harvesting vegetables from terrace garden, terrace garden harvesting, terrace vegetable garden, rooftop terrace garden harvesting, massive harvesting from organic vegetable garden, massive harvesting from rooftop terrace garden, vegetable harvesting, terrace garden harvest, vegetable harvesting video, big harvest terrace garden, vegetables harvesting, harvesting vegetables, winter vegetables ki harvesting, big harvest from terrace garden, vegetables harvesting video, vegetable garden
winter vegetables, winter vegetables seeds, winter vegetables indoors, winter vegetable, harvest vegetables all winter, when to plant winter vegetables, growing vegetables in winter, fast-growing winter vegetables, winter vegetables to grow in texas, how to grow vegetables in winter, best vegetables to grow in winter, how to grow winter vegetables at home, winter vegetable harvest, what vegetables can i grow in winter, growing vegetables indoors winter, growing vegetables in winter in canada
sardiyon ki sabjiya, winter vegetables, sabji ugana, winter gardening, seasonal vegetables, green leafy veggies, healthy winter food, desi sabji, sabji recipes, organic farming, vegetable cultivation, winter crops, home gardening tips, sabji ki kheti, gardening in winter, nutritious vegetables, grow your own food, sabji kaise ugaye, local vegetables, Indian winter crops
vegetable harvesting, terrace garden, urban gardening, home gardening, container gardening, growing vegetables, gardening tips, harvest time, sustainable gardening, organic vegetables, rooftop garden, vegetable garden ideas, small space gardening, DIY gardening, gardening for beginners, fresh produce, gardening hacks, edible plants, balcony gardening
#goylagardeningcarentips #fruit #terracegardenindia #homegarden #terracegarden #mango #gardeningtips #agriculture #garden #vegetables #orgenicfertilizer #orgenicfarming #orgenicvegetables #viralvideo #chadbagan #rooftopgarden #gardeninghacks
दोस्तों नमस्कार। मैं राजू गोयला। आप देख रहे हैं गोयला गार्डनिंग केयर एंड टिप्स। दोस्तों सर्दियों की हार्वेस्टिंग थोड़ा करके दिखाऊंगा और क्या-क्या मैंने सब्जी यहां पर टेरेस गार्डन में मैंने उगा रखी है वो भी मैं आपको दिखाना चाहता हूं। तो जो दोस्त मेरे इस चैनल को पहली बार देख रहे हैं उनसे मेरा निवेदन है कि चैनल को प्लीज सब्सक्राइब जरूर कर लें। बेल आइकॉन के बटन को आपको दबा देना है। ताकि गार्डनिंग से रिलेटेड जब भी मैं नेक्स्ट टॉपिक पे बात करूं तो सबसे पहले नोटिफिकेशन के माध्यम से आपको वीडियो देखने को मिलेगी। तो आइए तो जैसा दोस्तों यहां पर आप देख सकते हैं यह मैंने यहां पर यह फूल गोभी के बीज फूल गोभी यहां पर बो रखी है और इसमें भी फूल गोभी है। यह अलग जगह से मंगाया था। यह अलग जगह से मैंने मंगाया है और सामने में आप