“How Much Tomato Plantation Has Been Done Across India & What Could Be the Future Tomato Prices?”
India me Tomato Plantation kitna hua hai? Is video me hum Bharat ke alag-alag states me tomato farming, acreage, aur aane wale dino me tomato ke rates ke bare me detail me baat karenge.
Farmers ke liye ye video kaafi helpful hoga kyunki yahan aapko market trend, mandi bhav, weather impact aur production updates milenge.
Agar aap tomato ki kheti karte hain ya farming enthusiast hain, to ye video aapke liye bahut important hai.
Topics Covered:
India me total tomato plantation
Maharashtra, MP, Chhattisgarh, Gujarat ke plantation updates
Aane wale dino me tomato price prediction
Weather impact on tomato crop
Market demand-supply analysis
Is video ko end tak zaroor dekhein taaki aapko tomato market ke poore trend ka idea mile.
India tomato plantation 2025
Tomato farming update
Tomato acreage India
Tomato price forecast
Bharat me tamatar ki kheti
Tomato mandi bhav
Tomato crop status
Maharashtra tomato plantation
MP tomato plantation
Chhattisgarh tomato update
Gujarat tomato acreage
Tomato market trend
Tomato production news
Weather impact on crops
Tomato rate prediction
#TomatoPrice
#TomatoRateToday
#TomatoPlantation
#IndianFarmers
#KhetiUpdate
#MandiBhav
#TomatoMarket
#AgricultureNews
#FarmingUpdate
#TomatoFarming
#KisanBhai
#FarmersOfIndia
#TomatoCrop
#CropPrediction
#AgricultureTrend
नमस्कार किसान भाइयों बहुत-बहुत स्वागत है आज के एक और नए इंटरेस्टिंग और नॉलेजेबल वीडियो में। किसान भाइयों आज हो चुकी है 7 दिसंबर 2025 दिन है दोस्तों रविवार और किसान भाइयों अभी के टाइम पे टमाटर की रेट के बारे में चर्चा करते हैं और दोस्तों बताते हैं कि अभी टमाटर की प्लांटेशन कहां-कहां पर कैसी हो रही है दोस्तों और सबसे ज्यादा मात्रा में टमाटर अभी वर्तमान टाइम पे कहां पे हो रही है दोस्तों किसान भाइयों सबसे ज्यादा अगर हम लोग अभी शुरुआती दौर पे चर्चा करते हैं तो टमाटर के जो रेट है वह दोस्तों हमारे तरफ ₹800 से लेके ₹900 तक बढ़िया क्वालिटी के जो टॉप टमाटर है जैसे कि परी वैरायटी अभी चल रही है ट्रेंडिंग में। तो दोस्तों उसका रेट अभी 700 से लेके ₹800 ₹850 ₹900 तक का बढ़िया क्वालिटी का जो रेट है एवरेज जो क्वालिटी निकल के आ रही है उसका रेट ₹500 ₹520 से लेके ₹600 तक का पोजीशन है। किसान भाइयों दिल्ली आजादपुर मंडी जैसे भारत की सबसे बड़ी मंडियों के बारे में चर्चा करें तो दोस्तों यहां पर भी टमाटर के जो रेट है ₹800 ₹850 से लेके ₹900 ₹910 और बहुत बढ़िया अगर कोई टमाटर की क्वालिटी आ रही है तो लास्ट 1000 तक का अभी के टाइम पे टमाटर के भाव बिक रहे हैं। कहीं-कहीं पर दोस्तों छत्तीसगढ़ की जैसे कि सब्जी सब्जी मंडी जो अंबिकापुर है यहां पर भी टमाटर के जो रेट