जैन गार्डनिंग की शांति भरी दुनिया में आपका स्वागत है जैन दर्शन में सादगी ही सबसे महत्त्वपूर्ण है गार्डन के हर तत्व पत्थर रेत और पौधे को इस तरह से सजाया जाता है कि वह सामंजस्य और संतुलन बनाए रेत पर बनी हुई यह सुंदर रेखाएं देखिए यह पानी के बहाव का प्रतीक है जो आपके मन को शांत और स्थिर करती हैं बोनसाई के पेड़ों की देखभाल और हरी हरी घई का सौंदर्य महसूस कीजिए हर छोटी-छोटी चीज आपको ठहरने और सोचने के लिए प्रेरित करती है एक छोटा सा जल स्रोत जैसे कि फव्वारा या तालाब गार्डन में जुड़ने से मधुर ध्वनि का अनुभव मिलता है जो मन को और अधिक शांत करता है जिन गार्डन केवल सुंदर नहीं होते बल्कि यह एक प्रकार का ध्यान है यह हमें सिखाते हैं कि सादगी की सराहना करें और वर्तमान क्षण में शांति पाएं आज ही अपना जन गार्डन बनाएं शांति को एक तरंग की तरह अपने जीवन में आने दें

Comments are closed.