बालकनी मेरी छोटी लेकिन पौधों का सपना बड़ा। जगह तो पहले ही फुल है। अब तो गमले भी आपस में धक्कामुक्की करने लगे हैं। लेकिन दिल है कि मानता ही नहीं। नया पौधा दिखा तो उठा लाई घर। अब हालत यह हो गई है कि पौधे रह रहे हैं बालकनी में और मैं सोच रही हूं कि कहीं खुद को बाहर ही शिफ्ट ना करना पड़ जाए। सच में गार्डनिंग का नशा

8 Comments

Pin