है वह ₹1000 प्रति कैरेट के भाव से कम नहीं हो रहे हैं। दोस्तों लगातार अभी मेरे को लगातार मैं रिपोर्ट चेक कर रहा हूं। लगातार दोस्तों एक सप्ताह से दो सप्ताह हो गया टमाटर के जो भाव है अंबिकापुर सब्जी मंडी में दोस्तों ₹1000 तक स्टेबल चल रहे हैं दोस्तों। इससे कम नहीं हो रहे हैं ना इससे ज्यादा भी नहीं हो रहे हैं। वहीं पर दोस्तों शिवपुरी की बात करें तो दोस्तों किसान भाइयों का कमेंट भी आ रहा है कि शिवपुरी के खेतों से ही टमाटर जो है ₹670 ₹680 से लेके ₹8900 तक का क्वालिटी के हिसाब से दोस्तों टमाटर खेतों से ही उठ रहे हैं। तो किसान भाइयों टमाटर की इतना डिमांड कहां से हो रही है? इतना ज्यादा टमाटर खपत कहां पर हो रही है? इसके बारे में दोस्तों फुल डिटेल चर्चा करेंगे और किसान भाइयों जितनी ज्यादा जो है टमाटर की इस बार खेती हुई थी दोस्तों लेकिन बारिश के चलते आप लोगों ने देखा दोस्तों हमारे तरफ छत्तीसगढ़ में दोस्तों 4 नवंबर तक का बारिश जो है जाता हुआ मानसून जो है परेशान किया है और सभी किसान भाइयों को दोस्तों सिर्फ छत्तीसगढ़ की ही बात नहीं है। ये दोस्तों मध्य प्रदेश हो गया, महाराष्ट्र हो गया, उत्तर प्रदेश हो गया। साथ-साथ अपना छत्तीसगढ़ हो गया। इसके साथ-साथ दोस्तों अपना साउथ इंडिया का इलाका कर्नाटका है, तमिलनाडु है, आंध्र प्रदेश है। इन इलाकों में भी दोस्तों बारिशों ने बहुत ही ज्यादा डैमेज किए हैं दोस्तों। और दोस्तों इन्हीं वजह से अभी के टाइम पे टमाटर जो जितना सारा निकल रहा है वह दोस्तों जगह पर ही खपत हो रही है। जैसे कि मध्य प्रदेश का टमाटर अ निकल रहा है तो मध्य प्रदेश का बहुत सारा अह जो बड़ा क्षेत्र है टमाटर उत्पादक का बहुत बड़ा इलाका है। इस वजह से दोस्तों मध्य प्रदेश का कुछ-कुछ इलाका जो है दिल्ली आजादपुर मंडी के लिए टमाटर भेज रही हैं। और दोस्तों जैसे कि शिवपुरी की ही बात कर लेते हैं। तो दोस्तों शिवपुरी का क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है। टमाटर उत्पादक का बहुत ही बेहतरीन क्षेत्र है दोस्तों। तो इस वजह से शिवपुरी का जो टमाटर है वो दोस्तों दिल्ली आजादपुर मंडी दिल्ली साहिबाद मंडी तक कवर कर रही है और दोस्तों यूपी की बहुत ही अन्य मंडियों में भी दोस्तों यह जो है शिवपुरी का टमाटर अभी के टाइम पे जा रही है। तो किसान भाइयों कहीं ना कहीं टमाटर जो है अभी के टाइम पे थोड़ा सा शॉर्टेज है और दोस्तों रेट जो है मीडियम है। मैनेज है स्टेबल अभी के टाइम पे चल रही है। किसान भाइयों अगर हम लोग देखें दोस्तों, तो अह 2024 की रिकॉर्ड में अगर देखें, तो दोस्तों 1 लाख अह 16 हज़ार अह जो हेक्टेयर में टमाटर की खेती हो रही थी 2024 में। बाकी दोस्तों अभी फिलहाल रवि खरीफ सीजन में जब दोस्तों बारिश नहीं हुई थी। इससे पहले किसान भाई लोग लगाए थे। 