Tips

ROSE PLANT CARE/ROSE PLANT GROWING TIPS/SAVE ROSE PLANT/गुलाब की देखभाल कैसे करें /GULAB Ki Care.



ROSE PLANT CARE/ROSE PLANT GROWING TIPS/SAVE ROSE PLANT/गुलाब की देखभाल कैसे करें/ Gulab ki care kaise kare/green house/ gulaab.
#rose
#roseplantgrowingtips
#roseplantcaretips
#गुलाब
#gardening
#greenhouse
#plantcaretips
#plantcare
#gulab
#bestfertilizer

Your queries:
Rose.
Rose plant.
Rose plant care.
Rose plant growing tips.
Rose plant care tips.
Rose plant fertilizer.
Rose care.
How to save rose plant.
Save rose plant.
Fertilizer for rose plant.
Best fertilizer for rose plant.
Homemade fertilizer for rose plant.
Best homemade fertilizer for rose plant.
How to get maximum growth on rose plant.
Gulab ki dekhbhal kaise kare.
gulab.
Gulaab.
Plant care tips.
Plants care.
Plant care.
green house.
greenhouse.
@greenhouse1.
गुलाब।
गुलाब की देखभाल कैसे करें।

Thank you for watching.

हेलो फ्रेंड्स वेलकम टू माय चैनल ग्रीन हाउस और आज का हमारा पौधा है गुलाब का पौधा नया साल शुरू हो चुका है और आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं आज के इस वीडियो में मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं गुलाब के पौधे से संबंधित पूरी

जानकारी अगर इस वीडियो को आप पूरा देख लेते हैं वीडियो थोड़ा सा लंबा है लेकिन अगर पेशेंस के साथ इस वीडियो को आप देख लेंगे तो पूरा साल आपका गुलाब का पौधा फूलों से भरा रहेगा और आपके पौधे में कम से कम समस्या आपको देखने के लिए मिलेगी इस

वीडियो में मैंने आपको पूरी जानकारी दी है गुलाब के पौधे की केयर आपको कैसे करनी है कौन सा खाद इसको आपको देना है और अगर इसके अंदर कीड़े और फंगस की समस्या आती है तो आपको इसको सूखने से मनने से कैसे बचाना है सबसे पहला टिप गुलाब को कितनी धूप की

जरूरत होती है सीजन के हिसाब से गुलाब में धूप की मात्रा इसको कितनी मिलनी चाहिए कितनी मात्रा होनी चाहिए जिससे कि गुलाब अच्छी फ्लावरिंग करें वो बदलता रहता है अगर गर्मियों का टाइम है तो गुलाब को हमको शेड में रखने की जरूरत पड़ती है क्योंकि टेंपरेचर बहुत ज्यादा होता है उस समय और

अगर आप सीधी धूप में गुलाब के पौधे को रखते हैं तो गुलाब सूखने लग जाता है इसकी पत्तियां जलने लग जाती हैं लेकिन अगर सर्दियों का टाइम है तो गुलाब को आपको पूरे दिन की धूप में रखना है 7-8 घंटे की धूप अगर गुलाब को सर्दियों में मिलती रहती

है तो गुलाब बहुत ही बढ़िया फ्लावरिंग करता है तो सीजन के हिसाब से आपको इसके धूप की मात्रा को कम ज्यादा करना पड़ेगा और इसकी जगह को भी बदलना पड़ेगा इसके बाद दूसरा पॉइंट गुलाब का पौधा एक बहुत ही सेंसिटिव प्लांट है तो इसलिए टाइम टाइम पर

इसकी निराई गुड़ाई करना बहुत जरूरी होता है और इसकी मिट्टी की साफ सफाई करते रहना भी बहुत जरूरी है इसकी मिट्टी में उगी हुई घास को आप टाइम टाइम पर जरूर निकालें एक और समस्या गुलाब के पौधे में देखने के लिए आती है वह होता है सकर ब्रांच का गुलाब ही

एक ऐसा पौधा है जिसके अंदर जंगली ब्रांच निकल कर के आती है जंगली ब्रांच क्या है जंगली ब्रांच गुलाब के पौधे की जो ग्राफ्टिंग नोड है गुलाब का पौधा ग्राफ्टेड होता है जितने भी इंग्लिश गुलाब है हाइब्रिड गुलाब है इन पौधों को जंगली गुलाब के ऊपर ही ग्राफ्ट करके तैयार किया

