I MADE THE CUTEST CHERRY BLOSSOM GARDEN SWING IN MINECRAFT || MINECRAFT SURVIVAL SERIES

तो गाइस जीवन में एक और नई माइनक्राफ्ट की वीडियो में आप सबका बहुत-बहुत स्वागत है। एंड आप लोग सोच रहे होंगे कि भाई मैंने आप सबको बोला था कि जो हमने यह दिया हाउस बनाया है हम इसके ऊपर एक मसुला डिस्पेंसर लगाने वाले हैं और साथ में हवाइयां चलाने वाले हैं। लेकिन गाइस मेरे को दिवाली के टाइम पे थोड़ी हेल्थ डाउन होने की वजह से माइनक्राफ्ट खोलने का टाइम नहीं मिला और साथ-साथ में मेरे पास इतना गन पाउडर था नहीं कि मैं उससे इतने बड़े-बड़े फायर चार्ज वाले रॉकेट बना पाऊं। पर फिर भी मैंने आप लोग के लिए कुछ बनाया है। तो मैं आप लोग को वो दिखाती हूं। ये कुछ ज्यादा ही ऊपर चला गया। एक्चुअली मैंने उसमें कुछ ज्यादा ही गन पाउडर डाल दिए थे। पता नहीं मैं ऐसे काम क्यों करती हूं। बट प्लीज एडजस्ट कर लेना। हैप्पी दिवाली। दिवाली कब की चली गई और मैं अभी हैप्पी दिवाली विश कर रही हूं। कोई बात नहीं गाइस प्लीज एडजस्ट कर लेना। तो मैं आप लोग को बताने वाली हूं कि आज हम लोग क्या करने वाले हैं। आज हम लोग एक सुंदर सा गार्डन स्विंग बनाने वाले हैं। और वह क्यों? वह मैं आप लोग को बताती हूं। पहले यह वाला भी देखो। यह मुझे ज्यादा सुंदर लगा पिछले वाले से और यह ज्यादा बड़ा भी है। एक साथ चला देते हैं। यह सब तो ठीक है। मैं वापस कैसे जाऊंगी? ओके। मेरे पास नॉर्मल रॉकेट भी हैं। शुक्र है नहीं तो मैं वापस कैसे जाती यार? ओके। तो फाइनली हम लोग यहां पे पहुंच चुके हैं। और आज मैंने सोच रखा है कि हम लोग यहां पे बनाने वाले हैं गार्डन स्विंग। क्योंकि कुछ टाइम बाद मैं इस जगह को अच्छे से डेकोरेट करने वाली हूं। और हां आप लोग सोच रहे होंगे कि भाई पता नहीं मैं कब कासल बनाऊंगी अपनी जिंदगी में। तो भाई अगले तीन-चार एपिसोड के बाद ही मैं ये कासल बना दूंगी क्योंकि मेरे को यहां से सीढ़ियां बनानी है और ऊपर फिर कासल बनाने की चीजें की शुरुआत कर देनी चाहिए। मुझे जैसा कि आप लोगों ने कहा था पता नहीं मैं क्या बोलती हूं। प्लीज एडजस्ट कर लेना क्योंकि भाई ये कासल बनाने में बहुत ज्यादा टाइम लगने वाला है। तो फिलहाल आज जो मैं गार्डन स्विंग बनाने वाली हूं उसकी सामग्री मैंने यहां पे लाके रख ली। अब मुझे नहीं पता इसमें क्या कम है और क्या ज्यादा पड़ जाएगा मुझे। बट कोई बात नहीं। तो फिलहाल बनाना शुरू करते हैं। अब मेरे को चाहिए यहां पे सेंटर कहां पे है। कोई बात नहीं यहां से बनाएंगे। ओके। 1 2 3 4 5 1 2 3 4 5 पता नहीं मैं कैसी गिनती गिनती हूं। प्लीज आप लोग एडजस्ट कर लेना। बीच में तीन ब्लॉक की जगह होनी चाहिए थी। मैंने एक जगह खाली छोड़ दी। तो बेसिकली मुझे यहां से एक ब्लॉक छोड़ के तीन ब्लॉक की जगह चाहिए। फिर एक ब्लॉक छोड़ के एक जगह। हां पता नहीं मैं क्या बोल रही हूं। प्लीज एडजस्ट कर लेना। मुझसे बोला नहीं जा रहा है। तो इसके अलावा मुझे अब यहां पे क्या करना है। मैं कितनी भुलक्कड़ हो चुकी हूं। वेट। मुझे यहां पे लगानी है बहुत सारी चेरी फेंस। और इस चेरी फेंस से हम लोग ऊपर जाने वाले हैं। पर ऊपर जाने के लिए तो मुझे ब्लॉक की जरूरत पड़ेगी। कोई बात नहीं। इधर यह टेंपरेरी ब्लॉक मैं लगा रही हूं। आप लोग प्लीज इसे इग्नोर करना। यह मैंने दो लगा दी है और ऐसे ही मुझे वहां पर भी दो लगानी है और वहां तक मैं पहुंच नहीं पा रही हूं। ओके, मैं वहां तक ऐसे नहीं पहुंच पाऊंगी। मेरे को वहां पे जाकर ही लगानी पड़ेगी। पता नहीं मुझे जीवन में इतनी मेहनत क्यों करनी पड़ती है। यह हो गया। और अब मेरे को यहां पर यह लगाकर इसे और ऊपर बनाना पड़ेगा। यह क्या कर रही हूं मैं? मेरे को फेंस लगानी है और