देख रहे हैं यहां पर मैंने ये जो प्याज है उसकी पौ डाल दी थी और साथ में इसमें मैंने बैंगन यहां पर ग्रो कर रखे हैं। क्योंकि अब मैं थोड़े दिनों में यह प्याज शिफ्ट कर दूंगा तो फिर हमारे यहां पर बैंगन ही बैंगन रहेंगे। तो वैसे ही मैंने दो तीन क्यारी मैंने बना रखी है दोस्तों आगे आप देख सकते हैं ये छोटी वाली जो ये है ना ये इसमें भी दोस्तों मैंने यह ग्रो कर रखा है प्याज की पौध बट इसमें थोड़ा जर्मिनेशन कम हुआ और सामने में आप देख रहे हैं यह तो एकदम रेडी हो चुका है तो चलिए दोस्तों मैं कुछ साथ-साथ हार्वेस्टिंग करके दिखाऊंगा यहां पर जैसे आप देख रहे हैं यह मैंने पहले कुछ हार्वेस्ट किया हुआ है यह हमारे ग्रीन लीफ है प्याज की जो इस टाइप का जो मैं जो अंकुरित गांठ होती है प्याज की वो निकल के आ जाती है हमारे किचन में। तो वह मैंने ऐसे मिट्टी में दबा दिया था। तो आप देख सकते हैं कितनी अच्छी इसमें ग्रोथ चल रही है और हमको ऐसे हार्वेस्टिंग समय-समय पर मिलती है। तो आपको आपसे भी निवेदन है इस टाइप के कोई अंकुरित गांठ आ रही है तो आप जरूर छोटे से पॉट में आप ग्रो कर सकते हैं। यह ग्रीन लीफ बहुत ही अच्छी खाने में स्वादिष्ट होती है। और सामने में आप देख रहे हैं दोस्तों ये मैंने ये इंडो इजराइल सेंटर से मंगाया था। यह मैंने टमाटर की पौध है। यह भी अच्छी चल रही है। स्टेबल हो गई है। कुछ दिन पहले मैंने इनको इस पॉट में लगाया लगा रखा है। जैसा आप देख रहे हैं यहां से अभी मैंने इसकी हार्वेस्टिंग की है। अब मैं कुछ और हार्वेस्टिंग करके दिखाने वाला हूं। जैसा आप यहां पर देख सकते हैं। यह मेरा एक मटर का पौधा हो रखा है। इसमें देख सकते हैं आप कितने अच्छे इसमें मटर बन कितने अच्छे मटर बन रहे हैं। आज मैं इनकी कुछ हार्वेस्ट कर करूंगा। आप देख पा रहे हैं यह सब मैच्योर हो चुके हैं। यह फुल्ली ऑर्गेनिक है दोस्तों घर की एकदम से ताजी। अब मैं इनको छोड़ दूंगा क्योंकि ये मैच्योर होंगे अब कुछ दिनों में और साथ में मैंने यहां पर ये मूली भी इसमें ग्रो कर रखी है। तो ये मोटे-मोटे हो रखे हैं। वो मैं मूली भी निकाल दूंगा। आप देख रहे हैं अब कुछ दिनों में यह भी खाली हो जाएगा तो इसमें फिर मैं कोई और सब्जियां देख सकते हैं आप कितनी अच्छी मूली बन रही है। तो अभी तो बहुत है। देख लीजिए दोस्तों। और अब साथ में मैं जो यह मेथी है इसको भी मैं हार्वेस्ट करूंगा। आप देख सकते हैं कितनी अच्छी इसमें मेथी जर्मिनेशन हो रखी है। एक मैंने यह थर्माकोल के बॉक्स में लगा रखा है। अब इसको मैं हार्वेस्ट करूंगा। आप देख सकते हैं। काटूंगा। तो मेरा आपसे भी निवेदन है कि छोटे-छोटे ये पॉट्स में वगैरह में या पन्नी है कोई इस टाइप के कैरेट है तो आप बहुत ही अच्छे से यह ग्रो कर सकते हैं। बहुत ही इजी टू ग्रो होता है ये और हमारी जो हरी सब्जियां हैं उसके काम आता है। आप देख सकते हैं। यह कुछ दिनों में दोस्तों इसको मैंने एक बार ऑलरेडी हार्वेस्ट कर चुका हूं। इस फिर इसमें से फिर नई ग्रोथ चालू हो जाती है। आप देख रहे हैं यह मैंने हार्वेस्ट कर लिया है। और साथ में दोस्तों यहां पर आप देख रहे हैं यह टमाटर भी कितने अच्छे बन रहे हैं यहां पे। और टमाटर की भी मैं