Harvesting chhoti si from terrace garden/garden update/vegetable in pot#winter special video
#All about gardening grow to harvest
# caretips with update harvesting video
#organic vegetable harvesting
#winter vegetable ya flowerplant chhote se space mai kaise grow kre
हेलो फ्रेंड्स, देखिए आज मैंने क्या-क्या पाया है अपने गार्डन से। तो यह मैंने नीचे एक थर्माकोल के बॉक्स में पपीता लगाया था। उसकी पहली खेप है। पहली पपीता है। और ये थोड़े से फूल है कद्दू के। और ये देखिए मिर्ची मेरी कितनी अच्छी फली है। तो अभी मैं मैंने मिर्ची को हार्वेस्ट किया नहीं है। अभी इसका यह पहली बार का फ्रूटिंग है। और सच बताऊं तो यह लगाया मैंने नहीं था। यह बस ऐसे ही जो हमारे किचन में जो डब्बे झाड़ साफ करने के समय मैं मिर्ची का डब्बा साफ करती हूं। तो उसका जो बीज था उसे मैंने ऐसे ही मिट्टी में डाल दिया था। तो इस बार तीनचार मिर्ची के प्लांट हुए थे जिसमें दो तो बारिश में खराब हो गए और ये दो अच्छी फ्रूटिंग कर रहे हैं। तो मुझे बड़ी खुशी हुई कि बिना किसी केयर के बिना किसी खाद पानी के और बिना किसी इंसेक्टिसाइड पेस्टिसाइड के मेरे ये प्लांट्स जो है अच्छे हो गए। यह टमाटर भी देखिए। यह भी खुद से उगा हुआ है। मुझे नहीं मालूम यह कौन सा वैरायटी है, क्या है। तो यह भी खुद से ही हुआ था। और इसमें भी अभी फ्रूटिंग होने वाली है। अभी इसमें फ्लावरिंग हो रही है। तो मेरे ख्याल से इसमें भी फ्रूटिंग होगी। और यह मैंने बीज गिराया था मूली का। यूं तो कई सारे बीज मैंने गिराए थे सब्जियों के। लेकिन सारे सब्जी सारे जो है बारिश में बह गए। और कुछ मूली के बीज मुझे दिखाई दे रहे हैं। और इसमें और भी कुछ है पता नहीं। जब यह बड़ा होगा, मैच्योर होगा, तभी पता चलेगा क्योंकि मैंने आज तक कभी उगाया नहीं है सब्जी। तो मुझे आईडिया नहीं है कि यह सारे मूली ही है या फिर और भी कुछ है। अगर आपको आईडिया हो तो बताना। तो कई सारे बीज मैंने डाले थे मूली के, शलजम के लेकिन मुझे मालूम नहीं कौन सा किस तरह का बीज उगा है। और कुछ फ्लावर्स के भी सीड थे। तो पिटुनिया के तो कुछ पौधे मेरे तैयार हुए जो कि मैं आपको नेक्स्ट वीडियो में दिखाऊंगी। और यह देखिए मूंगफली बच्चों ने खाने के लिए मंगवाया था। उसमें से कुछ दाने मैंने ऐसे ही लगा दिए थे। और वह चार पांच प्लांट जो है मूंगफली का अच्छे से तैयार हो गया है। और ये मटर तो मटर के भी बहुत सारे 810 बीज लगाए थे जिसमें से कि मुझे तीन के स्प्राउट दिख रहे हैं। दो तो अच्छे हैं। एक अभी-अभी फूटा है। तो तीन मटर के प्लांट है। जाने दो जो ही है। दो एक तीन चार जो जो भी मिल जाए तो अपने गार्डन का मिलेगा तो बड़ा खुशी होगा। और यह है कैप्सिकम का प्लांट जो कि यह भी बीज से ही उगा हुआ है। यह मैंने कहीं से लाया नहीं था। यह ऐसे ही अपने आप मेरे गार्डन में उग गया था। तो मैं तो पहले समझ रही थी कि नॉर्मल मिर्ची है। लेकिन जब ये थोड़ा बड़ा हुआ तो मुझे लगा कि नहीं ये नॉर्मल वाला मिर्ची का प्लांट नहीं है। ये कैप्सिकम का प्लांट है। तो ये सारे जो किचन वेस्ट हम लोग डालते हैं ना उसमें से कभी-कभी