मैं यहां पर हवाई चला रही हूं बैठ के। प्लीज एडजस्ट कर लेना गाइस। कभी-कभी हो जाता है इंसान। कभी-कभी भूल जाता है कि उसे क्या करना था। तो बेसिकली ये दो डंडे हैं हमारे मैरीगो राउंड के। क्या बोल दिया मैंने ये मैरीगो राउंड? प्लीज एडजस्ट कर लेना यार। ओके? तो यहां पे तीन दो ब्लॉक्स की जगह है। ठीक है? दो ब्लॉक्स की जगह काफी है। यहां पर भी हम लोग खोद देंगे। अब यह मैं क्यों खोद रही हूं वो मैं आप लोग को बाद में बताऊंगी। पहले मैं यहां की जगह को थोड़ा सा एडजस्ट करके बना लेती हूं। तो मैंने यहां पे दो ऐसा पॉइंट्स रख लिए हैं जहां पर मैंने इसके ऊपर गोला बनाना है पूरा एक क्योंकि मैं इसको ना एज अ पार्क की तरह से बनाने वाली हूं। एक गोलमटोल सा पार्क यहां पे हमारी एंट्रेंस है। यहां सबको जाने के लिए हम एक मस्त वाला पाथ बनाने वाले हैं। और यहां बीच में भी सारे पेड़ मैंने काट दिए थे क्योंकि मैं यहां पर एक बहुत सुंदर रास्ता बनाने वाली हूं जो अपने पूरे महल तक जाएगा। महल पता नहीं मैं किस जन्म में बनाने वाली हूं। तो प्लीज एडजस्ट कर लेना। और फिलहाल अब मेरे को चाहिए यहां से यह हमारे चेरी स्टेयर्स। तो चेरी स्टेयर्स को मैं लगाने वाली हूं कुछ ऐसे। यह क्या कर दिया मैंने? प्लीज गाइस एडजस्ट कर लेना। कभी-कभी इंसान कुछ भी कर देता है। मेरे को कुछ ब्लॉक्स चाहिए फालतू के। और मेरे पास फालतू ब्लॉक के नाम पे यह ब्लॉक ऑफ एमिथिस्ट है जो मैं कहीं पे यूज़ नहीं करने वाली। देखते हैं इसे भी मैं कहीं यूज़ कर दूंगी क्योंकि यूज़ करने में क्या जाता है। सुंदर हो जाती हैं चीजें इसे लगाते ही। ओके। तो, यह मैंने लगा दिया है एक यहां पे चेरी ब्लॉसम वाली। यह जो भी है। यह जो भी है, यह क्या है यह स्टेयर? ओके स्टेयर है ये। मैं भूल जाती हूं जीवन में अपने। एक स्टेयर हम ऐसे लगा देंगे। मुझे इसको सीढ़ी की तरह बना लेना चाहिए। पता नहीं मैं क्या करती हूं। अब ठीक है। अब मैं आराम से ऊपर नीचे जा सकती हूं। इसके ऊपर भी हम एक लगाएंगे। और नीचे से एक और लगा देंगे। और यही काम मुझे इधर भी करना है। पता नहीं मुझे क्या-क्या करना पड़ता है अपने जीवन में। और मुझे कमेंट में बताना कि आप लोग भी ऐसा स्विंग बनाने वाले हो अपने माइनक्राफ्ट वर्ल्ड में। मुझे प्लीज कमेंट में यह चीज बताना। पता नहीं मैं आजकल ना बोलना क्यों भूल चुकी हूं। शायद मुझे उतनी अच्छी आदत नहीं रही बोलने की क्योंकि वीडियो बनाए हुए बहुत दिन हो गए थे जब मैं दिवाली पे घर गई थी। कोई बात नहीं प्लीज एडजस्ट। ओके वैसे इनसे बहुत अच्छी आवाज आती है। मुझे ऐसे बहुत सारे एमिथ्स के एमिथ्स क्या है यह जो भी चीज है ये चीज इसके ब्लॉक बहुत सारे लाने पड़ेंगे ताकि हम लोग अपने पूरे कासल का फ्लोर इससे बना लें। पता नहीं मेरे दिमाग में कुछ ऐसे ही आईडिया आते रहते हैं। अब मेरे को इसे बीच से कंबाइन करना है। और यह थोड़ा सा क्या हो चुका? ओके यह ऐसे होना है। हो गया और अब मुझे लगाना है इसके ऊपर स्लैब और स्लैब भी मैं लेकर आई हूं। मैंने बहुत ही मेहनत करके पहले ये ब्लॉक्स जुटाए हैं। और उसके बाद फिर मैं इसको बनाने लगी हुई हूं। पता नहीं मैं क्या करती हूं। तो अब यह लग रहा है कुछ ऐसा। तो आप लोग मुझे बताओ कि यह कैसा लग रहा है। मुझे तो ठीक-ठाक लग रहा है। तो फिलहाल चलते हैं थोड़ा सा ऊपर और यहां पे एक और लगा देते हैं। तो अभी अपना गार्डन स्विंग का जो स्ट्रक्चर है वो कुछ ऐसा बन चुका है। अब बारी अपने गार्डन स्विंग को बनाने की। तो गार्डन स्विंग बनाने के लिए सबसे पहले मैं लेने वाली हूं ये और साथ में थोड़ा सा थोड़ा सा थोड़ा सा यह और और मैं क्या हां यह भी लेने वाली हूं। और साथ में मुझे थोड़े से ब्लॉक्स भी चाहिए। और