Vegetable Gardening

Kitchen Gardening in Grow Bag 45 * 45 Raised Bed | Rooftop Vegetable Gardening in Raised Bed



Kitchen Gardening in Grow Bag 45 * 45 Raised Bed | Rooftop Vegetable Gardening in Raised Bed
https://www.youtube.com/channel/UCoF1mbmUk0o_1Soud_cnUVg
https://www.youtube.com/channel/UCO0DIQEr_Tpp8XMk7A_WFxg
#KitchenGardeningInGrowBag45*45RaisedBed
#RooftopVegetableGardeningInRaisedBed
#BoscoRoofGardening
#HomeActivities
Sowing Time With Date | Sowing Month for Seedling

अस्सलाम वालेकुम अच्छा ये मेरे पास है जी ग्रो बैग 45 बा 45 का अगर किचन गार्डनिंग करनी है तो इसमें मजा आता है इसके अंदर मैंने नीचे लाल मट्टी जिसको चिकनी मट्टी कहते हैं वह मैंने डाली हुई है इसकी सबसे नीचे डालने का मकसद यह है कि इसके अंदर जो

पानी है ना व जल्दी खुश्क नहीं होता क्योंकि ग्रो बैग गर्मियों में पानी इसका जल्दी खुश्क होता है तो अगर कभी आप एक दो दिन भूल भी जाए तो इसको नमी मिलती रहती है पदे को नीचे से इसको भरना बड़ा मुश्किल है इसके अंदर बहुत अच्छी खासी ना मट्टी आ

जाती है तो इतनी मट्टी गार्डनर के लिए ना मट्टी ऊपर लेक आना बड़ा मुश्किल होता है तो मैंने इसके अंदर ना यह किचन वेस्ट है और पुरानी ब्रांचे हैं पौधों की यह गन्ना इस्तेमाल किया था उसके अंदर यह गन्ना भी है उसके छिलके भी हैं पत्ते भी हैं मैं पार्क में गया था

वहां से पत्ते लेके आया हूं यह गत्ता भी है या जो भी मट्टी के अंदर गल जाती है वो चीज आप इसको ना इससे भर सकते हैं अब मैंने इसके तकरीबन दो तोड़े इसके अंदर ना यह किचन वेस्ट और पत्ते डाले हैं और इसके

अंदर राइस हस्क भी है तो फिर भी यह आधा हुआ है अभी इसके अंदर थोड़ा बहुत मैं मट्टी और डालूंगा मट्टी डालने के बाद फिर मैं इसके अंदर वेस्ट वगैरह डालूंगा फिर इसको फुल करूंगा जैसे मैंने यह किया हुआ है यह मैंने फुल किया हुआ है इसके अंदर

मैंने बेलो वाले टमाटर लगाए हुए हैं जो गमले होते हैं ना गमलों में आप कोई एक बैंगन का पौदा लगा सकते हैं या को टमाटर या गोभी वगैरह लगा सकते हैं लेकिन यह जो ग्रो बैग है ना इसके अंदर बहुत अच्छी खासी जो है ना आप सब्जी वगैरह लगा सकते हो जैसे

कि मैंने लगाई हुई है यह मेथी यह तीन ग्रो बग मैंने काफी पुराने भरे हुए हैं यह प्याज है और यह पालक है मेरे पास अब इस वक्त छह जो है ना यह ग्रो बैग है जो मैंने छत प ऐसे रखे हैं दो ये रहते हैं इनको भरना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन

जितना भी वेस्ट है ना आप वो डाले ताकि छत प जो है ना वजन भी ना पड़े व मेरे पास बैंगन की पनीरी पड़ी हुई है यह वाली यह मैं इसमें लगाना चाहूंगा और इसके लिए फिर कोई और पनीर वगैरह देखूंगा कोई अगर मिली तो इसमें

लगाऊंगा बल्कि यह पड़ी हुई है सलाद पता शायद यही लगा दू यह जितनी भी वेस्ट है ना इसके अंदर व सारी खाद का काम करती है तो यह पड़ी पड़ी जाती है और पौधे इसके अंदर बहुत अच्छी तरह भरते हैं एक मैं चीज और भूल

गया इसके अंदर मैं यह जो लकड़ी बची हुई ना य मेरे बच्चे जो है ना आगल जलाते हैं यह जो लकड़ी बची हुई है यह भी मैंने इसके अंदर डाली हुई है इनके आरियो में इनमें भी इनमें एक में भी पूरी म्टी नहीं है सभी के अंदर वेस्ट वगैरह पत्ते

वेस्ट जो भी मुझे मिला मैंने में डाल दिया वरना इनको भरना बड़ा मुश्किल होता है यह मेरी एलीफेंट क्रीपर वाइन है और यह काफी इसकी ब्रांच मोटी होती है और यह काफी फैली हुई है 15 फरवरी के बाद इसके ऊपर फूल आएंगे तो फूल आने के बाद

जब मैं इसके सीड हार्वेस्ट कर लूंगा ना तो यह भी सारी जो है ना इसके अंदर ही जाएगी ये कियारी है मेरी ये कियारी के अंदर भी मैंने वेस्ट डाली हुई है ऊपर पौधे लगाए हुए लहसुन लगाया हु इसी तरह यह आइसबर्ग है और व एंड तक शिमला

मर्च है फिर यह एक वाइन लगी हुई है इसको पर्दा बेल कहते हैं यह सारी मट्टी के नीचे वेस्ट वगैरह मैंने डाली हुई थी अब इनकी बारी है इनको फिल करना मुश्किल तो है टाइम तो लगता है लेकिन कोई बात नहीं बेस मुझे कोई ना कोई मिलती रहती है मैं इनको आहिस्ता ऐ

से भरता रहता हूं इसको मैं दो साल ग्रो बै को ऐसे ही रखूंगा क्यारिया को ग्रो बैग को और दो साल के बाद जो इनको मैं सभी को खोल देता हूं मटी इसकी निकाल देता हूं क्योंकि नीचे वाली मट्टी और ऊपर वाली मटी थोड़ी सी सख्त

होती है सेंटर में इसके कंपोस्ट होती है तो फिर उसके बाद मैं मिक्स करके छ के छ सारी की सारी मट्टी निकालू मिक्स करूंगा और फिर इन्हीं में डाल दूंगा उससे यह होता है कि वह मट्टी एक जान हो जाती है और मिक्स हो जाती है

और सख्त और नरम मट्टी जो है ना वो मिल जाती है आपस [संगीत] में

Write A Comment

Pin