devil backbone plant h ye aaiye lgaye ese ek or chori ka plant le aai hu

हेलो गाइस, वेलकम मेरे छोटे से गार्डन में। मैं आ चुकी हूं आपके साथ यह कटिंग्स का भंडारा शेयर करने। जी हां, तो मैं दो पॉट्स खाली करके लाई हूं। आपको मैंने पिछली वीडियो में बताया था कि पॉट्स नहीं है मेरे पास। तो मैं यह खाली करके लाई हूं। यह जिगजैग प्लांट की नई वैरायटी जो मैं लगा रही हूं। मैं चाहती हूं मेरे पास इसके दो गमले हो। तो मैं इसे दो गमले में एक साथ लगा रही हूं। दोनों एक जैसे दिखने चाहिए। मैं यह चाहती हूं क्यूट-क्यूट से। तो इन्हें लगा देंगे। इनके लिए मैंने पॉटिंग मिक्स बनाया है रेतीला ताकि ज्यादा मिट्टी गीली ना हो और पानी आराम से निकल जाए और इन पॉट्स में ड्रेनेज होल पहले से ही होते हैं तो उसका कोई इशू है ही नहीं तो यह देखिए पॉट्स बनके रेडी है इतना क्यूट सा तो और मैं पूछना चाहती हूं आपको मेरे वीडियोस कैसे लगते हैं अगर मेरे वीडियोस आपको अच्छे लगते हैं तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें कमेंट करें शेयर माय वीडियोस तो आप लोग भी प्लांट्स लगाइए चोरी के मुफ्त के फ्री के मांग के खरीद के कैसे भी हो जैसे लगाइए और ऑक्सीजन बढ़ाइए। तो चलिए इनको रख देते हैं इनकी जगह पर और इनमें दे देंगे थोड़ा-थोड़ा पानी और हल्की-फुल्की धूप मिलती रहनी चाहिए। ज्यादा सनलाइट में नहीं रखना है वरना यह मर भी सकते हैं। जब इनमें रूट्स आ जाएंगे तो मैं आपको इसका अपडेट दूंगी। ओके बाय मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में। मेरे चैनल को सब्सक्राइब करलो।

Comments are closed.

Pin