जाता है हमारे देश में यहां पर भारत में तो जब भी आप कोई पौधा खरीद के लाते हैं तो आप देखेंगे कि जो ग्राफ्टिंग नोड है जहां पर पॉलिथीन लगी होती है उसके नीचे से अगर कोई सात पत्तियों की ब्रांच निकल कर के आती है वो होती है सकर ब्रांच इसको आप

जरूर पहचाने कभी-कभी हम जो मेन ब्रांच है उसको काट कर के निकाल देते हैं और सिर्फ जंगली ब्रांच को छोड़ देते हैं और उसके अंदर ना ही कोई फ्लावरिंग आती है बस यह ग्रोथ करता चला जाता है तो सही जानकारी ना होने की वजह से यह समस्या गुलाब के पौधे

पर आती है तो आप जो जंगली ब्रांच है उसको पहचानना जरूर सीखें और टाइम टाइम पर अपने गुलाब के पौधे के नीचे से इसको निकाल करके जरूर फेंकें फ्रेंड्स अगर आपके पास देसी गुलाब है तो देसी गुलाब में सकर ब्रांच की समस्या नहीं आती है इसमें किसी भी तरीके

का जंगली ब्रांच निकल कर के नहीं आता है क्योंकि जो देसी गुलाब है वोह सीधे कटिंग से लगाई जाती है इसमें कोई ग्राफ टिंग नोड नहीं होता है इसके बाद तीसरा पॉइंट जो कि गुलाब के पौधे को सुखाने के पीछे कारण बन जाता है एक यह गलती है जिसकी वजह से गुलाब

का पौधा पूरा का पूरा आपका खराब हो जाता है वो है ओवर वाटरिंग बहुत ज्यादा गुलाब के पौधे में पानी का डालना और लंबे टाइम तक पानी इसका गीला रहना या फिर इसकी मिट्टी का ड्रेनेज अच्छा ना होना मिट्टी अच्छी ना होना ऐसी मिट्टी है जो बहुत

ज्यादा चिकनी है तो पानी को बहुत ज्यादा स्टोर करके रखेगी या फिर जिस पॉट में आपने इसको लगाया है उसमें में नीचे का जो छेद है वह प्रॉपर नहीं है जब भी आप पानी डालते हैं तो प्रॉपर तरीके से मिट्टी से पानी निकल नहीं रहा है तो यह जो चीजें हैं यह

आपके पौधे को खराब करती है मिट्टी को आप हल्का मोइश रखें कभी भी मिट्टी को बहुत ज्यादा हार्ड नहीं करना है आपको लेकिन आपको पानी बहुत ज्यादा नहीं देना है बहुत ज्यादा पानी देने से इसकी मिट्टी में फंगस लग जाता है और फंगस पौधे की रूट को गला

शुरू कर देता है यह सबसे बड़ा कारण है गुलाब का पौधा आपका धीरे-धीरे सूख जाता है और पूरा का पूरा ही खराब हो जाता है इस इसके साथ गुलाब के पौधे को पानी का स्प्रे बहुत पसंद है अगर गर्मियों का टाइम है जब दिन का टेंपरेचर बहुत ज्यादा रहता है तो

उस समय गुलाब के ऊपर आप पानी का स्प्रे जरूर करें या फिर जब भी आप गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करते हैं इसकी कटाई चटाई करते हैं तो उस समय भी पानी का स्प्रे आपको जरूर करना चाहिए पानी का स्प्रे करने से नई-नई ब्रांचेस की संख्या बढ़ जाती है और

नई ब्रांच ज्यादा तेजी से निकल कर के आती है लेकिन अगर आपके पौधे के ऊपर किसी भी तरीके का कोई कीड़ा या फिर फंगस लग रहा है तो वहां पर आपको पानी का स्प्रे रोक देना है क्योंकि मॉइश्चर की वजह से यह कीड़ों की और फंगस की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती

