New Plant in My Terrace Garden| Kitchen Garden| Terrace Farming|#TerraceGarden
अरे यह क्या यह पौधा तो मर गया। वैसे इसकी ऐसी हालत करने वाली मैं ही हूं क्योंकि यह चिकनी मिट्टी में लगा हुआ और मिट्टी हटाने के चक्कर में मैंने इसकी जड़े सारी बाहर निकाल दी और इसको ट्राइकोडमा लगाकर खाद मिट्टी में अच्छे से लगा दिया और फिर ह्यूमिक एसिड का पानी डाला ताकि पौधा सॉफ्ट में ना जाए। लेकिन इसकी तो सारी जड़े टूट गई थी। तो यह सारा पौधा ऐसे डायरेक्ट ही ऐसा हो गया। लेकिन अभी भी उम्मीद है कि यह पौधा सही होगा। इसलिए मैंने अभी भी इसे लगा रखा

3 Comments
Ummid kabhi nahin chhodane chahie 👍👍👍👍👍
Nice 👍👍
Patience very important