साथ-साथ में मेरे को मेरे को और क्या चाहिए? पता नहीं गाइस मैं भूल जाती हूं। तो प्लीज एडजस्ट कर लेना। तो अभी सबसे पहले हम लोग यहां पे दो चेनें लटकाने वाले हैं। और चेन लटकाने के लिए मुझे ऐसे चेन लटकानी पड़ेगी। ओके। दो चेन मैंने ऐसे लटका दिया। और अब इसके ऊपर मुझे लटकाना है ये। अब मैं सोच रही हूं मैं इसको ऐसे लटका दूं। तो यह अपने जो झूला है उसकी बाजुओं की तरह लगेगा। झूले की बाजू प्लीज एडजस्ट कर लेना। मैं जो कुछ भी बोल रही हूं। ओके। तो, मैंने यह कुछ ऐसा लगा दिया है और यह कुछ ज्यादा टेढ़ा लगा है और यह कुछ ज्यादा सीधा लगा है। तो, इसको तोड़ के फिर से लगाना पड़ेगा जीवन में। तो, फिर से इसको लगा देते हैं। ऐसे लग जाए। ओके, गाइस, तो फाइनली यह कुछ ऐसे लग चुका है। अब मेरे को यहां पे ट्रैप डोर लगाने हैं। और ट्रैप डोर लगाने के लिए पहले तो मैं यहां पे ये लगाने वाली हूं। माफ़ करना गाइस, मैंने गलत जगह लगा दी है। पता नहीं मैं ऐसे-ऐसे काम क्यों करती हूं। ओके। तो, अब मेरे को लगाने हैं। ये नहीं, मैंने सही जगह लगाए थे। मैं हमेशा गलत काम मेरे से क्या होता रहता जीवन में? कोई बात नहीं। यह टेंपरेरी है। इसके ऊपर हम लगाने वाले हैं यह वाले ट्रैप डोर जो कि मैंने बहुत सारे बना लिए थे जोश-जोश में और उसी की वजह से मेरे पास अब पिंक वाले यह वाले ब्लॉक्स खत्म हो चुके हैं। कोई बात नहीं। यह क्या होए जा रहा है। इतने भी ट्रैप डोर नहीं लगाने हैं। पता नहीं क्या करती रहती हूं मैं यार जीवन में। ओके। तो अभी इसको खोल देते हैं। यह नीचे को क्यों खुल रहे हैं? कोई बात नहीं गाइस। कभी-कभी इंसान के साथ हो जाता है। प्लीज एडजस्ट कर लेना। ओके। तो अब मेरे को नीचे ही लगाने पड़ेंगे। मैंने फिर कांड कर दिया यार। पता नहीं मैं क्या करती रहती हूं अपने जीवन में। ओके। अब बहुत ही ध्यान से करेंगे। ये हमने लगा दिए। और इसके ऊपर हम लोग कुछ ऐसे ये लगाने वाले हैं। और इसको ऐसे खोलने वाले हैं। ओके। अब यह कुछ ठीक लग रहा है। और इसके नीचे हम कुछ ऐसे लगा देंगे। यह ऊपर वाला इग्नोर करना। मेरे साथ हमेशा जिंदगी में मोएम मोए होता रहता है। फाइनली अपना यह ब्लॉक बनके एकदम तैयार है। तो अभी हमारा झूला लग रहा है। कोई नहीं हंसेगा। कोई नहीं हंसेगा। मैंने बोल दिया कोई नहीं हंसेगा। हो जाता है कभी-कभी इंसान गड्ढों में गिर जाता है। ओके। तो फाइनली मैं गड्ढे से बाहर निकल कर आ चुकी हूं। और हमारा झूला लग रहा है कुछ ऐसा। अभी एकदम नॉर्मल सा लग रहा है। पर अभी हम करने वाले हैं इसको डेकोरेट। और डेकोरेशन करने के लिए मैं लेकर आई हूं यह वाले ब्लॉक्स जो कि है चेरी वाली लीव्स। ब्लॉक्स बोल रही हूं इसे भी मैं। कोई बात नहीं। तो हम यहां पर पहले तो इसे उखाड़ेंगे और उखाड़ने के लिए शवल तो मेरे पास होगा नहीं। मैं हमेशा ना अपनी चीजों को घुमा के आ जाती हूं। कोई बात नहीं ऊपर से शवल ले आते हैं। वैसे मेरे पास आयरन का शवल था। पता नहीं वो कहां चला गया मेरे जीवन में। मेरे जीवन से सारी की सारी चीजें ना गायब हो जाती है। पता नहीं कौन ले जाता है यार मेरी चीजें। ओके गाइस आप देख ही सकते हो। यहां पर कोई शवल नाम की चीज ही नहीं है। कोई बात नहीं हम नया बना लेते हैं। जीवन में कभी-कभी नई चीजें बना लेनी चाहिए। तो मैंने यहां पे एक आयरन का शॉल बना लिया है। क्योंकि भैया डायमंड मैंने इसलिए नहीं यूज किया क्योंकि अभी जो आपने फायर वक्स देखे थे तो उसमें ट्रेल के लिए मैंने शायद से डायमंड का यूज़ किया था या फिर मैंने भी कंजूस बनके वहां पे भी यूज़ नहीं किया होगा क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। अरे यार मेरे तो हेल्थ ही नहीं है। मतलब खाना खाने के नाम पे मेरे पास ये दो