27,000 हेक्टेयर में टमाटर की प्लांटेशन दोस्तों हुई थी। जिसमें दोस्तों मध्य प्रदेश का शिवपुरी है, शिवनी बेतूल है और मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा है, मध्य प्रदेश का छतरपुर है। इन इलाकों में दोस्तों जो है टमाटर की खेती का जो इलाका है वो फैला हुआ था। दोस्तों आप लोगों को बताएं 12 लाख 27000 हेक्टेयर में से दोस्तों 80- हेक्टेयर जो ऐसे थे जो दोस्तों बिना तार मांस के थे जमीन वाला टमाटर थे और दोस्तों उनका जो टमाटर है वह दोस्तों बारिशों के चलते डैमेज हुए हैं। और ज्यादातर ये जो किसान है वह दोस्तों गरीब किसान थे। और जो कि दोस्तों तार बांस का ड्रिप मलचिंग का और जो भी जितना उसमें खर्चा लगा हुआ होता है वह दोस्तों वो अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। जिनके चलते दोस्तों ये छोटे-छोटे खेत मिला करके दोस्तों इतना बड़ा जो है रकबा बनाया गया था किसान भाइयों के द्वारा। और दोस्तों यहीं पर 400 हेक्टेयर ऐसे खेत थे दोस्तों जो कि बड़े फार्म होते थे जो बड़े किसान भाई होते थे जिनके पास तारमा बांस का सिस्टम था। ड्रिप मलचिंग वो लोग लगा पा रहे थे। और दोस्तों उनके साथ-साथ दोस्तों वो हाईटेक खेती कर रहे थे। तार बांस वाला सिस्टम था। और दोस्तों वो टमाटर कुछ-कुछ हद तक हेल्दी बचे रहे। किसान भाइयों आपने देखा दोस्तों जाता हुआ मानसून नवंबर तक हमारे तरफ हुआ था बारिश। अगर आप लोग एमपी से वीडियो देख रहे हैं तो दोस्तों कमेंट करके जरूर बताइए जाता हुआ मानसून आपके तरफ किस तारीख को ज्यादा डैमेज किया था लास्ट है दोस्तों। किसान भाइयों अगर हम आप लोगों को बताएं तो दोस्तों किसान भाइयों का छोटा किसान जो एमपी के छोटे पैमाने पे खेती करने वाले किसान भाई हैं वो ज्यादातर किसान भाई इस बारिशों के चलते परेशान हुए हैं दोस्तों। और दोस्तों अभी जो किसान भाई टमाटर निकाल रहे हैं वो दोस्तों जैसे तैसे करके टमाटर को हेल्दी रखे थे। जैसे-तैसे करके बारिशों के चलते बारिशों के दिनों में भी उन्होंने बहुत ही ज्यादा मेहनत किया है। उन्होंने दोस्तों समय-समय पर स्प्रे दिया है। सही समय पर टाइम टू टाइम दोस्तों खाद दिया है। दवा दिया है। इसके चलते दोस्तों कुछ-कुछ किसान भाइयों का टमाटर जो है हेल्दी बचा हुआ है। जिसमें ज्यादातर जो बीमारियां वो टमाटर की वैरायटी में नहीं लगी है। जो कि बायर सेमिनी इसका दोस्तों टमाटर जो नया वैरायटी किसान भाइयों ने चुना है। वह है दोस्तों। तो अधिराज वैरायटी दोस्तों इस बार बहुत ही ज्यादा लगाया गया है एमपी में दोस्तों। और अधिराज के साथ-साथ दोस्तों परी टमाटर भी बहुत ही ज्यादा लगाया गया है। जिसमें दोस्तों ज्यादातर जो खेत है वो हेल्दी है वो तार बांस वाला है और ज्यादा डैमेज हुए हैं टमाटर पूरी की पूरी टमाटर की फसल जो तबाह हुई है वो दोस्तों बिना तार बांस वाला जमीन की सहायता वाला टमाटर है और किसान भाई लोग यह सोच रहे हैं कि इस बार हम लोग तार बांस वाला ज्यादातर किसान भाई लोग लगाएंगे। भले ही कम यह रगबा में लगाएंगे, भले ही छोटे खेत में लगाएंगे। बाकी तार बांस वाला टमाटर लगाएंगे और जो सेमीज़ का जो ब्रांड है जैसे कि बायर सेमिनीज़ का जो टमाटर है अधिराज टमाटर तो उनको लगाएंगे। ऐसा बहुत से किसान भाइयों का इस बार कहना है दोस्तों। बाकी