहुत डिस्काउंट करेंगे और बिहेव अच्छा करते हैं बात न

लिफ्ट कराते हैं ना कस्टमर को तो ये इनका अच्छा बिहेव है और मैं तो इंशा अल्लाह जी माशाल्लाह कामयाब होके जा रही है मैंने तो काफी चीजें ले ली है जो जो मैं लेने आई थी वो मुझे मिल गया है और बड़े मुनासिब रेट से मिल गया ठीक है थैंक यू जजाकल्लाह फिर

मिलते हैं किसी अ वीडियो में खुदा हाफिज ये

9 Comments

  1. Your videos give us an immense pleasure and Anaya is such a cutie pie ❤ keep it up 👍🏻

Write A Comment

Pin