हमें जो है उनके बीज इसमें आ जाते हैं और यह उग जाते हैं। तो ये सारे पौधे टमाटर मिर्ची जो आप देख रहे हो यही है। मेरे किचन वेस्ट से ही उगे हुए हैं। और इस तरह से गार्डन में आज मैं कुछ हार्वेस्ट भी करूंगी तो उसको शेयर करूंगी आपके साथ। हेलो फ्रेंड्स, आज अचानक से एक वीडियो मेरे मन में आया कि मैं आपके साथ शेयर करूं। तो जैसा कि आप देख रहे हो यह प्लांट तो आपको पता चल ही गया होगा कि ये झीगा का प्लांट है जिसमें कि बहुत सारे झींगे लगे हैं। लेकिन इनके पत्तों को देखिए। इनके पत्तों को देख के क्या आपको लग रहा है कि यह प्लांट हेल्दी है? इसमें बहुत सारे फ्रूटिंग भी अच्छी फ्रूटिंग हो रही है। लेकिन इसके पत्तों में देखिए आप या तो यह धूप से जले हैं या फिर इसमें कोई कीड़ा लगा है या फिर कोई बीमारी हो रहा है। तो हमें इन पत्तों की साफ सफाई भी करनी बहुत जरूरी होती है। अगर हम अपने घर में सब्जियां लगा रहे हैं या प्लांट्स लगा रहे हैं तो उनको देखना जरूरी होता है। तो बड़े-बड़े पौधों का तो थोड़ा सा केयर करना मुश्किल होता है। लेकिन जब छोटे-छोटे प्लांट होते हैं हमारे घर में तो हम उनका केयर जरूर कर सकते हैं। तो आज मैंने एक छोटी सी हार्वेस्टिंग की वीडियो बनाई है फ्रेंड्स और इसलिए मैं आपके साथ शेयर करने आई हूं। इस हार्वेस्टिंग के दौरान मुझे कुछ नजर आया। मेरे ध्यान में कुछ आया तो मैंने सोचा कि चलो आप सबके साथ मैं इसको शेयर करूं। तो अनायास कभी-कभी हमारे गार्डन में यह अनचाहे मेहमान भी आ जाते हैं। जिन्हें क्या किया जाए समझ में नहीं आता। मैं सच मानिए तो मैं अपने गार्डन में बहुत कम इंसेक्टिसाइड या पेस्टिसाइड का यूज़ करती हूं। क्योंकि मुझे अच्छा नहीं लगता है कि इन्हें मैं मारूं। मैं मैंने क्या किया? इन सारे पत्तों को तोड़ा। एक-एक करके तोड़ के और अलग बाहर फेंक दिया जंगल में ताकि यह सेव हो जाए क्योंकि यह भी हमारे लिए किसी ना किसी तरह से गार्डन के लिए उपयोगी ही हैं। यह आते हैं तो यह हमारे एक फूलों के परागण दूसरे फूलों तक पहुंचाते हैं। यानी कि यह हमारे गार्डन में बहुत सहायक होते हैं। यही जब बटरफ्लाई या फिर कोई फ्लाई बन जाएंगे तो यह हमारे गार्डन में आएंगे और हमारे पौधों में जो है पोलॉलिनेशन का काम करेंगे। यह एक फूलों का पराकण लेकर के या फिर एक सब्जियों के पराकण दूसरे सब्जियों के प्लांट तक पहुंचाएंगे जिससे कि हमारे प्लांट्स में फ्रूटिंग होगी और फ्लावरिंग होगी। तो इस तरह से यह हमारे लिए यूज़फुल भी हैं और नुकसानदेह भी हैं। तो इन्हें क्या कहा जा सकता है? तो आप भी अगर आपके गार्डन में भी हो तो थोड़े से आप चौकन्ने रहिए। यूं तो बहुत लोग पेस्टिसाइड, इंसेक्टिसाइड, रूट्स यूज़ करते हैं। जिनका बड़ा गार्डन है, वह क्या कर सकते हैं? लेकिन मैं नहीं यूज़ करती हूं। मैं इन पत्तों को तोड़ करके हटा देती हूं। अभी देखिए मेरे बैंगन में इतनी अच्छी फ्रूटिंग हुई है। यह मेरा बीज से उगाया हुआ बैंगन है। इसके पहले भी मैंने पिछली बार आपको दिखाया था एक बैंगन का प्लांट जिससे मैंने बहुत सारी हार्वेस्टिंग की थी और उसी के बीच से मैंने यह प्लांट भी तैयार किया है। मेरे दो