मेरे पास गुरहल के पौधे का दो प्लांट है। एक यह और दूसरा यह और यह दोनों प्लांट ही इतना फूल दे देता है कि तीसरा खरीदने का जरूरत नहीं पड़ा। तो ऐसा कौन-कौन सा काम है जिसे हम करके अच्छा फ्लावर्स लेते हैं? सबसे पहले एक बात समझना जरूरी है कि गुड़हल के पौधे में जो फ्लावर्स आता है वो ब्रांचेस के टॉप पे आता है। तो अगर ज्यादा फ्लावर्स चाहिए तो ब्रांचेस की संख्या भी हमें ज्यादा करना होगा। अब ब्रांचेस की संख्या ज्यादा कैसे होगा? तो अभी पौधे में जो भी ब्रांचेस आया हुआ है उसको ऊपर से 2-3 इंच कट करके क्या होता है? जिस भी ब्रांच की हमने पिंचिंग किया ऊपर से थोड़ा सा कट कर दिया तो नीचे जो पत्ते हैं ना वो पत्ते जहां से आया वहां से नया-नया ग्रोथ होता है। नो डेड एरिया बोलते हैं इसको। तो जब पौधे में फ्लावर्स नहीं आता है या फिर जब फ्लावर्स आके एक बार खत्म हो चुका है तो आप इस काम को कर सकते हो पिंचिंग को फरवरी से अक्टूबर के महीने तक। उसके बाद हर महीने एक बार आपको पौधे में कंपोस्ट देना है। जैसे कि वर्मी कंपोस्ट या फिर काऊ डंग कंपोस्ट। तो एक 12 इंच के गमले की मिट्टी में दो मुट्ठी भर आप दे सकते हो। हमने वर्मी कंपोस्ट लिया है और इसके साथ थोड़ा सा नीम की कली भी मिलाया है। आप भी मिला सकते हो। उसके बाद पौधे में आप चाय की पत्ती दे सकते हो। हम भी इस्तेमाल करते हैं। फ्रेश चाय की पत्ती जो होता है ना एक छोटा चम्मच 12 इंच के गमले की मिट्टी में आप हर 15 दिन में ऐड करते रहो। उसके बाद केले के छिलके बहुत मस्त काम करता है। या तो आप केले के छिलके का लिक्विड फर्टिलाइजर हर 15 दिन में पौधे की मिट्टी में ऐड करते रहो। या फिर केले के छिलके को सुखा के एक-दो दिन के लिए और इसका पाउडर बना के एक-एक चम्मच मिट्टी में ऐड करते रहो। या फिर पाउडर नहीं बना सकते हो तो दो-तीन केले के छिलके को एकदम सुखा के उसको छोटे-छोटे पीसेस में कट करके मिट्टी में ऐड कर दो। अब सबसे इंपॉर्टेंट बात धूप। गुड़हल के पौधे को 5 से 6 घंटे की डायरेक्ट सनलाइट चाहिए। अगर इससे कम धूप मिलता है तो फिर पौधे में फ्लावरिंग बहुत कम होगा और वाटरिंग तभी करना है जब ऊपर से मिट्टी 1 इंच के आसपास सूखा दिखे। और अच्छे से वाटरिंग करना है। डीप वॉटरिंग नीचे तक की मिट्टी गीली होनी चाहिए। राधे-राधे।

37 Comments

  1. 1.Once a month- compost + neem cake
    2.Fresh tea leaves every 15 days
    3.Banana peel every 15 days

  2. Mere paas bhe 2 plant the ek deshi ek videshi last month galti se videshi wale ki ek tehni tut gai thi maine use randomly pot me rop diya tha and wo chal bhi gayaa hai. Ab mere paas gudhal k 2 pland and 1 baby plant to ham do hamara ek ho gaya hai😅😅

Pin