कच्ची चीजें हैं। इनको हम खा लेंगे। कोई नहीं देख रहा है। किसी ने कुछ नहीं देखा। मैंने पका हुआ खाना खाया है। एकदम अच्छा लजीज खाना खाया है मैंने। किसी ने कुछ देखा नहीं है। ओके। ओके तो फिलहाल यहां पर हम लोग लगा लेते हैं ये सुंदर-सुंदर सी चेरी चेरी पिंकू पिंकू यार मैं क्या करती रहती हूं पता नहीं प्लीज एडजस्ट कर लेना यार ओके तो मैं शवल लाई थी अब मैं आराम से इसको तोड़ सकती हूं तो हमें ये कुछ ऐसा बनाना है ऐसे और ऐसे और इसको भी ऐसे और ऐसे और ऐसे तो बेसिकली यहां से दो ब्लॉक इधर और दो ब्लॉक इधर। अब मैं इसको गोलाई की शेप देने वाली हूं। गोलाई की शेप पता नहीं मैं क्या बोलती हूं। बस आप लोग एडजस्ट कर लेना यार। आप लोग हमेशा ही एडजस्ट करते हो मेरे लिए। थैंक यू सो मच। यह मैंने तोड़ दिया है। तो अभी बन चुका है कुछ ऐसा गोला। और अभी इसको पीछे से भी मुझे कुछ ऐसा ही गोला बनाना है। तो यह हो चुका। यह भी हो चुका। अरे सब नहीं टूट जाना। सब टूट गए तो फिर मैं क्या करूंगी? ओके। तो यह भी हो गया। और इसको भी हमें ऐसे तोड़ देना है। इस पूरे को हम भरने वाले हैं यह चेरी ब्लॉसम की लीव्स से और इसके बाहर से हमारा सुंदर-सुंदर कोबलस्टोन वाला रास्ता जाएगा जो कि मैं बनाऊंगी दूसरे एपिसोड में क्योंकि अभी हम लोग फटाफट से इसकी डेकोरेशंस ही कंप्लीट करने वाले हैं और फिर हम लोग ऊपर जाके कासल बनाएंगे। कासल कैसे बनाऊंगी मुझे कोई आईडिया नहीं है क्योंकि मेरे पास ना ब्लॉक्स की इतनी कमी रहती है और कासल के लिए भाई इतने सारे ब्लॉक्स चाहिए बट कोई बात नहीं मैं आप लोगों के लिए जरूर मेहनत करके ब्लॉग्स उठाऊंगी। फिलहाल हो चुकी है शाम और अपना झूला कुछ ऐसा लग रहा है फिलहाल के लिए। अब मेरे को यहां पे लगानी है सुंदर-सुंदर चीजें और सुंदर-सुंदर चीजों के नाम पे मैं लेकर आई हूं यहां पर दो दो लोटे लोटे सॉरी फ्लावर पॉट बोलते हैं इसे। प्लीज एडजस्ट करना मैं भूल जाती हूं इसे क्या बोलते हैं। एक यहां पे एक यहां पे और एक इसके ऊपर ऐसे और एक ऐसे। तो अभी यह बन चुका है अपना चेरी ब्लॉसम वाला सुंदर-सुंदर। और इससे पहले कि ज़ॉम्बी आके मेरी ऐसी की तैसी कर दे। मैं जाके सो जाती हूं। तो जीवन में एक और सुबह हो चुकी है और नीचे इतने सारे क्रीपर मकड़ी वगैरह घूम रही है। बस कोई क्रीपर आके मेरा झूला ना फोड़ दे जिसको मैंने इतनी मेहनत करके बनाया है। तो फिलहाल यहां पे अब हम लोग लगाने वाले हैं यह सारी की सारी फूल पत्ती मतलब फूल पत्ती वाली चीजें। पता नहीं मैं क्या बोलती रहती हूं। आप लोग प्लीज एडजस्ट कर लेना। फ्लिंट एंड स्टील भी ले लेंगे अपना झूला जलाने के लिए। मैंने क्या बोला यह प्लीज एडजस्ट कर लेना। झूला नहीं जलाने वाले हम बिल्कुल भी। ऐसे काम मैं नहीं करती हूं। ओके। और क्या चाहिए था? हां, यह दो सफेद फूल। वाओ गाइस, यह सफेद है। यह लाल नहीं है। सफेद है। पता नहीं मैं क्या बोलती हूं यार। प्लीज एडजस्ट। ओके। तो, अब हम लोग लगाने वाले हैं यह सुंदर-संदर पिंकू पिंकू थोड़े से अपने झूले के ऊपर जिससे कि हमारा झूला और भी सुंदर-सुंदर लग जाए। कुछ ऐसे और कुछ ऐसे लग जाए। अरे यार, एक साथ इतना सारा लग जाता है। ओके। तो, कुछ ऐसे-ऐसे हम अपने झूले को सजा रहे हैं। पता नहीं कैसा सजेगा यह। पर मैं कुछ तो कर रही हूं इसमें कांड अपना। मैं ऐसीऐसी चीजें करती रहती हूं। फिर मुझे पसंद नहीं आता तो मैं तोड़ देती हूं उनको। प्लीज एडजस्ट कर लेना। यह तोड़ देते हैं। ओके। तो अपना झूला अभी देखने में कुछ ऐसा लग रहा है। बहुत ही वाहियात सा। अभी हम लोग थोड़ा सा ऊपर चलते हैं। ऊपर से थोड़ा सा और इसको अजीबोगरीब बनाकर आते हैं। क्योंकि बिना अजीबोगरीब बनाए मेरी जिंदगी सफल नहीं होती। यहां पे भी