नवंबर के महीने से गुलदावरी के पौधे में कलियां बनने लग जाती है। देखिए मेरे पौधों में कितनी सारी यह कलियां बन चुकी हैं। आप इस पौधे की पिंचिंग ना करें। जितनी ज्यादा हो सके आप पौधे को धूप में रखिए। मिट्टी सूखने पर पानी दीजिए और हर 10 से 12 दिन में आप इसे कोई ना कोई लिक्विड फर्टिलाइजर दे सकते हैं। आप इसे प्याज के छिलकों का लिक्विड दे सकते हैं। सरसों की खली दे सकते हैं या फिर केले के छिलकों का लिक्विड बना के दे सकते हैं। केले और प्याज के छिलकों का लिक्विड बना के आप इसे देते हैं तो इस पे बहुत अच्छा काम करता है। बहुत अच्छे से आपके पौधों में कलियां बनेंग और जो फूलों का साइज होगा काफी ज्यादा

5 Comments

Pin