है इसके बाद चौथा पॉइंट जो है गुलाब के पौधे की डेड हेडिंग डेड हेडिंग यानी सूखे हुए फूलों को काट कर के निकालना इसको निकालना बहुत जरूरी है तभी आपके पौधे में नई ग्रोथ और नए फूल निकल कर के आएंगे इसको निकालने का जो सही तरीका है वो यह है कि

आप तीन पत्तियों के नीचे से इसको काट कर के निकालेंगे तो ब्रांच ज्यादा मोटी आएगी और आपके पौधे में जो फूल का साइज है वो भी ज्यादा बड़ा पड़ आपको मिलेगा डेड हेडिंग के साथ ही अगर आपके गुलाब के पौधे में कोई ऐसी ब्रांच पड़ी हुई है जहां से लंबे टाइम

से कोई फूल निकल कर के नहीं आ रहा है तो वहां भी दो-तीन पत्ते छोड़ कर के दो-तीन नोड छोड़ कर के आप उसको ऊपर से थोड़ा सा टिप कट कर दो तो ऐसा करने से जो टिप के ऊपर हार्मोन पड़ा होता है जो भी पौधे होते

हैं उनका जो ग्रोइंग हार्मोन है वो टिप के ऊपर ही होता है अगर आप उनकी कटाई छटाई करते हैं तो जो हार्मोन है वो एक्टिवेट हो जाता है और नई ब्रांच आने की जो संभावना है वो बढ़ जाती है ज्यादा से ज्यादा नई ब्रांच निकल कर के आती इसके बाद टिप्स

नंबर फाइव प्रूनिंग करने के बाद गुलाब के पौधे में एक समस्या देखने के लिए मिलती है वो होता है डाई बैक की समस्या डाई बैक की समस्या क्या है गुलाब के पौधे की कटाई छटाई करने के बाद कभी-कभी ऊपर से जो ब्रांच है वह काली पड़नी शुरू हो जाती है

और धीरे-धीरे नीचे तक पूरी ही ब्रांच काली होकर के खराब हो जाती है इसको कहते हैं डाई बैक इसलिए जब भी आप गुलाब की किसी ब्रांच को काटते हैं तो उसके टिप पर आप हल्दी जरूर लगा दीजिए हल्दी सबसे बढ़िया नेचुरल एंटीसेप्टिक है यह फंगस से बचाती

है टिप को या फिर आप बेकिंग सोडा को भी कटिंग वाले टिप पर लगा सकते हैं वो भी एक नेचुरल फंगी साइड का काम करता है इसके बाद टिप्स नंबर सिक्स अगर आपको अपने गुलाब के पौधे पर ज्यादा फ्लावरिंग चाहिए और आप चाहते हैं कि गुलाब का पौधा आपका लगातार

नई ब्रांचेस निकालता रहे और ग्रोथ करता रहे तो इसके लिए आपको इसके पौधे की जो मिट्टी है इसको एसिडिक बना कर के रखना है क्योंकि गुलाब के पौधे की मिट्टी अगर एसिडिक होगी तभी यह नई ब्रांच निकालेगा और लगातार फ्लावरिंग करता रहेगा आज की इस

वीडियो में मैं दो चीजें आपके साथ शेयर कर रही हूं जो बहुत ही आसानी से आपको आपके घर में ही मिल जाएगा यह जो दो चीजें हैं इनमें से कोई एक आपको महीने में अपने गुलाब के पौधे को जरूर देना है जो पहली चीज आप देख रहे हैं यह है सिरका सिरका आप

कोई भी ले सकते हैं जरूरी नहीं है कि आप एप्पल का ही सिरका लें आप कोई दूसरा सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी जो मात्रा है आपको लेनी है 5 एए अगर आप नाप करके लेते हैं तो 5 एए आपको लेना है या फिर आप

एक चम्मच भी नाप कर के ले सकते हैं एक चम्मच लेना है आपको लगभग 1 लीटर पानी में इसको 1 लीटर पानी में घोल करके आपको महीने में एक बार अपने सभी गुलाब के पौधे में दे देना है अगर आपके पास घर पे कोई सिरका

नहीं है तो यहां पर आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि फिटकरी भी वही काम करती है जो सिरका करता है दोनों का नेचर एसिडिक होता है और यह दोनों ही गुलाब के पौधे की मिट्टी को एसिडिक बनाते हैं फिटकरी आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा

