best semi shade plants | semi shade plants | garden trends
इस video मे मै
semi shaded plants
के बारे में जानकारी दे रहा हूं
your queries
semi shade plants
semi shade plants for pot
semi shade plants in Hindi
semi shade flowering plants
partial shade plants
best semi shade plants
semi shade plants varieties
semi shade plants care
semi shade plants care in Hindi
semi shade plants name
#gardening #gardeningideas #foreverplantscare #gardeningtips #gardens #plants #houseplant #podhe #outdoorplant #roseplant #epicgardening #terecegardening
my telegram link
https://t.me/foreverplantscare786
https://youtu.be/tdYZpO7fQDc
thanks for watching my video
[संगीत] हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप सब लोग ठीक होंगे सब खैरियत से होंगे अपना अपने परिवार का और अपने पौधों का ख्याल ठीक ढंग से रख रहे होंगे दोस्तों आज की इस वीडियो में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें आप सेमी शेड में लगा सकते हैं यानी कि ऐसी जगह जहां पे धूप भी रहती हो और छाया भी रहती हो कोई बरांडा या कोई शेड तो दोस्तों मैं राहुल और स्वागत करता हूं आपका आपके अपने के पौधों के बारे में जानकारी लेकर आता रहता हूं और आज जो जानकारी लाया हूं वो सेमी शेडेड प्लांट के बारे में है तो दोस्तों आप सभी से गुजारिश है कि मेरी वीडियो में अंत तक बने रहे तो चलिए दोस्तों देखते हैं कि सबसे पहला पौधा हमारा कौन सा है दोस्तों वैसे तो सेमी शेडेड प्लांट में बहुत सी वैराइटी आती हैं जिन्हें आप ऐसी जगह पर लगा सकते हैं मगर जो सबसे ज्यादा चाहिता पौधा है जो सबको पसंद आता है वह है एरिका पाम का पौधा तो यह जितने भी पड़े पौधे हैं आप एरिका पाम का पौधा सेमी शेड में लगा सकते हैं ऐसी जगह लगा सकते हैं जहां हल्की धूप पड़ती हो या हल्की छाया रहती हो धूप और छाया दोनों ही आते जाते रहते हैं तो यह जो पौधा एरिका पाम का पौधा सबको पसंद आता है सबकी पसंद है तो सबसे पहला जो पौधा है हमारा वह एरिका पाम है इसके बाद जो दोस्तों दूसरा पौधा है हमारा वह है ग्रीन ड्राई सीना का पौधा जो आप यह देख रहे हैं यह सब ग्रीन राई सना का पौधा है बहुत ही अच्छा पूरे गमले में भर ने वाला पौधा जिस तरह से एरिका पाम का पौधा पूरे गमले में भर जाता है उसी तरह से यह पौधा भी भर जाता है इसके बाद दोस्तों तीसरे नंबर पर जो पौधा आता है वह है संग ऑफ इंडिया और यह जो पौधा आप देख रहे हैं संग ऑफ इंडिया है इसे आप इंडोर भी लगा सकते हैं और सेमी शेड में भी रख सकते हैं परमानेंट चलने वाला यह पौधा है इसके बाद अगला दोस्तों जो पौधा आप यह देख रहे हैं यह भी संग ऑफ इंडिया ही है पर यह जो है ग्रीन शेडेड है वो गोल्डन शेडेड था यह ग्रीन शेडेड है दोस्तों चौथे या पांचवें नंबर पर हमारा जो पौधा आता है वह है चाइना पाम का पौधा हां दोस्तों ताड़ पाम के जैसा ही यह पौधा होता है पर यह सेमी शेडेड प्लांट बहुत ही अच्छा ग्रो करने वाला पौधा होता है ज्यादा आउटडोर नहीं लगेगा यह इसे आप सेमी शेड में लगाए तभी बहुत ही अच्छी ग्रोथ में होता