लगा देते हैं और यहां पे भी लगा देते हैं और यहां पे भी लगा देते हैं। अब देखते हैं। वाओ गाइस अपना अजीबोगरीब झूला अब कुछ ऐसा लग रहा है। मतलब पता नहीं मैं क्या करती रहती हूं। प्लीज एडजस्ट कर लेना। एक काम करते हैं। यह वाले को तोड़ देते हैं। और मेरे दिमाग में कुछ खुराफाती आईडिया आ रहा है। यहां पर हम रखते हैं एक लटन। पर मैं दो ही लैटर्न लाई थी। कोई बात नहीं। एक अपने डॉगी के घर से चुरा लेंगे। डॉगी तू गुस्सा तो नहीं होगा? यह तूने अपना मुंडी दीवार में क्यों घुसा रखा है? ऐसे घुसा रखा है। तुझे कोई दिक्कत है? नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं। तेरा लटन ले जाऊं। कोई साइड वाला ले जा। ठीक है ले जा रही हूं। देखा गाइस कुत्ता भी अपने घर का लटन ले जाने की मुझे परमिशन दे देता है क्योंकि उसे भी पता है कि मैं अखंड गरीब इंसान हूं। मेरे पास इतनी आयरन भी नहीं होगी कि मैं एक लटन बना लूं। पता नहीं मैं क्या करती रहती हूं यार। प्लीज एडजस्ट कर लेना। ओके। तो अभी हम लोग वहां पे एक लटन रखेंगे। पर उसके लिए मुझे फिर से ब्लॉक लगा के ऊपर चढ़ना पड़ेगा। पता नहीं मैं जिंदगी में क्या करती रहती हूं। ओके ऊपर ऊपर ऊपर तो मैं इतने ऊपर आ चुकी हूं। मेरे को थोड़ा और ऊपर जाना है और मेरे पास ब्लॉक्स नहीं है और मैं कूदे जा रही हूं। कोई नहीं हंसेगा प्लीज एडजस्ट कर लेना। ओके। तो मैंने यहां पे कुछ ऐसे लटन लगा दिया है और अपने झूले के ऊपर अब एक सुंदर-सुंदर सी लाइटिंग भी आ चुकी है। तो गाइस फाइनली अपना सुंदर-सुंदर सा झूला कुछ ऐसा लग रहा है और अभी इसको हम और भी सजाने वाले हैं। तो सजाने के लिए मेरे पास ये सारी चीजें और सबसे पहले मैं यहां पे लगाने वाली हूं कुछ यहां पे। ये क्या है? ओ सॉरी गाइस प्लीज इग्नोर। ये कुछ भी नहीं है। आपने कुछ नहीं देखा अभी। ये क्या हो गया? ये भी इग्नोर करना प्लीज। मेरे जीवन में आधी चीजें आपको इग्नोर करनी पड़गी क्योंकि मैं ऐसे-से काम करती रहती हूं और यह मैंने क्या किया है वो मुझे भी नहीं पता। बस मेरे दिमाग में जो आ रहा है वो मैं करती जा रही हूं। यहां पे मैं लगाने वाली हूं थोड़ी सी ग्लोबेरी जो अपने सुंदर-सुंदर से झूले को और सुंदर-सुंदर बना देगी। इसको हम यहीं तक बनाने वाले हैं। और यहां पे मुझे एक शयर का भी यूज़ करना था। एक मिनट शयर बना लेते हैं जीवन में अपने क्योंकि मैं आधी चीजें तो लाती नहीं हूं। पता नहीं मैंने जीवन में गाइस मैं आप लोग को एक चीज दिखाती हूं मस्त वाली जिसे देख के आपको बहुत हंसी आएगी। तो मेरे पास यहां पे ब्लॉक नहीं था। तो मैंने यहां पे क्राफ्टिंग टेबल रखी है। और मैंने अभी बनाकर वहां पर भी क्राफ्टिंग टेबल रख दी है। प्लीज इग्नोर गाइस। और हां ये मुर्गी यहां पे क्या कर रही है? दो गाय के बीच में मुझे भी नहीं पता। दो-दो मुर्गियां है यहां पे। प्लीज एडजस्ट गाइस। मेरी जिंदगी में ऐसी चीजें होती रहती है। यहां पे अपनी शयर्स बन चुकी है। और मुझे एक चीज पता चली थी कि हम शियर से इसको कुछ ऐसे यह कर सकते हैं। अब ये इससे नीचे नहीं उगेगी। मतलब यह अपने को और तंग नहीं करेगी। ये कहां से आया? मैं जहां से भी आया। अब मैं तेरे को मजा चखाऊंगा। हां तू मुझे मजा चखाएगा। मेरी तलवार किधर है? गाइस मेरी तलवार थोड़ी उसके अंदर रह गई है। अंकल अंकल तेरे को पिकैक से मार दूं मैं? अंकल तू कैसे जिंदा? कौन भाई? दोनों ये कहां से आ रहे हैं? अरे मेरे झूले में मत मारो यार। मेरा झूला मैंने नया बनाया। तुमको नहीं पता क्या? गंदे। मम्मा मरे गंदे स्केलेटन क्यों आ रहा है तू मेरे पास? तेरे को समझ नहीं आता ये मेरा झूला है। भाई इन्होंने मेरी हेल्थ कितनी सी कर दी। गाइस प्लीज इग्नोर। मेरे पास खाने के