हेलो गाइस, जैसे कि मैंने आपको बताया था कि मैंने MSHO की तरफ से वेजिटेबल प्लांट्स के बीज मंगाए हैं। तो, यह सब वो बीज है जो आज हम देखेंगे। तो, चलिए शुरू करते हैं कि हमें कौन-कौन से बीज मिले हैं। [संगीत] ये है पहला बीटर रूट के बीज। और इसके बीज कुछ इस तरह से दिखते हैं और इसका प्लांट जो है कुछ इस तरह से आता है। दूसरा प्लांट है हमारा कपचोर का जो इस तरह से बीज दिखते हैं और इसका प्लांट कुछ इस तरह से आता है और इसे चाइनीस गोभी भी कहा जाता है। और तीसरा बीज है हमारी कैबेज की जो इस तरह से बीज उसके दिखते हैं और इसका प्लांट कुछ इस तरह से आता है जो कि सबको पता है। तीसरा है हमारा और काले के बीज जो कि इस तरह से दिखते हैं और यह गोभी के प्रकार है। इसका प्लांट कुछ इस तरह से आता है। इसको डेकोरेशन और गार्निशिंग में यूज़ किया जाता है। और अगला है हमारा बॉटल गार्ड लड्डू के बीज जो कि इस तरह से दिखते हैं। और इसको दूधी भी कहा जाता है। इसका प्लांट कुछ इस तरह से और हमारा कैप्सिकम ग्रीन के बीज जो कि इस तरह से दिखते हैं। और इसका प्लांट जो है यह कुछ इस तरह से आता है।
2 Comments
Nice
Wow 🎉🎉