#gardening #vegetables #garden #plants #food #organicgardening #rose #gardern #gardendesign #terrace
किसी ने मुझसे पूछा कि आप कितनी सब्जियां उगा लेते हो अपने छत से क्या आपकी फैमिली की सारी रिक्वायरमेंट्स फुलफिल हो जाती हैं तो मेरा आंसर है नहीं सारी तो नहीं हो पाती लेकिन इस सीजन में हमने एक बार भी बाहर से पालक नहीं खरीदा ना ही हरी सरसों
खरीदी मेथी भी नहीं खरीदी और ना ही लेटस खरीदा घर में जो छोटी-मोटी इस सीजन के हिसाब से नींबू की रिक्वायरमेंट्स होती है वो भी हमारी घर में ही पूरी हो गई सब्जी वाले से फ्रेंच बींस का रेट पूछोगे तो आपको पाव के हिसाब से बताएगा लेकिन हमको
वो भी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि छत से ही उसकी रिक्वायरमेंट्स भी फुलफिल हो जाती हैं
2 Comments
So beautiful ❤❤
Nice sharing lots of vegetables