rescue of a plant #newshorts #gardening #garden #plants #howtogrow #rescue #terracegardening #trend
#trends #trendingshorts
#trendingvideo #terracegarden #honegardening #careofplants #howtocare #newshortvideo #viralvideo
हेलो दोस्तों, वेलकम बैक। यह जो आप मेरे पास इस ग्लास में जो पौधा देख रहे हैं, इसे ब्लीडिंग हार्ट कहते हैं। इस पौधे में सफेद फूल आते हैं और सफेद फूल के अंदर ही इसमें लाल कली भी आने वाली है। बारिश के मौसम में मैंने इसको नर्सरी से लाकर गमले में शिफ्ट कर दिया था। बारिश ज्यादा होने के कारण यह पौधा बिगड़ चुका था, गल चुका था। मैंने सोचा कि अब यह किसी काम का नहीं है। लेकिन मैंने इसको गमले से निकालकर फिर एक गिलास में शिफ्ट कर दिया था ताकि इसे कम पानी मिले और बारिश में जीवित रहे। आप देख सकते हैं यह वापस खिलखिलाने लगा है और यहां तक कि फूल भी फिर से आने लगे हैं। तो इस प्रकार से हम पौधों को मेरा वीडियो पसंद आया हो तो लाइक कीजिएगा और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दीजिएगा। थैंक यू।

Comments are closed.