प्लांट बहुत अच्छे तैयार हुए हैं। और देखिए ये लोग कहते हैं स्मार्ट गार्डनिंग बस स्मार्ट गार्डनिंग का एक नमूना आपको मैं दिखा रही हूं कि जिस टर्म में मैंने अलमांडा का प्लांट लगाया उसी में यह बैंगन का पौधा भी है। तो एक साथ दोनों ही है और दोनों ही बहुत हेल्दी हो रहे हैं। तो मुझे अंदाजा नहीं था इस पॉट में यह खुद बीज से उग गया था तो मैंने इसी में इसको चला दिया क्योंकि उस समय मेरे पास पॉट नहीं था अलग से देने के लिए। तो दोनों जो है बैगन के पौधे क्योंकि मेरे पास ज्यादातर फ्लावरिंग प्लांट है। सब्जी वाले पौधे कम ही हैं। तो दोनों बैगन के पौधे जो है ऐसे ही है। एक बगन बेलिया के पॉट में है और दूसरा अलमांडा के पॉट में और दोनों का ही ग्रोथ अच्छी हुई है। और यह चौलाई का साग जो देख रहे हैं ये हमारे लगभग हर पॉट में है। और सप्ताह में एक दिन ये जो है ऐसे ही अपने आप उग जाते हैं। जिन्हें ना मैं कोई खास देती हूं ना कोई पानी स्पेशल केयर करती हूं। लेकिन यह मुझे हर वीक में थोड़े बहुत अच्छे से मिल जाते हैं। तो जिनका मैं हार्वेस्ट करती हूं और बहुत अच्छे से इसकी सब्जी भी बहुत अच्छी होती है। तो हम लोग तो बहुत प्रेम से खाते हैं। आप लोग का पता नहीं खाते हो या नहीं खाते हो कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। तो मैंने आज चौलाई की और बैंगन की हार्वेस्टिंग की और दोनों को ही बनाया और सच मानिए ऑर्गेनिक बिना खाद के बिना इंसेक्टिसाइड पेस्टिसाइड के जो सब्जियां होती है ना उनका टेस्ट बहुत अच्छा होता है। तो ऑर्गेनिक सब्जियों का मजा ही कुछ है। मेरे पास तो बहुत ज्यादा जगह नहीं है मेरे टेरेस पे। बस ज्यादातर फूलों वाले ही प्लांट हैं। लेकिन जो भी है यही दो चार बैंगन के पेड़ हुए थे। थोड़ी सी चौलाई हो जाती है कभी-कभी। और हरी मिर्चें दो चार पौधे प्लांट हैं हरी मिर्च के तो निकल जाते हैं। तो आज मैं इसी चौलाई और बैंगन का हार्वेस्टिंग कर रही थी और मुझे यह कुछ अनचाहे गेस्ट दिख गए कैटर पिलर हो सकते हैं। तो मैंने सोचा आप लोगों के साथ शेयर कर दूं कि बारिशों में जब यह आते हैं तो आप इंसेक्टिसाइड पेस्टिसाइड का अगर यूज़ करते हो तो तो यह आपके पास शायद फिर भी हमें लगता है कि आप कितना भी कुछ यूज़ करो यह आपके पास आ ही जाते हैं। तो आप इन्हें मारने के बजाय कोशिश करो कि उन पत्तियों को तोड़ करके कुछ ऐसे जगह पर डाल दो जहां कि माने अनवांटेड प्लांट हो या फिर ग्रास हो जिन्हें खा के ये बड़े हो जाए मरे नहीं अगर या फिर गार्डन से कहीं दूर ले जाकर के इन्हें गिरा दो या डाल दो तो शायद इनको भी जीवन मिल जाएगा और हमारे प्लांट भी सेब हो जाएंगे। आप देख सकते हो हल्दी के पत्ते को भी इसने अच्छे से खा लिया है। और यह देखिए मेरे बैंगन की हार्वेस्टिंग हो रही है। आज मैंने अपने गार्डन की साफ सफाई के लिए एक हेल्प करने के लिए किसी को बुलाया था। तो मैंने उसी से बोला कि तोड़ दो। वो भी बहुत खुश हो रही थी तोड़ के कि आपके छोटे से पॉट में इतनी अच्छी फ्रूटिंग हुई है। और उसे लग रहा था कि यह बैंगन बहुत छोटा-छोटा है और आप उसे तुड़वा रही हैं। बोल रही थी कि थोड़ा और बड़ा होने