#garden #gardendesign #beautiful #plants #tropicalgarden #gardenvlog #gardening #summerflowerplant #home #summergarden #july #plantcare #organicgardening #foliageplant #alocasia #caladium #coleusplant #gardenlandscape #gardenmaintenance #plant #youtubecat #houseplants #outdoorgardening #containergardening #rose #hibiscus #indiangardening #hindigardening
[संगीत] फ्स वेलकम टू द चैनल अभी शाम का 430 हो रखा है और य यह टाइम मुझे बहुत पसंद है अपने गार्डन में आने आके अपने सारे प्लांस को एक बार एंजॉय करने के लिए जब विंटर होता है सर्दी के मौसम में मुझे सुबह का गार्डन बहुत पसंद है लेकिन गर्मी के मौसम में या मानसून के मौसम में मुझे शाम का गार्डनिंग बहुत अच्छा लगता है और प्लांस को भी हम लोग का जरूरत है तो फ्रेंड्स आज मैं कुछ बातें नॉर्मल जो जनरल बातें होती है गार्डनिंग रिलेटेड जो हम लोग सभी फेस करते हैं उसके बारे में बात करेंगे और कुछ प्लांस भी मैं दिखाऊंगी यह वाला फैलन एमरल ग्रीन बहुत ह्यूज सा प्लांट है ये एकदम सूख गया था उसके बाद अभी बरसात में नया पत्ता आया है यह बहुत पुराना प्लांट है और बहुत बड़ा प्लांट है ये आई थिंक 14 इंच या 12 इंच के गमले में लगा हुआ है आई थिंक 14 इंच ही होगा एंड उसके बाद यह जो मेरा प्लान स्टैंड है अगर आप मेरे पिछले एक दो साल के वीडियो देखते हैं तो यह वाला पन स्टन हमेशा मैं साफ रखती हूं साफ सुथरा करके आपके साथ वीडियो ओवरव्यू भी शेयर करती हूं इस बार देखिए ये जो सखा हुआ बताय यहां पर मेरा मेनली एपिस्किया रहता है पहले कलाथिया मरांता रहता था अभी मैंने मोस्टली ये प्लेन स्टन अपने एपिस्किया के लिए छोड़ दिया है और एसक को ये वाला प्लान स्टैंड और यहां पर जो एटमॉस्फेयर मिलता है इसको नॉर्थ फेसिंग ऊपर बड़े-बड़े ट्रीज है उसको बहुत पसंद है तो य इसको इस प्लान स्टन को मैंने सोचा कि आज ये वीडियो बनाने के बाद इसको तो इसके ऊपर थोड़ा काम करो क्योंकि हम लोग का बारिश है अभी आज तो एटलीस्ट हुआ नहीं है बारिश तो लेकिन जो मॉस्किटो का इशू हम लोग क्योंकि मैं बहुत ही ट्रॉपिकल क्लाइमेट से हूं यहां का क्लाइमेट जितना ह्यूमिड एंड ट्रॉपिकल है उतना ही मॉस्किटो का प्रॉब्लम समर या मानसून रेनी सीजन में होता है तो क्योंकि मैं बहुत ग्रुप में प्लांस रखती हूं तो मॉस्किटोस भी ज्यादा होते हैं ये जो यू नो बिटर ट्रुथ है जो गार्डनिंग हम लोग गार्डनिंग लवर्स है हम लोग को ये सब फेस करना पड़ता है स्नेल्स आज मैंने इस प्लान इस इसमें जितने भी सारे मेरे प्लांस है इसमें से आज मैंने स्नेल सारा साफ किया है कैटरपिलर सारा साफ किया ये देखिए पत्ता खा रहा था कैटरपिलर अभी मैं क्या करूंगी ये वीडियो बनाने के बाद जितना भी मॉस्किटोस या मच्छर मुझे काटे फिर भी मैं आई विल ट्राई की सारे प्लांट्स के जो सूखे हुए पत्ते हैं सबको हटाऊ उसके बाद जि जिन प्लांट्स को ट्रीमिंग का जरूरत है ट्रीमिंग करूंगी उसके बाद आई होप कि मैं काल या परसों एक एटलीस्ट एक प्लेन स्टन का ओवरव्यू आपके साथ शेयर कर सकूं पहले मैं हमेशा प्लेन स्टन जितने भी थे मेरे साफ करके जब रिअरेंज करती थी या अपना ये वाला कॉर्नर भी जब रिअरेंज करती थी इसका ओवरव्यू आप लोग के साथ शेयर करती थी इसलिए मैंने अभी छोटा-छोटा टारगेट रखा है क्योंकि मौसम भी अनप्रिडिक्टेबल है और पेची से तो आप लोग जानते ही है पेची को पेची भी ये मौसम एंजॉय कर रहा है अभी