है वहीं दोस्तों जो यह पौधा आप देख रहे हैं यह फोमिक्स पाम का पौधा है और इसे भी आप सेमी शेड में लगा सकते हैं आउट भी रख सकते हैं बहुत ही अच्छा बहुत ही हार्ड प्लांट होता है यह किसी भी सीजन में किसी भी तरह किसी भी मौसम में खराब होने वाला पौधा नहीं वहीं दोस्तों बात करते हैं अगली वैरायटी की तो जो यह क्रोटेंस की वैराइटल में लगाकर ग्रो कर सकते हैं बेहद आसानी से ग्रो होने वाली यह वैराइटल क्रोटन है और यह जो पौधा आप देख रहे हैं यह ब्लैक क्रोटन के नाम से इसे जाना जाता है बहुत ही अच्छा जो है इस इसकी शेप भी बहुत अच्छी बनती है और एक वैरायटी यह बारीक पत्ते में गोल्डन क्रोटन की एक वैरायटी यह है जो बिल्कुल ही बारीक पत्ते में है इसके बाद एक वैरायटी दोस्तों इससे आगे जो पड़ा हुआ है पौधा ये इसे कबूतरी क्रोटन कहा जाता है इसकी भी शेप बहुत ही अच्छी बनती है क्रोटन की बहुत सी वैरायटी होती हैं आप सभी को जो है सेमी शेड में लगा सकते हैं और आसानी से ग्रो कर सकते हैं वहीं दोस्तों अगला जो पौदा है हमारा वोह है अंब्रेला प्लांट या इसे सफले भी बोला जाता है इसमें भी दो तीन वैराइटी होती हैं वेरीगेटेड भी होते हैं और ग्रीन पत्ते वाले भी होते हैं कई बड़े पत्ते वाले होते हैं कई छोटे पत्ते वाले होते हैं सात आठ वैराइटल लगा के ग्रो कर सकते हैं बहुत ही हार्ड प्लांट है और किसी भी सीजन में खराब होने वाला नहीं है इसके बाद दोस्तों अगला जो पौधा है हमारा वह है रोजिया ड्राई सीना देखिए लाल पत्तों में यह होता है बहुत ही खूबसूरत पौधा बनता है और छाया में लगने वाला इंडोर प्लांट या सेमी शेड आप इसे रख सकते हैं बहुत अच्छी ग्रोथ होती है बहुत अच्छी शे इसकी बनती है एक पौधा यह है दोस्तों इसे बोला जाता है केदारनाथ ड्राई सना और इसे भी आप सेमी शड लगाकर आसानी से ग्रो कर सकते हैं बहुत ही आसानी से ग्रो होने वाला पौधा वही दोस्तों बात करें अगले प्लांट की तो अगला प्लांट जो हमारा है वह यह है और इसे कहा जाता है ग्रीन साइप्रस इसमें दो राइटिया आती है एक गोल्डन साइप्रस होता है ग्रीन साइप्रस यह जो आप देख रहे हैं यह ग्रीन साइप्रस है इसे भी आप सेमी शेड लगा सकते हैं आउटडोर भी रख सकते हैं बहुत ही अच्छी शेप में बनने वाला यह पौधा है बहुत खूबसूरत दिखने वाला पौधा होता है इसके अलावा दोस्तों यह जो पौधा आप देख रहे हैं यह है गोल्डन साइप्रस जो पहले आपने देखा वह ग्रीन साइप्रस था यह गोल्डन साइप्रस है इसे भी आप सेमी शेड लगाकर ग्रो कर सकते हैं और बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला यह पौधा कटिंग के हिसाब से अपने मुताबिक शेप भी दे सकते हैं इसे वहीं दोस्तों अगला पौधा जो आप यह देख रहे हैं यह है टेबल कामनी का पौधा छोटे से पॉट में ग्रो होने वाला और सेमी शेड रहने वाला पौधा और परमानेंट चलने वाला पौधा किसी भी सीजन में खराब नहीं होने वाला पौधा है यह इसका बजाई भी बनाना बहुत आसान होता है और बहुत आसानी से इसे ग्रो किया जा सकता है सेमी शेड में बात करें अगले पौधे की तो यह जो पौधा दोस्तों आप देख रहे हैं यह है सीटीसी ड्राई सीना परमानेंट चलने वाला और सेमी शेड में रहने वाला यह