सर्दियों में मैं लाल भाजी लगाती नहीं हूं। फिर भी देखिए कितनी सारी उग गई आई हैं। यहां पे लगाई थी मैंने मटर। तो मटर तो एक भी बीज नहीं निकला मेरा। और यह सारी लाल भाजी निकल आई हैं। शायद मुझे मटर के बीज खराब दे दिए। मैंने ऑनलाइन मंगाए थे इस मटर सीड्स। तो वो एक भी जर्मिनेट नहीं हुए और फिर जो है यह देखिए पूरा केरा भर गया। तो मैं सोच रही हूं इसको पूरे निकाल के जो है मैं यहां पे राई भाजी लगाऊंगी। तो सरसों का साग बहुत ही अच्छा लगता है सर्दियों में। तो ये मैं बोऊंगी और ये निकाल के फिर जो है कैंसिल

Pin