Hanging plants #balconygarden #garden #plants #plantscare #gardening #motivation #shorts #youtubeshorts #balconydecor #diybalcony #diy#diyplasticcraft #diyplanters

आज बात करते हैं गार्डनर इतने हैप्पी कैसे रहते हैं? देखिए गार्डनिंग के काम ही इतने ज्यादा होते हैं कि कुछ फालतू का सोचने का टाइम ही नहीं मिलता है। मुझे तो लगता है दुनिया में सबसे ज्यादा खुश वही लोग रहते हैं जो गार्डनिंग करते हैं। बेजुबानों की सहायता करते हैं और उनका खुशी का लेवल ही कुछ और होता है। उन्हें कुछ नहीं चाहिए। बस पेड़-पौधे जहां पर हैं वही जगह उनके लिए सुकून भरी बन जाती है। मुझे किसी बड़े-बड़े मॉल में घूमने पर इतनी खुशी नहीं मिलती जितनी कि किसी नर्सरीज में किसी ऐसी जगह पे जहां पे खूब सारे पौधे लगे हैं। बस चारों तरफ हरियाली हो। लोग जब बड़े-बड़े मॉल में जाते हैं ना ब्रांडेड कपड़े देखते हैं। मैं क्या देखती हूं? कौन सा पौधा कौन से कॉर्नर पे किस तरह से डेकोरेट किया है। मुझे तो कोई महंगे से महंगा गिफ्ट दे उसमें खुशी नहीं होती है। कहीं जाके मुझे एक ऐसे कोई पौधे की कटिंग मिल जाती है जो मेरे पास नहीं है। उससे ज्यादा खुशी मेरे लिए कोई नहीं होती है। अक्सर लेडीज में यह होता है यार उसके पास अच्छी साड़ी है। उसके पास वो है मुझे भी चाहिए। पर जो गार्डनर होता है गार्डनिंग करता है उन्हें क्या होता है ना उसके घर में वो वाला पौधा है यार। मेरे पास तो नहीं है। कैसे मिलेगा? बस वह यह सोचने में लग जाता है कैसे ही उस पौधे की कटिंग मिल जाए या फिर नर्सरी में मिल जाए तो बताइएगा किस-किस को यह बीमारी है अगर आप किसी पौधे को देखते हैं और जब तक वो आपके पास नहीं आता है आपको चैन नहीं आता है। सच बता रही हूं मेरे साथ ये प्रॉब्लम है जब मैं कहीं जाती हूं अगर कोई पौधा देख दिया वो मेरे पास नहीं है। बस जब तक नहीं आता मुझे नींद नहीं आती है। ये सब चीजें सोचते-सचते टेंशन तो पता ही नहीं चलता टेंशन है कहां? तो मैं कर रही थी अपनी बालकनी गार्डन में काम। तो इसी बीच यह थॉट आया। सोचा आप लोगों के साथ भी शेयर करूं। अगर आपको भी है यह बीमारी तो मुझे कमेंट में बताइएगा। तब तक के लिए बाय-बाय। हैप्पी गार्डन।

42 Comments

  1. Main bhi khi ghumne jaati hu to dekhti hu koi podha mil jaye alag sa jise main apne garden main lga lu😅😂

Pin