लिए बहुत सारा सामान है। मेरे पास इतना सामान है जितना किसी के पास भी नहीं हो सकता। इतना सामान है मेरे पास खाने का। मैं बहुत अच्छा-अच्छा सामान खा रही हूं। मैं ग्लोब बेरी तो बिल्कुल भी नहीं खा रही। ओके गाइस, तो मैंने फाइनली कुछ-कुछ खा लिया है। भाई, मेरी इतनी सारी हेल्थ यहां पे डिक्रीज हो चुकी। बट कोई बात नहीं, मेरे पास मेंडिंग है तो कुछ टाइम बाद यह भी रिपेयर हो जाएगा। और यह जो इतने सारे तीर टूर चले हैं, प्लीज इसे इग्नोर कर देना। यह हट तो जाएंगे ना। अगर यह यहीं रह जाएंगे, तो फिर यह तो मेरा तीरों वाला झूला बन जाएगा। पता नहीं मैं क्या बोलती रहती हूं। प्लीज एडजस्ट। तो, अभी हम लोग यहां पे लगाएंगे। यह नहीं लगाएंगे बिल्कुल भी। थोड़ा सा आगे लगाएंगे इसे यहां पे। हम और नहीं लगा सकते क्या? हां। तो मैंने यहां पे दो कैंडल लगा दिए हैं ताकि जो झूला झूले वह इससे जल प्लीज इग्नोर। मैंने कुछ नहीं बोला। हां, इसको हम जला देंगे। यह हो चुका। अब मेरे को यहां पे थोड़े से लटन लगाने हैं जमीन में। पता नहीं मेरे दिमाग में ऐसे-से आईडिया कहां से आते हैं। अगर हम इसके ऊपर खड़े हो जाए तो हम जलेंगे नहीं। ओके गाइस, कैंडल हमें नहीं जला सकती है। तो आप आराम से कैंडल के ऊपर खड़े हो सकते हो। माइनक्राफ्ट वाली। ओके। ओके। तो फाइनली मैंने यहां पे दो डंटन भी रख दिए हैं। और अब मैं लाई हूं यहां पे थोड़े बहुत फूल पत्ती। एक ही झाड़ है मेरे पास ऐसीऐसी। तो इस झाड़ को ना हम यहां पे लगा देते हैं। इससे ना यहां पे थोड़ी सी फुशी-फुशी उड़ने लग जाएंगी। फुशी-फुशी मतलब ये ये फायर फ्लाई मैं कुछ भी बोलती हूं प्लीज एडजस्ट। ओके। तो इसके अलावा मैं यहां पे कुछ भी नहीं लाई हूं। फूलों के नाम पे मेरे पास बस यह है। तो भाई हम थोड़े से फूल यहां पे उगा देते हैं। बिकॉज़ फूल पत्ती वेरी वेरीरी गुड। हमारे फार्म को एकदम बढ़िया बना देंगी। और नीचे हम लगाने वाले हैं यह वाले फूल जो कि मुझे बहुत ज्यादा पसंद है। यहां पर यह नहीं लग सकते अपने झूले के नीचे। पता नहीं क्यों। ओके तो मैंने जगह-जगह पे ये वाले फूल लगा दिए हैं और इन्हें मैं चार-चार कर दूंगी ताकि फिर ये अच्छे से लगे। ओके गाइस तो कुछ ऐसे मैंने यहां पे पिंक कलर के सॉरी पीले रंग के फूल लगा दिए हैं। मैं कलर भूल जाती हूं गाइस। प्लीज एडजस्ट कर लेना। तो अब हम यहां पर कुछ ऐसे ही पिंकू पिंकू फूल भी लगा देंगे थोड़ी-थोड़ी जगहों में जिससे कि अपना जो सुंदर-सुंदर सा स्विंग है यह और भी ज्यादा सुंदर-सुंदर हो जाएगा। तो इसको कुछ ऐसे लगा देते हैं। मुझे बहुत ही अच्छे लगते हैं ये पिंकू पिंकू फूल। पता नहीं ऐसा क्यों है पर कोई बात नहीं। ये हो गया। हमने अपने झूले के आसपास बहुत सारे फूल पत्ती लगा दी है। जिससे कि हमारा झूला लगेगा बहुत सारे फूलों वाला। तो अपने झूले को फूलन देवी बनाने के बाद यहां बारिश लग पड़ी है। पता नहीं मैं क्या बोलती हूं। तो गाइस अपना झूला लग रहा है कुछ ऐसा और अभी इसमें एक और काम करना बचा हुआ है वो है थोड़ी सी ये ग्लो लटन लगाने का और जो ब्लॉक पे मैंने फूल नहीं लगाए मैं वहां लगा देती हूं इसे जैसे कि ये प्लीज एडजस्ट कर लेना ऐसे-ऐसे कामों के लिए यह भी गंदा लग रहा है। इसकी जगह भी यह लगा देती हूं। यह थोड़े अच्छे से इसको ग्लो करवाएगा। मुझे ऐसा लगता है। अगर अच्छा नहीं लगा तो मैं इसे हटा दूंगी यार। पता नहीं मैं क्या करती रहती हूं। ओके यह तो मैंने लगा दिया था। तो फाइनली अपना झूला कुछ ऐसा लग रहा है और अभी इसमें एक और कमी रह गई है। रुको मैं एक सेकंड में लेकर आई। फिर आप लोग को बताती हूं कि इसमें किस चीज की कमी रह गई थी। देखो इसमें रह गई थी। रुको मैं थोड़े ऊपर वाले फ्लोर पे आ गई। देखते