Container Gardening

pyaj ko gamle Mein ugane ka bahut hi Aasan Tarika how to grow onion in container.



Pyaj Ko gamle Mein ugane ka bahut hi Aasan Tarika//how to grow onion in container.
#onion #grow #pyaj
#gardeningmeresaath
#onion
#grow
#pyaj
#howtogrow
#onionfarming
#pyaz
#containergardening
#potgardening
#gardening
#vegetables
#care
#citygarden

बिस्मिल्लाह रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम दोस्तों दोस्तों यहां पर आप देख रहे हैं प्याज लगे हुए हैं इस प्याज में दोस्तों आपने पहले किसी वीडियो में जरूर देखा होगा कि इसमें पालक भी ग्रो हो चुकी थी पालक को हमने यहां से कल हटा दिया था क्योंकि हमारे प्याज की ग्रोथ बिल्कुल रुक चुकी थी

तो जिसकी वजह से प्याज के नीचे बनने वाला बल्ब जो था उसका साइज छोटा रह जाना था इसलिए हमने कल पालक को यहां से रिमूव कर दिया तो अब देखते हैं कि हमारे प्याज की फिर से ग्रोथ अच्छी होती है या नहीं देखने में प्याज आप देख रहे हैं कि सेहतमंद है

और इनकी हाइट तकरीबन 20 इंच से भी ज्यादा हो चुकी है यहां पे मैं आपको एक पौधा दिखाता हूं यह देखें जी यह पौधे की जो हाइट है तकरीबन 2 फीट के करीब है तो पहले कोई भी पौधा होता है वह अपने पत्तों को बढ़ाता है अपने ऊपर पत्तों की जो है ना

ग्रोथ करता है टहनिया बढ़ाता है उसके बाद ही उसके अंदर जो है ना फ्रूट बनते हैं आपको पता है किसी भी पौधे के अंदर खुराक बनने का अमल जो है वह पत्तों से शुरू होता है और पत्तों से वो खुराक जड़ों तक पहुंचती है तो इस तरह हमारे जो है ना

सिस्टम जो पौधों का चलता है तो यहां पे आप देख रहे हैं माशाल्लाह यह कुछ पौधे और यहां अभी मौजूद हैं फिर से जो है ना ग्रो होना शुरू हो रहे हैं यहां पे देखें तो वैसे इन यहां पे आपको दिखाऊं यहां पे भी पालक है लगाया

हमने प्याज था तो पालक भी इसमें ग्रोह हो चुकी है इसको भी हमने ना रिमूव करना है यहां से तो एक दो दिन बाद जो है ना इसके ऊपर भी आपको वीडियो बना के दिखाएंगे और आपको हार्वेस्ट करके दिखाएंगे तो जरा इन प्याज क्योंकि नाजुक होता है इस तरह के

सब्जियों में दूसरी सब्जी को निकालना और इसकी गोडी करना काफी जो है ना मुश्किल हो जाता है दोस्तों प्याज के पत्ते बहुत ही नरम नाजुक होते हैं कल जब मैं इसमें से पालक निकाल रहा था तो यह इस पौधे के जो पत्ते हैं यह पौधा भी फ्रंट पे था तो जैसे

ही इसके साथ कोई हमारा जो है ना बाजू लगा या हाथ लगा तो ये इसके जो पत्ते हैं दो डैमेज हो गए हैं तो आप देख रहे हैं यह नीचे को गिर रहे हैं बहुत ही एहतियात करना पड़ती है इसकी गोडी करते हुए और इसमें से

जो आप कोई चीज निकालना चाहे या कोई पौधा यहां से खींचना चाहे तो बहुत मुश्किल हो जाता है निकालना तो गोडी करने का अमल आप जो है ना जब ये छोटा होता है प्याज या कोई भी पौधा छोटा होता है उसका छोटे होने के

