#gardening #garden #fruit #agriculture #food #organicgardening #plants #gardern #gardendesign #terra
फरवरी के महीने में अगर दिन के समय आपके यहां का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है तो आपको बिना किसी रुकावट के गर्मियों की सब्जियों के बीज की बुवाई कर देनी चाहिए हर साल की तरह इस साल भी मैं लगाने जा रही हूं लौकी तोरी करेला कद्दू
खीरा जुकनी टिंडे भिंडी और चेरी टमाटर फरवरी के महीने में आप बीटरूट्स भी फिर से लगा सकते हैं और इसके अलावा मैं कुछ बींस लगाने जा रही हूं जिसमें आती है फ्रेंच बींस और टंग ऑफ फायर नाम की यह बींस जिसको मैं पहली बार उगाने जा रही हूं