#Care of Nasturtium Plant

#Beautiful Edible Winter Flowering Plant

#ridaan’s mom garden

#grow and care Nasturtium

#money_plant

#garden_in_winter

#winter_care_of_money_plant

#best_fertilizer_for_money_plant

#Homemade Fertilizer for Money plant

#Fertilizer for shade Loving Plants

#Fertilizer for shade loving permanent plants

#Indirect Sunlight me growth karne wale plants
ke liye ramban fertilizer

Hi !!
Here I’m Laxmi.
Welcome to my Channel with lots of amazing plants, DIY and it’s caring tips.

Thanks for watching

Hit the like button & please do support by subscribing my channel

नमस्कार दोस्तों वेलकम बैक टू रिडस मम गार्डन तो दोस्तों यह विंटर का बहुत ही खूबसूरत पौधा है मिस्टर शयम यह विंटर में बहुत अच्छी इसमें ग्रोथ होती है और विंटर में ही यह पौधा मिलता है और दोस्तों यह पहाड़ी एरिया में तो पूरे साल भर यह पौधा

आपको देखने को मिलेगा और यह तीन कलर में आते हैं रेड ऑरेंज और येलो कलर में आते हैं और यह ऑरेंज यलो तो कॉमन है और दोस्तों यह बहुत ही अच्छा इजी टू मेंटेन प्ला है इसको ज्यादा फर्टिलाइजर की जरूरत भी नहीं है हां अगर आपने ज्यादा

फर्टिलाइजर इसको दे दिया तो इसके सिर्फ लीव्स ही ग्रो होंगे फ्लावरिंग आपको कम मिलेगा तो इसको आपको ज्यादा फर्टिलाइज करने की जरूरत भी नहीं है जैसे आप यह पटन मिक्स आप जब तैयार करें तभी आप इसको फर्टिलाइजर दे दीजिए इसको आप 50 %

देने की जरूरत भी नहीं है आप 40 पर जो है गार्डन सोइल ले लीजिए और 30 पर आप खाद मिला लीजिए और 30 पर इसमें रेथ मिला लीजिए तो वेलडन स्वेल तैयार हो जाएगा और इतना फर्टिलाइजर इसके लिए सफिशिएंट है महीने में एक दिन आप इसमें लिक्विड फर्टिलाइजर

दे सकते हैं जैसे आप वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद लिक्विड बना के दे सकते हैं या फिर आप किचन वेस्ट से भी लिक्विड फर्टिलाइजर बना के आप महीने में एक बार दे देंगे तो इसके लिए सफिशिएंट है और दोस्तों ये इसके जो है यह प्लांट डेबल है ये इसके

लीव्स भी खाने में यूज किया जाता है और भी यूज किया जाता है खाने में इसको सलाद के तौर पर लोग यूज करते हैं इसमें मेडिसिनल वैल्यूज बहुत ज्यादा होता है इसमें काफी ज्यादा मात्रा में विटामिंस और मिनरल्स होते हैं तो आप इसको डबल के तौर प भी

प्लांट को रख सकते हैं और बहुत सारे लोग इसको अर्नामेंट प्लांट के तौर पर भी रखते हैं क्योंकि इसके लीव्स देखिए इसके लीव्स का शेप गोलगोल रहता है बहुत ही सुंदर लगता है और बहुत ही प्यारा लगता है यह पौधा आप इसको हैंगिंग बास्केट के तौर पर भी लगा

सकते हैं अगर आपके गार्डन में घर पे ज्यादा जगह नहीं है तो आप इसको हैंगिंग पॉट में भी लगा दीजिए तो यह बहुत अच्छे से इसमें ग्रोथ होती है या फिर अगर आप ग्राउंड में गार्डनिंग करते हैं तो आप ट्रेलिंग वगैरह बना सकते हैं बहुत अच्छी

इसमें जब पूरा फ्लावरिंग करता है तो बहुत ही अच्छा लगता है बहुत ही सुंदर होते हैं और इसको धूप की जरूरत पड़ती है फ्लावरिंग के लिए सभी पौधे को धूप की जरूरत तो होती ही है और दोस्तों यह दो महीने में मैच्योर होता है जैसे नवंबर में अगर आपने इसको सीड

से जर्मिनेट किया है तो दो महीने लग जाता है इस प्लांट को मैच्योर होने में और फ्लावरिंग स्टार्ट होने में तोय दोस्तों यह मैं नर्सरी से छोटा-छोटा पौधा लेके आई थी दो पौधे लेके आई थी मैं और दो महीने तो हो ही गए हैं दो महीने में यह पौधा

मैच्योर हो थी अब जो है इसमें फ्लावरिंग स्टार्ट हुई है और इधर कुछ दिनों से हमारे एरिया में बिल्कुल भी धूप नहीं हो रहा था तो इसमें बिल्कुल फ्लावरिंग नहीं हो रही थी और जैसे चार पांच दिन हो गए इसमें फ्लावरिंग अ धूप होने लगे तो फ्लावरिंग

स्टार्ट हो गई और दोस्तों इसमें जो है हर एक फ्लावर में सीड्स बनते हैं और इसके सीड के दाने जो होते हैं वो मटर के दाने के बराबर इसके सीड्स होते हैं और फिलहाल जो है इसका ग्रोइंग पीरियड है तो अभी आप इसके सीड के बारे में मत सोचिए आप इसको जो है

