सर्दियों में मेरी जो सामने वाली बालकनी है उसके अंदर मैं लगाती हूं पिटुनिया को क्योंकि सर्दियों में इस पर भर-भर के फ्लावरिंग होते हैं और लंबे समय तक फूल आते हैं और गर्मियों में मैं इन पर लगाती हूं मॉस रोज़। तो अभी समय है पिटुनिया को लगा दूं। यहां पर देखिए 10 पिटुनिया मैं लेकर आई हूं। अभी लगाने वाली हूं सारे पौधों को और यह जो मॉस रोज़ है इनको भी मैं सेव कर लूंगी ताकि समर में मुझे मॉस रोज़ के प्लांट्स फिर से खरीदने ना पड़े। और इन सभी मॉस के पौधे को मैं एक अलग से पॉट के अंदर लगा के रख दूंगी। और यहां पर जो मिट्टी मैं तैयार कर रही हूं, सिर्फ मैं वर्मी कंपोस्ट मिला रही हूं। और कुछ भी नहीं है। और गार्डन सोइल पहले से ही तैयार है। और यहां पर देखिए एक-एक करके पौधे को मैंने लगा दिए हैं। और इस तरीके से सारे पौधे लग के तैयार है। अभी फिर से मैं हैंग कर दूंगी।

6 Comments
Nice❤
explained well ❤🎉
Nice sharing ❤❤❤❤
Very nice 👍🙂
Pitunia ka kya price mila
Very very very very very nice