Tips

अमरूद फलों से भर जाएगा फल सड़कर नही गिरेगा || Best Fertilizers For Guava Plant || Home Garden



Are you looking to enhance the growth and fruitfulness of your guava plants? Look no further! In this video, we’ll delve into the world of fertilizers specifically tailored to nourish and support your beloved guava trees. Whether you’re a seasoned gardener or a guava enthusiast just starting out, choosing the right fertilizer can make all the difference in the health and yield of your plants.

Join us as we explore the best fertilizers to nourish your guava plants and unlock their full potential. Share your favorite fertilization tips and experiences in the comments below, and let’s cultivate thriving guava orchards together!

FOLLOW ME ON :

📸 Instagram:https://www.instagram.com/homegardenyt
📽️ :https://www.facebook.com/ravindra.p.kushwaha
📺 Main Channel : https://youtube.com/@HomeGarden26
📺: Other Channel :https://youtube.com/@OrganicGardens

—————————————————————————-
MY EQUIPMENTS :
Cemera Sony A6400 – https://amzn.to/48ul1JU
Cemera Tripod – https://amzn.to/3vrCVyu
Mic :- https://amzn.to/3tH6Su3

Wireless Mic:- https://amzn.to/3tuvMgx

—————————————————————————-
For Business Enquirie Email:- Rp.agencies.com@gmail.com

Don’t Forget To Like , Comment,Share & Subscribe

#GuavaFertilizers #FruitTreeCare #homegarden

जिस अमरूद पर फल आना बंद हो गए हैं या फलों का साइज छोटा हो गया है उस अमरूद पर भी भर भर के जो है फल [संगीत] आएंगे अमरूद में सबसे ज्यादा समस्या आती है फलों में कीड़े पड़ने की फलों में कीड़े पड़ जाते हैं फूल फल बनने से पहले

गिर जाता है या फल का साइज इंक्रीज ही नहीं होता तो आपको सीजन में सिर्फ एक बार यह चीज यूज करनी है इसके बाद आपके पौधे पर भर-भर के फूल आएगा और जो फूल आया है वह फल में कन्वर्ट होगा ही होगा साथ ही साथ फल

पे बड़ी चमक आएगी तो मैं दो-तीन चीजें आपको बताने वाला हूं इस वीडियो में वीडियो पूरा देखिएगा पूरी जानकारी मिलेगी अगर आप अमरूद घर पे लगाए हुए हैं देखिए आपका अमरूद चाहे गमले में है जमीन पर है कहीं भी हो तरीका यही रहेगा और इसके बाद आपके

पौधे पे फल और फूल बढ़िया आएगा बड़े-बड़े साइज के हो जाएंगे तो सबसे पहला काम आपको यह कहना है कि अभी हम बरसाती सीजन की जो है अमरूद की केयर करेंगे तो जिस गमले में आपका अमरूद का पौधा लगा है उन शाखाओं की एक हल्की सी पिचिंग कर देंगे यानी कि आगे

से उन्हें कट कर देंगे उसकी ग्रोथ रोक देंगे अब जितने भी फल बन गए हैं आपके पौधे पे उन्हीं में पोषक तत्व जाएंगे अब हमारा फल तो बन गया लेकिन अब यह फल गिरे नहीं इसके लिए हमें कहना यह है कि जिस गमले में

आपका अमरूद का पौधा लगा है या जमीन पर लगा है तो एक हल के हाथों से गुड़ाई करेंगे बहुत ज्यादा गहरी गुड़ाई करने की आवश्यकता नहीं है बस जो ऊपरी लेयर है सोइल की वह ब्रेक हो जानी चाहिए कुछ इस तरीके से यह हो गया अब देखो मैं जो तरीका आपको

बताने वाला हूं ना यह सदियों से खेतों में यूज होता हुआ आया है फलों में चमक लेने के लिए फलों में कीड़े नहीं पड़ते और फलों का साइज बहुत तेजी से इंक्रीज होता है तो इसके लिए आपको यह चीज लेनी है य हमारे घरों में मिल जाती है बहुत सस्ती आ है यह

इससे घरों की पुताई की जाती है यह है सफेदी कलाई या चूना और यह आपको बुझा हुआ लेना है मतलब पानी डाल के इसे ठंडा कर लेते हैं तो इसके बाद एक मिट्टी का बर्तन लीजिए और मिट्टी का ही बर्तन लेना है इसमें प्लास्टिक या धातु का बर्तन नहीं

चलेगा 20 इंच के गमले के लिए 20 ग्राम यह चूना 12 इंच के गमले के लिए 12 ग्राम चूना इसी तरीके से जस साइज का गमला है उस हिसाब से आपको ये चूना लेना है जमीन के लिए आप 50 ग्राम ले सकते हैं सीधा-सीधा मटके में