दोस्तों आप लोगों ने कौन सा वैरायटी लगाया था मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा दोस्तों। तो इस तरह से दोस्तों एमपी का जो टोटल रकबा इस बार अभी किसान भाई लोग लगाए थे। किसान भाइयों मैं आप लोगों को बताऊं छत्तीसगढ़ का टोटल रकबा तो दोस्तों छत्तीसगढ़ में 2024 में टमाटर की जो टोटल रकबा थी दोस्तों आपका 60 हजार हेक्टेयर में थी दोस्तों वो बढ़कर के 60 हजार 65000 हेक्टेयर हो चुकी है इस बार 2026 में 2025 में और दोस्तों 2026 में फिर से बढ़ने वाला है तो किसान भाइयों अगर मैं आप लोगों को बताऊं छत्तीसगढ़ का टोटल रकबा कितना है 2024 की रिकॉर्ड अगर देखें 2024 में दोस्तों 61000 हेक्टेयर में टमाटर की प्लांटेशन छत्तीसगढ़ में हुआ था। बाकी दोस्तों इस बार अभी 2025 में दोस्तों बारिश से पहले या फिर दोस्तों अभी जो प्लांटेशन हो रही है उसके बारे में चर्चा करें तो दोस्तों 65000 हेक्टेयर में टमाटर का प्लांटेशन जो है जारी है और अभी जो हुए हैं टमाटर वो दोस्तों दोनों मिलाकर के दोस्तों 62 हेक्टेयर में टमाटर की प्लांटेशन छत्तीसगढ़ में हो रही है दोस्तों। किसान भाइयों जो टमाटर अभी मैं बताऊं आप लोगों को महाराष्ट्र का रकबा टोटल रकबा तो दोस्तों महाराष्ट्र में 55 से 55 से 56000 हेक्टेयर में टमाटर का प्लांटेशन हुआ है जो दोस्तों अभी ज्यादातर बारिशों के चलते डैमेज हुए हैं। बाकि दोस्तों कुछ-कुछ इलाका जैसे कि महाराष्ट्र का खरीफ फाटा है। महाराष्ट्र का जो अपना नासिक पीपल गांव है। तो नासिक पीपल गांव की अपना इलाका है। यहां पर दोस्तों 21000 हेक्टेयर में टमाटर का प्लांटेशन हुआ है और जो ज्यादातर जो टमाटर है जैसे कि अपना छत्रपति संभाजी नगर हो गया नारायण गांव हो गया इन इलाकों में फैला हुआ है। तो दोस्तों अभी जो टमाटर है वो कुछ-कुछ किसान भाइयों का निकल रहा है। जैसे कि नासिक पीपल गांव का खरीपाटा का। बाकी दोस्तों कुछ-कुछ किसान भाइयों का टमाटर नहीं निकल रहा है। दोस्तों यह महाराष्ट्र के टमाटर की टोटल प्लांटेशन की स्थिति है। अगर मैं आप लोगों को बताऊं दोस्तों गुजरात का टोटल प्लांटेशन की स्थिति तो दोस्तों गुजरात में आप लोगों को देखने को मिल रहा है 66000 हेक्टेयर में टमाटर की जो है प्लांटेशन हुई है जो कि दोस्तों अभी निकलने वाली है मार्च में और कुछ-कुछ किसान भाइयों का फरवरी में निकलने वाली है। तो दोस्तों ज्यादातर जो टमाटर लगे हैं वह दोस्तों मध्य प्रदेश शिवपुरी में लगे हैं। और दोस्तों अभी दूसरा नंबर पे अगर देखें तो दोस्तों गुजरात में ज्यादातर टमाटर लगे हुए हैं। किसान भाइयों इस तरह से टमाटर की टोटल रकबा अभी के टाइम पे देखने को मिल रही है और दोस्तों कुछ-कुछ किसान भाई लोगों का कहना है कि जो छोटे किसान भैया हैं छोटे फार्मर है और चाहे वो मध्य प्रदेश के हो छत्तीसगढ़ के हो या फिर दोस्तों महाराष्ट्र के हो चाहे वो गुजरात के हो। वो दोस्तों जिनका टमाटर बारिशों के चलते डैमेज हुए हैं वह लोग कमेंट करके बोल रहे हैं कि अभी अगर हम टमाटर लगाते हैं तो रेट आगे आने वाले