गाइज़ क्या आपको भी सर्दियों में पालक पनीर खाना पसंद है? तो आइए उगाते हैं हम अपना ऑर्गेनिक पालक और फिर इन्हीं सर्दियों में हम बनाएंगे इसका पालक पनीर। पालक को लगाने के लिए हमें कम गहराई के कंटेनर की जरूरत होती है और इसको भुरभुरी मिट्टी की आवश्यकता होती है। आप 6 इंच से लेके 12 इंच के गहराई के कंटेनर को सेलेक्ट करके उसमें पालक लगा सकते हैं। पालक सर्दियों में बहुत अच्छा होता है और अभी बहुत बेस्ट सीजन चल रहा है पालक को लगाने के लिए। पालक के बीज आपको कहीं से भी ₹10 में मिल जाते हैं। बहुत ही इजीली अवेलेबल होते हैं और बहुत ही सस्ते होते हैं। पालक को लगाने के लिए दो मेथड यूज़ होता है। या तो आप डायरेक्टली इस मिट्टी के लेयर के ऊपर स्प्रिंकल कर सकते हैं या इस तरीके से क्यारी बनाकर उसमें प्लांट कर सकते हैं। पालक लगाने से 20 से 25 दिन में आपको हार्वेस्टिंग मिल जाती है। हैप्पी गार्डन

3 Comments
Mujhe bhi pasand hai 🫶
❤Good information helpful video stay connected with me 5pm today premier ❤
New Frids ❤❤❤