Tips

Euphorbia Mili | Care and tips| Gardening tips ✨#shorts #gardening


नमस्कार फ्रेंड्स कांटों के बीच ये इतने खूबसूरत फूल फूलों का प्लांट ये है यूफोरबिया मिली का प्लांट इसके फूल लंबे समय तक इसी तरह बने रहते हैं और हर सीजन में फूल आते हैं इसके और भी कलर आते हैं पिंक ऑरेंज येलो मेरे पास तो सिर्फ ये रेड

ही है अभी इसकी छोटी-छोटी कटिंग से इसके और भी ढेरों प्लांट्स बना सकते हैं और 3-4 इंच के प्लांटर में ही इसमें टहनी में फूल आने लग जाते हैं और जो जिसमें से कटिंग की है उसमें भी काफ ब्रांचेस आ जाती है नई यह बहुत ही लो मेंटेनेंस वाला प्लांट है

मिट्टी वेल ड्रेन होनी चाहिए इसकी 1520 दिन भी हम अगर इसमें पानी नहीं देंगे तो भी यह वैसा ही बना रहेगा जो लोग अपने गार्डन में फूल लगाने की शौकीन है लेकिन उनके पास केयर का टाइम नहीं है तो यह यूफोरबिया मिली का पौ वो आराम से लगा सकते

Write A Comment

Pin