हमारे घरों में भी फिटकरी पाई जाती है फिटकरी के टुकड़े को आप थोड़ी देर के लिए पानी में कुछ इस तरीके से डाल कर के चम्मच से हिला दो या फिर कुछ सेकंड के लिए आप इसको ऐसे ही छोड़ दो इसके पानी का कलर थोड़ा सा सफेद हो जाएगा जैसे ही इसके पानी

का कलर सफेद होने लग जाए इस टुकड़े को आप बाहर निकाल लीजिए और सुखा कर रख दीजिए दोबारा आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं फ्रेंड्स मैंने सिरके की जानकारी आपको दी और फिटकरी की जानकारी मैं आपको यहां पर दे रही हूं लेकिन दोनों में से सिर्फ एक का

ही इस्तेमाल आपको महीने में एक बार अपने पौधे में करना है आप यह बिल्कुल मत सोचना कि मैंने सिरका भी बताया है और फ फिटकरी भी बताया है तो आप दोनों ही डाल दो पौधे में ऐसी गलती आपको नहीं करना है दोनों में से सिर्फ एक ही आपको देना है दोनों में से

जो आसानी से आपको अवेलेबल हो जाए उसको आप अपने गुलाब के पौधे की मिट्टी में महीने में एक बार दे दो मिट्टी एसिडिक होने पर गुलाब के पौधे की जो जड़ें हैं वो तेजी से काम करना शुरू करती हैं आसानी से जो भी फर्टिलाइजर आप इसको देते हो यह ऊपर तक

पहुंचाती है और पौधे की ग्रोथ और फ्लावरिंग दोनों ही बढ़ जाती है इसके बाद टिप्स नंबर सेवन गुलाब के पौधे पर लगने वाले कीड़े और फंगस को आपको कैसे ठीक करना है क्योंकि यह बहुत बड़ा कारण बन जाता है गुलाब के पौधे को खराब करने के पीछे गुलाब

ही हमारे गार्डन में एक ऐसा पौधा है जिसमें सबसे ज्यादा कीड़े और फंगस लगते हैं और कीड़े और फंगस की वजह से यह सबसे ज्यादा खराब होने वाला पौधा है अगर आपको अपने पौधे के ऊपर कोई कीड़ा या फिर फंगस लगता हुआ दिखाई दे तो इसके लिए सबसे

बढ़िया नेचुरल सॉल्यूशन है बेकिंग सोडा का बेकिंग सोडा हमारे घर में जरूर पाया जाता है हमें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना है बेकिंग पाउडर का नहीं यहां पर कंफ्यूजन है बेकिंग सोडा वह पाउडर है जो कि आप छोले उबाल समय उसके अंदर डालते हो इसको मीठा

सोडा भी कहते हैं और किसी भी करियाना स्टोर से जहां पर आप राशन का सामान लेने जाते हैं वहां पर आसानी से बेकिंग सोडा मिल जाता है बेकिंग पाउडर जो कि केक बनाने के लिए आप इस्तेमाल करते हैं उसका इस्तेमाल यहां पर नहीं करना है 1/4 चम्मच

बेकिंग सोडा को आप 1 लीटर पानी में घोल करके एक स्प्रे तैयार कर लो और जहां-जहां आपके पौधे में कीड़े लग रहे हैं या फिर फंगस लग रहा है उसका आप स्प्रे कर दीजिए यह एक नेचुरल सोल्यूशन है इसका स्प्रे आप हर तरीके के पौधे के ऊपर कर सकते हैं फलों

के और सब्जियों के पौधे आपने लगा रखे हैं उस पर भी आप कर सकते हैं यह हमें बिल्कुल भी नुकसान नहीं करता है क्योंकि यह एक नेचुरल सॉल्यूशन अगर पहली बार में आपको अच्छा रिजल्ट नहीं मिल रहा है यानी पहली बार में कीड़े सारे साफ नहीं हुए तो अगले