शाम का सुहाना मौसम लेकिन मच्छर पेची को भी काटता है तो मैं इसलिए ज्यादा बाहर इसको आने नहीं देती हूं तो फिर जैसे मैं बोल रही थी अ जो भी जिस हिस्सा में भी मैं काम करती हूं वो वाला हिस्सा आप लोगों के साथ हमेशा शेयर करती हूं कल मैंने अपना बारंद वाला यनो जो प्लांस मैंने रखा है उन सबको थोड़ा ठीक किया है तो वो वाला मैंने आपके साथ शेयर किया है अभी मैं प्लांस टन जो ये वाला है मेरा amazon2 वाला प्लान स्टैंड है उसमें मैंने देखा है मेरे इतने सारे प्लांस ओवर ग्रो होके रखा है तो उसको बहुत टाइम लगेगा एक टाइम पे इतना मेंटेन वेल मेंटेन था वो पुराना वाला वीडियो आज मैं देख रही थी और मुझे खुद ही खराब लग रहा है लेकिन ऐसे तो नो हाल छोड़ने से नहीं होगा तो मैं कुछ ना कुछ करूंगी पहले छोटे-छोटे तीन प्लान स्टैंड है इन सब को थोड़ा थिक करूंगी उसके बाद बड़ा वाला प्लें स्टन को पकड़ी एंड देन मेरा ये जो फोलिज कॉर्नर है इसको मैं थिक करूंगी जितना भी ओवर ग्रो होके रखा है सब कुछ ठीक करना है और जो भी मेरा अपने फ्रेंड्स बोल रहे थे कि बहुत सारे कटिंग निकलेंगे हां फ्रेंड्स मुझे बहुत सारे प्लांट्स को काटना है तो कटिंग तो बहुत निकलेंगे और कुछ को मैं वाटर में ग्रो करूंगी और कुछ को मैं अपने फ्रेंड्स या जो भी मेरे यहां पर आसपास है उन सबको दे दूंगी सोच रही हूं क्योंकि आप कितना ग्रो कर सकते हैं मेरे सारे प्लांस ओवर ग्रो है और और एक मेरे फ्रेंड आप मुझसे पूछ रहे थे कि मेरा फ्लावरिंग प्लांट कम क्यों है फ्रेंड्स फ्लावरिंग प्लांट भी बहुत है मेरे पास अ हि विस्कास के बहुत सारे वैराइटीज हैं रोजेस हैं और फिर जस्मिन वगैरह बहुत कुछ है और मैं जब भी मंडेविले वगैरह जब भी खरीदती हूं नया आपके साथ शेयर करती हूं अभी एडेनियम में एक बार फ्लावरिंग जबरदस्त हुआ है अभी मेरा फिर से बर्ड्स आया है कली ही आया है एडेनियम में जो आपको दिखाऊंगी मैं लेकिन गर्मी के सीजन में मेरा फ्लावर एकदम कम हो जाता है और मैं जब से छोटी थी तब से मुझे रंग बिरंग जो पत्ते होते हैं फोलिज कलरफुल फोलिज जो ट्रॉपिकल क्लाइमेट में बहुत अच्छे से ग्रो होते हैं उसके ऊपर मुझे बहुत बहुत पहले से मुझे बहुत शौक था इसलिए जहां पर भी मुझे नया कोई वैरायटी का पत्ता दिख जाता है मैं ले आती हूं हम लोग सबका एक कुछ ना कुछ अलग शौक होता है तो मेरा जो कलरफुल फोलिज का शौक बहुत है और मुझे मिक्स एंड मैच करके डिफरेंट डिफरेंट कलर्स के पत्ते एक साथ रखने का बहुत शौक है ग्रुप में जो मेंटेन करने में थोड़ा दिक्कत होता है लेकिन अच्छा लगता है देखने में तो इसीलिए मैं यह करती रहती हूं मुझे कैलेडियम और एलोकेशिया गर्मी में बहुत पसंद है कोलियास पसंद है और जितने भी ट्रीन है और जितने भी फाइकस के रायटी है रावर प्लेंस के वैराइटीज है मुझे बहुत पसंद है ये देखिए उस दिन आप लोगों के साथ मैंने कोलियास का कटिंग लगाया था इस पॉट में अभी सारे कटिंग लग गए हैं और ये वाला भी जो मिक्स बास्केट मैंने बनाया था ीन और कोलियास के साथ ये भी सारे ग्रो हो गए हैं अब ऊपर का थोड़ा-थोड़ा मैं पिंच कर दूंगी ताकि बुशी बन जाए ऐसे ही मैं हमेशा कुछ ना कुछ ग्रो करती रहती हूं वेरी गटर अजवाइन भी बहुत अच्छा है आप अगर ट्रॉपिकल मिक्सल मैच गार्डन बनाना चाहते हैं वो भी बहुत एक बहुत कम मेहनत के प्लांस अगर लगाना चाहते है तो आप ऐसे फाइकस लगाइए कोलियस लगाइए जूनिपर वगैरह लगाइए उसके बाद स्ट्रिन है एंड वेरी गटर अजवाइन