Successful Gardening Tips | Thumb Rule, Perfect Care & Precautions | Top Gardening Hacks
Gardening Success के Thumb Rules 🌿 | Top Tips, Perfect Care & Precautions
[संगीत] सिर्फ पौधे लगाना जरूरी नहीं है। जैसे बच्चों को वैक्सीनेशन कराते हैं, वैसे ही प्लांट्स हेल्दी रहें। उन्हें लगातार मॉनिटर करते रहना भी जरूरी है। अगर आपने अपने पौधों को कुछ दिन के लिए भी नजरअंदाज किया तो हो सकता है उन पर मिलीबग, एफिड्स, माइट्स या फिर वाइट फ्लाइस का हमला हो जाए। अगर आपने शुरू में ही इन कीड़ों और रोगों को कंट्रोल नहीं किया तो यह आपकी पूरी मेहनत को बर्बाद कर देंगे। लेकिन आपको यह तभी पता चलेगा कि आपके पौधों पर कीटों का हमला हो रहा है। जब आप अपने पौधों पर लगातार नजर रखेंगे। उन्हें मॉनिटर करते रहेंगे। हर गार्डनर को एक बात जरूर याद रखनी चाहिए। गार्डनिंग एक दिन का शौक नहीं है। इसमें रिजल्ट आने में वक्त लगता है। मेहनत लगती है। पैसा और समय लगता है। यानी गार्डनिंग धैर्य वाला शौक है। ऐसा नहीं हो सकता कि आज आपने पौधा लगाया और फिर आप हफ्ते भर के लिए भूल गए। पौधा लगाने के बाद उसके खाद पानी का ख्याल रखना होगा। मिट्टी टाइट ना हो जाए इसलिए समय-समय पर गुड़ाई करनी होगी। कीड़ों की शुरुआत दिखे तो इंसेक्टिसाइड का स्प्रे करना होगा। तेज धूप हो तो प्लांट को छाया में रखना होगा और अगर लगातार छाया है तो गमले को थोड़ी धूप दिखानी होगी। अगर आपके पास अपने पौधों के लिए वक्त नहीं है तो आपका गार्डन हराभरा नहीं रह सकता। यानी आपको थोड़ा वक्त तो निकालना ही होगा। [संगीत]

Comments are closed.