दिन आप फिर से इसका स्प्रे कर सकते हैं अगर आप मार्केट से कोई इंसेक्टिसाइड लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बढ़िया जो रिजल्ट है वो है एडस का एगोस बहुत ही आसानी से आप ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं यह भी एक ऑर्गेनिक सॉल्यूशन है यह एक ऑर्गेनिक इंसेक्टिसाइड है तो इसका स्प्रे

भी आप अपने हर तरीके के पौधे के ऊपर कर सकते हैं यह थोड़ा सा कॉस्टली मिलता है इसको मैंने ऑनलाइन amazon2 से ा एमएल एसोडल के सॉल्यूशन को लगभग 1 लीटर पानी में घोल करके स्प्रे कर दो अगर कीड़े फिर भी आप के पौधे पर बने

हुए हैं तो आप पानी की मात्रा थोड़ी सी और कम कर लीजिए और दो से ा एमएल एसोडल के सलूशन को आप लगभग आधा लीटर पानी में घोल करके स्प्रे करो हमेशा जब भी आप किसी नई चीज का स्प्रे करते हैं तो हमेशा एक पौधे में करें जब आपको रिजल्ट अच्छा मिले तभी

आप अपने सारे पौधे में उसका इस्तेमाल करें एक साथ आप अपने सभी पौधों पर कोई भी नई चीज का इस्तेमाल ना करें फ्रेंड्स यह तो थे कीड़ों की समस्या का लेकिन कभी-कभी हमारे गुलाब के पौधे पर फंगस बहुत ज्यादा लगते हैं अगर आपके पौधे की जो पत्तियां

हैं नई पत्तियां आपको कुछ जली हुई सी दिखाई दे या फिर इसके ऊपर कुछ सफेद सफेद सा पाउडर आपको दिखाई दे तो यह है फंगस पीछे जो मैंने बेकिंग सोडा का स्प्रे आपको बताया है उसका असर फंगस के ऊपर भी होता तो आप इंसेक्ट और फंगस दोनों के लिए

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपके पास घर में कोई भी इंसेक्टिसाइड या फिर फंगीसाइड मार्केट का नहीं है लेकिन अगर आप मार्केट से कोई फंगीसाइड परचेस करना चाहते हैं तो तो इसके लिए आप साफ का इस्तेमाल कर सकते हैं साफ भी बहुत आसानी

से हमको ऑनलाइन मिल जाता है इसको आप amazon2 चम्मच साफ फंगी साइड को आप 1 लीटर पानी में घोल करके स्प्रे कर दो इसके साथ ही इसकी मिट्टी में भी आप इस लिक्विड को जरूर डाल दें इससे फंगस पूरी तरीके से आपके पौधे से खत्म हो जाएगा इसके बाद

आखिरी पॉइंट है गुलाब के पौधे का फर्टिलाइजर तो सबसे पहले मैं आपके साथ कुछ नेचुरल फर्टिलाइजर शेयर करूंगी जिसको डालकर भी आप अपने गुलाब के पौधे में बहुत अच्छी फ्लावरिंग ले सकते हैं जरूरी नहीं है कि हमेशा आप मार्केट का फर्टिलाइजर ही इस्तेमाल करें इसके लिए जो सबसे बढ़िया

होममेड फर्टिलाइजर है वो है चाय की पत्ती जो चाय की पत्ती रोज आपके घर में चाय बनाने के बाद निकलती है तो आप इसको फेंकना मत इसके अंदर जो भी अदरक है आप उसको निकाल लो या जो भी चीज आप चाय बनाते समय एक्स्ट्रा डाल रहे हैं उसको आप जरूर निकाल

लीजिए उसको निकालने के बाद पहले आप इसे दो चार पानी से धोना फिर धूप में आप इसको सुखाकर इसको आप स्टोर करके भी रख सकते हैं और जब भी जरूरत हो गुलाब के पौधे में आप दे सकते हैं गुलाब के पौधे में जो देने का

तरीका है आप तीन से पांच चम्मच 15 से 20 दिन में अपने गुलाब के पौधे को जरूर दे दो यह गुलाब के पौधे के लिए सबसे बढ़िया नेचुरल फर्टिल लाइजर है इसके अंदर बहुत अच्छी मात्रा में टैनिक एसिड पाया जाता है और नाइट्रोजन की बहुत अच्छी मात्रा इसके