ऊपर ही आप उसकी गोडी या उसको जो भी आपने मिट्टी चढ़ा होती है बटों पे या उसके पौधे के साथ मिट्टी लगानी होती है तो वो आप अमल जो है ना पूरा कर लिया करें दूसरी बात यह है कि प्याज अमूमन जो है वो वट और खेलियो

पे लगाया जाता है सा बीच में से रास्ता होता है पानी गुजरने के लिए और साइडों पे जो होता है प्याज लगे होते हैं तो वहां पे गोडी करना बहुत ही आसान हो जाता है तो और जो प्याज बट्टों पे लगा होता है या खेलियो पे दोस्तों लगा होता है उसकी पैदावार भी

कहते हैं कि ज्यादा आती है इन प्याज से जो प्लेन जमीन प लगा होता है तो यहां पे आप देख रहे हैं हमारे पौधे भी जो है ना प्लेन जमीन पे लगे हुए हैं लेकिन हमने लगाया इसको लाइनों में हुआ है बीच में से जगह

छोड़ी है इसकी गोडी करने के लिए तो अब हम इसको हमारे पास जो है ना डीकंपोज बकरी की जो मंगने होती हैं उसको हम जो है ना इ इन पौधों को देंगे तो वो नरम होती हैं जल्दी डीकंपोज भी हो जाती हैं तो गल भी जाती हैं

और पौधों में जो है ना ज्यादा वो जल्दी असर दिखाना शुरू कर देती हैं अपना तो यहां पे एक बाथू का पौधा है तो जो चीज हम बोते नहीं है उसकी जो है ना ग्रोथ बहुत तेजी से यह कुदरती अमल है जो चीज हम बोते नहीं है

तो व बहुत तेजी से उसकी ग्रोथ भी हो रही होती है तो जिस चीज को हम स्पेशली बोते हैं उसकी केयर भी करते हैं दोस्तों तो उसकी इतनी ग्रोथ जो है ना नहीं होती आपने भी यह नोट की होगी बात यहां पे देखें अगर

हमने इस पालो को अलग से ग्रो किया होता तो शायद इसकी ग्रोथ इतनी अच्छी ना होती तो यहां पे ये प्याज में ग्रो हो चुकी है तो आप देख रहे हैं इसकी जो है ना ग्रोथ प्याज से कहीं ज्यादा अच्छी हो रही है तो अब दिल

नहीं करता कि इसको निकालें या छोड़ें तो क्या क्या हम हमने इसमें प्याज ग्रो किया था या हमने इसमें पालक ग्रो की थी तो देख यह सोचने में जरा ना मुश्किल हो रही है कि हमने क्या चीज ग्रो की थी तो ग्रो तो हमने प्याज किया था लेकिन यहां पे पालक ऐसे ही

फ्री में जो है ना हमें मिल गई चलो इसको भी रिमूव करते हैं किसी दोस्त को जो है ना हमारे गांव में वैसे पालक बोई हुई है तो हम व वहीं से अपनी इस्तेमाल कि लाते हैं किसी दोस्त को जो है ना गिफ्ट कर दें कल

वाली पालक जो मैंने यहां से हार्वेस्ट की है वो भी मैंने अपने एक दोस्त को गिफ्ट कर दी थी भले वो इतनी ज्यादा नहीं थी लेकिन उनके लिए यह काम चल जाना था क्योंकि उसमें पांच छ अफराद के लिए जो है ना आप पकोड़े बना सकते हैं तो आपको दूसरे

इस्तेमाल में थोड़ी सी जिसमें पालक डल है तो आप उसके लिए उस पालक को इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों साथ में लगे हुए घंटी के बटन को प्रेस कर दिया करें और सब्सक्राइब तो आपने कर लिया होगा मेरे चैनल को और यह लाइक वाला बटन है इसको लाजमी प्रेस कर दें

दोस्तों मिलते हैं किसी और वीडियो में तब तक आपसे इजाजत चाहते हैं अल्लाह हाफिज

24 Comments

Write A Comment

Pin