अभी हार्वेस्ट करके दिखाने वाला हूं आपको। इसको भी मैं कट कर लेता हूं। आप देख सकते हैं ये टमाटर। दोस्तों, यह देख रहे हैं आप सफेद बैंगन कितना अच्छा इसमें बन रहे हैं। यह यह बहुत ही भरभर के इसमें फ्रूटिंग होती है। यह बैंगन में भरभ के आते हैं। और यह इसकी सब्जी है ना जो खाने में बहुत ही टेस्टी होती है। जैसा आप यहां पर देख रहे हैं। फिर से वही मैंने ग्रीन प्याज की गांठ कितनी अच्छी हो रही। इसमें फिर से मूली हो रखी है। आप देख सकते हैं ये मूली। और साथ में एक यह छोटे से पौधे में ग्रीन बैंगन और यह वाइट वाला वाइट बैंगन भी है। ग्रीन भी है। और यहां पर दोस्तों गोभी फुल गोभी है। बंद गोभी है और फिर यहां पर फिर मोली लगा रखी है। वहां पर प्याज है। आप देख रहे हैं। यहां पर कुछ और बैंगन ये देख रहे हो कैसे झूल रहे हैं। अब मैं इसको हार्वेस्ट करूंगा। कोई दिक्कत नहीं। बहुत ही अच्छी सब्जी बन बन जाती है इसकी। हार्वेस्ट करना भी जरूरी है टाइम से। तो फिर आगे हमारा जो और बैंगन है उसको फिर मैच होने में आसानी होती है। आइए दोस्तों ये देख सकते हैं फिर से यहां पर प्याज की पौध है। फिर यहां मेथी है और फिर अभी मैं यहां पर कुछ बैंगन और हैं। ये पुराने बैंगन है दोस्तों। पिछले पिछले सीजन के हैं। अभी भी इसमें फ्रूटिंग चल रही है। अब इसके बाद दोस्तों मैं इनको हटा दूंगा। इनको हटाने के बाद इसमें फिर नई पौध में जो तैयार कर रखी है वो मैं जर्मिनेशन करूंगा। यह गोल वाला भी है। अभी इसमें देखिए दोस्तों इसमें ये टमाटर में फ्लावरिंग भी चालू हो चुकी है। टमाटर में कुछ दिनों में यहां इसमें भी टमाटर बन जाएंगे। और इसमें फिर से मूली है दोस्तों। मूली इसमें भी मूली बन रही है। अभी मैंने ऑलरेडी मूली तोड़ तोड़ दी है। बट ये मूली अभी भी इसमें बन रही है। फिर भी एक मैं निकाल लेता हूं। आप देख सकते हैं ये मूली। तो दोस्तों एक टमाटर इधर भी लगा हुआ है। आप देख रहे हैं ये पन्नी में मैंने ग्रो किया हुआ है। यह टमाटर देख सकते हैं आप कितना अच्छा यह लाल हो गया है। मैच्योर हो चुका है यह। इसको भी मैंने तोड़ दिया है। तो दोस्तों, यह थी आज की हार्वेस्टिंग की वीडियो। आप देख रहे हैं अभी आने वाले सीजन में इसमें अभी बहुत बंपर फ्रूटिंग होने वाली है। जैसे टमाटर हो गया, हमारे ये गोभी हो गई, प्याज हो गई आदि में बहुत ही अच्छी फ्रूटिंग होने वाली है। हमको यह हार्वेस्ट करने को मिलेगा। तो उम्मीद करता हूं दोस्तों आज की ये छोटी सी वीडियो आपको पसंद जरूर आई होगी। मैं आशा करता हूं आप भी अपने टेरेस गार्डन होम गार्डन में जहां भी आपको जगह मिले तो इस टाइप की ऑर्गेनिक सब्जियां अपने घर पे ही उगा सकते हैं। तो दोस्तों वीडियो करते हैं समाप्त। आप कमेंट में जरूर बताइएगा आज की हार्वेस्टिंग कैसी लगी आपको। तो दोस्तों वीडियो अंत तक देखने के लिए आपका धन्यवाद। नमस्कार। जय हिंद। थैंक यू।

8 Comments
Sir bahut acchi harvesting hui hai apke terrace garden m🙏🏻🙏🏻👍🏻👍🏻
Very Good Harvesting 👌
Bahut Achchi harvesting ki Hai🎉🎉🎉🎉🎉
🎉🎉🎉🎉🎉 कैसी है देवर जी घर मेंसब ठीक है
Very nice👍
Great orgenic vegetables harvesting video
Very nice
बहुत अच्छी सब्ज़ियां हो रही हैं