#garden #gardening #organicfarming #organic #motivation #terracegarden
कुछ लोग कहते हैं क्या आपके टेरेिस में आपके रोज के लिए सब्जी हो जाती है? इसका आंसर मैं आपको दे रही हूं। नहीं लेकिन वीक में एक बार मुझे यहां से हरी सब्जी विंटर सीजन में मिल ही रही है। और समर सीजन में कभी-कभी मिल जाती है। रात में जो खुशी मिलती है वह तो अनमोल ही है। बिल्कुल ऑर्गेनिक सब्जियां हमारी यहां से। तो यह देखिए यह दो अभी कीनू बचे थे। बहुत सारे कीनू मैंने यहां से तोड़ लिए और एक आज नीचे गिर गया था। दिखा रही हूं आपको खोल के। देखिए कितने जूसी हो रहे हैं और इन्हें मैंने ग्रो बैग में लगाया है।

3 Comments
👌👌❤️❤️
Exactly😊
Nice sharing and healthy food 🎉🎉🎉