फ्रेंड्स, दूसरा पौधा हम लेंगे। यह पथोस या मनी प्लांट। इसकी बहुत सारी वैरायटीज हैं। मार्बल क्वीन जैसे मैं आपको दिखा रही हूं। खूबसूरत पत्तियां। यह देखिए वेरिगेटेड बहुत अच्छा लगता है यह भी। तो यह भी चाहे तेज धूप बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है। डिप्लीटेड लाइट हो और सवेरे की मुलायम मुलायम सी धूप आती रहे उसमें ये आपके ये देखिए यह कलर जो है नियन कितना प्यारा है। आपको फूलों की भी जरूरत नहीं है। पत्तियां इसकी इतनी खूबसूरत है इन पौधों की कि आपके बगीचे में आपके बालकनी में आपके जिन कोनों में धूप नहीं आती है वहां पे यह आपको एहसास ही नहीं होने देंगे कि आपके एरिया में फूलों की कोई कमी है। पत्ते फूलों को मात दे रहे हैं। देखिए कितने खूबसूरत हैं। तो यह आप अपने ईस्ट फेसिंग या कम धूप वाले एरिया में बहुत आराम से यह पौधे लगा सकते हैं। इनको आप ऑफ कोर्स हैंगिंग बास्केट्स में भी लगा सकते हैं और आप अपनी एयर स्पेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Comments are closed.

Pin