अंदर पाई जाती है तो ये दोनों ही चीजें गुलाब के पौधे की ग्रोथ और फ्लावरिंग दोनों को ही बढ़ा देती है आप फ्रेश टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन फ्रेश टी की जो मात्रा है एक चम्मच से ज्यादा आपको 15 दिन में नहीं रखना है यानी इसे 15 दिन

में एक चम्मच ही आप डाल सकते हैं दूसरा जो फर्टिलाइजर सबसे बढ़िया नेचुरल फर्टिलाइजर है गुलाब के पौधे के लिए ये है केले के छिलके का फर्टिलाइजर केले के छिलके को आप सुखा करके चाहे आप इसका लिक्विड फर्टिलाइजर बना कर के दो या फिर आप इसका

पाउडर बना कर के दो दोनों ही फर्टिलाइजर गुलाब के पौधे के लिए बहुत ही बढ़िया रहता है अगर आप इसका पाउडर बना कर के देते हैं तो पौधे को ज्यादा बढ़िया रिजल्ट मिलता है क्योंकि पाउडर से पौधे को ज्यादा अच्छा न्यूट्रिशन मिलता है केले के छिलके को

सुखा करके इसका पाउडर बना कर के आप इसको स्टोर करके भी रख सकते हैं और जब भी जरूरत हो आप इसको पौधे में डाल सकते हैं सुखाने पर यह जो पाउडर आप बनाएंगे यह बिल्कुल भी खराब नहीं होता है ये एक नेचुरल एनपीके का का काम करता है एनपीके यानी नाइट्रोजन

पोटेशियम और फास्फोरस और ये तीनों चीजें अगर गुलाब के पौधे को मिलती रहती है तो गुलाब बहुत बढ़िया ग्रोथ करता है देने का जो तरीका है आप तीन से पांच चम्मच महीने में एक बार दे सकते हैं या फिर आप दो से तीन चम्मच 15 दिन में एक बार भी अपने

गुलाब के पौधे को अगर दे देंगे तो पौधा आपका बहुत बढ़िया ग्रोथ करेगा अगर आपके पास घर में केले के छिलके अवेलेबल नहीं है तो आप घर में जो किचन में रोज प्याज के छिलके निकलते हैं या फिर आलू के छिलके निकलते हैं यह भी बहुत ही बढ़िया नेचुरल

सोर्स है एनपीके का और इन छिलकों से पोटेशियम पौधे को बहुत अच्छी मात्रा में मिल जाती है इसको भी आप दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं इन छिलकों को पहले आप धूप में सुखाकर इसका पाउडर बनाकर भी अपने पौधे की मिट्टी में दे सकते हैं या

फिर आप इनको भिगो करके एक दिन के लिए रख दीजिए अगले दिन जो लिक्विड फर्टिलाइजर बनता है उसको छानकर उसका पानी सिर्फ आपको देना है छिलके जो गीले हैं इनको आपको अपने पौधे में कभी भी इस्तेमाल नहीं करना इससे पौधे में फंगस लगने की समस्या बढ़ सकती है

अगर आप मार्केट से कोई फर्टिलाइजर अपने गुलाब के पौधे के लिए परचेस करना चाहते हैं तो जो कॉमिनेशन मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं सिर्फ उन फर्टिलाइजर को आप महीने में एक बार अपने गुलाब के पौधे में दे दो और 101 आपके गुलाब के पौधे में बहुत अच्छी

फ्लावरिंग आपको मिलेगी इसके लिए सिर्फ तीन चीजें आपको चाहिए अपने गुलाब के पौधे के लिए जो पहली चीज है यह है वर्मी कंपोस्ट वर्मी कंपोस्ट से आपके पौधे को बहुत अच्छी मात्रा में नाइट्रोजन मिलेगा साथ में बहुत सारे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स इसके अंदर पाए जाते हैं जो पौधे के लिए बहुत जरूरी होते

हैं दूसरी जो चीज़ यहां पर मैंने ली है यह है डीएपी डीएपी यानी डाई अमोनियम फॉस्फेट सबसे सस्ता फर्टिलाइजर है बहुत आसानी से आपको मार्केट से मिल जाएगा ऑनलाइन भी आप परचेज कर सकते हैं जो मात्रा यहां पर मैंने रखी है वर्मी कंपोस्ट की मात्रा

