Sadabahar paudha ko gana kaise karen tips #gardenplants #care #tips #garden #ytshorts #shortvideo
सदाबहार के पौधे को घना बनाने के लिए समय-समय पर इसके ब्रांचेस को काट दिया कीजिए। इससे नए-नए और ज्यादा ब्रांचेस निकलते हैं। कटे हुए ब्रांच के चार पांच पत्तों को छोड़कर बाकी पत्तियों को हटा दें और इसे कोकोपीट और मिट्टी के मिक्सचर में लगा दीजिए। इससे नया पौधा तैयार हो जाएगा। ऐसे तो बिना खाद के भी सदाबहार फूलों से भरा रहता है। लेकिन अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं तो आप कोई भी ऑर्गेनिक खाद जैसे वर्मी कंपोस्ट, गोबर की खाद या किचन वेस्ट कंपोस्ट डाल दीजिए। खाद डालने के बाद पौधों को हमेशा अच्छे से पानी दिया कीजिए। अब आखिरी बात कि पौधे को ऐसी जगह रखें जहां इसको छ से 8 घंटे की अच्छी धूप मिल सके तो आपके पौधे में अच्छे फूल आते रहेंगे। दोनों

6 Comments
❤❤😊
Wow, it's very beautiful 🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺❤❤❤❤❤😊😊
❤❤❤🎉🎉🎉
Wow wow wow wow wow 😮🎉🎉🎉
lovely 🌹🌹🌹🌹🌹
❤