How To Shift & Grow New Plants Without Gardener Help – Garden Ideas
अस्सलाम वालेकुम कैसे हैं आप सब खैरियत से हैं अच्छा मैं आपको गार्डन केयर के हवाले से वीडियोस अपडेट देता रहूंगा तो यह हमने आज डिस्कस होगा हमारा कि गुलाब या कोई भी पौधा शिफ्ट कैसे करना चाहिए क्योंकि शिफ्टिंग के दौरान अक्सर पौधे ना मर जाते हैं तो मैं आपको बताता हूं इस ये देखें हमने यह गुलाब शिफ्ट किए आज से दो महीने पहले यह जिस जगह से शिफ्ट की है उस जगह से लेके यहां तक डिस्टेंस है तकरीबन 10 किलोमीटर का और उस जगह पर यह गुलाब लगे हुए थे कोई इसकी लाइफ है इस टाइम 5 साल पा साल का यह बूटा है अक्सर इस तरह के जो पुराने गुलाब होते हैं वह शिफ्टिंग के दौरान मर जाते हैं क्योंकि उनकी जड़ें कटती हैं जब जड़ें कटती है तो जिस तरह इंसान के जखम होता है तो उसको हील अप करने में उसके अपने ही जराम होते ब्लड सेल्स होते हैं जो उसको रिकवर करते हैं इसी तरह प्लांट्स में भी होते हैं उनके सेल्स जो उसको उन जड़ों को रिकवर करते हैं उस आपके इस गुलाब को निकालने से पहले उस जगह पर आप पानी लगाए पानी लगा के दो दिन पहले पानी लगाए उसको ताकि उसका जो मट्टी है व निकालते हुए वह टूटे ना या उसकी गार गार टाइप ना हो जब आप उसको निकाले तो दो दिन बाद निकालना है पानी पानी लगाने के बाद ताकि वह जगह बतर हो और आगे से जिस दिन उसको पानी लगाएं उसी दिन दूसरी जगह पर जिस जगह प आपने शिफ्ट करना है पौधा उस जगह को पानी लगा दें ताकि वह जगह अपनी उसमें वत्तर में आ जाए और उसके नीचे जमीन में पानी जजब हुआ हुआ हो ताकि पौधों पौधे को वहां पे मसला ना हो पानी का जिस तरह इंसान को कमजोरी हो जाती है इस तरह इनको भी हो जाती है फिर यह मुरचा जाते हैं एक दफ मुरझा गया जो पौधा तो फिर वो मुश्किल रिकवर होता है इसके नीचे जगह गोडी दे दे ताकि इसकी जगह नरम हो जाए जड़े फैलने में इनको आसानी हो जिस तरह यह पौधे हमने शिफ्ट किए थे दो महीने पहले यह पौधे हमने शिफ्ट किए एक महीना पहले तो यह देखें यह भी सेम एरिया से आए हुए हैं सेम लाइफ है सेम सब कुछ लेकिन अभी एक महीना हो गया इसको अब यह रिकवर कर रहा है यह सारे गुलाब फूट आए हैं आपके सामने है यह देखें यह अब सारे गुलाब अपने वो पत्ते निकाल रहे हैं तो इसको भी हमने सेम प्रोसेस से तैयार किया है वहां पर दो दिन पहले पानी लगाया फिर आगे यहां पर दो दिन पहले पानी लगाया लगाने से पहले तो इंशाल्लाह अब ये अपनी जग जड़ पकड़ गया पहले जो आप लगाएंगे इसको तो तकरीबन डेली पानी देना है 15 दिन तक उसके बाद आप इनको दो दो दिन का गैप तीन-तीन दिन का गैप भी दे सकते हैं क्योंकि जब ये जड़प नहीं पकड़ जाता है तो फिर इसको प्रॉब्लम नहीं होती कोई भी बूटा हो कोई भी पौधा हो शिफ्टिंग का भी एक खास पीरियड होता है सख्त सर्दी में सख्त गर्मी में कोई पौधा शिफ्ट नहीं करना चाहिए तो इंशाल्लाह इस तरह की वीडियोस के हवाले से पौधों के हवाले से फूलों के हवाले से मौसमी रियों के हवाले से बड़े प्लांट्स कौन-कौन से नाम क्या नाम है उनके और कौन सा दरख्त घर में होना चाहिए जिस तरह यह देखें यह हमने शिफ्ट किए थे इस तरह के सारी वीडियोस मैं आपके साथ शेयर करता रहूंगा इंशाल्लाह चैनल देखते रहिएगा अल्लाह हाफिज
2 Comments
Good information
Good Work Bhai Keep It Up May Allah Pak Blessed You With All His Blessings❤