दिनों में कैसा मिलेगा। दोस्तों अगर मैं आपको बताऊं तो अगर आप लगाना चाह रहे हैं तो दोस्तों छोटे खेत में जरूर लगाइए। बाकी दोस्तों ज्यादा बड़ा खेत में ज्यादा बड़ा पैसा फंसाने की आप लोग दोस्तों सोचिए मत। थोड़ा छोटा खेत में लगाइए। अगर आप सोच रहे हैं एक एकड़ में तो एक एकड़ में आराम से लगाइए। बाकी दोस्तों बढ़िया से उसका सिस्टमैटिक तरीका आप लोग लगाइए। जैसे की तार बांस वाला सिस्टम लगाइए, मल्चिंग पेपर लगाइए, ड्रिप इरीगेशन सिस्टम लगाइए। साथ-साथ दोस्तों आप लोगों को ध्यान यह रखना है जो टमाटर आप लगा रहे हैं वो हाई एल्ड वैरायटी होना चाहिए। जैसे की दोस्तों मध्य प्रदेश में ज्यादातर अह जो वायर सेमिन इसका आ रहा है वो दोस्तों अधिराज टमाटर आ रहा है तो अधिराज टमाटर को आप लोग लगाइए क्योंकि आपके क्षेत्र के क्लाइमेट के हिसाब से वो टमाटर फिट बैठ रहा है क्योंकि दोस्तों कई किसान भाई लोग यह बता रहे हैं वीडियो में इंटरव्यू में बता रहे हैं आपके क्षेत्र के लिए वो वैरायटी बहुत अनुकूल है तो दोस्तों आप लोग लगाइए बाकी दोस्तों सोच समझ के थोड़ा सा छोटा रगबा में लगाइए थोड़ा सा छोटा एरिया में लगाइए ताकि दोस्तों आपका जो बचा हुआ खेत है उसमें आप दूसरी फसल लगा सके ताकि दोस्तों भविष्य में अगर अगर टमाटर का सही रेट नहीं मिल रहा है तो दूसरी फसल जो आप लगाए हैं उस फसल में आपको टमाटर की खेती के अंदर में लगाया हुआ पैसा की वसूली हो पाए दोस्तों बाकी रेट अगर अच्छा मिल जाता है तो इसमें आप ही का फायदा होगा दोस्तों किसान भाई लोग इस सीजन में क्या-क्या फसल लगा सकते हैं तरबूजे की खेती कर सकते हैं खरबूजा लगा सकते हैं जो गर्मियों के दिनों में लगा आने वाला प्रॉफिटेबल सब्जी है खीरे का ककड़ी का तो इन वैरायटी को आप लोग लगा सकते हैं जो सब्जी दोस्तों आपके क्षेत्र में ज्यादा महंगी रेट में बिक रही है ज्यादा डिमांड होती है वो गर्मियों के दिनों में उन सब्जी को दोस्तों आप लोग लगाइए इन खेती इस सीजन में दोस्तों। तो ये काफी ज्यादा हेल्पफुल होगा किसान भाइयों के लिए और काफी ज्यादा फायदेमंद जो है सौदा हो सकता है दोस्तों और खेती के अंदर में यह एक नई रणनीति हो सकती है किसान भाइयों। तो दोस्तों आप लोग मुझे कमेंट करके बताइए आप लोग कितना एकड़ में अभी टमाटर लगाने जा रहे हैं। तो कितना एकड़ में आप लोग लगाने की सोच रहे हैं मुझे कमेंट करके जरूर बताइए। बाकी दोस्तों आप लोग ज्यादा एक्सपेक्ट करके मत रखिए। ज्यादा अंदाजा लगा के मत रखिए कि आने वाले दिनों में सही रेट और अच्छा रेट मिलेगा। आप लोग एवरेज भाव मान के रखिए दोस्तों 10 से ₹15 किलो मिलेगा। इससे ज्यादा रेट दोस्तों संभावना नहीं है। बाकी अगर आप लोगों को इससे ज्यादा रेट मिल जाता है तो वो बहुत ही अच्छी बात है। इसमें किसान भाइयों का ही फायदा है दोस्तों। दोस्तों मैं क्या कहता हूं किसान भाइयों के टमाटर उनका मेहनत उनका रिजल्ट इतना अच्छा अभी निकल के आ रहा है कि टमाटर चार से पांच दिन आराम से टिक जाएगा दोस्तों। क्योंकि यह जो सीजन है वह टमाटर की बढ़िया