1. Forway Plant Container Set
https://www.wishlink.com/share/smtrr

2. Forway 7 Inches Shiny Planters For Living Room, Flower Pots For Home Decoration Plant Container Set
https://www.wishlink.com/share/atzue

3. Tillage- Self Watering Premium Plastic Pots/Planters Size 5.5 inches for Indoor and Outdoor Plants (Pack of 8) (Multicolor)
https://www.wishlink.com/share/fecn6

4. M S Plastic Railing Pot Hanging Planters Hanging white Hook Pots for Balcony (PACK OF 5) (WHITE)
https://www.wishlink.com/share/3gwyk

5. N U Enterprises Plastic Euro Basket 6 Inch Hanging Flower Pot and Flower Pot with Iron Chain Plant Container pack of 5 color white
https://www.wishlink.com/share/ack44

6. ecofynd 1.5 Liter Metal Watering can for Plants | Garden Water can for Kids | Flower Watering Pot for Home Gardening | Color – Yellow Shine, With Spout
https://www.wishlink.com/share/n6ywjy

7. Gamlakart WHITE Small 4.5 Inches Nursery Self Watering Pots for Balcony, Indoor Garden, Table and Desk Pot | Pack of 10
https://www.wishlink.com/share/q4w89

[संगीत] हाय गाइस, वेलकम बैक टू स्पीकिंग प्लांट्स। आज मैंने गार्डन के लिए बहुत सारे शॉपिंग की है जो मैं आपके साथ शेयर करूंगी। और सबसे पहले मुझे रिसीव हुआ है यह प्लांटर जो 7 इंच की पॉट है। लास्ट टाइम मैंने वीडियो शेयर किया था तो बहुत सारे इस प्लांट आपके साथ शेयर किए थे। तो उसी प्लांट को रिपॉट करने के लिए मुझे कुछ प्लांटर की जरूरत थी। तो मैंने इस पॉट को बाय किया है। और यह जो पॉट है इंडोर रखने के लिए बहुत ही अच्छा लगा मुझे। और Flipkart से मैंने इसे लिया है। और इसकी जो साइज है बहुत ही परफेक्ट है इंडोर प्लांट लगाने के लिए। और इसमें आप एग्लोनिमा एंथोरियम जैसे प्लांट को लगा सकते हैं जो इस प्लांटर को बहुत ही खूबसूरत बनाएगा और देखिए इस तरह से इसमें रिंग भी है जो गोल्डन कलर की है और इस रिंग के वजह से मुझे यह बहुत ही सुंदर लगा तो मैंने इसको बाय किया है और जो भी प्राइस है इसकी डिटेल्स है मैं स्क्रीन पे मेंशन कर दूंगी और लिंक भी आपको प्रोवाइड कर दूंगी और इसकी क्वालिटी की बात कहूं तो क्वालिटी अच्छी है सही है उतनी क्वालिटी नहीं है जितना मैं एक्सपेक्ट कर रही थी मगर ओके है सही है। जिस प्राइस में मुझे मिल रहा है उस प्राइस में मुझे यह प्लांटर सही लगा। और इसमें दो कलर अवेलेबल थे। वाइट और ब्लैक मैंने वाइट लिया है क्योंकि मेरे पास मोस्ट प्रोबेबबली सारे वाइट कलर के पॉट्स हैं। तो इसे भी मैंने वाइट में लिया है और इसकी रिंग को आप इस तरह से हटाकर भी इस पॉट्स को यूज कर सकते हैं। इससे भी यह बहुत ही सुंदर लगता है। रिंग उतनी क्वालिटी की नहीं है। देखिए इस तरह से बेंड हो रहा है। सिर्फ ये सिर्फ डिज़ाइन के लिए लगाया गया है। देखिए इस तरह से आप प्लांटर रखेंगे तो बहुत ही सुंदर लगता है। जो शॉर्ट मीडियम टाइप के डार्क वैरायटी के प्लांट होते हैं उसे आप इस पॉट में लगाएंगे तो बहुत ही खूबसूरत लगेगा। तो यहां पे मैंने आपको प्लांटर रखकर भी दिखाया है। 7 इंच की पॉट है यह और परफेक्ट है किसी भी इंडोर शॉर्ट और डार्क वैरायटी के प्लांट के लिए। तो साइज वाइज यह बहुत ही परफेक्ट है। और इसकी जो क्वालिटी की बात कहूं तो और भी अच्छा और भी अच्छी क्वालिटी हो सकती थी। मगर आप इसे इंडोर यूज़ कर सकते हैं। जैसे मैं इसको इंडोर यूज़ करूंगी। इसलिए मैंने इसको बाय किया था और बहुत ही खूबसूरत प्लांटर है। अगला जो प्रोडक्ट मैंने लिया है Meesho से लिया है और आप इसकी पैकिंग देख सकते हैं किस तरह से रिसीव हुआ है। इसकी जो कार्डबोर्ड है पूरी तरह से फटी हुई है। तो देखते हैं इसे ओपन करके किस तरह से प्रोडक्ट रिसीव हुए हैं और बहुत ही टाइट इसको पैक किया गया है ताकि पॉट्स खराब ना हो। तो इसको खोल के देखते हैं किस तरह से रिसीव हुआ है। और वाइट पॉट है यह। रेलिंग में जो पॉट्स लगाते हैं ना उस तरह का पॉट