यह है हमारा मिर्ची का पौधा जो इतना ज्यादा बड़ा और घना होने के साथ-साथ इसमें बहुत ज्यादा मिर्ची का फूल और मिर्ची भी आए हैं। और ऐसा सिर्फ इस पौधे में ही नहीं हमारे सभी मिर्ची के पौधे में इसका रिजल्ट आप लोग देख सकते हो। पहले बात करते हैं पौधे को घना कैसे बनाएं? उसके लिए हर 25 से 30 दिन में पौधे में कोई भी खाद दीजिए और उसके साथ-साथ हर 15 दिन में पौधे में उपले का पानी दीजिए। फिर कीड़ों से पौधे को बचाने के लिए हल्दी या नीम ऑयल को पानी में घोलकर हर 8 से 10 दिनों में पौधे के ऊपर स्प्रे कीजिए। अब बात करेंगे पौधे में बहुत ज्यादा परिमान फूल कैसे लाएं। उसके लिए लगभग 50 ग्र. राख को पानी में घोलकर लगभग 24 घंटे के लिए छोड़ दीजिए। फिर 24 घंटे बाद उस राख वाले पानी में और थोड़ा पानी मिक्स करके पौधे के ऊपर स्प्रे कीजिए और डायरेक्ट मिट्टी में दीजिए।

27 Comments

  1. फूल आ रहे है पर वह झड़ रहे हैं.. ऐसा क्यों हो रहा है?? और फूल झड़े नहीं उसके लिए क्या कर सकते है??

Pin