Growing mushroom at home is super easy with this diy mushroom growing kit from @nuvedo
.
.
comment link to get these diy mushroom growing kit
.
.
#mushroom #mushrooms #growmushrooms #growmushroomsathome#gardening #gardeningtips #grow #growyourownfood #nuvedo #explore

इस बाल्टी में मैंने ग्रो किए हैं ढेर सारे मशरूम चलिए जानते हैं कैसे यह डो का डीआई वाई किट है जिससे हम मशरूम घर में ही उगा सकते हैं इसमें आपको जरूरत का सारा सामान मिल जाएगा इसमें है पेरेन पाउडर मशरूम का स्पंज जो एक प्रकार का मशरूम का सीड होता है और माइक्रो टेप साथ में है यह रागी का स्ट्र जो कि मशरूम उगाने के लिए सबस्ट्रेट का काम करेगा सबसे पहले एक कपड़े की थैली में हम अपने रागी स्ट्रॉस को रख देंगे अब हम लगभग 20 लीटर पानी में दो चम्मच राशन पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे और इस थैली को उसमें डुबो देंगे ऊपर से थोड़ा वेट रखेंगे ताकि यह प्रॉपर्ली डूब जाए लगभग 12 से 20 घंटों के बाद हम इसे पानी से बाहर निकालेंगे और ड्राई करने के लिए रख द हमें इसे इतना ड्राई करना है कि इसे दबाने पर पानी ना निकले और बस हाथ में मॉइश्चर फील हो जैसा कि आप स्क्रीन में देख रहे हैं यह जो पानी हमारे पास बचा हुआ है हम इसे अपने नॉर्मल प्लांट्स में दे सकते हैं अब हम बकेट में करेंगे लगभग चार पांच होल आप किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं मैंने यहां पर एक कैची का इस्तेमाल किया है इसके बेस में भी हम होल बना लेंगे अब बकेट को अच्छी तरीके से साफ करेंगे सोप सॉल्यूशन या सैनिटाइजर की मदद से हम अपने हाथों को भी साफ कर लेंगे बकेट के साइड्स में हमने जो होल बनाए थे उन्हें माइक्रो टेप की मदद से पैक कर देंगे हमें दो लेयर में इन्हें पैक करना है और नीचे वाले हिस्सों को बिल्कुल पैक नहीं करना है अब जिस स्ट्रॉ को हमने भिगोकर ड्राई किया था उसे हम बकेट में लगाएंगे लगभग ती से 4 सेंटीमीटर की लेयर और ऊपर से मशरूम का स्पॉन इस प्रक्रिया को हम बार-बार दोहराएंगे पहले स्ट्रॉ फिर स्पॉन फिर स्ट्रॉ और फिर स्पॉन जब तक हमारा बकेट प्रॉपर्ली भर ना जाए हम इसे दोहराते रहेंगे और अंतिम लेयर के ऊपर हम वापस से रागी का स्ट्रॉ डालकर इसे अच्छे से पैक कर देंगे अपने बकेट का ढक्कन प्रॉपर्ली लगा दीजिए ताकि इसमें किसी भी प्रकार के रोडेंट्स या फिर कोई भी इंप्योरिटी एंटर ना करें हमें इस बकेट को ऐसी जगह रखना है जहां इसे डायरेक्ट सनलाइट ना मिले और एयर फ्लो भी उस रूम में अच्छे से बना रहे साफ सुथरी जगह में रखें कुछ दिनों में माइसीलियम का फॉर्मेशन हो जाएगा लगभग दो से तीन हफ्ते लगेंगे इस स्टेज में हम टेप हटा देंगे और हमारे मशरूम काफी तेजी से ग्रो कर रहे हैं समय-समय पर हमें वाटर का स्प्रे करना है और हमारे मशरूम्स अब हार्वेस्ट करने के लिए रेडी हैं मशरूम्स विटामिन डी और प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स होते हैं आप भी अपने घर में मशरूम आसानी से उगा सकते हैं कोई भी समस्या आने पर मुझसे कमेंट में पूछिए

47 Comments

  1. Bro I also bought it there are small flies which are on the bag what should I do to get rid of them.

  2. Ludu apko ata hi nahi 😂 laude bich jo hai side sides main dal te hai bich main dalo ge doh ooo bich mar jata hai le kin ap ka balti ka idiya badia hai re thanks

  3. যতো টাকার mushroom পাওয়া যাবে তার থেকে বেশি খরচ হইছে,একটা বাকেট এর দাম 150/টাকা

  4. Ye kitne din tak grow karta rahega without filling the seeds again 1 year, 2 years kitne time Tak without changing anything in the bucket keeping the same seeds and rest of the things

Pin