है यह। और यह पैक ऑफ फाइव है। तो मैंने दो क्वांटिटी में लिया था। तो मुझे टोटल 10 पॉट्स रिसीव हुए हैं। देखिए इसकी क्वालिटी आप देख सकते हैं। और शायद यह 6 इंच का पॉट है। एग्जैक्टली मुझे पता नहीं है जो भी इसकी डिटेल्स है मैं स्क्रीन में डाल दूंगी जो भी प्राइस में मुझे मिला है। और इस तरह से रेलिंग में लगाने के लिए इसमें हुक्स बने होते हैं। जिससे आप आसानी से इसे किसी भी विंडो में रेलिंग में हैंग कर सकते हैं। मेरी बालकनी बहुत ही छोटी है और प्लांट रखने के लिए जगह भी नहीं था। तो इसलिए मैंने इस पॉट्स को मंगवाया है। इसके जरिए मैं और भी प्लांट्स को ऐड कर सकती हूं अपने बालकनी में। जिनके पास स्पेस कम है इस तरह के स्पॉट को यूज करके विंडो में बालकनी में आप और भी प्लांट्स को ऐड कर सकते हैं। और बहुत ही अच्छी क्वालिटी के प्लांटर हैं। [संगीत] नेक्स्ट मैंने लिया है एक मिलबग्स का स्प्रे जो बहुत ही इफेक्टिव है और Amazon से मैंने लिया है। तो इसकी मैं रिवु करने वाली हूं। किस तरह का यह स्प्रे है और किस तरह से आप यूज कर सकते हैं और प्लांट में किस तरह से यह इफेक्टिव रहेगा। तो सारे कुछ डिटेल्स मैं वीडियो स्प्रे के बारे में आपके साथ जरूर शेयर करूंगी। नेक्स्ट मैंने शॉपिंग की है उर्वन से और उर्व से मैंने कुछ पॉट्स और प्लांट्स और सीड्स ऑर्डर की है। देखिए इस तरह से सारे मुझे आज डिलीवर हुआ कि मैंने कल ही आर्डर लगाया था तो नेक्स्ट डे इनका डिलीवरी रहता है जो मुझे आज हुआ है और कौन-कौन से प्लांट है और क्या पॉट्स हैं। किस प्राइस पे मुझे मिला है। मैं आपको शेयर कर रही हूं इसी वीडियो में। वीडियो थोड़ा लंबा हो रहा है पता है लेकिन बहुत ही यूज़फुल इनेटिव वीडियो है तो आप स्किप किए बिना जरूर देखिए और सबसे पहले मैं आपको दिखा रही हूं जो प्लांट्स मैंने लिए हैंबिस्कस का दो प्लांट लिया है मैंने और देखिए इसमें इस तरह से उर्वन का टैग भी उन्होंने लगा के भिजवाया है और दो हैबिस्कस है तो एक था येलो कलर में और दूसरा मैंने पिंक कलर का ऑर्डर किया था तो यहां पे दोनों ही प्लांट मिले हैं लेकिन मुझे पता नहीं है पिंक है या फिर कोई और कलर का हैबिस्कस प्लांट उन्होंने भेजा है। जब फ्लावरिंग आएगा तभी पता चलेगा। तो मैंने जो मंगवाया है वह पिंक और येलो कलर का था। तो नेक्स्ट मैंने यह मॉनस्टेरा का नहीं। हां नेक्स्ट मैंने लिया है मॉनस्टेरा का प्लांट जो ब्रोकन हार्ट है और इस तरह से पॉट में लगा हुआ था और इसके लिए मैंने ₹130 कुछ पे किया है तो इस तरह से प्लांट मुझे रिसीव हुआ है। नेक्स्ट मैंने लिया है नर्सरी पॉट। देखिए इस तरह से यह रूबी कलर में है और पैक ऑफ फाइव है। तो मुझे इसे छोटे-छोटे प्लांट जो होते हैं लगाने के लिए चाहिए था। तो इसलिए मैंने इसको लिया है और इसका जो प्राइस है मुझे ठीक से याद नहीं है। स्क्रीन मेंशन कर दूंगी और ये जो फाइव पॉट्स है बहुत ही अच्छी क्वालिटी के है। नर्सरी पॉट जैसे होते हैं उसी तरह के है। रूबी कलर में है। बहुत ही सुंदर लग रहा है। नेक्स्ट है वाइट पॉट जो छोटा सा है। फ्री में मुझे मिला है। और उसके साथ एक ब्लैक प्लेट्स भी मिला है। देखिए ये दोनों चीजें मुझे फ्री में मिली है। और इसके साथ मैंने कुछ सीड्स भी खरीदे हैं। जैसे वरबेदाना है, फैंसी है, विंका है और पोतुला का। तो चारप सीड मैंने खरीदे हैं उर्वन से और इनको लगाऊंगी और इनकी रिव्यु भी करूंगी। देखते हैं किस तरह से जर्मिनेट होते हैं। तो, यह थी कुछ गार्डनिंग प्रोडक्ट्स जो मैंने अपने बालकनी गार्डन के लिए लिया है और जल्दी ही मैं इन सब प्रोडक्ट को यूज करने वाली हूं और साथ में रिवु भी करूंगी। कौन-कौन से प्रोडक्ट किस तरह से यूज हो रहा है और कितनी इफेक्टिव है। तो आज के लिए बस इतना ही। मिलते हैं अगले वीडियो में और इन सारे प्रोडक्ट के लिंक मैं डिस्क्रिप्शन में प्रोवाइड कर दूंगी। आप चाहे तो इन प्रोडक्ट को बाय कर सकते हैं। तो आज के लिए बस इतना ही। मिलते हैं अगले वीडियो में। टिल देन टेक केयर एंड हैप्पी गार्डनिंग। [संगीत]

Comments are closed.

Pin