I got 10 types of exotic fruit plants from Thai Green Nursery. These are grafted plants and will start giving fruits in 1 to 1.5 years. You can easily grow them in containers too. All the plants are healthy and big in size. I hope this video helps you if you’re also planning to grow fruiting plants!

#gardening #garden #exotic #fruits #plants #container #terracegarden #reels #reelsinstagram #viral #unboxing #organic #trending #shorts #youtubeshorts

क्या आप भी अपने घर में फ्रेश ऑर्गेनिक और एग्जोटिक फ्रूट्स ग्रो करना चाहते हैं? वह भी कंटेनर में। जी हां, कंटेनर में। एक डेढ़ साल में आप भी इनसे फ्रूटिंग ले सकते हैं। यह मैंने मंगाए हैं थाई ग्रीन नर्सरी वेस्ट बंगाल से। इनका प्राइस भी अफोर्डेबल है और इनकी पैकेजिंग क्वालिटी भी बहुत अमेजिंग है। कोई भी प्लांट डैमेज नहीं हुआ है। सबसे पहले यहां पर आता है भगवा अनार का प्लांट। उसके बाद आप चीकू का प्लांट देखिए कितना हेल्दी और कितने बड़े साइज में आया है। यहां पर मैंने अंजीर का भी प्लांट मंगाया है। इसके बाद आप देखेंगे मैंने एक मैंगो का प्लांट मंगाया है जिसे अरुणिका मैंगो बोलते हैं। यह भी हेल्दी है और बड़े साइज का है। इसके बाद आप देखेंगे यहां पर है येलो कलर का ड्रैगन फ्रूट। फिर मैंने मंगाया है अलमंड का प्लांट। अलमंड का प्लांट भी काफी हेल्दी और साइज में बड़ा है। यहां पर आ गए हमारे ग्रेप्स का प्लांट। रेड ग्रेप्स हैं यह। फिर है सुरिनम चेरी। यह कलरफुल चेरी होती है। बहुत ही स्वीट होती है। फिर आ गया ब्लैक कस्तूरी मैंगो का प्लांट। यह भी बहुत हेल्दी और साइज में बड़ा है। यह सारे प्लांट्स ग्राफ्टेड होते हैं। तो एक डेढ़ साल में फ्रूटिंग कर देते हैं। यह है चाइना 3 लीची का प्लांट। तो, आप भी इन सब प्लांट्स को अगर ऑर्डर करना चाहते हैं, तो आप कॉल कर सकते हैं या फिर आप WhatsApp पर भी मैसेज कर सकते हैं।

15 Comments

  1. Ma'am apke garden overview wale Short me ek snapdragon/dog flower ka plant and flower dikhaya hai.. wo kaunsa variety h aur apne kaha se liya h usko.. please answer..

  2. Price is tooo too tooo high red diamond guava is 80rs in local nursery and here 350 aise hi bhagwa anar healthy big plant 100rs yha pe 300 😂

Pin