Learn how to easily propagate strawberry plants using runners!
In this quick tutorial, I’ll show you the simplest way to turn one healthy strawberry plant into many.

स्ट्रॉबेरी का जो प्लांट होता है ना उससे ऐसे रनर्स निकलते हैं और यह जो रनर्स है इससे हम लोग एक नया पौधा बना सकते हैं। तो उसके लिए क्या करना है? हम लोगों को मिट्टी लेना है और ये जो रनर्स है जहां से पत्ते आ रहे हैं वो पार्ट हम लोगों को मिट्टी के ऊपर रखना है और इसको पानी देना है। तो पानी देने के बाद उसको क्या होगा कि वहां से नए जड़े नए जो रूट्स है वो डेवलप होंगे। 10 दिनों के बाद आप देख सकते हो एक नया पौधा रेडी हो गया है। अभी मुझको क्या करना है? इसको यहां से कट करना है और इसको मुझे अभी गमले में लगाना है। मैंने गमला लिया है वो 12 इंच का गमला है और नीचे मैंने होल बनाया है। आप यहां पे देख सकते हो कि इसको कितनी अच्छी तरीके से जड़े जो रूट्स है वो डेवलप हो गई है और यह प्लांट लगाने के लिए रेडी है। तो जो मैंने पॉटिंग मिक्स बनाई है इसमें 40% गार्डन सोइल है, 30% कोकोपीट है और 30% वर्मी कंपोस्ट है। आप नॉर्मल कंपोस्ट या काऊ डंग भी ले सकते हैं। उसके बाद आपको क्या करना है?

2 Comments

  1. Mere strawberry plant me chhote kide aur ants dikh rhe h bahot sari aur nayi leaves kharab ho rhi

Pin