हैं हम अपने नीचे वाले फ्लोर पे चले जाएंगे। और देखो ये निठल्ला आदमी यहां पे कुछ नहीं करता। और ये चेस्ट पता नहीं अपने आप हरे रंग की हो गई है। और ये आदमी भी धीरे-धीरे हरे रंग का हो रहा है। कोई बात नहीं। ओके यहां पे तो कुछ भी नहीं है। ये रही हड्डियों का पिटारा। और मेरे पास दो हड्डियां थी तो पता नहीं मैं क्या करती रहती हूं। तो मैं यहां से इतने सारे बोन मील उठा के ले जा चुकी हूं। ओ इाइट्रा खुल जा। भाई मेरे जीवन में इलाइट्रा नहीं खुलता है। तो प्लीज एडजस्ट कर लेना कि इसको हम लगा देते हैं। हमारी ग्लोब बेरी भी लग के एकदम तैयार है। तो फाइनली अपना झूला लग रहा है कुछ ऐसा। आप लोग मुझे कमेंट में जरूर बताना कि आपको यह झूला कैसा लग रहा है। बाकी इसके साथ-साथ अभी एक बहुत ही सुंदर रास्ता जाने वाला है। और उस रास्ते को मैं अपने स्टाइल में डेकोरेट करने वाली हूं। तो वो आप लोग देखना और साथ-साथ में यहां पर पता नहीं हम लोग क्या करने वाले हैं बट इसको टेंपरेरी सा बना देंगे और फिर हम लोग बनाना शुरू करेंगे यहां पर अपना कास उसके लिए पहले तो मुझे जंगल को काटना पड़ेगा जो मैं बना देती हूं हमेशा ही क्योंकि मेरे को लकड़ियों की जरूरत पड़ती है तो मैंने सोचा उसी में उगा लूं और हां अपना मैरी गोराउंड मैं यहां पे बनाने वाली हूं सुंदर-सुंदर उसमें हमारे यह घोड़े लटकेंगे तो यह घोड़ों वाला मैरी गोराउंड भी आपको जल्दी देखने को मिल जाएगा फिलहाल अपना स्विंग कैसा लग रहा है आप लोग मुझे कमेंट में जरूर बताना और ऐसी सुंदर-सुंदर सी प्यारी-प्यारी सी चीजों के लिए लाइक और सब्सक्राइब कर देना। और यह वाली मोमबत्ती हां बुझ गई थी। फिर से जल गई। मेरे देखने से जल जाती है मोमबत्ती। कोई बात नहीं। तो प्लीज मुझे कमेंट में बताना कि आपको यह सुंदर-सुंदर प्यारा-प्यारा सा गार्डन स्विंग कैसा लग रहा है। और सब्सक्राइब भी कर लेना और लाइक भी कर देना। मैं कितनी बार बोलती हूं यार एक ही चीज को। और हां मैं मेरे को एक और चीज बोलनी थी। रुको। मैं सोच रही हूं कि हम लोग इसमें से ना एक ये हटा दें क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है कि ये एक स्केलेटन का हाथ लग रहा है। प्लीज एडजस्ट कर लेना। तो हम इसमें एक ही रहने देते हैं। फिर अपना स्विमिंग पूल ज्यादा अच्छा लगेगा। ऐसा मेरा ख्याल है। बाकी आप लोग कमेंट करके बताना कि पहले ज्यादा अच्छा था या अब ज्यादा अच्छा लगेगा। जैसा आप लोग बोलोगे मैं इसको वैसा ही कर दूंगी। तो फिलहाल मैं इसको करने वाली हूं थोड़ा सा नीचे। यहां पर बना देते हैं। ओके तो ये रही क्वार्ड्स और क्वड्स से हम इसको कुछ ऐसे कर देते हैं। ये हो गया। ओके। तो फाइनली अपना स्विंग बनके रेडी है। और यहां पे मेरे पास फ्लटन फैनटन गिर गए हैं। इसको भी हम उठा देते हैं और लगा देते हैं इसमें। कहां गया भाई? ये रहा। तो गाइस अब मेरे को जरूर कमेंट में बताना कि अब यह गार्डन स्विंग और साथ में यह क्या हो गया? कोई बात नहीं गाइस कभी-कभी ऐसी चीजें मिल जाती हैं। इन में एडजस्ट कर लेना। तो गाइस फाइनली अपना सारा कुछ कंप्लीट हो चुका है और अपना यह प्यारा सा छोटू सा स्विमिंग पूल अब कुछ ऐसा लग रहा है और उसमें से मैंने तीन वो हटा दिए हैं। एक ही रखा है नॉर्मल सा जिसके ऊपर से बड़े लोग भी कूद सकते हैं और छोटे लोग मतलब छोटी हाइट वाले और बड़ी हाइट वाले भी एक ही स्विंग से कूद सकते हैं। और साथ में यह रहा गार्डन स्विंग जिसके ऊपर हम बैठ के झू लेंगे। ये बड़ा मजा आएगा। ये अरे मैं आगे से हां अरे यार ये मेरे मुंह के ऊपर मेरे से बड़ी शील्ड आ जाती है। हां तो देखो गाइस ऐसा लग रहा है अपना गार्डन स्विंग। बस ये चलता नहीं है। अगर ये चलता होता तो और भी मजा आ जाता। पर कोई बात नहीं इसमें हम बैठ के तब भी झूल लेंगे। तो गाइज़ इतना ही था आज की वीडियो के लिए। मेरे को समझ नहीं आ रहा कैमरा को नीचे कैसे करूं। हां और आगे चलने के लिए पीछे वाला बटन यूज़ होगा। पता नहीं क्या-क्या करना होता है मुझे जीवन में। तो आप लोग मुझे जरूर बताना कि आपको यह गार्डन वाला स्विंग कैसा लग रहा है। रुको गाइज़ मेरे को अपने बालों के साथ बोलना है। हां, मैं कितनी बार बोलूंगी आपको यह गार्डन वाला स्विंग कैसा लग रहा है। प्लीज एडजस्ट कर लेना। तो गाइस, कुछ ऐसी लग रही हूं मैं और कुछ ऐसा लग रहा है स्विंग जो कि हमारे पीछे है। और मिलते हैं आपसे नेक्स्ट वीडियो में। तब तक के लिए बाय-बाय।

IN THIS VIDEO I MADE A CUTEST CHERRY BLOSSOM GARDEN SWING IN MINECRAFT
HOW TO MAKE A CUTE SWING IN MINECRAFT
MINECRAFT SURVIVAL SERIES

#minecraft #minecraftpe #minecraftsurvivalseries #minecraftsurvival #minecrafttreehouse #treehouse #minecraftwithanadhika #minecrafthorror #minecraftgreenhouse #greenhouse #minecraftfarm #farm #scary #scaryminecraft #minecraftnether #nether #fortress #netherfortress #minecraftmobs #nethermobs #happyghast #driedghast #ghast #cat #cats #cathouse #minecraftcat #minecraftswimmingpool #minecraftpool #minecraftbuilds #cuteminecraft #minecraftcute
#creepyminecraft #minecraftpotion #minecraftpotionrecipe#minecraftoceanmonument #minecraftbuilding #minecraftseed #rareseeds
#trialchamber #minecrafttrailchamber #minecraftendportal #minecraftenderdragon #endportal #enderdragon #minecraftfarm #minecrafthindi #happyghast #ghast #happyghasthouse #minecraftghast #driedghast #doghouse #dog #doginminecraft #minecraftdog #minecraftcathouse #cathouseminecraft #minecraftswing
#endcity #minecraftendcity #minecraftmods #landofmutants #minecraftscary #scaryminecraft #minecraftcreeper

DISCLAIMER: I am not spreading any kind of hate or negativity through my content . I do this just to entertain people so please laugh and Enjoy!!

20 Comments

  1. Very nice didi maine na ek dusre world me same tree house cherry blossom theam pe banaya hai or jis world me normal tree house hai usme maine aapke jaise cherry blossom wala swiming pool banaya hai

  2. Didi aapane mindcraft mein sab pala hai per Apne parrot to pahle hi nahin parat na thoda green uske green area mein rahte hain Jahan Pandav vagaira bhi rahte hain to please didi le aaoge please please 🥺🥺🥺🥺🥺🥺❤️❤️🥺🥺🥺❤🙏🙏🙏🙏🙏

  3. Anadi ka didi main hi to aapke video dekh dekh kar sari builds banati hun😊😊😊❤❤❤❤ didi maine aapke hi build Se apna world Saja Rakha Hai

  4. Hello 👋🤗 didi aab aap soch rahi hongi ki me itni let kese ho gaye to sono fer 🌟 aaj hamare school 🏫🎒 me PTM tha ji 😁 ha PTM aab aap soch rahi hongi ki iska matlab moje mar pari ho gi bikul bhi nahi mere exam me bohot ache number aaye hai 🥰❣️ aapki vajah se aap ne aashirvaad 🤣😂😅 diya tha na os ke liye 🥰😁 thank you me bohot kosh ho or meri mummy bhi 🥰🥰🥰❣️🥰❣️❣️😁🌟🤭 teacher bhi moj se bohot kosh hai 🥰❣️

  5. Bilkul didi 🌟❣️me bhi is ko aapne minecraft world me banaongi 🤭🤭❣️❣️❣️💯💥🔥💥🔥💯💖💖💖💖💖

  6. Didi aak sach baat batao 🤣😂😅meri na phat ke 64 ho gayi thi PTM me 😂🤣😂😅😅🤣🤣😂😅😂😅🤣😅🤣😅🤣🤣😂🤣🤣😅🤣🤣😅🤣😅🤣😅🤣❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

Pin