Busy beginner Gardener के लिए कुछ plants #plants no need maintenance#lowmaintenanceplant

हरे कृष्ण दोस्तो —-इस video में कुछ ऐसे plants के बारे चर्चा की गई है जो कि beginner, busy और lazy gardener कद लिए बहुत अच्छे हैं। I Hope यह video आपकीi help करेगी आपकी gardening में

Yours Queries-

low maintenance plants
plants no need maintenance
plants for beginner
less demanding plant
no maintenance

Watch Our Other Videos 👇👇👇

https://youtu.be/O02-bhVVoZ4










Follow my Facebook page 👇👇👇👇

https://www.facebook.com/profile.php?id=100089557421965&mibextid=ZbWKw

Environment Emotion by Hardesh Sharma

# low maintenance plant
# plants no need maintenance
# plants for beginner
# less demanding plant
#gardening for beginners
#Beginner gardening tips
#Gardening tips for busy gardeners
#gardening hacks
#Lazy gardener ke liye kuchh plants
#gardening ideas
#garden tips
#garden tips for beginners
#garden hacks

हरे कृष्णा दोस्तों बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गार्डनिंग करना तो पसंद करते हैं लेकिन गार्डनिंग को स्टार्ट नहीं कर पाते हैं या तो अपने बिजी शेड्यूल की वजह से या फिर कुछ मेरे जैसे लेजी होते हैं जो वो गार्डनिंग नहीं स्टार्ट कर पाते क्योंकि गार्डनिंग के बारे में ज्यादातर यही दिमाग

में आता है कि गार्डनिंग करना स्टार्ट करेंगे तो पेड़-पौधे जो व समय मांगते हैं पेड़-पौधों की केयर करनी पड़ती है यह बात तो सच है लेकिन कुछ प्लांट्स ऐसे हैं कि जिनकी ज्यादा केयर नहीं करनी पड़ती है आप एक बार उ को घर में लगा दोगे तो भूल जाओ

कि हमने प्लांट लगाए हैं हफ्ते में एक आद बार पानी भी दे दोगे तो चल जाता है साल में एक बार उनको फर्टिलाइज दे दोगे तो भी चल जाएगा तो आज कुछ हम ऐसे ही प्लांट्स के बारे में बात करेंगे तो चलिए बात करते हैं सबसे पहले नंबर पे आता है यह अंब्रेला

पाम यह मुझे बहुत पसंद है यह वाला प्लांट क्योंकि इसके जो लीफ है ना वो बिल्कुल अंब्रेला की तरह लगती है और बहुत खूबसूरत अभी तो इसमें फ्लावरिंग भी आना स्टार्ट हो हो गई है इसको मैंने एक साल पहले लगाया था जब लगाया था तो एक ही टाइनी थी अभी देखिए

कितना बड़ा हो गया है यकीन मानिए मैंने इसको एक बार भी कोई भी खाद नहीं दी है एक साल में यह बढ़ ही रहा है ग्रोथ इतनी अच्छी है देखने में भी बहुत खूबसूरत लगता है बहुत अच्छा प्लांट है आप इसको लगा सकते हैं क्योंकि यह कम केयर मांगता है नंबर दो

पे आता है जीजी प्लांट ये तो इतना हार्डी प्लांट है ना इसको 2 साल हो गए लगाए हुए एक टहनी थी जब लगाया था थोड़ा सा कॉस्टली होता है यह प्लांट लेकिन ऐसा प्लांट कि आप एक बार लगा दोगे नाना तो भूल जाओ कि मैंने कोई प्लांट भी लगाया है ज्यादा खाद भी

नहीं मांगता है पानी आप एक हफ्ते में एक बार दे दोगे तो चल जाएगा क्योंकि ज्यादा पानी भी नहीं मांगता है नंबर तीन पे आता है यह लैला मजनू का प्लांट इसे प्रेम का प्रतीक प्लांट भी कहा जाता है खूबसूरत पतियों वाला प्लांट है इतनी अच्छी ग्रोथ

हुई है एक साल में ही इतनी अच्छी इसकी ग्रोथ हुई है एक से डेढ़ साल हो गया शायद इसको लगाए हुए और जब से लगाया सिर्फ एक बार खाद दिया मैंने इसको और एक बार खाद देने से ही इसकी बहुत अच्छी ग्रोथ हुई है एयर लेयरिंग से भी लग जाता है अगर आपको

कहीं से कोई टहनी मिलती है तब भी लग जाता है नर्सरी में इजली मिल जाता है 50 से 00 में वो प्लांट की हाइट के अकॉर्डिंग एक ऑस्पी शियस प्लांट है आप इसको लगा सकते हैं नेक्स्ट है स्नेक प्लांट यह तो एक ऐसा प्लांट है ना लो लाइट कंडीशन में तो चल ही