बहुत अच्छे ऑप्शंस है आपके पास क्योंकि इन लोग में कीड़ा भी कम लगता है एंड बहुत अच्छा से ग्रो हो जाते हैं और आपके गार्डन को पूरा ट्रॉपिकल सा ऐसा लुक देता है ताकि आपके गार्डन में अगर फ्लावर की कमी हो वो भी महसूस नहीं होता है और यह वाला उस दिन मैं नाम भूल गई थी आज मुझे नाम याद आया है ये ईपी सेबू ब्लू है पहले हम लोग इसको ये जो पोथो सेबू ब्लू पोथो बोलते थे अभी इसको हम लोग इपी पोथो बोलते ईपी सेबू ब्लू बोलते हैं ये मेरे पास बहुत लंबा-लंबा हो गए हैं तो इसका रैपिड ग्रोथ होता है फ्रेंड्स इस मौसम में तो इसका बहुत सारा मुझे काट करके मैं एक साथ पानी में रख दूंगी मैं सोच रही हूं क्योंकि ये मानी पलेन जैसा ही ग्रो होता है और बहुत लंबा हो गया और मेरा ये हिस्क और ये एस्पर अगस क्योंकि जमीन पे लगे हुए हैं बहुत अच्छा सा ग्रोथ है और पैची इधर जा रहा है क्योंकि मैं उधर से आई ज तो पैची को देखना है मैं क्या कर रही थी और ये पाइन या पाम के भी कुछ आपके वैराइटीज है जो आप लगा सकते हैं अपने गार्डन में अगर ग्रीनरी एक्स्ट्रा ड करना है और आप अगर मेरे जैसे कभी-कभी नहीं रहते हैं तो आपका प्लांस अगर वेल मेंटेन रखना चाहते हैं आप गार्डन को या प्लांस को जिंदा रखना चाहते हैं तो ऐसे फाइकस वगैरह लगाइए जो बहुत हार्डी सिचुएशन में भी ग्रो हो जाते हैं और मेरा बहुत पसंद प्लांट वेरीगेट अजवाइन है दो वैराइटीज है मेरे पास और दोनों ही बहुत अच्छे से बहुत ज्यादा फैल चुके है छोटा-छोटा प्लान में लाई थी ो 202 का बहुत साल पहले उसमें से अभी इतना ज्यादा हो गया है तो इससे वेरी गुड ऑप्शन और फिर ये एडेनियम देखिए बात आ रहा है कली है बहुत और जब फ्लावरिंग करेगा जबरदस्त करेगा यह मेरा बहुत साल पुराना इटेनियम का प्लांट है लास्ट टाइम जब सीड्स पॉकेट बना था तोब मैं चली गई थी तो सीड्स कलेक्ट करना नहीं हुआ इस बार मुझे सीड्स भी कलेक्ट करना है क्योंकि सीड से जो एनयम ग्रो होता है उसका कोटेक्स बहुत मोटा होता है और पैची देखिए पैची इधर ना उसको कुछ बटरफ्लाई वगैरह दिख गया था और इस उसको पकड़ने के ट्राई किया उसने एंड एक मेरा प्लांट उसने गिरा दिया था उसको अभी मैं उठा रही हूं उठा के ये जगह थोड़ा झाड़ू दे रही हूं तो और यह देखिए जैस्मिन जो छोटा वाला है क्रब जैस्मिन जिसको बोलते हैं ये मेरे एक्चुअली ज्यादातर फ्लावरिंग प्लान मैं जब यहां पर यहां से जाने वाली थी तब मैंने जमीन पर शिफ्ट कर दिया था मेरे मैक्सिमम गुरल अभी जमीन प है क्योंकि मुझे पता कि जमीन पर शिफ्ट करने से प्लेन जिंदा रह जाएंगे कुछ नहीं होगा और मेरे रोजेस भी मैंने जमीन पर शिफ्ट कर दिया है मैक्सिमम तो यह देखिए रोजेस में भी नया पत्ता आ रहा है अगर यह पॉट में रहता तो इस सीजन में इसका हालत पूरा खराब हो जाता था तो मैं अपने जमीन के प्लांस भी आप लोगों के साथ शेयर करूंगी जल्दी इस वीक ही अगर हो सके शेयर करूंगी एंड थैंक यू सो मच फ्रेंड्स फॉर वाचिंग दिस वीडियो एंड फॉर ऑल योर लाइक्स एंड कमेंट बाय बाय टेक केयर
7 Comments
Propogation bhi lagao didi orr
6lk. Wow! Tumi plants share korbe. I wish amar bari tomar okhene hoto 🥺
Love Assam from Pakistan ❤
i like all yr video maam❤🎉❤❤
👍 22
Jaha new dikhe soche apne garden me hona chahiye
Nice information 👍
Sis it will great if you could show us some of your balcony plants or some few exotic plants that you had showed us last time