#organicgardening #terracegarden #garlicplant
In this video, I share the best way to grow garlic.
#gardening
#getmyharvest
#organicfarming
#gharkikheti
#viralshort
[How to grow garlic, lehsun kaise ugaye, Priprakriti garlic, Garlic ki kheti]
क्या बात कर रहे हैं? आपने कभी गार्लिक नहीं उगाया। अच्छा उगाने के लिए जमीन नहीं है। मगर यह तो गमलों में भी आसानी से लग जाता है। बहुत ही आसान तरीका है। लेकिन पहले यह देखो हमारा गार्लिक का हार्वेस्ट। बहुत सा इसमें से यूज़ हो गया। कुछ बचाकर आज हम करेंगे गार्लिक की सोइंग। लहसुन की इस वैरायटी का नाम है एलीिफेंट गार्लिक। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप एलीिफेंट गार्लिक बो रहे हैं तो आपको एलीफेंट गार्लिक का ही हार्वेस्ट मिलेगा। वो क्यों? क्योंकि अगर आप खाद नहीं देंगे तो वह भी छोटा ही रह जाएगा। अब देखो लहसुन लगाने के लिए मोटा वाला ब्रॉड हिस्सा नीचे पॉइंटेड हिस्सा ऊपर। फिर से देखो मोटा वाला ब्रॉड हिस्सा नीचे पॉइंटेड हिस्सा ऊपर। अलग से कंटेनर तैयार करने की जरूरत नहीं है। गमले के एडजेस के पास गार्लिक लगा दीजिए। पूरी धूप में लगाओ। हर महीने कोई सी भी खाद डालो और जब घर वाले कहें कि यह दो लहसुन उगाकर क्या हो जाएगा? तो आप बस स्माइल कर डालो।

Comments are closed.