जाएगा और सबसे अच्छी बात इसकी क्या है कटिंग से भी लग जाता है केयर तो बिल्कुल भी नहीं मांगता है यह बोलता है कि मेरी केयर ना करो तब अच्छा है क्यों ज्यादा पानी देंगे ज्यादा इसको फर्टिलाइजर देंगे तब यह खराब हो जाता है कटिंग से इजली लग

जाता है मैंने बहुत सारे इसके प्लांट बनाए हुए हैं जो कटिंग से लग जाते है एयर प्यूरिफाई प्लांट है लो लाइट कंडीशन में भी चल जाता है नेक्स्ट है ये एग्लो निमा का प्लांट इस प्लांट को लाए हुए न साल हो गए हैं एक बार भी मैंने इसकी रिपोर्टिंग नहीं

की है साल में सिर्फ दो बार इसको फर्टिलाइजर देती हूं और लिक्विड फर्टिलाइजर देती हूं कोई स्पेशल केयर नहीं है पिंक वाला भी है मेरे पास ये वाइट वाला भी है बहुत बहुत अच्छा प्लांट है आप इसको लगा सकते हैं यह है मेरा जेट प्लांट बहुत खूबसूरत प्लांट है कोई भी क्रिएटिविटी कर

सकते हैं आप इसके ऊपर अगर आपको समय लगता है तो यह एक ऐसा प्लांट है धूप में कहीं भी रख दोगे यह चल जाएगा हफ्ते में एक या दो बार पानी दोगे चल जाएगा छोटी सी कटिंग भी मिल जाए ना आपको कहीं से तो एक प्लांट

से आप इसको हजारों प्लांट बना सकते हैं बहुत खूबसूरत प्लांट है नेक्स्ट है मनी प्लांट मनी प्लांट में बहुत सारी वैराइटीज आती है तो आप इसको भी लगा सकते हैं यह भी एक ऐसा प्लांट है बिल्कुल कम केयर मांगता है खूबसूरत लगता है ग्रीनरी अच्छी बनाए रखता है नेक्स्ट है ये पेपरमिंट बहुत

खूबसूरत प्लांट है इसको मिनी रबर प्लांट भी कहा जाता है इसकी पत्तिया थोड़ी जो वो रब प्लांट के पत्तों की तरह होती है कटिंग से इजली लग जाता है कुछ दिन पहले इसका एक पत्ता टूट गया था मैंने उसको दबा दिया था अभी इसमें भी रूट्स आ गई है बहुत खूबसूरत

प्लांट है सेमी शेड एरिया में चलने वाला प्लांट है नेक्स्ट है ये ड्रेसीना का प्लांट ड्रेसीना में बहुत सारी वैराइटीज आती है और और यह एक ऐसा प्लांट है ना मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया यह प्लांट क्योंकि इसकी तो मैंने बिल्कुल भी केयर नहीं की है

बिना केयर के भी ये जो प्लांट है ना इतने अच्छे से ग्रो कर रहा है और बहुत खूबसूरत लगता है आप इस प्लांट को भी अपने गार्डन एरिया में ऐड कर सकते हैं और भी बहुत सारे ऐसे प्लांट है जिनको कि ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है लो मेंटेनेंस प्लांट

होते हैं इजी टू ग्रो प्लांट होते हैं आप उनको ज्यादा समय नहीं भी दोगे तब भी चल जाएंगी लेकिन क्या होता है जो बिजी शेड्यूल होता है जिनका ज जो मेरे जैसे लेजी होते हैं उनको क्या करना है कि पहले कम प्लांट से जो वो शुरुआत करनी है

धीरे-धीरे क्या आता है कि हम बिजी शेड्यूल से भी टाइम निकालना स्टार्ट कर देते क्योंकि हमारा इंटरेस्ट और बढ़ जाता है हम हमें उनकी केयर करने का मन करता है अगर हम लेजी है तब भी उठ जाएंगे कि नहीं यार आज पानी देना है इनको आज इनको देखना है इनकी

सूखी पत्तियां निकालनी है तो क्या होता है धीरे-धीरे इंटरेस्ट बन बनता जाता है और हम अपने लेजी और बिजी शेड्यूल में से भी टाइम निकाल लेते हैं पौधों के लिए तो खूब सारे पेड़ पौधे लगाइए हमेशा खुश रहिए अपने आसपास के वातावरण को साफ रखिए हैप्पी गार्डनिंग

4 Comments

Write A Comment

Pin