मैंने ली है 150 ग्रा और जो डीएपी की मात्रा है यह है 1/4 चम्मच डीएपी से बहुत अच्छी मात्रा में फास्फोरस मिल जाएगा तो जो जड़ों की ग्रोथ है वह फास्फोरस मिलने से बहुत अच्छी होगी तो जितनी अच्छी जड़ों की ग्रोथ होगी आपका पौधा ऊपर भी उतनी अच्छी ग्रोथ करेगा और अच्छी फ्लावरिंग

करेगा इन दोनों ही चीजों के साथ एक तीसरी जो चीज मैंने यहां पर ली है यह है सी विड फर्टिलाइजर आप अपने गुलाब के पौधे को सीवीड फर्टिलाइजर जरूर डालें क्योंकि सीवीड फर्टिलाइजर देने से पौधे के अंदर जो छोटे-छोटे माइक्रो न्यूट्रिएंट्स होते हैं जैसे कि मैग्नीशियम आयरन इनकी कमी पूरी हो

जाती है तो पौधा हमारा हेल्दी हरा भरा दिखाई देता है और हमेशा फूलों से भरा रहता है इसकी जो मात्रा मैंने ली है यह लिया है मैंने एक चम्मच अब इन तीनों चीजों को मिला कर के एक कॉमिनेशन मैं तैयार कर लूंगी और यह जो कॉमिनेशन है आपको अपने 10 से 12 इंच

के पॉट में महीने में सिर्फ एक बार देना है अगर आप सिर्फ एक बार इस फर्टिलाइजर को दे दोगे तो आपके पौधे में कोई भी समस्या नहीं आएगी आपका पौधा अच्छी ग्रोथ करता रहेगा और हमेशा नई-नई ब्रांचेस और फूलों से भरा रहेगा तो फ्रेंड्स ये सारे टिप्स

जो मैंने आपके साथ शेयर किए हैं इनको आप जरूर फॉलो करें एक बोनस टिप्स अगर आप अपने गार्डन के लिए नया गुलाब का पौधा लेना चाहते हैं तो यह जो विंटर का टाइम में वो सबसे बढ़िया टाइम है इस समय गुलाब के नए पौधे आपको नर्सरी से बहुत ही आसानी से मिल

जाएंगे वीडियो थोड़ा सा बड़ा हो गया है लेकिन वीडियो के हिसाब से मैंने काफी सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है आप इसका फायदा जरूर उठाएं वीडियो अगर आपको पसंद आया तो एक लाइक जरूर करें और मेरे चैनल को आपने अब तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो

मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर कर लें मिलते हैं मेरे नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए थैंक यू

44 Comments

  1. में अपने गुलाल के पेड़ में गोचर की खाद डालने पर भी फूल नहीं आ रहे

  2. Don't mind but main jab bhi haldi deti hoon aadha miti khod ke uske sath Mila leti hoon to uske baad chatpatate hue earthworm s nikal ke aate Hain to kya bo mar jaenge kya bese mene kabhi dekha nai vese main sabhi pedin main haldi de deti hoon .aur ek baat main na chawal dhone ka daal dhone ka adrak dhoneka aurto sabjiyan dhoneka panibhi pedin main de deti hoon to kya he abhi merejo mirchi ke ped the bo achhe khase flowering hue the pura healthy par 2-3 days se ismein chintyan aa gayi hain to mujhe bada Rona aata he bo bhi laal chinti😊

  3. Mene sare chhilko ko sukhakar grind kar ke Diya 3 mahinese koi growth nai tha lekin achanak se badhne. Laga ek hafte main hi 4 inches growth hua he really working

  4. Hlo maam.Happy new year 🌷Ajkl yaha North India me bahut sardi hai,kohra bahut hai,dhup bilkul nhi aa rahi…
    To iski care kaise karein..plz guide 🙏🏼

  5. Thankyou so much mam aapne bahut achhi jankari di mene aapki jankari let se dekhi me 3 gulab ke podhe mar gye but aage se aapki di gai jankri ko follow krugi thankyou ❤🙏

Write A Comment

Pin