दीजिए। लेकिन मैंने कहा नहीं इसके साइज छोटे ही होते हैं। यह वाइट वाला बैंगन जो है बहुत फ्रूटिंग तो अच्छी खासी होती है। एक प्लांट में मेरे को छह-छह सात सात बैंगन मिल जाते हैं। लेकिन हां बस इसका साइज जो है थोड़ा छोटा होता है। तो छोटे-छोटे बैंगन होते हैं। लेकिन टेस्टी बहुत होता है फ्रेंड्स। आप इस बैंगन के छोटे वाले वाइट वाले बैंगन को जरूर लगाना और देखना इसकी सब्जियां सब्जी भी बहुत टेस्टी होती है। बहुत अच्छा लगता है और हो सकता है कि मैंने खुद से उगाया है तो मुझे ज्यादा अच्छी लग रही हो लेकिन मैं बहुत खुश थी इस छोटी सी हार्वेस्टिंग से क्योंकि ये मेरे अपने मेहनत से उगाई हुई सब्जियां थी। तो इसे बनाया भी मैंने बहुत प्यार से और मुझे बहुत अच्छा लगा। हम लोग दो आदमी के लिए सफिशिएंट था। ये इतना बैंगन और इतनी चौलाई और यह देखिए ये कितने आराम से कितने अच्छे से घूम रहे हैं। और मैं सोच रही थी कि मेरे पत्ते प्लांट इतने खराब क्यों हो रहे हैं? इसमें कलियां बन रही है और सब खत्म हो जा रहे हैं। ये जो है हर श्रृंगार का पौधा है और इस बार मेरे हर श्रृंगार में इस इन्हों इन इनकी वजह से कोई फ्लावरिंग नहीं हुई। तो थैंक्स फॉर वाचिंग फ्रेंड्स। वीडियो को देखने के लिए आपका धन्यवाद। इस तरह से हम अपने गार्डन में नए-नए एक्सपीरियंस जो है इकट्ठा करते रहते हैं। फ्रेंड्स अगर छोटी-छोटी हार्वेस्टिंग भी हमें बहुत खुशी देती है। तो आप भी अपने गार्डन में चाहो तो ऐसे ही कुछ-कुछ प्लांट्स उगाया करो। आपको बहुत अच्छा लगेगा। थोड़ी बहुत ही जो ही होगा आपको एक अलग ही खुशी मिलेगी और उसका एक अलग ही आपको आनंद आएगा खाने में या फिर बनाने में या फिर देखने में भी यह बड़े खूबसूरत लगते हैं। तो आपके गार्डन का लुक भी बहुत अच्छा लगेगा। तो आपके घर में भी पॉजिटिविटी आएगी। तो फूल जितने अच्छे होते हैं, सब्जियां भी उतनी ही अच्छी होती हैं। लोग कहते हैं कि सब्जियां सिर्फ खाने के लिए लेकिन सब्जियां अगर जब उगते हैं ना प्लांट्स में लगते हैं तो वो देखने में भी बहुत खूबसूरत लगते हैं। तो मैंने तो यही एक्सपीरियंस किया है कि जितनी खूबसूरती हमारे गार्डन के फूलों से बढ़ती है। सब्जियों से भी उतनी ही खूबसूरती बढ़ती है। जब ये लाल-लाल टमाटर लगते हैं तो बड़े खूबसूरत लगेंगे। ये मूली के पत्ते देखो हरे-हरे कितने अच्छे लग रहे हैं। ये मेरा टूटा हुआ पॉट था। इसमें जो है सारे उग गए हैं। तो मैंने पॉट को हटाया नहीं कि छोड़ दिया कि चलो इसमें बड़े होने दो। जितने बड़े होंगे उतना ही होगा। मूली नहीं भी होगा तो क्या होगा? साग तो मिलेंगे। हरियाली तो गार्डन में बनी है। तो जो ही मेरा एक एक्सपीरियंस होगा। मैं इसके बाद जब भी ये प्लांट तैयार होते हैं तो मैं आपके साथ शेयर करूंगी कि इसमें मुझे मूली मिलते हैं या नहीं मिलते हैं। कौन-कौन से फ्लावर बीज से मुझे प्राप्त होते हैं या फिर कौन सी कौन-कौन सी सब्जियां मिलती हैं। तो नेक्स्ट वीडियो में मैं आपके साथ जरूर शेयर करूंगी। इसमें देखूं बादाम बैठते हैं। मूंगफली नीचे से निकलता है या नहीं निकलता है। क्या होता है? मेरे को भी एक एक्सपीरियंस होगा। तो देखना है इस बार