क्वालिटी प्रोवाइड कराने के साथ-साथ दोस्तों उसकी गुणवत्ता इतना बढ़िया है कि टमाटर चार से पांच दिन आराम से टिक सकता है। तो दोस्तों मैं यही कहना चाहूंगा कि किसान भाई का ये जो मेहनत है उनकी मेहनत को ध्यान में रखने रखते हुए किसान भाइयों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए दोस्तों सरकार को कुछ नया योजना बनाना चाहिए। जो टमाटर हेल्दी है, जो टमाटर ऐसा लग रहा है कि टमाटर 7 दिन तक 5 दिन तक आराम से टिक जा रहा है। टिक सकता है बिना किसी कोल्ड स्टोरेज के। तो दोस्तों उसके लिए एक ऐसा व्यवस्था बनाना चाहिए जिसमें कोल्ड स्टोरेज हो और दोस्तों वो टमाटर जो है उन कैंटर में भर करके दोस्तों विदेश में बेचा जाए जहां पर टमाटर जो है डिमांड है अभी के टाइम पे। जैसे कि यूएसए, यूके, कनाडा इन जैसे सिटी में दोस्तों इन जैसे बड़े कंट्री में दोस्तों इन हमारे देसी टमाटर जो कि भारत के टमाटर है उनका डिमांड है दोस्तों तो वहां पर बेचना चाहिए। इससे सरकार का भी फायदा होगा, किसान का भी फायदा होगा और अब और दोस्तों हमारे इंडिया की जीडीपी बढ़ेगी। किसान भाई आप सभी लोग इस बात से कितना सहमत है हमें कमेंट करके जरूर बताइए। और दोस्तों मैं ये कहता हूं जैसे कि अभी टमाटर जो है अच्छा खासा प्रोडक्शन हो रही है। यह सीजन टमाटर का है। तो दोस्तों अगर हम लोग टमाटर को विदेश में एक्सपोर्ट करेंगे तो हमारे यहां पे टमाटर जो है जो लोकल टमाटर है वो ज्यादा दोस्तों वेस्ट नहीं जाएगा। जो स्थानीय टमाटर है वह दोस्तों स्थानीय बाजार को कवर करेगी और दोस्तों स्थानीय टमाटर की जो ज्यादा मात्रा में प्लांटेशन होगी। क्योंकि दोस्तों जो बढ़िया क्वालिटी के टमाटर है वो तो विदेश चले जाएंगे। तो दोस्तों स्थानीय जगहों के लिए जरूरत पड़ेगी टमाटर की डिमांड रहेगी और दोस्तों स्थानीय जगहों पे जो छोटे किसान है उनको भी दोस्तों छोटे स्थानीय जगहों में बेचने के लिए पर्याप्त जगह मिल पाएगी और दोस्तों अच्छा खासा जो छोटे किसान है वह भी दोस्तों टमाटर में रेवेन्यू जनरेट कर पाएंगे तो किसान भाइयों अगर विदेशी जो जगह पे विदेशों में हमारा भारत का टमाटर बिकता है तो इसमें दोस्तों सबसे ज्यादा फायदा छोटे परिवार को होगा छोटे किसान परिवार को होगा जिनका टमाटर दोस्तों बिक ही नहीं पाता है। जैसे कि बड़े फार्म का टमाटर अगर छोटे मार्केट में पहुंचता है तो वहां पे होता क्या है दोस्तों? सबसे ज़्यादा नुकसान जो होता है वो छोटे किसान को होता है। क्योंकि बड़े फार्मर का जो अह क्वालिटी होती है वह दोस्तों छोटे किसान की टमाटर की तुलना में कहीं बढ़िया रहती है। कहीं अट्रैक्टिव रहती है जिससे दोस्तों पब्लिक उनको ज़्यादातर खरीदते हैं और छोटे किसान के टमाटर वो बच जाते हैं। वही टमाटर दोस्तों वेस्ट हो जाते हैं खराब हो जाते हैं और इनसे दोस्तों उनका नुकसान बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए छोटे किसान बेचारे दबते चले जाते हैं नीचे की तरफ। तो दोस्तों जो हाई टेक खेती करने वाले बड़े किसान हैं वो दोस्तों सरकार को