पौधा किसी भी सीजन में ना खराब होने वाला यह पौधा इसमें दो कलर आते हैं देखिए एक वाइट शेडेड है और एक है रेड शेडेड बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला पौधा है वहीं दोस्तों यह जो अगला पौधा आप देख रहे हैं यह है अरेलिया का पौधा और छोटे से पॉट में भी ग्रो होने वाला पौधा सेमी शेड चलने वाला पौधा इसके पत्ते डबल कलर के होते हैं छोटे-छोटे पत्ते होते हैं बहुत ही खूबसूरत दिखता है पौधा फैंसी पॉट में लगा के आप इसे सेमी शेड में रख सकते हैं यह जो पौधा दोस्तों आप देख रहे हैं यह ब्लैक रबड़ प्लांट है दोस्तों रबड़ प्लांट की काफी सारी वैरायटी आती हैं जो यह वैरायटी है यह ब्लैक में है एक डबल कलर में भी आता है और एक ग्रीन में भी आता है बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला पौधा आउटडोर इनडोर सेमी शेड कहीं पर भी आप इसे रख सकते हैं ग्रो कर सकते हैं वहीं दोस्तों यह जो वैरायटी आप देख रहे हैं यह भी क्रोटन की एक है यह है बैंगलोरी क्रोटन जो क्रोटन में सबसे बढ़िया वरायटी होती है उसमें से यह एक है इसे बोला जाता है बैंगलोरी क्रोटन इसे आप इंडोर भी लगा सकते हैं सेमी शेड में भी रख सकते हैं सदा बाहर परमानेंट चलने वाला यह पौधा है कभी ना खराब होने वाला पौधा है वही दोस्तों बात करें अगले पौधे की तो यह जो पौधा आप देख रहे हैं बहुत ही खूबसूरत दिखने वाला यह पौधा ग्रीन और ब्लैक शाइनिंग में होता है और यह अपने आप बनता है आप इसे गमले में लगाकर सेमी शेड में रख सकते हैं और इसका नाम जो है अरेलिया अरेलिया ही इसे बोला जाता है एक जो पहले मैंने दिखाई वो वाइट पत्ते वाली अरेलिया वो छोटी रहती है यह थोड़ा बड़ा होता है दो ढाई फुट का पौधा हो जाता है और शेप में गोल बनता है अपने आप कटाई की कोई जरूरत नहीं होती सदा बाहर चलता है तो यह जितने भी दोस्तों पौधे मैंने आपको बताए हैं यह जो है आप सेमी शेड लगा सकते हैं परमानेंट इने चला सकते हैं कभी ना खराब होने वाले ये पौधे हैं एक बार अगर आप अपने लगाएंगे तो बार-बार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सेमी शेड मतलब जहां ऐसी जगह जहां हल्की-फुल्की धूप भी रहती हो और छाया भी रहती है यह पौधे ऐसे हैं आप इन्हें ऐसी जगह रख सक जितनी जितनी भी वैराइटल लगा के रख सकते हैं पॉट में फैंसी पॉट लगा सकते हैं सीमेंटेड पॉट लगा सकते हैं या मिट्टी वाले कोई भी पॉट आप यूज कर सकते हैं इन्हें लगाने के लिए और बहुत ही खूबसूरत दिखने वाले ये पौधे होते हैं तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह सेमी शेड प्लांट के बारे में जो जानकारी है आपको अच्छी लगी होगी अगर मेरी वीडियो अच्छी लगे तो वीडियो को लाइक कीजिए शेयर कीजिए उन लोगों तक गार्डनिंग करना जिनका शौक है इसके अलावा दोस्तों अगर आप मेरे चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लीजिएगा मिलते हैं अगली वीडियो में तब तक के लिए धन्यवाद
4 Comments
First like done ✅👍
Wooww nursery video 😊
Mere पास bhi h ye plants 😊 बहुत बढ़िया है और बहुत सुंदर लगते है 😊bas हमारे यहां क्रोटोन nhi ho पाता 😊
Nice share 👍 ❤❤❤❤❤
Very nice sir g