फर्स्ट एक्सपीरियंस करने जा रही हूं। तो मैं तो कहूंगी कि आप लोग भी कीजिए। बहुत अच्छा लगता है। बहुत आनंद मिलती है। एक अलग ही खुशी मिलता है। एक अलग ही एक्सपीरियंस भी होता है और एक एक्साइटमेंट भी रहता है कि पता नहीं क्या हुआ, कैसे फलेगा, क्या होगा, कितना तो कब इसमें फूल आएंगे, कब इसमें फल लगेंगे। तो हम लोग रोज उसे निहारते हैं। रोज देखते हैं। जब बड़े-बड़े खेतों में तो लोगों को इतना एक्साइटमेंट नहीं होता होगा जितना हम लोगों को छोटी सी जगह पे एक दो चार पौधे जो लगाते हैं उसके लिए एक्साइटमेंट रहता है। तो ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है फ्रेंड्स। आप लोग भी जरूर कीजिए और थैंक्स फॉर वाचिंग। आप लोग का इतना सपोर्ट देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद करती हूं आप लोग ऐसे ही मेरा साथ दोगे। मुझे हौसला और विश्वास जगाने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद। थैंक यू। थैंक यू सो मच फ्रेंड्स। फ्रेंड्स, मेरे वीडियो को लाइक, शेयर, सब्सक्राइब करना और ऐसे ही प्लीज सपोर्ट करना। हाइप दे देना फ्रेंड्स। फिर जल्दी ही मिलेंगे एक-द दिन में किसी एक नई वीडियो के साथ, नए टॉपिक के साथ। त आप भी अपने गार्डन में बीज लगाओ और उगाओ सब्जियां।

28 Comments
Super
Radhe radhe
Vah bahut acchi jankari di hai aur video bahut acchi lagi❤❤❤❤❤❤❤😂😂
LK done ✅ bhaut hi sunder garden or healthy vegetable hai nice shearing🎉🎉🎉
Like👍 bahut acche harvesting ki hai sister👌 ☘️☘️☘️💚💚 very nice sharing 👍❤❤
Very nice sharing
Nice information hype Don 😊
Very nice video i totally agree with you not only flowers but vegetables too even if we get to harvest one fruit or vegetable it's a lovely experience which can't be expressed by words 🙏🙏👏 12:00
Very nice and useful ☘️🌿🌵🌿☘️🌸 vdo
Tori or mirch acchi lagi hue hai aap ki ,mere garden m bhi began or tamater grow ho rahe hai full watch ❤
Big like 👍 very nice sharing bahot hi achi video 😊
Nice sharing ❤ crazy food
Nice sharing ❤
Bahut badhiya aap ke Tao free ke plants ban gaye
Wow organic harvesting ❤❤bahut badhiya ❤❤
Sahi kaha aapne .ye bhi neture ka ek part h dear ❤❤
Dev sis ji … is id se maine apke sab video watch kiye hue hai…ye wala nahi kiya tha ….to kar rahi hu full watch…..apne dusri id se bhi dheere dheere sab watch kar lungi aur comment bhi kar dungi……….seema negi hu
like done 171 and view 500
watching full this video..seema negi
🇩🇪🇩🇪 Hello from Germany🙋🙋
Very interested and beautiful video!!!
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
Beautiful sharing 🎉 running 🎉
Very nice sharing 🎉 full watch done🎉 Priyanka Singh Rudra 🎉
छोटी सी हार्वेस्टिंग बहुत अच्छी लगी🎉🎉🎉
❤Beautiful 😍❤️ share stay connected with me ❤❤❤
Good information wonderful harvesting video 💖😊💖😊💖😊💖😊🍁🌼🍁🌼🍁🌼🎉🎉🎉🎉🎉👍
Nice sharing sis ❤❤ 12:09
Nikki hun
wonderful video ❤❤🎉🎉