एक बात एक मैसेज करना चाहिए कि हमारा जो हाई क्वालिटी टमाटर है वह दोस्तों विदेशों में बेचा जाए जिससे हमारा जो टमाटर की जितनी हमने मेहनत की है उससे ज्यादा और उतना ही हमको भी इनकम मिल सके। विदेशों से भी दोस्तों हमारा इंडिया में मुद्रा आएगी और दोस्तों विदेशी मुद्रा जब हमारे इंडिया में आएगी जैसे कि यूएई की यूके के कनाडा के तो दोस्तों यहां के जब मुद्रा हमारे इंडिया में आएगी टमाटर को बेचने के बाद तो दोस्तों कहीं ना कहीं इंडिया की जीडीपी बढ़ेगी इंडिया की जीडीपी दोस्तों हाई लेवल तक पहुंचेगी और दोस्तों इंडिया जो है टमाटर एक ऐसा बिजनेस बन जाएगा जो कि दोस्तों आने वाले दिनों में टमाटर से बहुत अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है और दोस्तों अभी के टाइम पे टमाटर की क्वालिटी इतना फाइन निकल के आ रही है। मैं कई वीडियो में देख रहा हूं। कई तरह किसान भाइयों का खेत भी देख रहा हूं। जो बड़े किसान है उनका भी खेत देख रहा हूं कि अभी के टाइम पे जो क्वालिटी टमाटर की आ रही है वो दोस्तों विदेशों में बहुत ही ज्यादा डिमांडेबल है। बहुत ही ज्यादा उनका जो है दोस्तों आकर्षण अपनी ओर खींचने वाला है। तो दोस्तों कहीं ना कहीं इस टमाटर को दोस्तों विदेशों में बेचने के लिए सरकार को योजना बनानी चाहिए। बाकी इस बारे में आपका क्या राय है दोस्तों? मुझे कमेंट करके जरूर बताइए। अगर सरकार दोस्तों एक योजना बना देती है जो कि हमारे इंडिया के टमाटर को यूएसए, यूके और अपना कनाडा जैसे विदेशों में बेचा जाए तो दोस्तों यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा फायदे होगी और किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति काफी हद तक दोस्तों सुधर जाएगी। तो मेरा वीडियो मेरा यह मैसेज दोस्तों सभी किसान भाइयों के हित के लिए है। आप लोग दोस्तों वीडियो को लाइक कीजिए, चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और सभी किसान भाइयों के पास वीडियो को पहुंचाइए ताकि किसान भाइयों को भी लगे कि हां ये काम ये जो चीज़ें हैं वो किसान भाइयों के लिए अप्लाई होना चाहिए। चलिए दोस्तों आज का वीडियो यहीं पे विराम देते हैं। मिलते हैं किसी नए इंटरेस्टिंग और इनफेटिव टॉपिक के साथ में तब तक के लिए जय हिंद, जय भारत। वंदे मातरम, जय जवान, जय किसान।

10 Comments
15दिन मे टोमॅटो आसमान शुयेंगे
Abhi kam plantation hai maharastra pimplgaw
दिपावली के टाइम पर ज्यादा बारिश हुई
प्रगति 1724
800 r krkt Ramnujganj balrampur jilla
Bhai apko knowledge bahuth jyada hua tomato ko gdp ko link dal rs great bhai.
मैं पवन रावत शिवपुरी से अब मेरी समझ नहीं आ रही है क्या रेट चलेगा जमीन वाला टमाटर चल चुका है
namaskar bhai i am jhalawar RAJASTHAN SE
decamber m konsi varaity ki palantasion lagaye jo achi utpadan degi
plez batai🎉🎉
Ambikapur
15 December ke bad ret ghatne wale hai
में mp से हु भैया खरगोन से हमारे इधर बारिश के कारण खराब हो गए और सैटिंग भी अच्छी नहीं हुई है ।