तो हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है एटी टेरेस गार्डन चैनल पर तो दोस्तों यह जो आप टूल्स देख रहे हैं इसका नाम सवल है अक्सर लोग सोचते हैं हमने गार्डनिंग टूल्स तो ले लिए पर उसका यूज कैसे करें तो जो शावल होता है ना उसका यूज है ना खाद डालने के लिए मिट्टी में और गुड़ाई करने के लिए होता और मिट्टी में जो भी खाद मिलाते हैं ना उसको मिलाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है और जो मेरे हाथ में जो आप ग्लव्स देख रहे हैं ना इनको पहन करके ही आप यूज कीजिएगा क्योंकि अगर मिट्टी में कोई भी नुक चीज होती है अगर आपसे उसको जंग वो क्या कहते हैं लग जाती है तो उससे ना टिटनेस का डर रहता है फिर आपको इजेक्शन लगवाना पड़ेगा इसलिए ना ग्लव्स पहन करके हमेशा से काम करें जरूरी नहीं यही ग्लव्स हो आप कोई से भी 10 या 20 वाले आते हो उस ग्लव्स को भी पहन सकते हैं

1 Comment

Write A Comment

Pin