जैसे फूल जो है खिल चुके हैं खत्म होने वाले हैं फूल तो आप इसके फूल को तोड़ दीजिए नहीं तो इसमें से यह देखिए सीड्स बनना शुरू हो जाएगा तो एक बार जब सीड बनना शुरू हो जाए प्लांट जो है फ्लावरिंग कम करता है क्योंकि अपना सारा एनर्जी जो है

वह सीड बनाने में लगा देता है और यह फ्लावर में भी यह देख सकते हैं आप देखिए यह ग्रीन कलर का जो देख रहे हैं यह इसका सीड ही है तो यह बहुत ज्यादा इसके सीड्स बनते हैं तो जैसे ही सी फ्लावर खिल चुके आप इसके डेड हटिंग कर दीजिए तो यह अच्छा

रहता है इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा फ्लावरिंग मिलेगा और इसको सोइल जो है आप वेलन सोल बनाइए और धूप जो है इसे आप अगर फुल देडे के सनलाइट में रखेंगे तभी यह पौधा खुश रहता है अगर पार्शल सनलाइट में रखेंगे तो भी यह पौधा खुश रहता है बस इसको गर्माहट

चाहिए गर्माहट मिले तो यह पौधा अच्छे से फ्लावरिंग करता है और पानी जो है इसको वेल्डन सोइल चाहिए होता है तो इसमें ज्यादा पानी जो ना रुके तो यह पौधा अच्छे से इसमें ग्रोथ होती है अगर पानी इसमें रुक गया तो जो है इसके रूट जो है ऊपर ऊपर

जितने भी सीजन प्लांट है उनके रूट जो है कम होते हैं गहराई में नहीं जाते तो ऊपर ऊपर ही रहते हैं तो रूट गलने का चांसेस होता है तो इसको ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं है जैसे ही टॉप लेयर ड्राई हो जाए तब आप इसमें पानी दीजिए और इसमें वैसे

बहुत सालों से यह पौधा मेरे पास है मैं हर विंटर में यह पौधा जरूर अपने गार्डन में ऐड करती हूं कभी भी इसमें फंगल अटैक वगैरह पेस्ट वगैरह इसमें अटैक नहीं किया है अगर आपके पौधे में अटैक होता ही भी है तो आप नीम ऑयल स्प्रे कर सकते हैं नीम यल से

जितने भी वगैरह है वोह सब खत्म हो जाते हैं तो आप इसमें नीमोल स्प्रे कर सकते हैं और दोस्तों यह स्प्रिंग एंड तक ही बहुत अच्छी इसमें फ्लावरिंग होती है और जैसे ही तेज धूप होने लगता है तब जो है यह पौधा पहले तो लीव्स वगैरह सब पीले पले पड़

जाते सूखने लगते हैं और यह पौधा खराब हो जाता है बहुत ज्यादा जब धूप पड़ता है तो जैसे स्प्रिंग एंड स्प्रिंग में आप देखिए जो भी अच्छे हेल्दी फ्लावर है उसको प्लांट में ही ऐसे छोड़ दीजिए और उसके बाद जो है इसमें से जो सीड बनेंगे वह आप पौधे में ही

छोड़ दीजिए और यह ब्राउन कलर के हो जाएंगे जब सीड मटर के दाने बराबर ब्राउन कलर के हो जाएंगे मैच्योर हो जाएंगे तो अपने आप गमले में गिर जाते हैं तब आप इसको उठा के जो है राख में मिक्स करके आप रख लीजिए और नेक्स्ट सीजन में

ये अक्टूबर नवंबर में लास्ट अक्टूबर नवंबर में आप इसको जर्मिनेट कर सकते हैं तो एक बार अगर आप यह पौधा लाए तो आपके पास हमेशा ऐसे ही बना रहे रहेगा और इसमें काफी ज्यादा मात्रा में इसमें फ्लावरिंग करता है तो बहुत ही खूबसूरत लगता है तो दोस्तों

यह इजी टू ग्रो इजी टू मेंटेन प्लांट है और डेबल भी है तो आप अपने घर में इसको ऐड कर सकते हैं इसे बच्चों को और पेट्स को कोई दिक्कत नहीं होगी और बहुत ही खूबसूरत यह पौधा होता है तो आप अपने गार्डन में

जरूर ऐड कीजिए अगर आप अभी तक नहीं ऐड किए हैं तो नर्सरी में अभी 202 में मिल जाएगा यह पौधा आप लाके अभी ऐड कर सकते हैं क्योंकि स्प्रिंग भर यह फ्लावरिंग करेगा तो आपके गार्डन में बहुत ज्यादा कलर यह प्रदान करेगा तो आशा करती हूं आज का

वीडियो आपको अच्छा लगा होगा अच्छा लगा तो प्लीज लाइक शेयर और सब्सक्राइब कीजिए और बेल आइकन जरूर प्रेस कीजिए ताकि जो भी मैं वीडियो अपलोड करूं उसका नोटिफिकेशन आ जाए और ऐसे हमारी मुलाकात होती रहे थैंक यू एंड हैप्पी टनिंग

44 Comments

Write A Comment

Pin