पानी डालना है और पानी यहां पर अच्छा साफ यूज कीजिएगा अगर खारा पानी आपके यहां तो खारा यूज मत कीजिए वरना पौधा सूख सकता है 1 लीटर पानी में यह बुझा हुआ चूना डालेंगे और अब इसे छोड़ देंगे पा से 7 घंटे के लिए देखिए बुझा हुआ चूना इसलिए अगर यह साबुत

चूना होता तो 24 घंटे के लिए छोड़ा जाता है इसे अभी हम छोड़ देते हैं और आप ट्रीटमेंट करेंगे कि हमारे पौधे पे कीड़े ही ना लगे देखिए इसके लिए आपको फंगीसाइड चाहिए होगा और यहां पर हमने साफ कंपनी का फंगीसाइड लिया है आप किसी अन्य कंपनी का

भी ले सकते हैं एक लीटर पानी में 5 ग्राम यह फंगीसाइड हमें मिलाना है अच्छे तरीके से इसे घोल लीजिए मैंने अपने स् पेयर में यह फंगीसाइड डाल लिया है यह फंगीसाइड आपको खाद बीज वाली दुकान पर मिल जाएंगे और इसके बाद महीने में एक से दो

बार जैसे ही फूल फल में कन्वर्ट होने लगे ना तुरंत ही आपको इसका स्प्रे कर देना है इससे आपके पौधों में फंगल इंफेक्शन नहीं होगा जो छोटे-मोटे कीड़े हैं वह भी नहीं रहेंगे और पूरे सीजन आपके पौधे में फिर कीड़े नहीं आएंगे खासकर बरसाती सीजन के जो

अमरूद आते हैं उसमें तो आपको यह प्रक्रिया करनी ही करनी है इसमें हम पेंट के पेंट भी करते हैं पौधों पे वह भी आगे आपको दिखाएंगे फिलहाल हमारा यह चूना हमने रखा था वह तैयार हो गया है अब देखिए क्या करना है कि जो चूना नीचे बैठ गया है उसे नहीं

छेड़ना है ऊपर से पानी पानी निकाल लेना है अब इस पानी में है कैल्शियम जो कि अमरूद के पौधों के लिए बहुत अच्छा काम करता है एक लीटर पानी में 100 एमएल यह चूना वाला पानी हमने मिला लिया है भैया और यह बन गया अमरूद के लिए सबसे बढ़िया चीज केवल अमरूद

में यह काम करता है ध्यान रखिए तो जैसे हम वाटरिंग करते हैं वैसे ही एक से दो लीटर पानी 15 दिन में एक बार और सीजन में अधिकतम दो बार उससे ज्यादा नहीं दे देंगे यह काम खत्म हुआ अब आखिरी काम बचा है कि हमारे अमरूद से जो फल हैं वह

बड़े-बड़े हो जाएं उनमें कीड़े ना पड़े साथ ही साथ पौधा अगले सीजन के लिए भी दोबारा से फूल फल दे तो दो केजी गोबर खाद या बर्मी कंपोस्ट लेना है और यह है भैया ह्यूमिक एसिड और यह आपको सिर्फ 5 ग्राम लेना है यह ऑनलाइन बाजार मिल जाता है खाद

बीज वाली दुकान पे मिल जाता है इस तरीके से अ डिब्बे आते हैं पैकेट्स आते हैं और यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है बहुत सारे इसके उपयोग हैं डिटेल्स में आप गल कर लीजिएगा फिलहाल हम यहां सिर्फ आपको दिखा रहे हैं कि 1 किलो बर्मी कंपोस्ट में 5

ग्रा ह्यूमिक एसिड हमने मिलाया है अच्छे तरीके से मिक्स करेंगे और जिस गमले में आपका अमरूद का पौधा लगाए ना उसमें यह 1 किलो बर्मी कंपोस्ट और ह्यूमिक एसिड मिलाकर ऐसे दे देंगे अब यह पूरे सीजन के लिए तैयार हो गया आपने इसमें फंगीसाइड लगा

दिया है कैल्शियम की पूर्ति कर दी है खाद की पू पूर्ति कर दी है और यह ह्यूमिक एसिड आपकी मिट्टी को सोना बना देगा गमले में अमरूद कभी खराब नहीं होगा बड़े-बड़े अमरूद आएंगे वीडियो अच्छा लगा हो तो लाइक करके शेयर कीजिएगा कोई शिकायत है कमेंट करें

6 Comments

  1. भाई मुझे आपसे बेल पत्थर के पेड़ के बारे में जानकारी लेनी है बहुत जरूरी है आप अपना मोबाइल नंबर दे आपका आभारी रहूंगा

Write A Comment

Pin