November garden work #nov#garden #plants #gardening #youtubeshorts #shorts #homegarden #plantcare #gardeningtips #youtubeshorts #trending ##gardeningandcreativity

आज आप लोग के साथ शेयर कर रही हूं अपना मॉर्निंग रूटीन। सबसे पहले उठने के बाद मैं एक गिलास गर्म पानी पीती हूं। उसके बाद मैंने डॉगी को घुमाया। अब मैं लेके आ गई हूं यहां पे चाय अपनी। अभी 7:00 बज रहा है मॉर्निंग का। तो काम करना है। बहुत सारे पौधों की कटिंग करनी है क्योंकि विंटर सीजन आ गए हैं। तो यहां पे छाया बहुत रह रही है। डेली यही काम नहीं होता है। कभी मैं यहां पर पानी देती हूं, कभी बालकनी गार्डन में पानी देती हूं। कभी टेरेस गार्डन में भी काम होते हैं। तो आज मैं कर रही हूं ग्राउंड फ्लोर के गार्डन का काम। यह जो हैंगिंग पॉट है इनमें मैंने लगाया है एस्परेगस फट। हमेशा आप लोग पूछते हैं इसमें कौन सा पौधा लगा है? और बरसात में बहुत ज्यादा पानी इनमें हो गया था। डेली बारिश की वजह से यह कुछ-कुछ सूख गए हैं। तो इनकी मैं सूखी हुई ब्रांचेज सारी हटा रही हूं। और इसके बाद हो सकता है मैं इसमें कलर भी करूं टेराकोटा। देखिए बारिश की वजह से थोड़ा सा कलर भी इसका खराब हो गया है। तो इस तरह से कट कर देती हूं जो देखने में अच्छे लगते हैं। सूखी हुई ब्रांचेज बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही। आज मैंने काम क्या करना है? यह मैंने कल ही सोच लिया था कि मॉर्निंग में मैं ये ये काम करूंगी। कभी-कभी आप लोग कमेंट में पूछते भी हैं। इतने सारे पौधों की आप कैसे केयर करती हैं? तो आज मैं पूरा ही आपको दिखा रही हूं। किस तरह से मैं काम करती हूं। हर मॉर्निंग मेरी ऐसी ही जाती है। कभी-कभी तो पूरा दिन भी जाता है। जैसे-जैसे सीजन चेंज होते हैं तो सीजनल काम बहुत सारे होते हैं। देखिए मैं क्या करती हूं। जैसे मैंने मैं ऐसे एक रूटीन बना रखा है। उड़ाई वाला काम जो होता है पौधों का वह होता है महीने में एक बार और कटाई छटाई वाला काम होता है वीक में एक बार और यह छोटे-मोटे काम होते हैं जिससे पानी देना है कभी कोई डैमेज दिख गया उसे चेंज करना है। इस तरह के काम तो डेली होते ही रहते हैं। कॉर्नर पे जो है बमबू के नीचे से भी बहुत सारी ब्रांचेज निकल आई हैं। मैं हमेशा यहां पर दो ही ब्रांचेज बमबू की रखती हूं क्योंकि क्योंकि यहां पे बहुत ज्यादा छाया हो जाती है। ऊपर की तरफ रख लिया है और नीचे की जो भी एक्स्ट्रा ब्रांचेस हैं सबको मैं कट कर दे रही हूं ताकि जो नीचे पौधे हैं उनके लिए छाया ना हो। तो हल्की सी धूप हर पौधे को पसंद होती है। तो हल्की-हल्की ही धूप इन पे पड़ती है। और इस साल मैंने यहां पर अच्छी वैरायटी आम की लगा दी है मियांजा की। यह देखिए यह मियांजाकी आम का प्लांट है। तो अब मैं यहां पर कुछ सूखी पत्तियां हटा रही हूं। नीचे से बहुत सारी सूखी पत्तियां होगी। पर मैं इन्हें फेंकूंगी नहीं। यह आप ध्यान रखिए किसी कट्टे में भर लीजिए। उसके बाद कुछ ही दिनों में यह बहुत ही अच्छी सी खाद बन जाती है। तो यहां पर बहुत सारे पौधों की कटाई-छटाई हो गई। अब मैं यहां पे करूंगी क्लीनिंग। तो दोस्तों, यह था आज का छोटा सा ब्लॉग। कैसा लगा कमेंट में बताइएगा। फिर आपसे मिलती हूं एक नई वीडियो में। तब तक के लिए बाय-बाय। हैप्पी गार्निश

33 Comments

  1. Sach mein gardening ke liye bahut mehnat hoti hai, tabhi gardens sundar maintain rahte hain jaise aapka ❤❤ Much love and power to you 🎉

Pin