30days gardening tips challenge 🙏DAY 5 #viral #gardningtips #reels #plantswithbabita #shortsplant
आज की गार्डनिंग टिप यह है कि अगर आप किसी भी फूल वाले पौधों में ज्यादा फूल पाना चाह रहे हैं या फूलों की साइज बड़ी चाहिए या ज्यादा क्वांटिटी में फूल चाहिए तो आज मैं आपको बता रही हूं तीन होममेड ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर पूरी तरीके से यह फ्री में है बस हमें थोड़ा सा टाइम लगता है बनाने में अदरवाइज यह बहुत अच्छा काम करता है सभी फूल वाले पौधों में पहला यह हमारा चाय पत्ती चाय पत्ती एकद चम्मच चाय पत्ती को लीजिए पानी में बॉईल कर लीजिए रात भर ठंडा कर दीजिए फिर सुबह उसे पानी में मिक्स करके थोड़ा लाइट कलर होना चाहिए उतना पानी पानी मिक्स करिएगा। और दूसरा जो है बनाना जो केले के छिलके होते हैं उनको भी सिंपली हमें बॉईल कर लेना है। अगर आप बॉईल नहीं करना चाह रहे तो दो-तीन दिन के लिए कम से कम चार से पांच दिन के लिए अगर आप ऐसे ही पानी में भिगो के रखेंगे तो भी छान के दे सकते हैं। नहीं तो इंस्टेंट काम करना है तो उसको बॉईल करके रात भर ठंडा होने के बाद सुबह पानी में मिक्स करके दे सकते हैं। तीसरा जो है आलू के छिलके का जो हम इसका आलू उबालते हैं उसका पानी। यह भी बहुत अच्छा काम करता है।
1 Comment
, 👌👍🙏🙏